मुजफ्फरनगर। शहर में जबरदस्त बारिश के कारण जहां चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन पूरा चुनाव प्रचार धो दिया वह पूरे शहर में जलभराव से लोग घरों के अंदर कैद होकर रह गए। सुबह से पड रही जोरदार बारिश के कारण कई जगह पर वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए और लोगों को उन्हें धकेल कर निकालना पड़ा। कई जगह मेनहोल के ढक्कन से पानी उबल कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। कई जगहों पर घरों और दुकानों में पानी भर गया।
शहर में शायद ही कोई गली बची हो जिसमें पानी ना भरा हो और इसे लेकर तमाम लोगों में नगरपालिका के कारनामों को लेकर चर्चाएं होती रही जिसमें दावा किया गया था गया था कि शहर को जलभराव से मुक्त करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं और अब शायद में पानी नहीं भरेगा। आज दिनभर बारिश के चलते तमाम गलियां पानी से लबालब रही और सड़कों पर नदियों जैसा नजारा दिखाई दिया। इससे तमाम लोग इस बात पर विचार करते रहे कि इस बार नगर पालिका के चुनाव में उन्हें क्या करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें