शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

निकाय चुनाव में आर रमेश कुमार बने मुजफ्फरनगर के प्रेक्षक


लखनऊ। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ आईएएस अफसर आर रमेश कुमार को प्रेक्षक बनाकर मुजफ्फरनगर भेजा है। आर रमेश कुमार पूर्व में 2007 में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर रह चुके हैं। 

नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए 37 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने 29 अप्रैल तक जिलों में पहुंचकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। पहले चरण के 04 मई को होने वाले मतदान के दिन भ्रमण कर मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है। आईएएस राजेश कुमार चुनाव प्रेक्षक जनपद उन्नाव बने। 

जनपद फिरोजाबाद में आईएएस डा. हरिओम सिंह भेजे गए। आईएएस केके गुप्ता चुनाव प्रेक्षक हरदोई बने हैं। आईएएस कंचन वर्मा चुनाव प्रेक्षक रायबरेली बनाई गई हैं। आईएएस शाहिद मंजूर चुनाव प्रेक्षक लखीमपुर बने हैं। आईएएस  संदीप कौर चुनाव प्रेक्षक गोरखपुर बने हैं। मथुरा में आईएएस अजय चौहान को प्रेक्षक बनाया गया है। आईएएस एसपी पटेल चुनाव प्रेक्षक वाराणसी बने। जनपद शामली में आईएएस अंजनी कुमार सिंह व मुजफ्फरनगर में आईएएस रमेश कुमार सिंह के अलावा जनपद सहारनपुर में आईएएस अनिल कुमार सागर तैनात हुए। आईएएस आशुतोष कुमार द्विवेदी, बिजनौर में तैनात किए गए हैं। अमरोहा में  आईएएस नीना शर्मा को भेजा गया है।

शिवचौक पर नंदी के कान में मीनाक्षी ने की जीत की कामना, भाजपा ने निकाला रोड शो




मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी  मीनाक्षी स्वरूप ने शिवचौक पर पूजा कर नंदी जी के कान में विजय की कामना की। मीनाक्षी के समर्थन में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला पूर्व विधायक अशोक कंसल व्यापारी नेता संजय मित्तल विश्वदीप गोयल बिट्टू प्रेमी छाबड़ा आशुतोष स्वरूप बंसल सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह रोड झांसी रानी एसडी मार्केट कचहरी रोड आलू मंडी पान मंडी गोल मार्केट में  प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए जनता से वोट मांगी। बीजेपी नेता व प्रत्याशी का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिला है और अब की दफा  नगर पालिका की सीट पर भाजपा की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ही जीतेगी। विजय शुक्ला ने कहा कि ब्राह्मण समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि  पूर्ण बहुमत से प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीता कर नगर पालिका सदन में भेजेगा। शिव चौक पर भगवान शंकर का बीजेपी नेताओं ने आशीर्वाद लिया। मीनाक्षी स्वरूप को गौरव स्वरूप ने भगवान शंकर को  फूल मालाएं पहनाकर भगवान शंकर का जीत का आशिर्वाद लिया। मीनाक्षी स्वरूप ने नंदी जी के कान में विजय की कामना की।
सर्व प्रथम एस डी कॉलेज न्यू मार्केट में भगवान शंकर व महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरम्भ हुआ। एस डी मार्केट बैंक वाली, नेहरु मार्केट, राम भोय मार्केट, गोल मार्केट, गुरु तेग बहादुर मार्केट, शाह जी मार्केट, पंजाबी मार्केट मे तुलसी साड़ी पर मीनाक्षी स्वरूप, विजय शुक्ला व महिका गुप्ता, संजीव बालियान, गौरव स्वरूप व अशोक कंसल का पगड़ी पहनाकर व अंग वस्त्रम भेंट कर भाव पूर्ण स्वागत किया गया।
साथ में संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, अनिल तायल, अमित मित्तल, अनिल नामदेव, राकेश कंसल, योगेश सिंघल, सुनील अरोरा विक्की, नवीन, अमरजीत सिडाना, प्रेम ग्रोवर, राज कुमार कालरा, देवेन्द्र गर्ग, राम कुमार गर्ग, नरेश सिंघल, विपिन सिंघल, यश भूटानी, दीपक अरोरा, सुशील छाबड़ा, उमेश वर्मा, साहिल, सुमित, शोभित गुप्ता, सतीश कुकरेजा, प्रेमी छाबड़ा, भूषण जैन, , विजय सिंधी, घनश्याम पालीवाल, आशीष सिंघल, अशोक छाबड़ा , दिनेश भगत, सुदेश गर्ग, स्वाति अभिनव स्वरूप, विजय तागरा, अशोक बाठला, सुखदार्शन बेदी, आशुतोष स्वरूप, निशांत मित्तल, विश्वदीप गोयल बिट्टू, वीरेंद्र अरोरा, अमरजीत सिडाना, सुनील तायल आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग रहे तथा जगह जगह स्वागत किया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी भारत स्काउट और गाइड जनपद मुज़फ्फरनगर के अध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी भारत स्काउट और गाइड जनपद मुज़फ्फरनगर के अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं। 

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी भारत स्काउट और गाइड जनपद मुज़फ्फरनगर के अध्यक्ष मनोनीत  किये गये हैं । बकौल जिलाधिकारी शिक्षा के साथ—साथ हमे विधार्थियो को  इस तरफ भी अग्रसित करने मौका देना चाहिए ताकि उनमे देश सेवा की भावना जाग्रत हो सके। साथ ही उन्होने कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य है। इसी क्रम मे भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर परिवार की  जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला  ,जिला सचिव सुखदेव मित्तल एडवोकेट सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कविता पांडे  एवं डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर  भारत भूषण अरोरा  एवं श्रीमती प्रभा दहिया  डिस्ट्रिक्ट काउंसलर अमित सैनी आईटी कोऑर्डिनेटर अनुज ने जिलाधिकारी को भारत स्काउट और गाइड जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष् मनोनीत होेने  पर बधाई दी।

निकाय चुनाव में अतीक अहमद के बेटे अली की एंट्री


लखनऊ । निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की एंट्री हो गई है। अली का एक लेटर शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसमें उसने एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई असद और पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है। अली अभी नैनी जेल में बंद है। साथ ही लेटर के माध्यम से लोगों से नगर निकाय चुनाव में सपा और भाजपा को वोट न देने की भी बात कही गई है। 

लेटर में कहा गया है कि 'मैं अली अहमद अतीक अहमद का लड़का, आप लोगों ने देखा कि कैसे मेरे पिता (अतीक अहमद), चाचा अशरफ और भाई असद को मार दिया गया और अब मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अब मेरी मां शाइस्ता के एनकाउंटर के लिए उसकी तलाश कर रही है। आप लोग मेरा साथ दीजिए और गुजारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर दीजिए'।

मुजफ्फरनगर वार्ड 24 सतीश कुकरेजा के पक्ष में मैदान से हटे नरेश मित्तल




मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद चुनाव में वार्ड 24 में आज एक बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब पूर्व सभासद नरेश मित्तल ने सतीश कुकरेजा के पक्ष में मैदान से हटने का फैसला किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप की उपस्थिति में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप तथा सतीश कुकरेजा को विजयी बनाने के लिए काम करने का ऐलान किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस मामले में कोई लेनदेन जैसी स्थिति है। उनका कहना था कि नरेश मित्तल भाजपा के समर्थक और ईमानदार छवि के नेता हैं। इस मौके पर प्रवीण खेड़ा भी मौजूद रहे। 

दूसरी ओर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतू श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में वार्ड-32 जनकपुरी में कन्या विवाह स्थल पर भाजपा नेता डॉ.पुरुषोत्तम गौतम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता  गौरव स्वरूप द्वारा सम्बोधित किया गया। 

वार्ड 36 में पारुल अचिंत मित्तल के साथ जुटे जिम्मेदार लोग




मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 से भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ एवं साफ छवि रखने वाली सभासद प्रत्याशी पारुल मित्तल और अचिंत मित्तल क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्हें लोगों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। नई मंडी उतरेजा मेडिकल स्टोर के बंधुओं ने भी वार्ड 36 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारुलअचिंत  मित्तल को समर्थन व आशीर्वाद दिया। पारुल मित्तल ने कहा कि मुजफ्फरनगर में भाजपा नगरपालिका पालिका चुनाव जीतेगी और इस क्षेत्र के विकास और वे यहां की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से काम करेंगी । जनसंपर्क में भाजपा के नेताओं के साथ क्षेत्र के जिम्मेदार लोग भी उनके साथ रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 28 अप्रैल 2023*


🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 16:03 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 09:53 तक अश्लेशा*

*🌤️योग - शूल सुबह 09:39 तक तत्पश्चात गण्ड*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:36 तक*


🌞 *सूर्योदय-06:11*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:01*


 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*


 *व्रत पर्व विवरण - आज श्री दुर्गाष्टमी, श्री बगलामुखी जयंती है ।*


 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


      🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



 *गाय के खुर की मिट्टी* 


🐄 *जिसका कामकाज सफल नही होता है , पत्नी गो-शाला मे जाकर गाय के खुर की मिट्टी लाये और पति को तिलक कर के पति काम पर जाये तो काम जरुर सफल होता है..गाय की ओरा बड़ी हितकारी होती है ।*


  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये* 


➡ *ॐ हुं विष्णवे नमः*

👉🏻 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती हैं ।*

 

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 *बहुत समस्या रहती हो तो* 


 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*

➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*

*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*

➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*

➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*

*मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि  ||*

➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बना कर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह उन्हें आसानी से मिल जाएगा। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा और आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा लें। भाई- बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, वह भी दूर होगी। आपकी किसी पुरानी गलती के लिए आपको परिवार में वरिष्ठ से माफी मांगनी पड़ सकती है। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के व्यवहार को देखकर समस्या बनी रहेगी और आपकी कोई प्रॉपर्टी में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन आप उसमें सावधानी बरतें, क्योंकि आपको किसी पर अधिक विश्वास करना नुकसान दे सकता है। जीवनसाथी से आपकी किसी काम को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने ना आने दें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपकी किसी पुराने बचपन के मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आपको खुशी होगी। यदि आपने बचत संबंधी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाया तो आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उन्हें इस बात के लिए अहंकार नहीं करना है। आपको नए काम की शुरुआत जीवनसाथी को करा सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपको इन सब के साथ में अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहना होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपकी जल्दबाजी दिखाने की आदत के कारण आज आपसे कोई गलती हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी दूसरे व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है ।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में नरम गरम रहने वाला है। यदि आपको कोई पहले से रोग था, तो उसमें आज आपके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। बिजनेस में आप किसी को साझेदार ना बनाएं, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है, जिससे वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करते नजर आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आप भविष्य के लिए कुछ दर्शन करने पर भी विचार कर सकते हैं और आपकी किसी पुराने गलती से आपको पछतावा हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा पूरी हो सकती है। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। नौकरी में कार्यरत लोग आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहेगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपको समझ नहीं आएगा कि किसे पहले करुं और किसी बाद में। आपकी आज कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आप किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई बड़ा निवेश ना करें और पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसे आप नजरअंदाज ना करें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने रुके हुए काम को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर भी विचार कर सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको आज किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगा। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फायदा करने वाला है। किसी से संपत्ति संबंधित कोई बात नहीं करनी है बल्कि चुप रहना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें  आपको उछाल देखने को मिलेगा। माता पिता की सेवा में आप कुछ दिन का समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह आज आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन घर परिवार में आज आप किसी बात के लिए कोई बहस ना करें, नहीं तो परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आप किसी में प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो आपकी इच्छा पूरी होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन व्यवसाय में कर रहे लोग अपने कामों में भी ढील ना बरतें

आदित्य खन्ना व प्रियंका मेहता मिक्स डबल के चैंपियन बने


मुजफ्फरनगर।  सर्विसेज क्लब में चल रहे डॉ सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल आईटीएफ 400 टेनिस टूर्नामेंट में सभी कैटिगरीज के फाइनल मैच बहुत ही कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ पूरे हुए जिसमें पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच खेल कर लोगों को रोमांचित कर दिया जिले के डिस्ट्रिक्ट जज व हरीश अरोरा आर एम बैंक ऑफ बरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों का इस जिले में आने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को ट्रॉफी व  नक़द पुरस्कार देकर इस कार्यक्रम का समापन किया आज एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला आदित्य खन्ना आशीष खन्ना ब्रदर्स व रोहन भसीन पुनर भसीन ब्रदर्स के बीच में हुआ दोनों की जोड़ी सगे भाइयों की जोड़ी थी जिसमें खन्ना ब्रदर्स ने अपना मैच 6-0 2-6 10-3 से जीत। सभी देश विदेश से आए सभी खिलाड़ियों ने मुजफ्फरनगर के ग्रास कोर्स की बहुत प्रशंसा की और साथ ही साथ अमित प्रकाश टूर्नामेंट डायरेक्टर विजय वर्मा टूर्नामेंट सेक्रेटरी द्वारा किए गए खाने पीने रहने की व्यवस्था की काफी प्रशंसा की आज 60 वर्ष आयु आशीष सेन 3-6 6-2 10-5, 45 वर्ष आयु निशांत गोयल 1-6 7-5  10-7, 50 वर्ष आयु अजीत मारुति सेल 6-4 6-4, 55 आयु भूषण चंद्रा 7-6 7-5 , 35 आयु राहुल बेलवाल 6-0 6-1, 40 आयु वर्ग में तुषार शर्मा 6-2 6-0  45 आयु वर्ग में मयूका सगाई 6-2 6-1, 55 आयु वर्ग में अरुण अग्रवाल व नागराज 6-4 2-6 10-3,  40 आयु वर्ग में मानसी 1-6 6-3 10-8, 30 वर्ष आयु वर्ग में पुलकित मिश्रा 6-0 6-3, 45 वर्ष आयु के डबल्स में निशान गोयल  व दिलीप मोहंती 6-4 7-6, 50 वर्ष 10 आयु वर्ग में नरेंद्र कंकरिया व रंगाराव 7-6 6-4, 6-5 वर्ष आयु में राकेश कोली व अजीत भारद्वाज 6-4 7-6,  60 वर्ष आयु वर्ग में नागराज 6-2 6-1, 30 वर्ष आयु में आशीष और विशाल भी 6-0 6-4, 35 वर्ष आयु में महिला प्रियंका मेहता ने 6-1 6-1,  55 वर्ष आयु में महिला विभा चौधरी ने वाक ओवर, 40 वर्ष आयु में डबल्स में आदित्य खन्ना आशीष खन्ना 6-0 2-6 ,30 वर्ष आयु में राहुल मिश्रा पुलकित 6-3 6-4 ने अपने अपने मैच जीते।

टूर्नामेंट में बैंक ऑफ बड़ौदा, डीसीबी बैंक, राकेश कोहली, अमित सिंघल, सतीश सिंगला एवं विक्रम कपूर का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र मलिक डॉ मनोज काबरा, अमित प्रकाश, विजय वर्मा, डॉ हेमंत, डॉ अनिल सिंह, डॉ पंकज सिंह, आशु अरोरा, डॉ जे एस तोमर, डॉ राजेंद्र अग्रवाल, लीना वर्मा, आर्यकी वर्मा, प्रियकी वर्मा, डर निशा मालिक, सुनैना प्रकाश, ममता काबरा, डर शैफाली, मुख्य रेफरी डिसूज़ा, विनीत मिनोचा, के पी सिंह, आयुष मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।

राकेश शर्मा का कई मोहल्लों में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । सपा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा के समर्थन में उनके पति वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने रामपुरी , कृष्णापुरी आदि मोहल्लों में बैठक कर वोट की अपील की। 

