गुरुवार, 29 सितंबर 2022

शुकतीर्थ में मिनी चिड़ियाघर बनाने की मांग


मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने केपी मलिक न राज्य मंत्री,उत्तरप्रदेश सरकार से जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग के चिड़ियाघर, विश्राम स्थल आदि को पुन: संचालित करने की मांग की है 

उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग का एक मिनी चिड़ियाघर और  विश्राम स्थल काफी विष पहले संचालित था इस मिनी चिड़ियाघर में चीतल, सांभर, सेह, नेवला व् लोमड़ी आदि छोटे जानवर थे, यहाँ इस मिनी चिड़ियाघर के पास के पार्क में बच्चो के खेलने ले लिए झूला आदि लगे हुए थे, लेकिन अपने संचालन के कुछ वर्ष बाद से 90 के दशक में यह मिनी चिड़ियाघर व् विश्राम स्थल बंद हो गया था। धार्मिक  स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में मिनी चिड़ियाघर पुन: संचालित होने से वन्य जीवों के बारे में न सिर्फ यहां के छात्र-छात्राओं को जानने को मिलेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से मुज़फ्फरनगर के लिए ये बड़ी सौगात होगी। वन विभाग के इस पर्यटन स्थल (Tourist Spot) के खुलने से लोगों में हरियाली के बीच घूमने का अवसर भी मिलेगा। मिनी चिड़ियाघर के प्रति भी बच्चों में काफी उत्साह होता है।

 उन्होंने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर के धार्मिक व् ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल (शुकतीर्थ) में वन विभाग के चिड़ियाघर, विश्राम स्थल आदि को पुन: संचालित करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस दौरान भाजपा नेता पुनीत वशिष्ट व अन्य मौजूद रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...