गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों पर हाईकोर्ट ने दिया सरकार को बड़ा आदेश

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर बडी खबर आई है। लम्बे समय से चुनावों का इंतजार कर रहे प्रधान पद के प्रत्याशियों के इंतजार की घडियां अब समाप्त होने वाली हैं। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने 17 मार्च तक पंचायत चुनाव में आरक्षित सीटों का निर्धारण करने का आदेश देने के साथ ही पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने की आखिरी तारीख भी तय कर दी है। हाईकोर्ट ने विनोद उपाध्याय की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया 17 मार्च तक हो जानी चाहिए. इसके अलावा पंचायत चुनाव 30 अप्रैल तक सम्पन्न हो जाने चाहिए। 15 मई तक सभी पंचायतों के गठन का आदेश दिया है. दरअसल, याची विनोद उपाध्याय ने 13 जनवरी तक पंचायत चुनाव न होने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में पांच साल के अंदर पंचायत चुनाव न कराए जाने को आर्टिकल 243(ई) का उल्लंघन माना था.जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के चलते पंचायत चुनाव समय से पूरा नहीं करा पाने को वजह बताया था।

एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह और एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल ने सरकार का पक्ष रखा. वहीं, याची की तरफ से अधिवक्ता पंकज कुमार शुक्ला ने पक्ष रखा. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस एम एन भंडारी और जस्टिस आर.आर आग्रवाल की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने कोविड के चलते परिसीमन में हुई देरी का हवाला देते हुए बताया कि 22 जनवरी को वोटर लिस्ट तैयार हो गई थी. इसके बाद 28 जनवरी तक परिसीमन भी कर लिया गया था. सीटों का आरक्षण स्टेट गवर्नमेंट को करना है, इसलिए चुनाव निर्धारित समय के अनुसार नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि सीटों का रिजर्वेशन पूरा होने के बाद अभी 45 दिन का समय और लगेगा. इसलिए राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट से समय मांगा गया है। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मई में पंचायत चुनाव कराने के प्रथम प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि नियमों के अनुसार ये चुनाव 13 जनवरी 2021 तक हो जाने चाहिए थे



शामली में रालोद की महापंचायत की इजाजत रद्द, टकराव के हालात

 शामली l रालोद की महापंचायत की इजाजत के रद्द होने के बाद जिले में लगातार टकराव के हालात बने हुए हैं l

रालोद द्वारा आयोजित शामली जिले के भैंसवाल गांव में होने वाली रालोद की महापंचायत की इजाजत को जिला अधिकारी जसजीत कौर ने रद्द कर दिया है l इसके साथ जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है बताया जा रहा है कि रालोद कार्यकर्ता कल की महापंचायत को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैंl साथ ही इस रैली को आयोजित करने की जिद पर अड़े हुए हैं l जिस कारण शामली जिले में टकराव के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं l


मोरना में सक्रिय हुए शरारती तत्व : योगी और मोदी के चित्रों पर कालिख पोती


 

मोरना। शरारती तत्वों द्वारा विद्युत सौभाग्य योजना के बोर्ड पर छपे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो पर कालिख पोत दी है। मोरना क्षेत्र के करीब दर्जनों गाँव में लगे बोर्डो पर कालिख पोत दी। इसे लेकर क्षेत्र के भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है। मोरना ब्लॉक में आने वाले सभी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बोर्ड लगे हुए हैं, जिस बोर्ड पर सौभाग्य योजना बिजली के कनेक्शन देने की जानकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो भी लगाए गए हैं। मोरना ब्लॉक के करीब दर्जनों गांव में लगे इन बोर्डों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो पर किन्ही असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी है, जिसे लेकर क्षेत्र के भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है, वही किसान आंदोलन के चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने ग्राम करहेड़ा के बाहर गांव में भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश करना वर्जित है ओर मोदी रिजेक्ट का बैनर लगा दिया गया था, जिसे पुलिस को सूचना मिलने पर रात में ही उतरवा दिया गया था।किसान आंदोलन के चलते किसान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं, वही मोरना ब्लॉक के करीब दर्जनों गांव में मोदी-योगी के लगे बोर्डो पर कालिख पोतने से भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है।

गैस सिलेंडर के दाम में जोरदार वृद्धि



नई दिल्ली l एलपीजी गैस से रसोई में खाना बनाने वाली गृहणियों के लिए बुरी खबर है। तेल कंपनियों ने बजट के बाद गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एलपीजी ईकाई इंडेन गैस ने गुरुवार 4 फरवरी से एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इंडेन की वेबसाइट के अनुसार सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 25 रुपये बढ़ गई है। हांलाकि कॉमर्शियल गैस की कीमत 6 रुपये कम कर दी गई है।

शनिदेव के भंडारे का पूजा के बाद हुआ भव्य आयोजन



 मुजफ्फरनगर l जानसठ रोड स्थित शनि देव महाराज जी के मंदिर में आज से 4 वर्ष पूर्व शनि देव जी की शीला की स्थापना की गई थी उसी क्रम में मंदिर के श्रद्धालु और कमेटी के लोग आज के दिन 4 फरवरी को प्रत्येक वर्ष शनि देव महाराज जी का जन्मदिन मनाते हैं और भंडारे का आयोजन करते हैं जिसमें सभी भक्तगण और श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं और शनि देव महाराज से मंगल कामना करते हैं आज भंडारे के आयोजन में कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी सभासद विकल्प जैन,पूर्व सभासद दीपक गोयल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे




छह फरवरी को जिले में इन स्थानों पर रहेगा भाकियू का चक्का जाम

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने 6 फरवरी के जाम को लेकर किया अपना एजेंडा जारी कर दिया है।

जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन धीरज लाटियान ने बताया कि भाकियू की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 फरवरी को जनपद मुजफ्फरनगर में जाम का समय 11.00 बजे से 2.00 बजे तक रहेगा। इसमे बुढाना ब्लाॅक में बाय वाला चेक पोस्ट, बघरा ब्लाॅक में लालू खेड़ी बस स्टैंड, चरथावल ब्लाॅक में चरथावल थाना भवन रोड पुलिस चैकी व रोहाना पुलिस चैकी, पुरकाजी ब्लाॅक में भूराहेडी चेक पोस्ट, मोरना ब्लाॅक में चैधरी चरण सिंह चैक, खतौली ब्लाॅक में नावला कोठी, जानसठ में मोंटी चैराहा, सदर ब्लाक में रामपुर तिराहा, शाहपुर ब्लाॅक में थाने के सामने तिराहा, आदि प्वाइंटों पर चक्का जाम रहेगा। हालांकि जरूरी वाहनों को निकलवाया जाएगा।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुलिस टीम का सम्मान




मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पटेलनगर में हुई लूट के खुलासे पर पुलिस टीम का सम्मान किया है।


माडी की धर्मशाला में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पुलिस प्रशासन का सम्मान समाहरो आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी राजेंद्र सिंघल वे युवा नगर अध्यक्ष पुनीत सिंगल ने किया। पिछले दिनों नई मंडी में विद्युत विभाग से रिटायर्ड एसडीओ वीके अग्रवाल के यहां हुई लूट के खुलासे से प्रसन्न व्यापारियों ने सीओ सिटी कुलदीप सिंह व सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा शहर कोतवाल योगेश शर्मा मंडी कोतवाल अनिल कपरवान व लूट का खुलासा करने वाली पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जिस टीम भावना के साथ इतने अल्प समय में ही लूट का खुलासा किया गया यह बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए इस पूरी टीम का स्वागत जरूरी है पुलिस हमारी सेवा के लिए 24 घंटे सड़क पर रहती है तभी हम लोग चैन से सो पाते हैं । उन्होंने पुलिस प्रशासन को व्यापारियों की तरफ से भी पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष महेश चैहान ने भी पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उपस्थित सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे हम अपनी सुरक्षा व पुलिस प्रशासन को सहयोग दे सकें। सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा ने कहा की व्यापारियों द्वारा दिया गया सम्मान नई स्फूर्ति लाता है आप लोगों की कभी भी कोई भी समस्या हो तो आप आ करके  सीधी बात रख सकते हैं आपकी प्रत्येक समस्या का निदान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। शहर कोतवाल योगेश शर्मा व नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने कहा की लूट का खुलासा करना तो हमारी ड्यूटी थी मगर आपने जो स्वागत किया है उससे हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है । हम हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं हमारी पूरी टीम का स्वागत करने के लिए आप सभी का धन्यवाद है लूट का खुलासा करने में इनके साथ मंडी एसएसआई अजय कुमार क्राइम ब्रांच सेतरुण कुमार शो विंदर प्रमोद शर्मा सुशील कुमार काभी स्वागत किया गया अंत में नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। अवसर पर इंद्रसेन बिंदल, जयपाल शर्मा, नीरज बंसल, आशुतोष गुप्ता, मुदित जैन,  दिनेश बंसल, प्रमोद त्यागी, सुभाष मित्तल, संजीव बत्रा, अमित राय जैन, मदन बंसल, विपिन मित्तल, अनुराग सिंघल, नरेश बंसल, विनय कुमार, बृजगोपाल छारिया, कृष्णपाल, राहुल तोमर, दीपक मित्तल, रमेश शर्मा, सुभाष मित्तल, राकेश खंडेलवाल, विजय सिंघल, विवेक अग्रवाल, जय भगवान, राजीव, पिंटू, नरेश कुमार, चैधरी महिपाल सिंह, राहुल वर्मा, नितिन कुमार, आलोक जैन, श्याम गुप्ता, राजेश गोयल, देवेंद्र जैन, पंकज अग्रवाल, सतपाल जैन, सुशील गर्ग, अजय गेम, मनमोहन मूंदड़ा, लोकेश मल्हन, गौरव जैन, शिव शंकर मित्तल, धर्मेंद्र जैन, नरेश बंसल, सरदार कुलदीप सिंह चावला, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार तेगेद्र सिंह, सचिन कुमार, ऋषभ जैन, मोहनलाल मित्तल, कपिल मल्हन, नीरज गांधी, सुधीर मित्तल, संजय एसी व प्रमोद गुप्ता आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

उम्र कैद की सजा काट रहे क़ैदी ने की आत्महत्या

 बिजनौर l


बरेली सेंट्रल जेल से दीवार फांदकर भागने और बाद में पकड़ लिए गए कैदी नरपाल उर्फ सोनू ने आत्‍महत्‍या कर ली है। गिरफ्तार करने के बाद उसे बिजनौर की अस्‍थाई जेल में रखा गया था जहां उसने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। नरपाल को मंगलवार को किरतपुर पुलिस ने पकड़ लिया था। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ था। इसके पहले रविवार की रात वह बरेली सेंट्रल जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया था। 

रेप और हत्‍या का आरोपी नरपाल यूं आत्‍महत्‍या कर लेगा इसका किसी को अंदेशा नहीं था। रविवार की रात जेल की दीवार फांदकर भागने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए बरेली पुलिस की कई टीमें लगी थीं। नरपाल को मंगलवार को किरतपुर पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ था। पूछताछ के बाद पुलिस ने कैदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। नरपाल को उम्रकैद की सजा हुई थी। बरेली जेल में वह यह सजा काट रहा था। 31 जनवरी की तड़के 3 बजे वह बरेली की सेंट्रल जेल से फरार हो गया था। बरेली जेल में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए सरिए आदि पड़े हुए थे। सरिया के सहारे उसने दीवार फांदी और फरार हो गया। फरार होने से पहले उसने कपड़े भी बदल लिए थे। उसकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। बरेली पुलिस फरार कैदी की तलाश में लगी थी, लेकिन मंगलवार को बिजनौर की किरतपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे बिजनौर की अस्‍थाई जेल में रखा गया था जहां उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 


वर्ष 2012 में बरेली शिफ्ट किया गया था सोनू

वर्ष 2009 की फरवरी में नरपाल उर्फ सोनू को गांव की ही एक बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सोनू को आजीवन कारावास और 15000 के अर्थदंड की सजा सुनाई थी। आजीवन कारावास की सजा होने पर साल 2012 में सोनू को बरेली की सेंटर जेल में शिफ्ट कर दिया गया

 सेंट्रल जेल में लंबरदार बन चुका था कैदी सोनू

पिछले करीब 11 सालों से जेल में ही बंद चल रहे सोनू को बरेली की सेंट्रल जेल में लंबरदार बना दिया गया था। उसके व्यवहार को देखते हुए ही लंबरदार बनाया गया। जिस रात वह फरार हुआ उस वक्त वह जेल ऑफिस के बाहर ड्यूटी कर रहा था। जिस कारण उसे इधर से उधर जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। दीवार फांदने से पहले उसने उसने सेंट्रल जेल की ड्रेस को बदलकर सामान्य कपड़े पहन लिए थे।था।

नोएडा के माॅल में चल रहा था सेक्स रैकेट़, 28 युवक-युवती गिरफ्तार

 


 नोएडा। दिल्ली का मिनी कनाॅट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 स्थित वेव माॅल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 28 युवक-युवतियों को पकड़ा। इनमें से स्पा संचालक सहित छह युवक शामिल  हैं।  स्पा सेंटर से विभिन्न तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। 

सेक्टर-18 में वेब माॅल में संचालित आनंदा स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतों के बाद  पुलिस टीम ने बुधवार रात करीब 7 बजे स्पा सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी से स्पा सेंटर में अफरातफरी मच गई। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से 14 युवक और 14 युवतियों को पकड़ा है। इनमें से स्पा संचालक सुशील, उसका दोस्त और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के तहत पुलिस ने सेंटर से नशीले पदार्थ सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

 पुलिस जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था। पुलिस सेंटर से पकड़े गए अन्य युवक-युवतियों के नाम व पते की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर में आने वाले युवतियां प्रति ग्राहक 5000 से 6000 हजार रुपये वसूल करती थीं। पुलिस ने युवतियों के पास मोबाइल, लैपटाॅप व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। बताया जा रहा है कि मोबाइल और लैपटाॅप में ग्राहकों का डाटा शामिल है। सामने आ रहा है कि स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।  

रणविजय सिंह, एडीसीपी ने बताया कि वेब माॅल में संचालित स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान 28 युवक-युवतियों को पकड़ा गया है। इनमें से स्पा संचालक सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।   

रामपुर जाते प्रियंका के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराई



नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में स्टंट करते समय हुई युवक नवरीत सिंह की मौत पर शोक जताने रामपुर जा रही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। 

कई सियासी दिग्गज गुरुवार को रामपुर जा रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई दिग्गज नेता नवरीत के परिवार को ढांढस बंधाने उसके घर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गुरुवार तड़के सुबह रामपुर के लिए रवाना हो गई है। वह सीधे नवरीत के घर जाएंगी और उनके परिजनों से मिलेंगी। बता दें कि बीते 26 जनवरी को नवरीत टैक्टर लेकर दिल्ली गए थे, जहां हिंसा हो गई। इसी दौरान स्टंट करने में नवरीत की मौत हो गई थी।


रामपुर जाते समय हापुड़ रोड पर प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

राकेश टिकैत के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर डाली अश्लील फोटो


गाजियाबाद । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने का मामला सामने आया है। कौशांबी थाने में दी गई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 04 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती शाम 07:45 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:29* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *वायु की तकलीफ में* 🌷

➡ *वायु की तकलीफ है, जोडों का दर्द है तो १०-१५ तुलसी के पत्ते, १-२ काली मिर्च, १०-१५ ग्राम गाय का घी मिलाकर खाया करें l वायु सम्बन्धी बीमारियों में आराम होगा l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीर्घायु के लिए* 🌷

👉🏻 *२ ग्राम सौंठ में पानी मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही के अंदर लेप करें l प्रातः काल वह सौंठ दूंध में मिलाकर पीने से दीर्घायुश की प्राप्ति होती है l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सौभाग्य और ऐश्वर्य बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |*