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कहा की निकाय चुनाव आपके शहर की छोटी सरकार है , आपके क्षेत्र के विकास की चाबी यही निकाय चुनाव बनेगा, आपके क्षेत्र की स्वच्छता , सड़को का सुदृढ़ीकरण, मूलभूत सुविधाएं इसी पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि आपसे निवेदन है की हमे मौका देकर क्षेत्र के विकास की चाबी हमे सौंपे , हम आपको निराश नही करेंग। 

वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने जनसंपर्क के दौरान गिनाई डबल ईंजन सरकार की उपलब्धियां









 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग द्वारा द्वारिकापुरी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। जिस दौरान विवेक गर्ग द्वारा क्षेत्रीय जनता को केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य तमाम सार्वजनिक योजनाओं एवं महत्वकांक्षी योजनाओं को लेकर लोगों को जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से आपके आशीर्वाद और प्यार के साथ सभासद बनते हैं, तो वार्ड 16 में विकास के लिए चार चांद लगा देंगे।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

भाजयुमो नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं से अपील




मुज़फ्फरनगर- भाजपा युवा मोर्चा मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित युवा नवमतदाता सम्मेलन मे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष  सुखविंदर सोम, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता गौरव स्वरुप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान, नगर महामंत्री प्रियांशु तोमर के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने युवाओं से मोदी और योगी के विकास की कड़ी से जुडने के लिए आगे आने का आह्वान किया। 

खडगे ने मोदी को कहा जहरीला सांप


बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा है। कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार काे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा- PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।

इसके बाद रोन में हुई सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए 40% कमीशन वसूला जाता है। भाजपा की सरकार उन लोगों को देश से भगाने में मदद करती है, जिन पर घोटालों का आरोप लगा होता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं।

बयान पर विवाद होने के बाद खड़गे ने पहले सफाई देते हुए कहा- कि मैंने यह उनके (PM मोदी) बारे में नहीं कहा है। मैं कहना चाह रहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, जिसे चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है। बाद में उन्होंने कहा- अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खासतौर पर खेद व्यक्त करूंगा।

प्राइमरी शिक्षकों के अन्तजनपदीय तबादलों के आवेदन कल से


लखनऊ। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्त जिला स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

स्थानान्तरण या समायोजन की सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन होंगी। परिषद के अधिकृत सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अन्त जिला स्थानान्तरण / समायोजन एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ के माध्यम से 28 अप्रैल से प्रारम्भ की जाएगी।

वार्ड 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के लिए महिला जैन मिलन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन






 मुजफ्फरनगर । पटेल नगर स्थित श्रीआदर्श रामलीला भवन सेवा समिति में महिला जैन मिलन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या जैन एवं संचालन संगीता जैन सुषमा जैन के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सीमा गोस्वामी वही जिनका वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के द्वारा तिलक कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर आयोजक सीमा जैन के द्वारा सभी अतिथियों एवं महिलाओं का तिलक किया जिसमें सभी जैन समाज की महिलाओं के द्वारा णमोकार मंत्र का पाठ किया गया और महिलाओं के द्वारा अनेकों गेम ही खेले गए जैसे तंबोला सरप्राइस गेम खेले गए।सभी महिला जैन मिलन की पदाधिकारियों ने कहा कि सीमा जैन उनके संगठन से जुड़ी हुई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह वार्ड 33 से सभासद के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी भी है इसलिए हम सभी महिला जैन मिलन की महिलाएं अपनी प्रत्याशी सीमा जैन को जीत दिलाने के लिए रात दिन एक कर देगी। मुख्य अतिथि सीमा गोस्वामी एवं विद्या जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को लगातार णमोकार मंत्र का जाप करना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन का चुनाव चिन्ह तराजू है हम सभी महिलाएं तराजू के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाएगी और इनके पति विकल्प जैन जो कि विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं उन्हें दोबारा नगर पालिका में कार्य करने का मौका देगी उन्होंने कहा कि विकल्प जैन ने सभासद रहते हुए पूरे क्षेत्र में कार्य कराए गए उन्होंने कहा कि विकल्प जैन के द्वारा ही एक पटेल नगर में वृद्ध आश्रम का नवीनीकरण कराया गया वहीं लगातार वह दिन-रात सेवा में रहते हैं वही वक्ताओं ने कहा कि कोरोना का आज के समय में भी विकल्प जैन अपने घर से खाना बनाकर लगातार लोगों की सेवा करते रहे हैंआईओ इसलिए ऐसे परिवार को हम सब महिलाएं नगरपालिका में भेजने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के द्वारा सभी का आभार जताते हुए कहा कि आने वाली 4 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर उन्हें विजय बनाएं और अपनी महिला जैन मिलन का नाम ऊंचा करें क्योंकि महिला जैन मिलन की वह सदस्य है और हर समय वह हर महिला के साथ खड़ी हुई है वहीं उन्होंने सभी से कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी आती है तो वह तुरंत ही 24 घंटे उनके दरवाजे पर आ सकते हैं और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा । कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक सीमा जैन पिंकी जैन महिला जैन मिलन की अध्यक्षा वीरांगना सुषमा जैन मंत्री वीरांगना संगीता जैन कोषाध्यक्ष वीरांगना बबीता जैन त्रिशला जैन सविता जैन संगीता जैन नूतन जैन कुमारी दर्शी जैन रेखा जैन पूनम जैन पिंकी जैन रीना जैन विद्या जैन पायल जैन लक्ष्मी जैन उर्मिला जैन अंजू जैन शालिनी जैन रीमा जैन पारुल जैन अल्पना जैन, मनीष जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे जिनके द्वारा वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन को अपना समर्थन देते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी जीत निश्चित है और हर महिला उनके लिए कार्य करेगी

वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के लिए किया जनसंपर्क





 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल पत्नी दीपक गोयल पूर्व सभासद के समर्थन में प्रत्याशी पति दीपक गोयल ने मंडी में नंदी स्वीट्स वाली गली सहित आसपास के एरिया में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।

क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों और बुजुर्गों ने दीपक गोयल को आशीर्वाद दिया।

मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र के बाजारों में बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में रोड शो

 







मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र के बाजारों में बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया है 

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के साथ उद्योगपति भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुनील ग्रोवर, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विपुल भटनागर ममता अग्रवाल, आशुतोष स्वरूप, अनुज स्वरूप बंसल सहित सेकड़ो बीजेपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद। प्रमुख समाज सेवी अनिल ऐरन ने किया मीनाक्षी स्वरूप का प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। 

बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप व सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए गए। नई मंडी के बिंदल बाजार, पीठ बाजार, गौशाला रोड, वकील रोड, चौड़ी गली, नंदी वाली गली आदि बाजारों में भव्य स्वागत किया गया। मीनाक्षी स्वरूप ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से वोट और आशिर्वाद मांगा। व्यापारियों ने मीनाक्षी स्वरूप को पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह मीनाक्षी स्वरूप के स्वागत में फूल बरसाए गए। वही बिंदल बाजार में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्यों द्वारा भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप एवं उनके पति गौरव स्वरूप का सम्मान किया गया। इस दौरान वार्ड 36 से भाजपा प्रत्याशी  मित्तल एवं उनके पति का चित्र मित्तल भी मौजूद रहे

सचिन पटाखा व पीटर समेत चार लोगों की जमानत अर्जी खारिज



मुजफ्फरनगर । गैंगेस्टर कोर्ट ने संजीव जीवा के साथी आरोपी सचिन अग्रवाल, पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर, शुभम मित्तल व अमित माहेश्वरी की जमानत अर्ज़ियां खारिज कर दी। 

नई मंडी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर  में गिरफ्तार सूचीबद्ध माफिया संजीव उर्फ जीवा गिरोह के चार सदस्य हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सचिन अग्रवाल, पूर्व सभासद प्रवीन  मित्तल उर्फ पीटर, शुभम मित्तल व अमित माहेश्वरी की अलग अलग विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में दाखिल कीगई ज़मानत अर्ज़िया खारिज कर दी हैं। विशेष गैंगेस्टर कोर्ट के ज़ज़ अशोक जुमार ने यह बताते हुए सभी अर्जियां खारीज कर दीं कि  इन्हें ज़मानत देने का कोई आधार नहीं है। 

अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता दिनेश सिंह पुंडीर ने जमानत का कड़ा विरोध किया 

बता दें की सहारनपुर क्राइम ब्रांच ने गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने धमकी  देने के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने पर नईमंडी पुलिस ने  संजीव उर्फ जीव सहित सभी 9 आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाकर 4 आरोपियों को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि की एक आरोपी शैंकी मित्तल कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था।  अभी जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी सहित तीन की पुलिस को तलाश है। संजीव उर्फ जीवा पहले से ही लखनऊ जेल में है।  विशेष गैंगेस्टर वकील दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि सभी चार आरोपियों ने अपने,अपने  वकीलों के माध्यम से अर्ज़ियाँ दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ियां खारिज कर दीं।  एम रहमान

मीनाक्षी स्वरूप के लिये संजीव बालियान व कपिल देव ने किया प्रचार


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर अध्यक्ष पद हेतू भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र चौधरी जी द्वारा जानसठ रोड पर आयोजित कार्यक्रम को केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के द्वारा सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में शलभ गुप्ता एडवोकेट, राहुल गोयल, जनार्दन विश्वकर्मा, मनोज पांचाल, प्रदीप गुप्ता,मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल सहित वरिष्ठ नेतागण,पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित अनेकों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमान अग्रवाल द्वारा केतन कर्णवाल के साकेत कालोनी स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में अंशुमान अग्रवाल,पंकज बत्रा,अनिल बत्रा, कुलदीप शर्मा,पिंटू त्यागी, भूपेन्द्र कुमार,प्रदीप गुप्ता,मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल,विनय राणा एडवोकेट,दीपक चौधरी एडवोकेट, हिमांशु गोयल लवली खुराना, सौरव मित्तल, पंडित अक्षय शर्मा पंडित शिल्पी राज वत्स,अमन मित्तल सहित वरिष्ठ नेतागण,पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित अनेकों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

लवली शर्मा व राकेश शर्मा ने किया वार्डों के विकास का वादा


मुजफ्फरनगर। संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा ने अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 13 में चुनावी जनसंपर्क व वार्ड 33 में अपने पति व सपा नेता राकेश शर्मा के साथ संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन व बैठक में भाग लिया । उन्होंने क्षेत्रवासियों से वोट की अपील की।


उन्होंने सड़कों की स्थिति देखते हुए कहा की वार्डों में सड़कों की स्थिति ठीक कराने पर ध्यान दिया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और कूड़ा डलावघर शहर के बाहर बनवाए जायेंगे ।

बुलेट के साइलेंसर से पटाखे छोड़ने पर 29,000 का चालान, गाड़ी हुई सीज


सहारनपुर । सड़क पर बुलेट मोटर साइकिल से फ़र्राटा भरते अक्सर युवाओं को देखा जा सकता है,यह युवा अपनी मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखे वाली आवाज निकालकर जहां खुद शेखी भरते हैं,वहीं यह पटाखे वाली आवाज लोगों में एक बड़ा खोफ पैदा कर देती है। थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ ढोली खाल में गस्त पर थे,कि अचानक इस चुनावी माहौल मे सामने से फ़र्राटा भर,पटाखे छोड़ती बुलेट मोटर साइकिल जैसे गस्त कर रहे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के सामने से गुजरी,तो इस बाईक स्वामी कैफ पुत्र इनाम निवासी ढोलीखाल को पुलिस दल ने बाईक सहित धर दबोचा,जिसको थाना प्रभारी सतीश कुमार द्वारा चुनावी माहौल का हवाला देते हुए जमकर लताड़ लगाई एवम इस बुलेट मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी-11 बी,वी,2688 पर 29 हजार रूपये का जुर्माना कर बुलेट मोटर साइकिल को सीज कर दिया

Featured Post

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के मंच से प्रधानमंत्री मोदी का युवाओं के लिए गुरु मंत्र

 नई दिल्ली। देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12वीं बार लाल किला से देश ने नाम अपना संबोधन दिया। इस द...