शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

त्योहारों पर मुजफ्फरनगर को मिली एक विशेष ट्रेन


सहारनपुर। दशहरा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व के चलते नियमित चलने वाली ट्रेनों में अब कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में त्योहारों पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें लोगों के लिए राहत लेकर आई हैं। जिनमें सीटें खाली हैं।

इस बार अक्तूबर माह में दशहरा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व मनाया जाएगा। इन त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग भी रहते हैं, जो हर साल छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। पर्व से एक महीने पहले ट्रेनों में टिकट आरक्षित करा लेते हैं।

सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, बेगमपुरा, शहीद एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में वेटिंग 80 से 100 तक पहुंच गई हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें त्योहारों पर घर जाने का सफर आसान करेंगी। क्योंकि, स्पेशल ट्रेनों में लोगों ने रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है। जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस भी बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है।

ये हैं स्पेशल ट्रेनें

-01671 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-01672 मां वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी

-01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस एक्सप्रेस दो अक्तूबर से 13 नवंबर तक चलेगी।

-01653 बनारस-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस चार अक्तूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी।

-01656 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलेगी।

-04646 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी।

67 अश्लील वेबसाइट की ब्लॉक


नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने एक बार फिर से अश्लील वेबसाइटों पर स्ट्राइक करते हुए इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को 2021 में जारी नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के उल्लंघन के आरोप में 67 पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भेजे गए एक ईमेल में दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कंपनियों से पुणे की एक अदालत के आदेश के आधार पर 63 वेबसाइट, जबकि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर चार वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कहा है।डीओटी द्वारा 24 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है, “सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम-2021 के नियम-3(2)(बी) के साथ पढ़े गए (उत्तराखंड उच्च न्यायालय के) उक्त आदेश के अनुपालन में और नीचे उल्लिखित वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ अश्लील सामग्री को देखते हुए, जो महिलाओं के शील को भंग करती हैं, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन वेबसाइट/यूआरएल को तत्काल ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है।”

इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 2021 में लागू किए गए नए आईटी नियमों के तहत कंपनियों के लिए उनके द्वारा प्रसारित, संग्रहित या प्रकाशित ऐसी सामग्री तक पहुंच बाधित या अक्षम करना अनिवार्य है, जो ‘किसी व्यक्ति को पूर्ण या आंशिक रूप से निर्वस्त्र दिखाती है या फिर उसे यौन कृत्य या आचरण में लिप्त दर्शाती है।’ नए आईटी नियमों के तहत कंपनियों के लिए ऐसी सामग्री को भी ब्लॉक करना अनिवार्य है, जो कथित रूप से प्रतिरूपित या कृत्रिम रूप से रूपांतरित है।

अंकिता भंडारी की हत्या में एक और शर्मनाक खुलासा


ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड मामले में सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने ग्राहको को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को बोलता है। मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा।ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई व्हाट्सएप चैट वायरल हुए। इनमें अंकिता ने वहां पर आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया है। उसने कई बार लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है। अंकित उसे धमकाता था कि यदि उसने ग्राहको को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी देता था कि वह उसे काम से निकाल देगा। अंकिता ने लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं। मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को बोलता है। मैं यहां काम नहीं करूंगी... चैट में दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कहता रहा लेकिन वह मना करती रही। अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जाएगा। अंकिता ने व्हाट्सएप पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं। दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे वह उससे भी ज्यादा बात नहीं कर सकी। यह सारी बातें दोनों के बीच 17 सितंबर यानी अंकिता की मौत से एक दिन पहले हुई थीं।  अंकिता ने व्हाट्सएप चैट यह भी कहा रिजॉर्ट में आए एक ग्राहक ने शराब के नशे में जबरन उसे हग करने की कोशिश की। वह अपने दोस्त को चैट में बता रही है कि किसी ग्राहक ने उसको शराब के नशे में गले लगा लिया था, तब मैनेजर अंकित गुप्ता ने उसको शांत रहने के लिए बोला था। ग्राहक ने उसको अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये देने की पेशकश की पर उसने इनकार कर दिया। अंकिता चैट में यह भी लिखती है उसके साथ अगली बार ऐसा हुआ तो वह काम छोड़ देगी।

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

नगर पालिका बोर्ड बैठक के 14 प्रस्ताव मंडलायुक्त ने किए निरस्त

 


 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड की 13 जुलाई को हुई बैठक में गुपचुप तरीके से रखे गए 14 अन्य प्रस्तावों को मंडलायुक्त लोकेश एम. ने सभासदों की शिकायत पर कराई जांच के बाद निरस्त कर दिया है। 

नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक 13 जुलाई को बुलाई गई थी। इस बोर्ड बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में नगर मजिस्टे्रट मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में नगर पालिका ईओ पर गंभीर आरोपों और हंगामे के बीच ईओ हेमराज सिंह बैठक को बीच में छोडकर चले गए थे। उनके जाने के बाद बैठक में एक के बाद एक प्रस्ताव पास होते चले गए। इस दौरान बोर्ड में अन्य के रूप में रखे प्रस्ताव संख्या प्रस्ताव 674 (1) से 674(14) को भी पास कर दिया। इसके बाद नगर पालिका से बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग डीएम स्तर से कमिश्नर को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। बोर्ड बैठक के बाद भाजपा के सभासद प्रेमी छावडा, नरेश मित्तल, कुसुमपाल, सपना मलिक, रानी सक्सेना आदि सभासदों ने यूनिपोल, होर्डिग्स, वाटर कूलर समेत 14 प्रस्ताव के संबंध में शिकायत करते हुए कहा था कि यह प्रस्ताव बैठक में रखे ही नहीं गए और बैठक के बाद मनमाने तरीके से इन्हें प्रोसीडिंग में शामिल किया गया है। कमिश्नर ने डीएम से इन प्रस्ताव की जांच पडताल कराई गई। कमिश्नर लोकेश एम. का कहना है कि प्रस्ताव संख्या 674(1) से 674(14) तक प्रस्ताव विधिसम्मत नहीं पाए गए। जिस कारण इन सभी प्रस्ताव को प्रतिषेधित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से उन लोगों के हाथों के तोते उड गए हैं जो चेयरमैन के कंधे पर सवार होकर फायदा उठाना चाह रहे थे।

श्री राम लीला नई मंडी में सीता स्वयंवर व परशुराम संवाद का हुआ भव्य मंचन

 

 मुजफ्फरनगर। नई मंडी श्री रामलीला भवन में हो रहे श्री राम लीला के 96वें महोत्सव के तहत पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उधमी भीमसेन कंसल, उद्यमी सतीश गोयल


, उधमी अमरीश गोयल तथा योगेंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित व हनुमान जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई गिरिराज संस्थान के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद की लीला का मंचन प्रस्तुत किया कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री अशोक गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का पटके पहना कर स्वागत किया सीता स्वयंवर के लिए पूरे पंडाल को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया लीला में आये हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान श्री राम के जय जयकार करते हुए लीला का आनंद उठाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृज गोपाल छारिया राजीव अग्रवाल डॉ प्रदीप जैन विनीत गुप्ता राजेश गोयल अभिषेक कुच्छल संजय जिंदल कुलदीप शर्मा विवेक गर्ग अशोक अग्रवाल प्रवीण कुमार रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे

काली नदी का जलस्तर बढने से हुई हजारों बीघा फसल बर्बाद, किसानोे की समस्याओं को लेकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी नेें किया मौके का निरीक्षण 

 


मुजफ्फरनगर। पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कई दिन से हो लगातार बारिश के चलते काली नदी का जलस्तर बढने से आसपास की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है। इस मामले की जानकारी पीडित किसानों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को दी, जिस पर मनीष चौधरी ने मौके का निरीक्षण किया और उनकी बात को सरकार उच्चाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।किसानों ने मुआवजा देने की मांग करने के साथ ही आवागमन हेतू रास्ता बनवाने की गुहार भी जिलाधिकारी से लगाई है। शहर से लगती काली नदी के आसपास हजारों बीघा खेती योग्य ज़मीन है, जिसमें विभिन्न प्रकार की फसल बोकर क्षेत्र के लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण काली नदी का जलस्तर बढ गया है, जिसमें हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई । फसल बर्बाद होने से किसानों को बडा नुकसान झेलना पडा है। पानी भरने से फसल बर्बाद होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि फसल में भरे पानी को निकालने के लिए खेतों तक जाने का कोई रास्ता नहीं है, जिससे किसान खेतो से पानी नहीं निकाल पा रहे हैं और फसल खेत मे ही गल रही है। इसी गंभीर समस्या को लेकर आज सुबह क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में बताया। इसके बाद प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर सरकार व उच्चाधिकारी तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। किसानों ने फसल बर्बाद होने का मुआवजा मांगा और जिलाधिकारी से आवागमन के लिए रास्ता बनवाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजू, लीलापत, मौहम्मद नईम, आदेश, सुभाष कश्यप, प्रेम, कल्लू सैनी, बोबी, फैजान, भूरा, वसीम, सलीम, राकेश सैनी, विनोद सैनी, दुर्गेश, गौतम, मांगेराम, हाजी राशिद, सतीश, सुशील, सन्नी, पवन, संजय आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के एक आईपीएस समेत 11 का तबादला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मुजफ्फरनगर से आईपीएस अधिकारी निमिष पाटिल का गाजियाबाद हुआ तबादला, मेरठ से आयुष विक्रम सिंह मुजफ्फरनगर भेजे गए।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के पॉलिटैक्निक के छात्रो का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा पॉलिटैक्निक विभाग के सभी सम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक विभाग मे अध्ययनरत छात्रों का परिणाम उत्तम रहा। 

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पॉलिटैक्निक के परीक्षा परिणाम में मैकेनिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मौहम्मद हुसैन सैफी ने 70.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र मुकुल पुण्डीर ने 77.92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में प्रथम वर्ष के छात्र गौरव ने 74.53 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं मैकेनिकल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतीक वर्मा ने 71.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान किया। सिविल ब्रांच में द्वितीय वर्ष के छात्र लक्ष्य पुण्डीर ने 68.90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच मंे द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा देवी ने 77.23 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलवा मैकेनिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र विशाल वर्मा ने 77.79 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिविल ब्रांच मंे तृतीय वर्ष की छात्र सौरव कुमार ने 75.02 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं इलैक्ट्रिकल ब्रांच में तृतीय वर्ष के छात्र शगुन कुमार ने 79.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डा0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पॉलिटैक्निक के सभी विधार्थीगण, शिक्षकों को बधाई दी तथा संकाय के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों की उपस्थिति मे छात्र/छात्राओं को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पॉलिटैक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने परीक्षा परिणामों के लिए सभी शिक्षकों व छात्र/छात्राओं की कड़ी मेहनत के साथ प्रयोगशाला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता व कॉलेज प्रबन्धन को देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह अध्ययन करते हुए एक कुशल इंजीनियर बनकर अपने विद्यालय का नाम ऊॅचा करना चाहेगें।

विवाहित महिला की तरह अविवाहित महिला को भी गर्भपात करने का अधिकार - सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का एमटीपी  कानून और इससे संबंधित नियमों के बदलाव को लेकर बड़ा फ़ैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट में बदलाव किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने अविवाहित महिला को भी 20 से 24 सप्ताह के गर्भ को गर्भपात करने का  अधिकार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भारत में सभी महिलाओं को सुरक्षित और कानूनी गर्भपात का अधिकार है। हम अविवाहित महिलाओं के बीच भेदभाव नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद  विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच गर्भपात के अधिकार को मिटा दिया। कोर्ट ने फैसले मे कहा है कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी MTP एक्ट  से अविवाहित महिलाओं को लिव-इन रिलेशनशिप से बाहर करना असंवैधानिक है।

लिव-इन रिलेशनशिप और सहमति से बने संबंधों से गर्भवती हुई महिलाएं भी गर्भपात करा सकेगी। इसके बाद अब सिर्फ विवाहित ही नहीं, अविवाहित महिलाये भी 24 हफ्ते तक गर्भपात करा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ़ प्रेग्नेंसी MTP संशोधन अधिनियम, 2021 के प्रावधानों की व्याख्या करते हुए यह फैसला सुनाया हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ता हाल सडक ठीक कराने की मांग


मुजफ्फरनगर । आज संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा व संरक्षक श्री कृष्ण गोपाल मित्तल के सानिध्य में भी PWD विभाग के  अधिशासी अभियंता इंजीनियर जेपी सिंह जी का मुलाकात करते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भोपा रोड और ट्रांसपोर्ट नगर के सामने गणपति पेट्रोल पंप के बराबर में लिंक रोड भोपा रोड से बाईपास पर जा रही सड़क पर दो दो फूट गडडे हो रहे हैं जिसे वहां से गुजरने वाले वाहनों को होती परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार वाहन पलट भी जाते हैं जिसे भयंकर दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है अधिकारियों को सभी पदाधिकारियों ने सयुक्त रुप से अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्दी सड़क का निर्माण किया जाए अन्यथा अधिकारीयो  का घेराव करेंगे वे सड़क पर ही धरना दिया जाएगा जिसमें अधिकारियों ने कहा कि है रोड हमारी प्राथमिकता मैं है लगभग एक माह के अंदर ही इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा आज के  कार्यक्रम में  संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा  संयोजक राकेश त्यागी संयोजक सुनील ग्रोवर संयोजक सुरेंद्र मिसाल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व संयोजक की सतपाल सिंह मान व सचिन शर्मा मौजूद रहे।

आधा दर्जन बैंक अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ पीएम स्वनिधि की  समीक्षा बैठक की गयी, एवं बैंक मैनेजर के खिलाफ वेतन रोकने और कानूनी धाराओं में केस करने के आदेश दिए।

लोकवाणी सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा एलडीएम श्री बीएस तोमर, सभी बैंकों के अधिकारियों एवं डूडा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, पीएम स्वनिधि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में जनपद का लक्ष्य पूर्ण ना होने पर एलडीएम को निर्देशित किया की जिन बैंक में आवेदन लंबित है, उन बैंक मैनेजर के खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए केस दर्ज किया जाये। साथ ही अनुपस्थित रहे बैंकर्स एचडीएफसी डीसीओ श्री राहुल, आईसीआईसीआई डीसीओ श्री अंकित जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा डीसीओ श्री रविन्द्र कुमार, इंडियन बैंक डीसीओ श्री मोहित राणा, कोटक महिन्द्रा बैंक डीसीओ श्री सुनील श्रीवास्तव, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया डीसीओ श्री प्रदीप श्री अभिलेख डीसीओ प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का वेतन रोकने के आदेश एलडीएम को दिया गया। डूडा स्टाफ द्वारा बताया गया की पीएनबी हनुमान चौक के मैनेजर श्री संदीप द्वारा व्यवहार सही नही किया जाता है, उस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन महोदय) ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया की सभी लाभार्थियों और विभाग के कर्मचारियों साथ भी व्यवहार अच्छा रखे अन्यथा उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी।


उद्यमियों की समस्याओं को लेकर कपिल देव अग्रवाल से वार्ता


मुजफ्फरनगर । दिल्ली-NCR क्षेत्र में CAQM के आदेशों के कारण उद्यमियों को आ रही समस्या के सम्बंध में आईआईए निरंतर  प्रयासरत है। इस कड़ी में 28 सितंबर 2022 को  राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए अशोक अग्रवाल एवं महासचिव  दिनेश गोयल की  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश के साथ शाहजहांपुर में वार्ता हुई।

माननीय मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने इस बैठक मे अवगत कराया कि उन्हें इस समस्या के सम्बंध में आईआईए का प्रत्यावेदन मुजफ्फरनगर के चेयरमैन विपुल भटनागर व पदाधिकारियों के माध्यम से हाल ही में प्राप्त हुआ था । जिसके अनुसार माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने सीएक्यूएम  के 1 अक्तूबर 2022 से एनसीआर के उद्योगों में लागू आदेशों से बंदी की समस्या को विस्तृत रूप से कल (28 सितंबर 2022) को उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की मुख्यमंत्री के साथ संपन्न बैठक मे मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा ।

उपरोक्त के संदर्भ मे  मंत्री  कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए श्री अशोक अग्रवाल शीघ्र ही मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के साथ बैठक कर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है। आईआईए के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने माननीय मंत्री कपिलदेव जी उद्यमियों की पीड़ा को समझ कर इसके समाधान के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

अग्नि वीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार लोग कंपनी बाग के पास गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । आर्मी इंटेलिजेंस और मुजफ्फरनगर पुलिस ने अग्निवीर भर्ती में धांधली और फर्जीवाड़ा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख 35 हजार रुपये की नगदी और कई अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास करने वाले सेना के हेड कांस्टेबल को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
थाना सिविल लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि संतोष त्यागी थाना सिविल लाईन इंचार्ज व उनकी टीम ओर आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ की टीम के कुशल नेतृत्व में अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है वही पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को कम्पनी बाग के पास बने ट्यूबवैल की पीछे से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज 01 मोबाइल तथा 2.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। 
वही एसपी सिटी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऐसे युवक जिनके कागजात पूरे नहीं है अथवा उम्र अधिक हो गयी है को तलाश कर उनके कागजात फर्जी तरीके से पूरे करके भर्ती दिखवाते है तथा 1.5 से 02 लाख रुपये लेते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस टीम मेरठ द्वारा 
सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी मौ0 पट्टी कालू ठिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत, अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढ़ी जनपद संभल और हिमान्शू चौधरी पुत्र सतवीर सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 02 मार्कशीट 02 आधार कार्ड (फर्जी),  01 आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, 01 मार्कशीट 01 आधार कार्ड, 01 परिचय पत्र (असली)। 4. 100 शीट मार्कशीट प्रिनंट करने वाला पेपर, 01 ओप्पो मोबाईल (घटना में प्रयुक्त), 2.35,000/- रुपये नकद बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह उन लोगों को टारगेट करता था, जिनके दस्तावेज अधूरे थे या जिनकी उम्र सेना भर्ती के लिए निकल चुकी थी। इन लोगों के फर्जी दस्तावेज, फर्जी मार्कशीट बनाने के बाद इन्हें अग्निवीर में भर्ती कराने का काम किया जा रहा था। इस काम के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये की रकम ली जा रही थी।

शुकतीर्थ में मिनी चिड़ियाघर बनाने की मांग


मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने केपी मलिक न राज्य मंत्री,उत्तरप्रदेश सरकार से जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग के चिड़ियाघर, विश्राम स्थल आदि को पुन: संचालित करने की मांग की है 

उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग का एक मिनी चिड़ियाघर और  विश्राम स्थल काफी विष पहले संचालित था इस मिनी चिड़ियाघर में चीतल, सांभर, सेह, नेवला व् लोमड़ी आदि छोटे जानवर थे, यहाँ इस मिनी चिड़ियाघर के पास के पार्क में बच्चो के खेलने ले लिए झूला आदि लगे हुए थे, लेकिन अपने संचालन के कुछ वर्ष बाद से 90 के दशक में यह मिनी चिड़ियाघर व् विश्राम स्थल बंद हो गया था। धार्मिक  स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में मिनी चिड़ियाघर पुन: संचालित होने से वन्य जीवों के बारे में न सिर्फ यहां के छात्र-छात्राओं को जानने को मिलेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से मुज़फ्फरनगर के लिए ये बड़ी सौगात होगी। वन विभाग के इस पर्यटन स्थल (Tourist Spot) के खुलने से लोगों में हरियाली के बीच घूमने का अवसर भी मिलेगा। मिनी चिड़ियाघर के प्रति भी बच्चों में काफी उत्साह होता है।

 उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग के चिड़ियाघर, विश्राम स्थल आदि को पुन: संचालित करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस दौरान भाजपा नेता पुनीत वशिष्ट व अन्य मौजूद रहे हैं। 

टीकाकरण कैंप का अचिंत मित्तल ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी कड़ी आज जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण कार्य चल रहा है, बझेडी में कॉविड टीकाकरण कैंप का शुभारंभ भाजपा नेता अचिंत मित्तल द्वारा किया गया।

ग्राम प्रधान  सय्यद अहमद साथ रहे। भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने डॉक्टर्स की टीम का ह्रदय से आभार जताया  जो लगातार इस  कार्य को बढ़ाने में कार्य कर रहे हैं।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 29 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा 30 सितम्बर प्रातः 05:13 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - विष्कंभ रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:59 से शाम 03:29 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:30*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:27*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷

🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 30 सितम्बर, शुक्रवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*

🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*

🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*

*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी विशेष कार्य को करने के लिए रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है,जिससे परिवार के सदस्य थोड़ा दुखी रहेंगे। माता पिता किसी सेहत की आपको चिंता सता सकती है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है,तो उसमें लापरवाही बरतने से अच्छा है कि आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाने की आवश्यकता पड़ेगी। आप मनमौजी होने के कारण कार्यक्षेत्र में अपने मुताबिक कार्य करेंगे,जिससे आपके जूनियर्स को असुविधा हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो वह भी आज सुलझ सकती है जिससे माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। आपको कुछ आर्थिक मामलों में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी। कामकाज के सिलसिले में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की बातों से प्रसन्न रहेंगे और कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। भाई बहनों का आपको प्रत्येक कार्य में पूरा साथ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आप कड़ी मेहनत से काम करके अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। रुपए पैसे के लेनदेन में आपको सावधानी बरतनी होगी और विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें,नहीं तो कोई बनती हुई बात बिगड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दी गई जिम्मेदारी को कार्यक्षेत्र में मन लगाकर पूरा करना होगा। आप दोस्तों के साथ घूमने फिरने जा सकते हैं,जहां आपको कोई जानकारी प्राप्त होगी। यदि आपको किसी परिजन की मदद करने का मौका मिले,तो अवश्य करें। आपकी अध्ययन व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ी देख मन प्रसन्न रहेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। परिवार में आपके द्वारा दी गई सलाह व सुझावों का स्वागत होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने में भाग्य का साथ मिलने से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और यदि आपने कोई निवेश किया था तो उसमें आपको किसी की मदद की आवश्यकता हो सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के कुछ अन्य लोगों से अनुबंध बनेंगे। धन लाभ की स्थिति अच्छी दिख रही है, लेकिन आपकी कोई पुरानी की हुई गलती के लिए आपको पछतावा हो सकता है। आप पुराने दोस्तों से मिलकर प्रसन्न रहेंगे और अपने कुछ पुराने गिले-शिकवे भी दूर करेंग

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा। आपको किसी मित्र के काम के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान को यदि शिक्षा से संबंधित कुछ समस्याएं चल रही हैं तो आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करने के लिए जाना होगा। विद्यार्थी परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम पाकर प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जो उनके लिए लाभदायक रहेगी। काम की अधिकता होने के कारण आपके ऊपर बोझ अधिक रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं,जो उन्हें अच्छा लाभ देगा,लेकिन आपको कुछ तनाव रहने के कारण आपका मन इधर-उधर भटकेगा और काम पर ध्यान कम लगा पाएंगे। आपको यदि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो,तो अवश्य लें। आप आज अपने भाई की सेहत में गिरावट होने के कारण भागदौड़ में लगे रहेंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन उत्तम रहने वाला है क्योंकि उन्होने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था तो उसके परिणाम आ सकते हैं। प्रेम जीवन की रहे लोगों को आज अपने साथी की सेहत की चिंता सता सकती है। आपको अपने बहन भाइयों से किसी लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा। आज आपकी रचनात्मक कार्य के प्रति रुचि और बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा दिए गए सुझावों का मान रखा जाएगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज आपको बिजनेस में कुछ चुनौतियों के कारण समस्याएं आएंगी,लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाकर किसी मुसीबत में आ सकते हैं। आपको किसी से अपनी डील फाइनल करते समय किसी से भी बातचीत नहीं करनी है नहीं तो वह आपको किसी समस्या में ला सकते हैं। माता पिता का सहयोग मिलने से आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में सदस्यों के बीच चल रहे लड़ाई झगड़े को लेकर आप तनाव में रहेंगे,इसलिए आपको किसी भी फैसले को शांति से लेना होगा,नहीं तो किसी को आप भला बुरा बोल सकते है। नौकरी कर रहे लोग आज अपने किसी साथी से आपको अपना काम निकलवाने के लिए वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को यदि कुछ समस्याएं आ रही थी,तो उन्हें उनका समाधान मिल जाएगा। आपके सारे काम निपटने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थियों की कोई मन की इच्छा पूरी ना होने से वह परेशान रहेंगे,जिसके कारण उनका ध्यान भटक सकता है। धन के मामले में आपको लेनदेन सावधानी से करना होगा नहीं तो कोई लिया गया फैसला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आप अपने मित्रों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादें ताजा करेंगे और किसी छोटी मोटी पार्टी को भी कर सकते हैं। आप किसी प्रॉपर्टी के निवेश का मन बनाएं,तो उसमें अपने भाइयों से बातचीत अवश्य करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक समस्याएं लेकर आएगा, यदि आपने पहले कभी कोई निवेश किया था,तो उससे भी नुकसान उठाना पर सकता है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज सावधान रहना होगा,क्योंकि विरोधी उनके ऊपर कुछ गलत आरोप लगा सकते हैं,जिससे उनकी छवि खराब होगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे व किसी से आज आप रुखा व्यवहार ना करें,नहीं तो उन्हे आपकी कुछ बातें बुरी लग सकती

