गुरुवार, 29 सितंबर 2022

उद्यमियों की समस्याओं को लेकर कपिल देव अग्रवाल से वार्ता


मुजफ्फरनगर । दिल्ली-NCR क्षेत्र में CAQM के आदेशों के कारण उद्यमियों को आ रही समस्या के सम्बंध में आईआईए निरंतर  प्रयासरत है। इस कड़ी में 28 सितंबर 2022 को  राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए अशोक अग्रवाल एवं महासचिव  दिनेश गोयल की  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश के साथ शाहजहांपुर में वार्ता हुई।

माननीय मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने इस बैठक मे अवगत कराया कि उन्हें इस समस्या के सम्बंध में आईआईए का प्रत्यावेदन मुजफ्फरनगर के चेयरमैन विपुल भटनागर व पदाधिकारियों के माध्यम से हाल ही में प्राप्त हुआ था । जिसके अनुसार माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने सीएक्यूएम  के 1 अक्तूबर 2022 से एनसीआर के उद्योगों में लागू आदेशों से बंदी की समस्या को विस्तृत रूप से कल (28 सितंबर 2022) को उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की मुख्यमंत्री के साथ संपन्न बैठक मे मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से सीएक्यूएम के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा ।

उपरोक्त के संदर्भ मे  मंत्री  कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए श्री अशोक अग्रवाल शीघ्र ही मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के साथ बैठक कर समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है। आईआईए के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने माननीय मंत्री कपिलदेव जी उद्यमियों की पीड़ा को समझ कर इसके समाधान के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...