गुरुवार, 29 सितंबर 2022

अग्नि वीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले चार लोग कंपनी बाग के पास गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । आर्मी इंटेलिजेंस और मुजफ्फरनगर पुलिस ने अग्निवीर भर्ती में धांधली और फर्जीवाड़ा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख 35 हजार रुपये की नगदी और कई अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास करने वाले सेना के हेड कांस्टेबल को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
थाना सिविल लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि संतोष त्यागी थाना सिविल लाईन इंचार्ज व उनकी टीम ओर आर्मी इंटेलिजेंस मेरठ की टीम के कुशल नेतृत्व में अग्निवीर सेना भर्ती में अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती दिखवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है वही पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को कम्पनी बाग के पास बने ट्यूबवैल की पीछे से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज 01 मोबाइल तथा 2.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। 
वही एसपी सिटी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऐसे युवक जिनके कागजात पूरे नहीं है अथवा उम्र अधिक हो गयी है को तलाश कर उनके कागजात फर्जी तरीके से पूरे करके भर्ती दिखवाते है तथा 1.5 से 02 लाख रुपये लेते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस टीम मेरठ द्वारा 
सिकंदर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी मौ0 पट्टी कालू ठिकौली थाना चांदीनगर जनपद बागपत, अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी ग्राम उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद, प्रशान्त चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम मिठौली थाना हजरत गढ़ी जनपद संभल और हिमान्शू चौधरी पुत्र सतवीर सिंह निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 02 मार्कशीट 02 आधार कार्ड (फर्जी),  01 आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फार्म, 01 मार्कशीट 01 आधार कार्ड, 01 परिचय पत्र (असली)। 4. 100 शीट मार्कशीट प्रिनंट करने वाला पेपर, 01 ओप्पो मोबाईल (घटना में प्रयुक्त), 2.35,000/- रुपये नकद बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह उन लोगों को टारगेट करता था, जिनके दस्तावेज अधूरे थे या जिनकी उम्र सेना भर्ती के लिए निकल चुकी थी। इन लोगों के फर्जी दस्तावेज, फर्जी मार्कशीट बनाने के बाद इन्हें अग्निवीर में भर्ती कराने का काम किया जा रहा था। इस काम के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये की रकम ली जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...