🙏🏻 *पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


मेष 

आज आपको कड़वाहट को मीठे में बदलने की कला सीखने की जरूरत पड़ेगी। आपको आज संतान के कारण कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है, जिससे आप थोड़ा सा परेशान नजर आएंगे। साय काल के समय आज कोई रुका हुआ काम है, जिसके बनने की संभावना बनती नजर आ रही है। रात्रि का समय आप अपने प्रिय जनों से आमोद प्रमोद में समय बिताएंगे। आपको आज जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा।

वृष 

आप राजनीति के क्षेत्र में जो भी प्रयास कर रहे हैं, आज उनमें आपको सफलता मिलेगी, जो भी गठजोड़ हैं, आज उनसे आपको लाभ मिल सकता है। नए अनुबंधों के द्वारा पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रात्रि के समय आज आपको कुछ अप्रिय व्यक्ति मिल सकते हैं, जिससे अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कुछ राहत की सांस मिलेगी। आज का दिन आपका शांति और संतोष से व्यतीत होगा।

मिथुन 

आज शाम के समय आप कोई योजना बना सकते है क्योंकि आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा। रात्रि में उत्साहवर्धक मांगलिक कार्यों में सम्मिलित होने का सौभाग्य आज आपको प्राप्त होता है। आज आपकी संतान की शिक्षा या उसकी प्रतियोगिता में सफलता मिलने का समाचार सुनकर आपका मन हर्षित होगा ।आपको आज किसी प्रिय वह मूल्यवान वस्तु के होने या चोरी होने का भय आपको सताता रहेगा।

कर्क 

आप अपनी संतान के दायित्व की पूर्ति कर सकते हैं। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद व लाभदायक दिखाई दे रही है। शाम के समय से लेकर रात्रि तक आज आप अपने प्रिय व्यक्तियों के दर्शन व समाचार मिलने की उम्मीद रखेंगे। आज आपका भाग्य उत्तम संपत्ति का संकेत कर रहा है। आपकी आजीविका के क्षेत्र में जो भी प्रगति है, वह आज पूरे होंगी राज्य मान प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी।

सिंह 

आपकी वाणी की सौम्यता आज आपके लिए सम्मान का कारण बनेगी। छात्र व छात्राओं को शिक्षा व प्रतियोगिता में विशेष सफलता मिलने की उम्मीद है। सूर्य के कारण आज आपको अधिक भागदौड़ और नेत्र विकार होने की संभावना नजर आ रही है। आप यदि आपके कोई शत्रु हैं, तो वह आज आपस में ही लड़ेंगे, जिससे वह नष्ट हो जाएंगे। आपके आमदनी के आज नए स्त्रोत बनते नजर आ रहे हैं।

कन्या

रोजगार व्यापार क्षेत्र में जारी जो भी प्रयास है। आज उनमें अल्पकालीन सफलता की प्राप्ति होती दिख रही है। आपका संतान पक्ष भी आज मजबूत नजर आ रहा है। उससे आपको कोई संतोषजनक समाचार मिलने की उम्मीद है। दोपहर के समय किसी भी कानूनी विवाद या मुकदमे में जीत के कारण आपके लिए खुशी की लहर दौड़ सकती है। आज आपके जो भी खर्चे और कीर्ति दोनों में वृद्धि होगी। आपके भाग्य का सितारा मजबूत रहेगा।

तुला 

यदि आपकी लेन-देन की कोई बड़ी समस्या आपको परेशान कर रही थी, तो आज वह हेल हो सकती हैं। आप को पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में आज आने की खुशी होगी। आपके विरोधियों का पुरा भाव होगा। पास वह दूर की यात्रा का प्रशन प्रबल होकर स्थापित होगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशियों से भरा रहेगा। घर परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां आसमान चढ़ती हुई दिखेंगी।

वृश्चिक

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ मिलाजुला दिख रहा है। कुछ आंतरिक विकार जैसे भाइयों मूत्र रक्त अपनी जड़ जमा रहे हैं। आप आज इन सब की जांच कराने और किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह मशवरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपका रोगी अवस्था में भी चलना फिरना काफी ज्यादा हो जाएग, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखना होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सुखद रहेगा। आज आपको ससुराल पक्ष से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है। साईं काल से लेकर रात्रि पर्यंत तक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग भाग लेने के अवसर आज आपको जरूर प्राप्त होंगे। आज आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे और शासन सत्ता पक्ष में निकटता विकट जोड़ का लाभ भी आपको आज मिलता हुआ नजर आ रहा है।

मकर 

आज आप अपने माता पिता का विशेष ध्यान रखें। आपको आज पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता मिलती दिख रही है। यदि आजीविका के क्षेत्र में आप कोई नया प्रयास कर रहे हैं, तो आज वह फलीभूत होंगे। आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का आदर सहयोग भी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। साय काल के समय किसी भी झगड़े के विवाद में ना पड़े। रात्रि के समय आज किसी प्रिय व्यक्ति के स्वागत का योग बन रहा है।

कुंभ 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य और सुख में कुछ व्यवधान ला सकता है। आप आज बिना कारण निर्मल विवाद शत्रु पति अपनी बुद्धि के द्वारा किए गए कार्यों की हानि और निराशाजनक स्थिति से थोड़े दुखी होंगे। आज आपको कोई आप के विपरीत समाचार मिलेगा, जिससे आप अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें और किसी भी झगड़े या वाद विवाद से बचने की कोशिश करें।

मीन 

आज का दिन आपके दांपत्य जीवन के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। यदि आपके दांपत्य जीवन में कोई अवरोध चला रहा है, तो वह समाप्त होगा। पुत्र या पुत्री की चिंता तथा उनके कामों में आज का दिन व्यतीत होगा। यदि आप अपने बहनोई और साले से कोई लेन-देन करना चाहते हैं, तो आज दिन शुभ नहीं है, इसलिए ऐसा ना करें। नहीं तो आपके उनसे संबंध खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। आज धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा और पुण्य के कार्यों पर आपका कुछ खर्चा हो सकता है। यात्रा से आज आप सावधान रहें क्योंकि आज आपकी कोई मूल्यवान वस्तु चोरी कर सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 


कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

शामली समेत कई सीएमओ बदले


लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बस्ती, शामली, चंदौली, हापुड़ में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की है। बस्ती में डॉ. अनूप कुमार को नया सीएमओ बनाकर भेजा गया है। वह दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता थे। वहां के सीएमओ को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया है। इसके अलावा डॉ. अजय द्विवेदी को सीएमओ चंदौली बनाया गया है। वह अभी तक एसीएमओ जौनपुर थे। डॉ. संजय अग्रवाल को सीएमओ शामली बनाया गया है। वह अभी तक एसीएमओ गाजियाबाद थे। डॉ. रेखा शर्मा को सीएमओ हापुड़ बनाया गया है। वह यहीं प्रभारी सीएमओ थीं।

गंगा एक्सप्रेस वे हरिद्वार तक बनेगा


लखनऊ । योगी सरकार गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई हरिद्वार तक बढ़ाने की योजना बना रही है। गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज से बढ़ा कर वाराणसी और मेरठ से बढ़ा कर हरिद्वार तक करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस वे के विस्तार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 

केंद्र सरकार के आम बजट में हाइवे-एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों को और विस्तार देने की योजना को देखते हुए योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस वे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार देने का प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 150 किलोमीटर तक बढ़ने की उम्मीद है। प्रयागराज से वाराणसी तक के विस्तार में गंगा एक्सप्रेस वे के जरिये पूर्वांचल और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में विकास की नई राह खुलना तय है।

उद्योग जगत की हस्तियों ने सौंपी श्री राम मंदिर के लिए राशि

 मुजफ्फरनगर l श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत मीनू पेपर मिल के डायरेक्टर अजय कपूर व मनीष कपूर के आवास पर पेपर उद्योग से जुड़े उद्यमी व व्यापारियों द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु 15 लाख रुपए की योगदान राशि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व प्रांत सेवा प्रमुख कुलदीप, अभियान के जिला प्रमुख कुश पुरी, जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप को सौंपी।

इस योगदान में जगेश कपूर, अजय कपूर व मनीष कपूर (मीनू पेपर मिल) सुनील अग्रवाल (के के डुप्लेक्स) गौरव गोयल (शक्ति क्राफ्ट एंड टिसूस) अजय पालीवाल (दिशा पेपर मिल) सौरव गोयल (गोयल पेपर) अमित मित्तल(सुयश पेपर मिल) अमित गर्ग(सिल्वर्टन पेपर मिल) देवेश बंसल (श्री भागेश्वरी पेपर मिल) शिशिर बंसल (सिद्धेश्वरी इंडस्ट्रीज) एल एम जैन (पारिजात पेपर मिल) अशोक कुमार (क्लीनिक फोटोलॉजी लिबर्टी) विवेक कपूर (यस्की इंटरनेशनल) विशाल अग्रवाल (अपोलो इंटरनेशनल) अजय अग्रवाल (अग्रवाल सेरेमिक्स) उपस्थित रहे।

इन सभी ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर हर्ष व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा ही आस्था का विषय है और जो यह कलंक चला आ रहा था इसकी समाप्ति की ओर एक सराहनीय कदम है। इस अभियान में सभी लोग अपने मन से जुड़े हुए हैं।


ज्योतिष के संकेत : 15 फरवरी के बाद किसान आंदोलन का पाला पलटेगा


 मुजफ्फरनगर । गुरु अस्त सरकार पस्त विपक्ष मस्त। 

ग्रह नक्षत्रों के खेल देखिए... लाल किले में घुसकर उत्पातियों ने तिरंगे का अपमान किया। सरकार देशद्रोह की FIR करके वार्ता कर रही है। छाती_पर_मूंग_दलने वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी, उसे चरितार्थ होते हुए भी देखना पड़ेगा। वार्ता का यह दौर अभी चलता रहेगा। ग्रहों के योग कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। 13 फरवरी तक गुरु अस्त हैं तब तक सरकार को दबना ही पड़ेगा। 14 को गुरु महाराज सूर्य के ताप से मुक्त होंगे और सूर्य भी कुंभ राशि पर जाकर अपनी सिंह राशि को देखते हुए सत्ता को मजबूती दे पाएंगे।

ध्यान रहे कि मोदी जी का कुंडली में वृश्चिक राशि है। अर्थात सत्ता को ताकत तभी मिल पाएगी जब सूर्य (राजा) सिंह राशि को पूर्ण दृष्टि से देखें। 15 के बाद सरकार को मजबूती मिलने लगेगी और 17 फरवरी को शुक्र भी अस्त हो जाएंगे। शुक्र के अस्त होने से आंदोलन को पीछे से हवा देने वाले राजनीतिज्ञों की स्थिति कमजोर होने लगेगी।  तभी राहु जनित (वाह्य शक्तियों की) ताकत क्षीण होगी। राहु अभी फिलहाल अपने आचार्य शुक्र महाराज की वृष राशि पर बैठकर उच्च ताकत हासिल किए हुए है।  17 के बाद भी गुरु की वृष राशि और राहु पर पूरी दृष्टि रहेगी, परंतु यही दृष्टि तब विपरीत दिशा में काम करने लगेगी। अर्थात कथित किसान नेता उस समय भस्मासुर की भूमिका में आ जाएंगे और इन्हें अब तक जिनसे आशीर्वाद मिला हुआ है उन पर ही यह उलटवार शुरू कर देंगे। तब खेल बड़ा मजेदार होने वाला है। देखते जाइए, इसी महीने यह खेल पैंतरा बदलेगा क्रिकेट मैच की तरह.. फरवरी के तीसरे/ चौथे हफ्ते में ग्रह नक्षत्रों की पिच टर्न लेने लगेगी। आप वन-डे मैच या 20-20 का मजा लेना चाहते हैं लेकिन ध्यान रहे कि नियति आपको टेस्ट मैच का मजा देना चाहती है। पं अक्षय शर्मा 

निजी करण के विरोध में बिजली कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार


लखनऊ । देशभर के 15 लाख बिजली कर्मियों के साथ उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु किया प्रांतव्यापी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। 

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु आज उप्र के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियंताओं ने सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया और प्रदेश भर में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। अनपरा, ओबरा, पारीछा, हरदुआगंज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, झाँसी, बाँदा में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर विरोध सभा हुई। संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों प्रभात सिंह, जी वी पटेल, जयप्रकाश, गिरीश पांडे, सदरूद्दीन राना, राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल, सुहेल आबिद, विनय शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, महेंद्र राय, डीके मिश्रा, शशिकांत श्रीवास्तव, प्रेम नाथ राय, पूसे लाल, एके श्रीवास्तव, वीके सिंह कलहंस, उत्पल शंकर, आरके सिंह, सुनील प्रकाश पाल, शंभू रतन दीक्षित, विशंभर सिंह, जीपी सिंह, पी एस बाजपेई ने विरोध सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि निजीकरण का प्रयोग उड़ीसा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में बुरी तरह विफल हो चुका है फिर भी केंद्र सरकार ने बिजली के निजीकरण हेतु इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेट) बिल 2021 एवं स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी किया है जिससे देशभर के बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्र शासित  प्रदेशों चंडीगढ़ और पांडिचेरी में बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है।  

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों की प्रमुख मांगे इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 व स्टैन्डर्ड बिडिंग डॉक्युमेंट वापस लेना,निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करना, ग्रेटर नोएडा का निजीकरण व आगरा फ्रेंचाइजी का करार समाप्त करना, विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण निगमों को एकीकृत कर यूपीएसईबी लिमिटेड का गठन करना, सभी बिजली कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करना, तेलंगाना की तरह संविदा कर्मचारियों को नियमित करना और सभी रिक्त पदों विशेषतया क्लास 3 और क्लास 4 के रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भरना, सभी संवर्ग की वेतन विसंगतियां दूर करना और तीन पदोन्नत पद का समयबद्ध वेतनमान प्रदान करना हैं।

गौरव स्वरूप ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ



मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। 

आज ग्राम भंडुरा में संधावली और ककरौली  टीम के बीच फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव  स्वरूप रहे। विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड.,वरिष्ठ सपा नेता अनीस जैदी,वरिष्ठ सपा नेता जमशेद भंडुरा ,बलिस्टर प्रधान रहे।

सर्वप्रथम टूर्नामेंट आयोजकों ने गौरव स्वरूप को माला पहनाकर और बुके भेट स्वागत किया विशिष्ट अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।गौरव स्वरूप ने फीता काटकर टूर्नामेंट का आरंभ किया।

गौरव स्वरूप ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल उत्साहवर्धन किया और कहां जीवन मै खेल बहुत जरूरी है युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है आज आप गांव मै खेल रहे  हो सकता है कल को देश के लिए इंडिया की टीम मै खेले ,गौरव स्वरूप द्वारा टूर्नामेंट आयोजको को अपनी ओर से 21000  भी दिए गए । सैंकड़ों की तादाद मै दर्शक मोजूद रहे।

कोरोना से महिला की मौत, 4 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि 4 को डिस्चार्ज किया गया है। एक महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में जनकपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 3 संक्रमित मिले है। जबकि 56 वर्षीय सुषमा पत्नी दीन दयाल अंकित विहार की मौत हो गई है। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है।

नगर पंचायत जानसठ मुजफ्फरनगर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन

 मुजफ्फरनगर l


नगर पंचायत जानसठ में चौरा चौरी शताब्दी समारोह आयोजित किया गया आयोजन में अमर शहीदों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया तथा उनके सच्चे देश भक्ति भावना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए नगर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली गई! आयोजन में नगर में स्वच्छता के लिए अच्छा कार्य किए जाने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नगर में कई वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए कूड़ा मुक्त कराया गया, कीटनाशक छिड़काव कराया गया साथ ही नगर में देशभक्ति गीतों का प्रचार प्रसार पूरा दिन होता रहा *कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह,अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, जिला समन्वयक अजय कुमार तथा नगर पंचायत के सभी कार्मिकों ने भाग लिया l

Featured Post

मुजफ्फरनगर राकेश टिकैत का बड़ा बयान बोले मुसलमान को इकट्ठा होना पड़ेगा

  मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कह...