शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

निकाय चुनाव में आर रमेश कुमार बने मुजफ्फरनगर के प्रेक्षक


लखनऊ। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ आईएएस अफसर आर रमेश कुमार को प्रेक्षक बनाकर मुजफ्फरनगर भेजा है। आर रमेश कुमार पूर्व में 2007 में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर रह चुके हैं। 

नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए 37 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने 29 अप्रैल तक जिलों में पहुंचकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। पहले चरण के 04 मई को होने वाले मतदान के दिन भ्रमण कर मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है। आईएएस राजेश कुमार चुनाव प्रेक्षक जनपद उन्नाव बने। 

जनपद फिरोजाबाद में आईएएस डा. हरिओम सिंह भेजे गए। आईएएस केके गुप्ता चुनाव प्रेक्षक हरदोई बने हैं। आईएएस कंचन वर्मा चुनाव प्रेक्षक रायबरेली बनाई गई हैं। आईएएस शाहिद मंजूर चुनाव प्रेक्षक लखीमपुर बने हैं। आईएएस  संदीप कौर चुनाव प्रेक्षक गोरखपुर बने हैं। मथुरा में आईएएस अजय चौहान को प्रेक्षक बनाया गया है। आईएएस एसपी पटेल चुनाव प्रेक्षक वाराणसी बने। जनपद शामली में आईएएस अंजनी कुमार सिंह व मुजफ्फरनगर में आईएएस रमेश कुमार सिंह के अलावा जनपद सहारनपुर में आईएएस अनिल कुमार सागर तैनात हुए। आईएएस आशुतोष कुमार द्विवेदी, बिजनौर में तैनात किए गए हैं। अमरोहा में  आईएएस नीना शर्मा को भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...