गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

मोरना में सक्रिय हुए शरारती तत्व : योगी और मोदी के चित्रों पर कालिख पोती


 

मोरना। शरारती तत्वों द्वारा विद्युत सौभाग्य योजना के बोर्ड पर छपे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो पर कालिख पोत दी है। मोरना क्षेत्र के करीब दर्जनों गाँव में लगे बोर्डो पर कालिख पोत दी। इसे लेकर क्षेत्र के भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है। मोरना ब्लॉक में आने वाले सभी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के बोर्ड लगे हुए हैं, जिस बोर्ड पर सौभाग्य योजना बिजली के कनेक्शन देने की जानकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो भी लगाए गए हैं। मोरना ब्लॉक के करीब दर्जनों गांव में लगे इन बोर्डों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो पर किन्ही असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी है, जिसे लेकर क्षेत्र के भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है, वही किसान आंदोलन के चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने ग्राम करहेड़ा के बाहर गांव में भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश करना वर्जित है ओर मोदी रिजेक्ट का बैनर लगा दिया गया था, जिसे पुलिस को सूचना मिलने पर रात में ही उतरवा दिया गया था।किसान आंदोलन के चलते किसान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे हैं, वही मोरना ब्लॉक के करीब दर्जनों गांव में मोदी-योगी के लगे बोर्डो पर कालिख पोतने से भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...