मंगलवार, 2 मई 2023

शहर की हर गली नहर बनी, चुनाव प्रचार ठप्प : वाहन फंसे


मुजफ्फरनगर। शहर में जबरदस्त बारिश के कारण जहां चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन पूरा चुनाव प्रचार धो दिया वह पूरे शहर में जलभराव से लोग घरों के अंदर कैद होकर रह गए। सुबह से पड रही जोरदार बारिश के कारण कई जगह पर वाहन पानी में फंसकर बंद हो गए और लोगों को उन्हें धकेल कर निकालना पड़ा। कई जगह मेनहोल के ढक्कन से पानी उबल कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। कई जगहों पर घरों और दुकानों में पानी भर गया। 


शहर में शायद ही कोई गली बची हो जिसमें पानी ना भरा हो और इसे लेकर तमाम लोगों में नगरपालिका के कारनामों को लेकर चर्चाएं होती रही जिसमें दावा किया गया था गया था कि शहर को जलभराव से मुक्त करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं और अब शायद में पानी नहीं भरेगा। आज दिनभर बारिश के चलते तमाम गलियां पानी से लबालब रही और सड़कों पर नदियों जैसा नजारा दिखाई दिया। इससे तमाम लोग इस बात पर विचार करते रहे कि इस बार नगर पालिका के चुनाव में उन्हें क्या करना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...