मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद चुनाव में वार्ड 24 में आज एक बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब पूर्व सभासद नरेश मित्तल ने सतीश कुकरेजा के पक्ष में मैदान से हटने का फैसला किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप की उपस्थिति में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप तथा सतीश कुकरेजा को विजयी बनाने के लिए काम करने का ऐलान किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस मामले में कोई लेनदेन जैसी स्थिति है। उनका कहना था कि नरेश मित्तल भाजपा के समर्थक और ईमानदार छवि के नेता हैं। इस मौके पर प्रवीण खेड़ा भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतू श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में वार्ड-32 जनकपुरी में कन्या विवाह स्थल पर भाजपा नेता डॉ.पुरुषोत्तम गौतम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा सम्बोधित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें