मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने शिवचौक पर पूजा कर नंदी जी के कान में विजय की कामना की। मीनाक्षी के समर्थन में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला पूर्व विधायक अशोक कंसल व्यापारी नेता संजय मित्तल विश्वदीप गोयल बिट्टू प्रेमी छाबड़ा आशुतोष स्वरूप बंसल सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह रोड झांसी रानी एसडी मार्केट कचहरी रोड आलू मंडी पान मंडी गोल मार्केट में प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए जनता से वोट मांगी। बीजेपी नेता व प्रत्याशी का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिला है और अब की दफा नगर पालिका की सीट पर भाजपा की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ही जीतेगी। विजय शुक्ला ने कहा कि ब्राह्मण समाज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत से प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीता कर नगर पालिका सदन में भेजेगा। शिव चौक पर भगवान शंकर का बीजेपी नेताओं ने आशीर्वाद लिया। मीनाक्षी स्वरूप को गौरव स्वरूप ने भगवान शंकर को फूल मालाएं पहनाकर भगवान शंकर का जीत का आशिर्वाद लिया। मीनाक्षी स्वरूप ने नंदी जी के कान में विजय की कामना की।
सर्व प्रथम एस डी कॉलेज न्यू मार्केट में भगवान शंकर व महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरम्भ हुआ। एस डी मार्केट बैंक वाली, नेहरु मार्केट, राम भोय मार्केट, गोल मार्केट, गुरु तेग बहादुर मार्केट, शाह जी मार्केट, पंजाबी मार्केट मे तुलसी साड़ी पर मीनाक्षी स्वरूप, विजय शुक्ला व महिका गुप्ता, संजीव बालियान, गौरव स्वरूप व अशोक कंसल का पगड़ी पहनाकर व अंग वस्त्रम भेंट कर भाव पूर्ण स्वागत किया गया।
साथ में संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, अनिल तायल, अमित मित्तल, अनिल नामदेव, राकेश कंसल, योगेश सिंघल, सुनील अरोरा विक्की, नवीन, अमरजीत सिडाना, प्रेम ग्रोवर, राज कुमार कालरा, देवेन्द्र गर्ग, राम कुमार गर्ग, नरेश सिंघल, विपिन सिंघल, यश भूटानी, दीपक अरोरा, सुशील छाबड़ा, उमेश वर्मा, साहिल, सुमित, शोभित गुप्ता, सतीश कुकरेजा, प्रेमी छाबड़ा, भूषण जैन, , विजय सिंधी, घनश्याम पालीवाल, आशीष सिंघल, अशोक छाबड़ा , दिनेश भगत, सुदेश गर्ग, स्वाति अभिनव स्वरूप, विजय तागरा, अशोक बाठला, सुखदार्शन बेदी, आशुतोष स्वरूप, निशांत मित्तल, विश्वदीप गोयल बिट्टू, वीरेंद्र अरोरा, अमरजीत सिडाना, सुनील तायल आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग रहे तथा जगह जगह स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें