शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

आदित्य खन्ना व प्रियंका मेहता मिक्स डबल के चैंपियन बने


मुजफ्फरनगर।  सर्विसेज क्लब में चल रहे डॉ सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल आईटीएफ 400 टेनिस टूर्नामेंट में सभी कैटिगरीज के फाइनल मैच बहुत ही कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ पूरे हुए जिसमें पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच खेल कर लोगों को रोमांचित कर दिया जिले के डिस्ट्रिक्ट जज व हरीश अरोरा आर एम बैंक ऑफ बरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों का इस जिले में आने के लिए धन्यवाद दिया और सभी को ट्रॉफी व  नक़द पुरस्कार देकर इस कार्यक्रम का समापन किया आज एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला आदित्य खन्ना आशीष खन्ना ब्रदर्स व रोहन भसीन पुनर भसीन ब्रदर्स के बीच में हुआ दोनों की जोड़ी सगे भाइयों की जोड़ी थी जिसमें खन्ना ब्रदर्स ने अपना मैच 6-0 2-6 10-3 से जीत। सभी देश विदेश से आए सभी खिलाड़ियों ने मुजफ्फरनगर के ग्रास कोर्स की बहुत प्रशंसा की और साथ ही साथ अमित प्रकाश टूर्नामेंट डायरेक्टर विजय वर्मा टूर्नामेंट सेक्रेटरी द्वारा किए गए खाने पीने रहने की व्यवस्था की काफी प्रशंसा की आज 60 वर्ष आयु आशीष सेन 3-6 6-2 10-5, 45 वर्ष आयु निशांत गोयल 1-6 7-5  10-7, 50 वर्ष आयु अजीत मारुति सेल 6-4 6-4, 55 आयु भूषण चंद्रा 7-6 7-5 , 35 आयु राहुल बेलवाल 6-0 6-1, 40 आयु वर्ग में तुषार शर्मा 6-2 6-0  45 आयु वर्ग में मयूका सगाई 6-2 6-1, 55 आयु वर्ग में अरुण अग्रवाल व नागराज 6-4 2-6 10-3,  40 आयु वर्ग में मानसी 1-6 6-3 10-8, 30 वर्ष आयु वर्ग में पुलकित मिश्रा 6-0 6-3, 45 वर्ष आयु के डबल्स में निशान गोयल  व दिलीप मोहंती 6-4 7-6, 50 वर्ष 10 आयु वर्ग में नरेंद्र कंकरिया व रंगाराव 7-6 6-4, 6-5 वर्ष आयु में राकेश कोली व अजीत भारद्वाज 6-4 7-6,  60 वर्ष आयु वर्ग में नागराज 6-2 6-1, 30 वर्ष आयु में आशीष और विशाल भी 6-0 6-4, 35 वर्ष आयु में महिला प्रियंका मेहता ने 6-1 6-1,  55 वर्ष आयु में महिला विभा चौधरी ने वाक ओवर, 40 वर्ष आयु में डबल्स में आदित्य खन्ना आशीष खन्ना 6-0 2-6 ,30 वर्ष आयु में राहुल मिश्रा पुलकित 6-3 6-4 ने अपने अपने मैच जीते।

टूर्नामेंट में बैंक ऑफ बड़ौदा, डीसीबी बैंक, राकेश कोहली, अमित सिंघल, सतीश सिंगला एवं विक्रम कपूर का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र मलिक डॉ मनोज काबरा, अमित प्रकाश, विजय वर्मा, डॉ हेमंत, डॉ अनिल सिंह, डॉ पंकज सिंह, आशु अरोरा, डॉ जे एस तोमर, डॉ राजेंद्र अग्रवाल, लीना वर्मा, आर्यकी वर्मा, प्रियकी वर्मा, डर निशा मालिक, सुनैना प्रकाश, ममता काबरा, डर शैफाली, मुख्य रेफरी डिसूज़ा, विनीत मिनोचा, के पी सिंह, आयुष मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...