सोमवार, 1 मई 2023

एसडी पब्लिक स्कूल में जयश्री राम के नारे, छात्रों के कलावे व तिलक हटवाए


मुजफ्फरनगर । एस पब्लिक स्कूल पटेल नगर  में जय श्री राम बोलने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा  छात्रों को दंडित करने और उनके हाथ पर बंधे कलावे उतरवाने व स्टेज पर सबके सामने असेंबली में माफी मंगवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। आरोप है कि छात्रों के हाथ से कलावा भी उतरवाया और माथे से टीका भी हटवा दिया गया। बताया जा रहा है कि सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में कुछ छात्रों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने के बाद यह कार्रवाई की गई। इन आरोपों को लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद जब प्रबंधन से जानकारी चाही गई तो कोई जवाब नहीं मिला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया ध्वजारोहण

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिसर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र ब...