शामली समेत कई सीएमओ बदले
लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बस्ती, शामली, चंदौली, हापुड़ में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की है। बस्ती में डॉ. अनूप कुमार को नया सीएमओ बनाकर भेजा गया है। वह दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता थे। वहां के सीएमओ को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया है। इसके अलावा डॉ. अजय द्विवेदी को सीएमओ चंदौली बनाया गया है। वह अभी तक एसीएमओ जौनपुर थे। डॉ. संजय अग्रवाल को सीएमओ शामली बनाया गया है। वह अभी तक एसीएमओ गाजियाबाद थे। डॉ. रेखा शर्मा को सीएमओ हापुड़ बनाया गया है। वह यहीं प्रभारी सीएमओ थीं।
Comments