मुजफ्फरनगर । गैंगेस्टर कोर्ट ने संजीव जीवा के साथी आरोपी सचिन अग्रवाल, पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर, शुभम मित्तल व अमित माहेश्वरी की जमानत अर्ज़ियां खारिज कर दी।
नई मंडी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर में गिरफ्तार सूचीबद्ध माफिया संजीव उर्फ जीवा गिरोह के चार सदस्य हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सचिन अग्रवाल, पूर्व सभासद प्रवीन मित्तल उर्फ पीटर, शुभम मित्तल व अमित माहेश्वरी की अलग अलग विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में दाखिल कीगई ज़मानत अर्ज़िया खारिज कर दी हैं। विशेष गैंगेस्टर कोर्ट के ज़ज़ अशोक जुमार ने यह बताते हुए सभी अर्जियां खारीज कर दीं कि इन्हें ज़मानत देने का कोई आधार नहीं है।
अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता दिनेश सिंह पुंडीर ने जमानत का कड़ा विरोध किया
बता दें की सहारनपुर क्राइम ब्रांच ने गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने धमकी देने के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने पर नईमंडी पुलिस ने संजीव उर्फ जीव सहित सभी 9 आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि की एक आरोपी शैंकी मित्तल कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था। अभी जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी सहित तीन की पुलिस को तलाश है। संजीव उर्फ जीवा पहले से ही लखनऊ जेल में है। विशेष गैंगेस्टर वकील दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि सभी चार आरोपियों ने अपने,अपने वकीलों के माध्यम से अर्ज़ियाँ दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ियां खारिज कर दीं। एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें