गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

केंद्रीय मंत्री के भाई ने किया कुश्ती मेट का फीता काटकर शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर।बघरा महाराणा प्रताप अखाड़ा में काफी लंबे समय से क्षेत्र के पहलवानो द्वारा कुश्ती में प्रयोग होने वाले मेट की चल रही मांग को मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयासों से सम्भव हुई । आज विवेक बालियान द्वारा अखाड़े मे पहुंच कर कुश्ती मेट का फीता काटकर शुभारम्भ किया और पहलवानों को उज्जवल भविष्य की बधाई दी । इसी दौरान ब्लाक प्रमुख बघरा गौरव पंवार, मनोज कश्यप , प्रदीप ,अनुज पहलवान ,धर्मेंद्र पहलवान ,अमित धर्मा ,बघरा प्रधान प्रवीण ,सन्नी प्रधान धनसनी, नीरज प्रधान सैदपुरा,प्रवेंद्र , खलीफा, डॉ

विपिन व क्षेत्र के युवा मौजूद रहे। हम ।

डॉ काजी खुर्रम ने सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की घोषणा की

 


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ काजी खुर्रम द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए।

 कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह किसी बीमारी का इलाज करने के लिए डॉक्टर जिम्मेदारी निभाते हैं उसी तरह की जिम्मेदारी नए पदाधिकारी डॉक्टरों को भाजपा सरकार द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता व नफरत की राजनीति का इलाज जागरूकता पैदा करके करना होगा।

प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि आज जिस तरह के हालात महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के भाजपा सरकार में हुए हैं उसमें सभी वर्गों को उठ खड़ा होना होगा।

 उन्होंने सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ में बने नए पदाधिकारियों से जिम्मेदारी निभाते हुए सपा सरकार के रूप में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की दमन उत्पीड़न वाली सरकार को हटाने के लिए सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाए।

 सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ काजी खुर्रम ने कहा कि जनता के हितों की पैरोंकारी व चिकित्सकों को भी सम्मान केवल समाजवादी पार्टी सरकार में मिलता है सभी नए पदाधिकारी समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए योगदान दें उनके सम्मान व अधिकारों की रक्षा समाजवादी पार्टी करेगी। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप प्रभारी साजिद हसन ने नए पदाधिकारियों को जन जन तक पहुंचाकर समाजवादी संदेश तथा सभी पदाधिकारियों से अपने घरों वाहनों पर समाजवादी झंडा फहराने का आह्वान किया।

प्रोग्राम को सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा उपाध्यक्ष शशांक त्यागी,दिलशाद अंसारी,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फ़राज अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में डॉ वैभव शर्मा , डॉ गुलबहार , डॉ अमीर ,डॉ आलम राणा ,एम एस ताजवर , डॉ हाजी आफताब , डॉ असद , डॉ जावेद , डॉ अफशान , डॉ नाज़िश उवैस , डॉ शाह फ़ारूक़ , डॉ ज़ुबैर , डॉ नौशाद , डॉ फरमान , डॉ फरीद , डॉ दिलनवाज़ , डॉ इक़बाल ,आदि को पदाधिकारी बनाते हुए मनोनयन पत्र सौंपे गए।

मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से दिलाया जिले को ये तोहफा

 


लखनऊ । विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के मोरना स्थित चीनी मिल का विस्तारीकरण का एलान किया। 

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मोरना चीनी मिल का विस्तारीकरण किया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही प्रदेश की सरकार बजट पास कर कार्य की शुरुआत करेगी। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया, साथ ही मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सपा-रालोद हाइकमान की सीटों पर चुप्पी से अटकी नेताओं की सांसे

 


लखनऊ ।प्रदेश के चुनावी मैदान में पहली बार गठबंधन के साथ मैदान में उतर रहे सपा-रालोद हाइकमान की सीटों पर चुप्पी से नेताओं का बीपी बढ़ने लगा है। गठबंधन की घोषणा का समय बीतने के बावजूद अभी तक सीटों पर प्रदेशभर में तस्वीर साफ नहीं है। दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में दावेदारों की तरह चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन सीट बंटवारे के बाद खुद लड़ेंगे या दूसरों को लड़ाएंगे, इसकी चिंता से परेशान हैं। नेताओं की निगाह पार्टी हाइकमान की सीट बंटवारे पर लगी हैं। सीटों पर निर्णय नहीं होने तक नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। वर्ष 2022 में प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर फरवरी-मार्च में मतदान संभावित है। चुनावों में जीत को रालोद-सपा इस बार एक नाव में सवार हैं। रालोद के प्रभाव के हिसाब से मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की 73 सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं। सपा का फोकस वेस्ट यूपी पर है। दिसंबर में परिवर्तन संदेश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वेस्ट यूपी में इस बार भाजपा का सूर्य सदा के लिए डूबने की बात कह चुके हैं। सपा का सपना इन 73 सीटों को जीतते हुए भाजपा को शिकस्त देने का है। गठबंधन के बाद स्थानीय स्तर पर अभी सपा और रालोद दोनों ही पार्टियों के दावेदार चुनावी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन जब तक सीट स्पष्ट नहीं होती, तब तक प्रत्याशी खुलकर मतदाता और समर्थकों से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। गठबंधन को लेकर सब कुछ सही होने की स्थिति के बावजूद सीटों पर निर्णय नहीं हो पाना दावेदारों के पसीने छुड़ाए हुए है। दावेदारों को डर है कि जिस सीट पर वे खुद प्रत्याशी बनने को जुटे हैं, वह सीट सहयोगी पार्टी के खाते में चली गई तो उनका क्या होगा?

दोनों ही पार्टी से ऐसे कई दावेदार मैदान में हैं, जिनकी उम्र गुजरने को है। वे इस बार टिकट मिलने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन गठबंधन की गांठ से टिकट सहयोगी पार्टी के खाते में चला गया तो सारे अरमान बह जाएंगे।

राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, सपा कहते हैं कि सीटों को लेकर गठबंधन में कोई टेंशन नहीं है। दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह चुके हैं कि सभी सहमति हो गई है। घोषणा भी हो जाएगी। मतलूब गौड़, जिलाध्यक्ष, रालोद ने बताया कि सपा और रालोद के बीच गठबंधन हो चुका है। सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में नेतृत्व स्तर पर सहमति हो चुकी है। कोई विवाद या टेंशन जैसी बात नहीं है। सही समय पर घोषणा हो जाएगी।

प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता घरों वाहनों पर पार्टी झंडा लगाए-प्रमोद त्यागी

 


मुजफ्फरनगर। पूर्व मंत्री व सपा के जनपद चुनाव प्रभारी अब्बास अली ने सपा कार्यालय पर विधानसभा के आवेदन प्रत्याशियो,विधानसभा अध्यक्षों,प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग में कहा कि सभी सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं तथा पात्र व्यक्ति की वोट बनने से न छूटे तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति की वोट बने इसकी कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने प्रशासन के द्वारा वोट काटने बनाने में किसी भी पक्षपात व भेदभाव की शिकायत को गंभीरता से लेने तथा उसका कड़ा विरोध करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने को कहा।

 उन्होंने प्रत्येक विधानसभा पर प्रत्याशी के लिए आवेदन करने वाले नेताओ, विधानसभा के अध्यक्षों व विधानसभा प्रभारियो, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों से वोट बनाने के अभियान,बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए वोट बनाने के लिए तहसीलो में चल रहे प्रशासनिक कार्यो पर कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी पदाधिकारियो सक्रीय कार्यकर्ताओ से सपा हाईकमान के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से शुरू हुए अपने घरों व वाहनों पर समाजवादी पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगाने के अभियान को सफल बनाने, तथा चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव तक सपा कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र क्षेत्र में प्रत्येक समस्या व घटना पर बारीक नजर रखने के साथ भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग व मतदाताओं को लालच देने उनको धमकाने की घटना से तत्काल वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कादिर राणा,पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व सांसद राजपाल सैनी,पूर्व मंत्री उमा किरण,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली,पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व प्रत्याशी शिवान सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती,सपा नेता सैय्यद अली अब्बास काज़मी,सपा नेता बोबी त्यागी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी व पुरकाजी विधानसभा प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला उपाध्यक्ष व मीरापुर विधानसभा प्रभारी असद पाशा,जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी खतौली विधानसभा विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा नेता रामनिवास पाल, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,जिलाध्यक्ष सपा व्यापार सभा राहुल वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी,पूर्व राष्ट्रीय व्यापार सभा सुमित खेड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा रागिब कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सूर्य प्रताप राणा ने सम्बोधित किया।

मिटिंग में आमिर कासिम एडवोकेट,हरेंद्र पाल,सलमान त्यागी,ब्रिजेश कुमार, नियाज़ हैदर, प्रदीप गुप्ता, विनोद शर्मा,टीटू पाल रमन,हाजी दिलशाद अंसारी,डॉ काजी खुर्रम,नवेद रँगरेज, सागर कश्यप, महताब सैफ़ी, आतिफ़ अंसारी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीपल के पेड़ के कटाई के मामले में मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व चौधरी चरणसिंह मार्किट के बाहर लगे प्राचीन पीपल के व्रक्ष को असामाजिक व्यक्तियों द्वारा काटकर व वहां रखी देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया था जिससे हिन्दू समाज मे रोष का माहौल है

जिंसमे आज हिन्दू जागरण मंच का प्रतिनिधि मण्ड़ल जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार  के नेतृत्व में सिविल लाइन थानाध्यक्ष से मिला। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने साफ शब्दों में कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए किसी भी जनपद के व्यक्ति के दबाव में आकर ढीला ढाली ना बरती जाए हमे पता चला है कि शहर की एक नामचीन हस्ती को पुलिस बचाने का कार्य कर रही है और कार्यवाही करने से कतरा रही है।


पंवार ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती तो सोमवार को सिविल लाइन थाने पर हिन्दू जागरण मंच थाने पर धरना देने को बाध्य होगा

प्रतिनिधि मंडल में:- जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा,ज़िला मंत्री वीरेंद्र त्यागी,युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव,बेटी बचाओ आयाम जिला संयोजक कमलदीप गंगवाल,नगर महामंत्री अखिलेश पुरी,नगर मंत्री एड०दीपक धीमान,सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,सदर खण्ड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,युवावाहिनी से जिला महामंत्री कार्तिक जौहरी-नगर महामंत्री सागर वर्मा-नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा, भूमि अधिग्रहण जिला सहसंयोजक विनोद शंकर,शशांक सैनी,सन्नी वर्मा आदि उपस्थित रहे

अखिलेश यादव ने दिया राकेश टिकैत को चुनाव लड़ने का निमंत्रण

 


जौनपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों की हत्या के दोषी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को केन्द्र सरकार तत्काल बर्खास्त करें अन्यथा प्रदेश में बुल्डोजर अभियान, माफिया उम्मूलन सब बेमानी साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश में डीजल व पेट्रोल कम्पनियों को मुनाफा हुआ जिसे अमीर की तिजोरियों में भरा गया है। एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहे, तो वे उनका स्वागत करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के एक बड़े नेता हैं, उनका आंदोलन भी राजनीति से दूर रहा है। ऐसे में ये फैसला उनको लेना है। अगर वे चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, हम इसका स्वागत करेंगे। बुधवार को जौनपुर में विजय यात्रा निकालने से पहले अतिथि गृह में मीडिया के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी दुनिया में शायद ऐसा हुआ जहां किसानों को जीप से कुचला गया है। किसान अन्न दाता है हमारा पेट भरता है। आज उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है। अब तो जांच में सब चीजे बाहर आ गयी हैं। अगर कोई जिम्मेदार है तो भाजपा नेता और साजिश कर्ता केन्द्र के गृह राज्यमंत्री हैं। सरकार उन्हें तत्काल बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। बदलाव के लिए सपा का विजय रथ जनता के बीच में जा रहा है। उनका लगातार समर्थन मिल रहा है। 

सूचना मिल रही है कि डीजल पेट्रोल की कम्पनियों को तीन तीन महीने में छह सौ फीसदी का मुनाफा हुआ है। आखिर गरीब की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी जेब क्यों भरा जा रहा है। जितनी सरकारी सम्पति संस्थाएं व सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। इन सवालों को लेकर सपा, अम्बेडकरवादी जनयात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल की सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उनके वादे जुमले निकले। उनकी हर बात झूठी है। उनका विज्ञापन भी झूठा है। उनका जवाब देने के लिए जनता समर्थन में खड़ी है।एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे जैसे भाजपा को हार सतायेगी । इस तरह का उत्तर प्रदेश में बड़े नेताओं को आता हुआ देखेंगे। 

समाजवादी विजय रथ का समर्थन और समर्थन में जनता के बीच जाने का मौका मिल रहा है। यूपी की जनता की जनता बदलाव चाहती है। उम्मीद है कि आने वाले समय में बदलाव होकर रहेगा। जनता भाजपा से सवाल करना चाहती है जो कि क्या घोषणा पत्र लागू हो गया। क्या किसानों की आय दोगुना हो गया। क्या नौकरी रोजगार नौजवानों को मिल गये। जो यूपी में निवेश के लिये बड़े बड़े आयोजन हुए थे क्या निवेश हो गये। 

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अभिषेक दुबे बनकर पहुँचा मुस्लिम युवक यूनुस, गिरफ्तार

 


उज्जैन। पुलिस ने 24 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फर्जी पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के उस वक्त हुई, जब बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद यूनुस नामक व्यक्ति ने 'भस्म आरती' के दौरान मंदिर में प्रवेश हासिल करने की कोशिश की। इस मंदिर में रोज प्रात: चार बजे भस्म आरती होती है। 

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पल्लवी शुक्ला ने बताया कि इस व्यक्ति ने अभिषेक दुबे नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भस्म आरती के लिए प्रवेश पास लिया था। उन्होंने कहा, ''हालांकि, आधार कार्ड की फोटो उससे नहीं मिली। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस आदमी के बॉयोमीट्रिक की भी जांच की, लेकिन वह कार्ड के बॉयोमीट्रिक से मेल नहीं हुआ।''शुक्ला ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर उन्हें उसके पास एक अन्य पहचान पत्र मिला, जिसमें उसका असली नाम मोहम्मद यूनुस था। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में अपनी महिला मित्र खुशबू यादव के साथ आया था और उसी ने उसके लिए इस आधार कार्ड का जुगाड़ किया था। महाकाल पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति की शिकायत पर उसे भादंवि की धारा 419 एवं 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये इस व्यक्ति को लेकर अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। 

देखिए मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष का यह चेहरा

 


मुजफ्फरनगर । इस वक्त इस वक्त सोशल मीडिया पर फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि अपने पैरों से लाचार एक शिक्षिका उनके सामने वॉकर लेकर खड़ी हुई है।

 आपको बता दे कस्बा भोपा के राजकिय जूनियर हाई स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल द्वारा निरीक्षण किया गया था इस दौरान दोनों पैरों से विकलांग शिक्षिका उनके सामने वॉकर पकड़े खड़ी रहे वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्माण अपनी कुर्सी से चिपक कर बैठे रहे। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए हर संभव कार्य एवं मदद करने के लिए तैयार है। मगर जिले के प्रथम व्यक्ति जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल भाजपा के उन सभी कार्यक्रम जिसमें गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों को सम्मान के साथ साथ उनके उत्साह वर्धन के लिए कई अन्य कार्यक्रमों को जमकर पलीता दिखा रहे हैं।

देर रात एसएसपी ने किये कई थाना प्रभारी इधर से उधर

 


मुजफ्फरनगर। जिले में थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा देर रात थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 दिसम्बर 2021



⛅ *दिनांक - 16 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवाર

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 17 दिसम्बर प्रातः 04:40 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 07:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - शिव सुबह 07:18 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10*

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण* - *प्रदोष व्रत, षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक), धनुर्मास प्रारंभ*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷

➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 17 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को प्रातः 04:41 से 18 दिसम्बर, शनिवार को सुबह 07:24 तक मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*

🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध - तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*

➡ *विधिः प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*

🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*

🙏🏻 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष मास की शुक्ल मास चतुर्दशी* 🌷


🙏🏻 *मस्त्यपुराण कहता है कि - मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि के दिन अगर कोई शिवजी का १७ नामों से पूजन करे या वो १७ मंत्र बोलकर उनको प्रणाम करे | जो शिव है वो गुरु है और जो गुरु है वो शिव है | अपने गुरुदेव का भी स्मरण करते करते करें , तो भी उन तक पहुँच जाता है | और ज्यादा किसी को समस्या है वो विशेष रूप से, १७ नाम मस्त्यपुराण में बताया है | उसी दिन खास महिमा है उसकी, मार्गशीर्ष मास के बारे में जानते होंगे, जो भगवत गीता पाठ करते हैं | तो भगवान ने गीता के १० वे अध्याय में कहाँ है – ‘मासा नाम मार्गशीर्षोंहम’ की जो मार्गशीर्ष मास में भगवान ने अपनी विभूति बताया और उसमे शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी |*

👉🏻 *१७ नाम इस प्रकार* 👈🏻

🌷 १) *ॐ शिवाय नम:*

🌷 २) *ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 ३) *ॐ त्रिनेत्राय नम:* 

🌷 ४) *ॐ हराय नम:*

🌷 ५) *ॐ इन्द्र्मुखाय नम:* 

🌷 ६) *ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 ७) *ॐ सत्योजाताय नम:*

🌷 ८) *ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 ९) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*

🌷 १०) *ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 ११) *ॐ ईशानाय नम:*

🌷 १२) *ॐ अनंतधर्माय नम:* 

🌷 १३) *ॐ ज्ञानभुताय नम:* 

🌷 १४) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 १५) *ॐ प्रधानाय नम:*

🌷 १६) *ॐ व्योमात्मने नम:*

🌷 १७) *ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

🙏🏻 *तो जिनको जीवन में कष्ट आदि हैं उनको दूर करने में मदद मिलती है | और दो नाम पार्वतीजी के बोलेंगे उसी दिन – ॐ पुष्ट्ये नम: , ॐ तुष्टये नम: माँ पार्वती को नमन करके ये दो मंत्र उस दिन बोले की मैं श्रद्धा और भक्ति से पुष्ट बनूँ क्योंकि पार्वतीजी ‘भवानी शंकरों वन्दे श्रद्धा विश्वास रुपिनों’ आप श्रद्धा की मूर्ति है माँ मैं श्रद्धा से पुष्ट बनूँ मैं गुरुदेव के प्रति विचार रूपी सात्विक श्रद्धा से पुष्ट बनूँ |* 

🌷 *शिव गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे | महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ।।*

🙏🏻 *- ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके घर के खर्चे अचानक से बढ़ सकते हैं, जिनको देखकर आप हैरान व परेशान रहेंगे, लेकिन आपके व्यापार में अत्यधिक धन लाभ होने के कारण आपके मन में शांति रहेगी, जो लोग प्राइवेट नौकरी से जुड़े हैं, उनको आज कोई दूसरा अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगे। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा कुछ हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपका पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपने भाई बहनों के साथ बिताएंगे, जिनसे अपने मन की कुछ बातें भी साझा करेंगे और अपने मन का बोझ हल्का करेंगे। आज यदि आप किसी कार्य को अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार मे भी छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, लेकिन विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको नौकरी में आपके कुछ सीनियर्स कोई ऐसा काम सौंप सकते हैं, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत लगेगी, लेकिन आप अपनी मेहनत से सायंकाल तक उस कार्य को करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों से शाबाशी मिलेगी। यदि आज आप किसी नई नौकरी को भी ज्वाइन करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धन भी खर्च होगा। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप अपने दिन का काफी समय गरीबों की सेवा अथवा दान पुण्य के कार्य में व्यतीत करेंगे, ऐसा करने से आपके मन की उलझनें थी, तो वह भी आज समाप्त होंगी, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित आपको आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही थी, तो वह आज पक्की हो सकती है और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम नरम रहेगा, इसलिए आज आपको ज्यादा मसालेदार अथवा तले हुए भोजन से परहेज करना होगा, नहीं तो पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन यदि कोई समस्या पहले से थी, तो उसमें डॉक्टरी सलाह लेना आवश्यक होगा, नहीं तो वह भविष्य में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। व्यापार में आज आपको अचानक से आपका रुका हुआ धन मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप आज अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिनमें भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार के सदस्यों की ओर से कोई सरप्राइस मिल सकता है। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों को अत्यधिक धन लाभ होगा, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज छोटे व्यापारियों को किसी के बहकावे में आकर किसी से धन का लेनदेन नहीं करना है,नही तो बाद में पछताना पड सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको यदि अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति बैंक, संस्था आदि से अगर उधार लेना पड़े, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपके व्यापार में आ रही समस्याएं भी समाप्त होंगी, लेकिन आज आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके यदि बिजनेस की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चत रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है, जो कानूनी रूप भी ले सकती है। आज आपको अपने ननिहाल पक्ष के किसी भी रिश्तेदार से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा, उन्हें अपने गुरुजनों से भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मिलेंगे, जिन पर वह अमल भी अवश्य करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या चल रही थी, तो आज उसमें सुधार होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपका भूमि, वाहन खरीदने जैसा कोई सपना पूरा होगा। आज आप अपने किसी प्रयोजन की समस्याओं को सुनकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके मन में आज कुछ सकारात्मक विचार आएंगे, जिनके कारण आप किसी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पारिवारिक जीवन में आज कुछ बदलाव होंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसीलिए आप अपने सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, आज आप उन्हें पूरा करने की पहले कोशिश करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, ऐसा करने के चक्कर में आपका कोई कानूनी कार्य जो लंबे समय से लंबित पड़ा है वह ना रुक जाए। यदि ऐसा हुआ, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपका यदि अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि किसी संपत्ति की डील को फाइनल करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके ऊपर उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी, जिनके कारण आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आज आपकी वाणी आपको सम्मान दिलाएगी, इसलिए उसमें मधुरता को बनाए रखें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा और आपका खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण सभी आपके मित्र बनने की चेष्टा रखेंगे,लेकिन आज आप अपने बिजनेस में कुछ नुकसान के कारण परेशान रहेंगे और भविष्य को बेहतर बनाने के कुछ योजनाओं में लगे रहेंगे, जिनमें आप काफी हद तक सफल भी होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करके प्रसन्न होंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज सुखद अनुभूति होगी। संतान की आज कोई नौकरी से संबंधित शुभ सूचना मिल सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने फिरने जा सकते हैं।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । दिल्ली आंदोलन में फतह के बाद लौटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में किसानों के साथखुले वाहन पर सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भारी संख्या में किसानों ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

खतौली में राकेश टिकैत गले में भगवा पटका डाले हुए खुले वाहन पर सवार थे। बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन पर पुष्प वर्षा की। राकेश टिकैत के साथ गाजीपुर से किसानों का जत्था भी वापस आया है। खतौली से मंसूरपुर होते हुए देर शाम तक सर्व खाप के मुख्यालय शोरूम गांव में ऐतिहासिक पंचायत घर पर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चौधरी नरेश टिकैत और सर्व खाप के मंत्री सुभाष बालियान समेत गणमान्य लोग शोरम गांव में पंचायत घर पर पहुंचे। यहां से स्वागत के बाद चौधरी राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली जाएंगे।


 

ओबीसी मोर्चा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए करेगा काम


मुजफ्फरनगर । ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में  दयाशंक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओबीसी मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय, प्रदेश एवं सभी जिलों के पदाधिकारियों की एक मीटिंग ली ।जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को बताया की ओबीसी मोर्चा इस इलेक्शन में अहम भूमिका निभाने वाला है हमेशा की तरह इस बार भी ओबीसी के 56 पर्सेंट वोट भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताएंगे और यह भी कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर जाने की अनेकों संभावनाएं हैं, अमूमन यह देखा गया है की दूसरी पार्टियों में वंशवाद भारी होने की वजह से उन्हीं के उत्तराधिकारी पार्टी के अध्यक्ष या प्रमुख पदों पर रहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसमें मोदी और योगी जैसे नेता जो कि पहले एक आम कार्यकर्ता की तरह धरातल पर काम किया करते थे आज वह देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पद पर विराजित हैं इसके पश्चात उन्होंने सदस्यता अभियान से जुड़े सभी लोगों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के संबंध में रिपोर्ट ली और सभी को और जोर-शोर के साथ तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

 इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हरीश अहलावत, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष, मनोज पांचाल करण, गुर्जर जय करण गुर्जर महामंत्री, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हरपाल सिंह महार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, संजय धीमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित थे।

अंजू अग्रवाल ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आज निकटवर्ती ग्राम सुजडू में नई दिशाएं वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता रहना चाहिए इससे उनका मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने पुलिस सेवा से संबंधित चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रहकर लाभ उठाने की बात जोरदार ढंग से रखी। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बड़े बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना वास्तव में बड़े गौरव की बात है और यह सम्मान की भावना निरंतर होती रहनी चाहिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग एक बरगद के व्रक्ष की भांति होते हैं जो छाया रुपी साया सैदव हम पर बनाए रखते हैं। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में सब कुछ करना चाहिए तो वहीं यातायात के नियमों का पालन भी बखूबी करना हमारा दायित्व होना चाहिए और सम्मान की भावना हमें एक दूसरे से जुड़े रखती है लिहाजा एक दूसरे का सम्मान जीवन में बहुत जरूरी है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से औरों को भी कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर देवराज पवार ने सभी को साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व असद फारूकी ने भी सम्मान पाने पर संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एवं पुलिस सेवा का मान बढ़ाने पर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व एसएसआई सचिन शर्मा को भी विशेष रूप से संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में परमेंद्र दहिया, सरदार बलजीत सिंह,तस्लीम अहमद बेनक़ाब, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर तबस्सुम, बबलू शर्मा, रुड़कली प्रधान मेहरूबा,हुसैन सेफी, सौकीन अहमद सहित बड़ी  संख्या में वरिष्ठ नागरिकों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शरद शर्मा एवं संस्थापक तथा संचालन कर्ता नादिर राणा ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया।

जन विश्वास यात्रा के लिए भाजपा तैयार


मुजफ्फरनगर आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी जन विश्वास यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

भारतीय जनता पार्टी का रथ भगवा रंग का होगा ये रथ पूरी तरह से वातानुकूलित होगा इस के साथ 10 बडी कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक चलेंगे यात्रा जिस शहर में प्रवेश करेंगी वहाँ पर पार्टी का बड़ा नेता उसे आगे के निए झंडी दिखाएगा रथ में 30 लोग सवार हो होग व जन विश्वास यात्रा में पार्टी सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं जन विश्वास यात्रा के प्रमुख, अलीगढ सांसद सतीश गौतम व जिला यात्रा प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर ने यात्रा से सम्बंधित जन विश्वास यात्रा विधानसभा संचालन समिति की बैठक में जन विश्वास यात्रा की समीक्षा की।

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को बिजनौर बैराज पर प्रातः 10:30 बजे यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा उसी के साथ विधानसभा वार निम्न स्थानो मीरापुर तिराहा (मोन्टी रिर्साट), जानसठ, भूड तिराहा खतौली, घण्टाघर चौक खतौली, अलकनंदा खतौली मन्सूरपुर, पुरबालियान, सोहजनी चौकी, चाँदपुर, शाहपुर बुढाना मोड, वहलना चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, महावीर चौक के बाद रात्रि विश्राम सदर विधानसभा में किया जायेगा। तत्पश्चात 21 दिसम्बर 2021 को जन विश्वास यात्रा पुरकाजी विधानसभा के पचैण्डा, रामपुर तिराहा, रोहाना टोल से जनपद सहारानपुर के लिए रवाना होगी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा समापन होने के बाद सभी रथ यात्राए 10 जनवरी को लखनऊ पहुॅचेंगी जहाँ पर सभी यात्राओं का महासमागम होगा इस रैली को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी तेजपाल सिंह, प्रमोद सैनी अटटा, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रेणु गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, रक्षित नामदेव, पुष्कर भारद्वाज, कैलाश देव, आदि उपस्थित रहे।

योगी ने दिया पंचायती प्रतिनिधियों को यह तोहफा

 


लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। मानदेय में इस तरह इजाफा हुआ है - 

(i) ग्राम प्रधान 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति महीना

(ii) प्रमुख क्षेत्र पंचायत- 9800 से बढ़ाकर 11300 रुपये प्रति महीना

(iii) अध्यक्ष, जिला पंचायत 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति महीना

(iv) जिला पंचायत सदस्य का 1000 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(v) क्षेत्र पंचायत सदस्य का 500 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(vi) सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था। अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्राविधान किया गया है साल में (अधिकतम 12 बैठक)

मानदेय की धनराशि राज्य स्तर पर पृथक्कर शेष राज्य वित्त आयोग की राशि का वितरण ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य किया जाएगा। मानदेय की धनराशि आवश्यकतानुसार पंचायतों को अवमुक्त की जाएगी।

बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल-पेटौल बेचने वालों की अब खैर नहीं

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने बायोडीजल पम्प के नाम पर और अन्य जगह चोरी-छिपे डीजल-पेटौल की बिक्री करने वालों के विरूद्ध गहन जांच हेतु टीम गठित की। सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और आई0पी0सी0 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने के दिये निर्देश जारी किये ।

      जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने पिछले एक-दो दिन से समाचार पत्रों में अवैध तरीके से जनपद मुजफ्फरनगर के कुछ क्षेत्रों में बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल एवं पेट्रोल की अनधिकृत तरीके से बिक्री की खबरों का कड़ाई से संज्ञान लिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने कुछ व्यक्तियों द्वारा भी चोरी-छिपे डीजल/पेट्रोल की बिक्री किये जाने से संबंधित खबरों का भी गंभीरता से संज्ञान लिया है। 

         अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या 74भा0स0/29-7-2009- एम-7/2005 दिनांक 26 जून 2009 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल(रेगुलेशन आॅफ सप्लाई एण्ड डिस्ट्ीव्यूशन एण्ड प्रिवेशन आॅफ माल पै्रक्टिसेस) आदेश 2005 के प्रस्तर-3(5) में यह स्पष्ट व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति मोटर स्प्रिट या हाईस्पीड डीजल या केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत ईधन के अतिरिक्त किसी पेट्रोलियम पदार्थ या मिश्रण को चाहे वह किसी रूप, नाम, ब्रांड का हो, जो परिवहन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता हो, का व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संदर्भित आदेश 2005 के प्रस्तर-4 में यह व्यवस्था की गयी है कि भारत सरकार से प्राधिकार प्राप्त किये बिना कोई व्यक्ति मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल की बिक्री या व्यवसाय नहीं कर सकेगा।

   डीजल/पेट्रोल की अनाधिकृत बिक्री ना सिर्फ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन है। बल्कि इससे आम जनता के जान-माल के लिए खतरा भी रहता है। अतः एतद्द्वारा जनपद में डीजल/पेट्रोल के अनाधिकृत बिक्री को रोकने एवं इसमें लिप्त संबंधित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधिक/दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत् आदेश जारी किये गये। कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना निर्धारित विधिक प्रक्रिया पूर्ण किये, अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाईसेन्स आदि प्राप्त किये एवं बिना सक्षम आॅयल कम्पनी/प्राधिकारी से अधिकार प्राप्त किये, मोटर स्प्रिट(पेट्रोल) या हाईस्पीड डीजल या इसके मिश्रण को चाहे वह किसी भी रूप, नाम, ब्रांड का हो, बिक्री नहीं करेगा। संबंधित उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील में संबंधित क्षेत्रीय खा़द्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ अगले एक सप्ताह तक इसकी जांच के लिए सघन अभियान चलायेंगे। कही भी यदि अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल का भण्डारण या बिक्री पायी जाती है तो तत्काल संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

यदि किसी क्षेत्र में चोरी-छिपे अनाधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री होती है तो संबंधित लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सेके्रटरी का यह दायित्व होगा कि वह तत्काल लिखित रूप में ऐसे प्रकरण को अपने उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लिखित रूप से लाये। संबंधित उपजिलाधिकारी तत्काल ऐसे प्रकरण में संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। ऐरिया आफिस मुजफ्फरनगर क्षेत्र में यह कार्यवाही संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

4. प्रत्येक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का दायित्व होगा कि वह सुनिश्चित करायेंगे कि उनके क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री ना हो। इसके लिए अपने उपजिलाधिकारी के सहयोग से निरन्तर जांच अभियान चलाते रहेंगे। इसके अतिरिक्त निरन्तर स्वयं भी भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां कही पर भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री ना हो। यदि भविष्य में किसी भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/आपूर्ति लिपिक के तैनाती क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री पायी गयी तो संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं आपूर्ति लिपिक का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा एवं इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा-उप जिला निर्वाचन अधिकारी



 ✒उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम एंव एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

👉कोई भी जनसभा, रैली व प्रत्याशी की गतिविधि छूटने पर टीम के विरूध निर्वाचन आयोग के निर्देेशों के तहत कठोर कार्रवाई होगी

मुजफ्फरनगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे अगामी विधानसभा निर्वाचन को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण और कॉल सैन्टर के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वार्ड व स्टैटिक टीम अपनी जिम्मेदारी केा सही ढंग से निभाये। सभी टीमे पूरी मुस्तैदी से कार्य करंेगी। उन्होने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व बडा कैश आदि पकड से बाहर है तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे इस सम्बन्ध में सम्बंधित टीम की जिम्मेदारी फिक्स कर तत्काल कडी कार्रवाई के की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि उनको किसी प्रकार शिकायत प्राप्त होगी तो अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चौमुखी गतिमान बनने की जरूरत है अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार सहिंता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृत प्राप्त वाहन मिलते है उनकी चैकिंग कर रिर्पोट करे ताकि उनको सीज किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम से कोई भी जन सभा न छूटे तथा इस प्रकार वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि के बारे में भी वीडियो में कैद करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी तथा अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त सभ्ीा अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगे कि व्यवहार नरम रखेें।

उन्होने प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर कडी निगरानी रखी जाये एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये की अफवाह फैलाने वाली या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

कश्यप समाज ने की सामुहिक आत्मदाह की घोषणा



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश फिशरमैन कंाग्रेस कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष ई.देवेन्द्र कश्यप ने मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कश्यप समाज के लोग विगत 25 अक्टूबर 2021 से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। क्योंकि ये समुदाय आज विकास के नीचले पाये पर है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण समाज में शिक्षा का स्तर बहुत निम्न है। इस समुदाय को संविधान मे लिखा अनुसूचित जाति का आरक्षण नही मिल पा रहा है। इनके पुस्तैनी धंधे मछली पालन, बालू खनन पर माफियाओं का कब्जा हो चुका है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने समुदाय से अनुसूचित जाति का आरक्षण देने का वादा किया था। और इननके नदी के अधिकारों को कश्यपप निषाद समाज को देने का वादा किया था। इनके नदी के अधिकारों को कश्यप निषाद समाज को देने की बात कही थी। लेकिन सात साल से चख्ल रही केन्द्र की भाजपा सरकार ने इस समाज से किया वादा पूरा नही किया। कश्यप निषाद समाज भारतीय जनता पार्टी की वादा खिलाफी से नाराज होकर 25 अक्टूबर 25 अक्टूबर 2021 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। 02 नवम्बर 2021 को धरने के नौवे दिन सरकार की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। धरने के 11 वेें दिन कश्यप समाज के लोगों ने दीपकों से आरक्षण लिखकर धरना स्थल पर दीपावली मनाई। 18 नवम्बर को पूरे प्रदेश के समस्त जिलो मे राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजा। 25 नवम्बर को अपने आरक्षण मी मांग को पूरा करने के लिए कश्यप समाज के लोगो ने अपने खून से प्रधानमंत्री को खत लिखा। 29 नवम्बर 2021 से 23 दिसम्बर 2021 तक संसद का शीत कालीन सत्र चल रहा है। लेकिन सरकार ने अभी तक कश्यप निषाद समाज के आरक्षण का विधेयक पास नही किया। जिस कारण पूरा कश्यप निषाद समजा गुस्से मे है। सरकार ने अभी तक कश्यप निषाद समाज के आरक्षण का विधेयक पास नही किा। जिस कारण पूरा कश्यप निषाद समाज गुस्से मे है। इसलिए समाज के लिए लोगों ने शीत कालीन सत्र में आरक्षण विधेयक पास करने को लेकर भाजपा सरकार को चेतावनी दी है औरे दुखी मन से निर्णया लिया है कि 18 दिसम्बर से सामूहिक भूखहडताल की जाएगी। और 20 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर सामूहिकक आत्मदाह किया जाएगा। और आर-पार की लडाई होगी। जिसकी जिम्मेदार देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार होगी। प्रेसवार्ता के दौरान देवेन्द्र कश्यप,जयभगवान कश्यप, सोमपाल कश्यप, आनन्द कश्यप, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

योगेन्द्र वर्मा को अखिल भारत हिंदू महासभा के सभी पदों से हटाया गया : मुन्ना कुमार शर्मा

 


मुजफ्फरनगर । अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

लिंक रोड स्थित एक पार्टी हॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा काशी कॉरिडोर के उद्घाटन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद दिया गया साथ ही काशी और मथुरा में बने बाबरी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र देश है। अब हिंदुत्व की सरकार है भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश काशी एवं मथुरा में बने मस्जिदों को हटाकर दोनों धार्मिक स्थलों को आदरणीय के शिकंजे से मुक्त कराए। हिंदू महासभा सभी राजनीतिक पार्टियों से पुरानी राजनीतिक पार्टी है। जिसकी स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा हरिद्वार में एक जनसभा के दौरान की गई थी 2022 के चुनाव में अखिल भारत हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद भी भारत के हिंदुओं को समान अधिकार नहीं मिला हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि भारत सरकार हिंदू एवं मुस्लिमों के लिए एक समान कानून बनाएं साथ ही भारतवर्ष में हो रही गौमाताओं की हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाए। जिससे गौमाताओं की हत्या ऊपर रोक लग सके, उन्होंने कहा कि आपके जिले मुजफ्फरनगर के योगेंद्र वर्मा पहले अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य थे, परंतु कार्यकारिणी भंग होने के कारण उन्हें सदस्यता के पद से हटा दिया गया तथा उनके सभी मौलिक अधिकारों को वापस ले लिया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के केंद्र के स्तर पर योगेंद्र वर्मा द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूली एवं अखिल भारत हिंदू महासभा को बदनाम करने की साजिश की जा रही थी। जिसको लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिले के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया है कि योगेंद्र वर्मा अखिल भारत हिंदू महासभा से कोई संबंध नहीं है उन्हें अखिल भारत हिंदू महासभा ने सभी पदों से हटा दिया है साथ ही जिन लोगों के साथ उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है एवं अवैध रूप से पैसे की वसूली की गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा उन सभी को न्याय दिलाने की मांग करती है। अखिल भारत हिंदू महासभा के नाम पर एक फंड सोसायटी का गठन किया गया था। जिसमें कई उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से लाखों रुपए के धन की उगाही की गई अखिल भारत हिंदू महासभा जांच कराकर उन सभी का पैसा वापस दिलाने की मांग करती है। इस दौरान वीरेश त्यागी, संजीव राणा, सुरेश भगति, डॉक्टर सतीश कुमार, सुरेंद्र मित्तल सहित कई गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...