यूपी निकाय चुनावः सीटों के नए सिरे से आरक्षण में होगी बड़ी उलटफेर


लखनऊ । यूपी में निकाय चुनाव से पहले वार्डों के गठन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद सीटों के साथ वार्डों का आरक्षण होगा। यह प्रक्रिया अक्तूबर से शुरू कराने की तैयारी है। हालांकि, आरक्षण का फार्मूला अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह माना जा रहा है कि नए सिरे से सीटों का आरक्षण होगा। इसलिए अधिकतर सीटों पर उलटफेर की संभावना जताई जा रही है।

वर्ष 2017 में 653 सीटों पर निकाय चुनाव हुआ था, इस बार अभी तक 762 निकाय बन चुके हैं। इसलिए पिछली बार की अपेक्षा इस बार वार्डों की संख्या भी 20 हजार से अधिक होगी। वार्डों के आरक्षण से पहले अधिकतर निकायों में रैपिड सर्वे का काम पूरा कराया जा रहा है। रैपिड सर्वे होने के बाद आरक्षण का काम शुरू होगा। नगर विकास विभाग के अधिकारी इस पर मंथन में जुट गए हैं कि सीटों और वार्डों के आरक्षण का फार्मूला क्या होगा। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निकाय चुनाव की तिथियों का फैसला करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसके आधार पर अधिसूचना जारी होगी।  

यूपी में अभी तक 545 नगर पंचायतें हो चुकी है। वर्ष 2017 में 429 नगर पंचायतों में चुनाव हुआ था। इसलिए इस बार सर्वाधिक नगर पंचायतों में होगा। मेयर की इस बार 17 सीटों और पालिका परिषद की 200 सीटों पर चुनाव होना अभी तय माना जा रहा है। इनकी संख्या अभी और घट बढ़ सकती है। नगर विभाग अभी सीमा विस्तार और गठन का काम कर रहा है। 

इस बार निकाय चुनाव काफी अहम होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इस चुनाव में सभी पार्टियों ने तैयारियों के साथ उतरने का ऐलान किया है। भाजपा हमेशा पूरी दमदारी के साथ निकाय चुनाव लड़ती रही है। सपा और बसपा के साथ अन्य छोटे दलों ने भी चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

इस चुनाव में हार और जीत से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपनी ताकत का अंदाजा लाएंगी। वर्ष 2017 के चुनाव में मेयर के लिए 16 सीटो पर चुनाव हुआ था, इसमें भाजपा को 14 और बसपा को दो सीटों पर जीत मिली थी। इस बार 17 सीटों पर मेयर का चुनाव होना है।

अभी और आ सकती है बारिश


नई दिल्ली। इस बार मानसून देरी से लौटेगा। दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन अभी दक्षिण-पश्चिम मानसून लौटा नहीं है। संभावना है कि यह दो अक्तूबर तक लौट जाएगा। 

मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस वर्ष बार-बार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना, जिसकी वजह से बार-बार बारिश का दौर जारी रहा। मानसून की विदाई के बाद भी अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब वाला क्षेत्र बन रहा है, जो कि मध्य भारत की ओर बढ़ेगा। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। इस कड़ी में आगामी पांच-छह अक्तूबर को बारिश की संभावना है।

