मुजफ्फरनगर । शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग के साथ भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद के प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ द्वारकापुरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। वहां उनके द्वारा लोगों से घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के विकास के लिए कार्य किए गए हैं वहीं उन्होंने कहा कि अगर नगरपालिका में भेजी थी तो पूरे क्षेत्र में उन्हीं की राह पर चलकर विकास कार्य कराए जाएंगे इस अवसर पर विवेक गर्ग ने कहा कि लगातार उन्हें हर क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है और शुक्रवार को मीनाक्षी स्वरूप के साथ उनके द्वारा भ्रमण किया गया है जिससे कि वार्ड एवं नगर पालिका चेयरमैन पद पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हो सके। क्षेत्र के लोगों के द्वारा उन्हें जीत का आश्वासन दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ हर समय देश की जनता खड़ी हुई है और हर वार्ड वासी विवेक गर्ग एवं मीनाक्षी स्वरूप को ही वोट करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें