गुरुवार, 29 सितंबर 2022

नगर पालिका बोर्ड बैठक के 14 प्रस्ताव मंडलायुक्त ने किए निरस्त

 


 मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड की 13 जुलाई को हुई बैठक में गुपचुप तरीके से रखे गए 14 अन्य प्रस्तावों को मंडलायुक्त लोकेश एम. ने सभासदों की शिकायत पर कराई जांच के बाद निरस्त कर दिया है। 

नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक 13 जुलाई को बुलाई गई थी। इस बोर्ड बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में नगर मजिस्टे्रट मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में नगर पालिका ईओ पर गंभीर आरोपों और हंगामे के बीच ईओ हेमराज सिंह बैठक को बीच में छोडकर चले गए थे। उनके जाने के बाद बैठक में एक के बाद एक प्रस्ताव पास होते चले गए। इस दौरान बोर्ड में अन्य के रूप में रखे प्रस्ताव संख्या प्रस्ताव 674 (1) से 674(14) को भी पास कर दिया। इसके बाद नगर पालिका से बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग डीएम स्तर से कमिश्नर को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। बोर्ड बैठक के बाद भाजपा के सभासद प्रेमी छावडा, नरेश मित्तल, कुसुमपाल, सपना मलिक, रानी सक्सेना आदि सभासदों ने यूनिपोल, होर्डिग्स, वाटर कूलर समेत 14 प्रस्ताव के संबंध में शिकायत करते हुए कहा था कि यह प्रस्ताव बैठक में रखे ही नहीं गए और बैठक के बाद मनमाने तरीके से इन्हें प्रोसीडिंग में शामिल किया गया है। कमिश्नर ने डीएम से इन प्रस्ताव की जांच पडताल कराई गई। कमिश्नर लोकेश एम. का कहना है कि प्रस्ताव संख्या 674(1) से 674(14) तक प्रस्ताव विधिसम्मत नहीं पाए गए। जिस कारण इन सभी प्रस्ताव को प्रतिषेधित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से उन लोगों के हाथों के तोते उड गए हैं जो चेयरमैन के कंधे पर सवार होकर फायदा उठाना चाह रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...