आधी रात एडीजे की कोर्ट और चैंबर सील, सस्पेंड


प्रयागराज । हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद इलाहाबाद जिला न्यायालय में तैनात एडीजे प्रथम राम किशोर शुक्ल को निलंबित कर सोनभद्र जिला न्यायालय से संबंद्ध कर दिया है। आधी रात उनके कोर्ट रूम और चैंबर को भी सील कर दिया है। इस कार्रवाई से बुधवार को जिला न्यायालय में खलबली मची रही। जिला जज की कोर्ट में भी सुनवाई नहीं हो सकी।

मामले में जांच कर रही टीम ने जिला न्यायालय पहुंचकर दिन भर पत्रावलियों की जांच की। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासनिक कमेटी की अब तक यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पत्रावलियों की जांच के बाद देर शाम सील तोड़कर एडीजे प्रथम के कोर्ट रूम और चैंबर को खोल दिया गया।

इसके पहले मंगलवार की रात तकरीबन एक बजे जिला न्यायालय पहुंचकर जिला जज संतोष कुमार राय ने एडीजे प्रथम के चैंबर और कोर्ट रूम को सील कर दिया। इसके बाद सुबह पहुंची हाईकोर्ट की टीम ने पत्रावलियों की जांच शुरू कर दी। यह जांच दिन भर चली। जिला जज ने पत्रावलियों को उपलब्ध कराया। इस वजह से जिला जज की कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। केसों को दूसरी कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।  कहा जा रहा है कि एडीजे प्रथम के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हुई है। कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ कई शिकायतें मिलीं थी। इस वजह से हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने यह कार्रवाई की है।

उम्र 72 साल और कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा


मुजफ्फरनगर। स्पिक मैके के संस्थापक एवं आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर पद्मश्री किरण सेठ ने कहा कि योग और भारतीय शास्त्रीय संगीत एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है। स्कूल कॉलेजों में संगीत की शिक्षा आवश्यक है। 

कश्मीर से कन्या कुमारी की साइकिल यात्रा के बीच किरण सेठ मुजफ्फरनगर पहुंचे। शारदेन स्कूल में शिक्षकों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सफलता के लिए जीवन में एकाग्रता जरूरी है। संगीत हमारे जीवन में एकाग्रता लाता है। स्पिक मैके का उद्देश्य नई पीढ़ी को मनोरंजन के साथ संस्कार देना भी हैं। हमारे ग्रामीण अंचल में रागिनी, सांग, लोक गीत हमारे मनोरंजन के साथ हमें संस्कारित भी बनाते रहे हैं। हमारी लोक कलाएं, लोक संगीत मनोरंजन के साथ संस्कार भी देते हैं। संस्कार विहीन संगीत से बचना चाहिए।

आईआईटी, नीट आदि की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उन्होंने संदेश दिया कि वह कुर्सी पर अपनी स्पाइन सीधी करके पढे़। पलंग पर लेटकर या अलग-अलग तरीके से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी है, तो आपका ध्यान भी केंद्रित रहता है। छात्र-छात्रा कुर्सी पर सीधे बैठकर पढे़ं, इसी से एकाग्रता बढे़गी। सीबीएसई ने प्रत्येक स्कूल में स्पिक मैके हैरिटेज क्लब का गठन करने के आदेश दिए हैं। शारदेन के निदेशक विश्वरतन, प्रधानाचार्या धारा रतन ने उनका स्वागत किया। 


स्पिक मैके के राधा मोहन तिवारी, डॉ अनुराधा वर्मा, डीआईओएस गजेंद्र कुमार, शिव कुमार यादव, जीसी के प्रधानाचार्य आजादवीर, श्रीराम की प्राचार्या प्रेरणा मित्तल, होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, मीनाक्षी मित्तल प्रधानाचार्या न्यू होराइजन, मनेश गुप्ता, मुकेश अरोरा, मृदुला मित्तल, गरिमा जैन, वेदपाल, राहुल सेन, हर्ष, सागर आदि मौजूद रहे।

शारदेन स्कूल में किरण सेठ ने संगीत से जुड़े लोगों की जिज्ञासा को शांत किया। एक के बाद एक लगातार सवालों की झड़ी लगी रही और किरण सेठ सहजता से सभी के जवाब देते रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...