शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

त्योहारों पर मुजफ्फरनगर को मिली एक विशेष ट्रेन


सहारनपुर। दशहरा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व के चलते नियमित चलने वाली ट्रेनों में अब कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में त्योहारों पर घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें लोगों के लिए राहत लेकर आई हैं। जिनमें सीटें खाली हैं।

इस बार अक्तूबर माह में दशहरा, दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व मनाया जाएगा। इन त्योहारों पर घर जाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग भी रहते हैं, जो हर साल छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। पर्व से एक महीने पहले ट्रेनों में टिकट आरक्षित करा लेते हैं।

सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़, बेगमपुरा, शहीद एक्सप्रेस, सियालदाह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में वेटिंग 80 से 100 तक पहुंच गई हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें त्योहारों पर घर जाने का सफर आसान करेंगी। क्योंकि, स्पेशल ट्रेनों में लोगों ने रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है। जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस भी बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है।

ये हैं स्पेशल ट्रेनें

-01671 आनंद विहार टर्मिनल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 17 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-01672 मां वैष्णो देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी

-01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस एक्सप्रेस दो अक्तूबर से 13 नवंबर तक चलेगी।

-01653 बनारस-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस चार अक्तूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी।

-01656 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक चलेगी।

-04646 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 29 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगी।

-04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...