गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुलिस टीम का सम्मान




मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पटेलनगर में हुई लूट के खुलासे पर पुलिस टीम का सम्मान किया है।


माडी की धर्मशाला में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पुलिस प्रशासन का सम्मान समाहरो आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी राजेंद्र सिंघल वे युवा नगर अध्यक्ष पुनीत सिंगल ने किया। पिछले दिनों नई मंडी में विद्युत विभाग से रिटायर्ड एसडीओ वीके अग्रवाल के यहां हुई लूट के खुलासे से प्रसन्न व्यापारियों ने सीओ सिटी कुलदीप सिंह व सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा शहर कोतवाल योगेश शर्मा मंडी कोतवाल अनिल कपरवान व लूट का खुलासा करने वाली पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जिस टीम भावना के साथ इतने अल्प समय में ही लूट का खुलासा किया गया यह बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए इस पूरी टीम का स्वागत जरूरी है पुलिस हमारी सेवा के लिए 24 घंटे सड़क पर रहती है तभी हम लोग चैन से सो पाते हैं । उन्होंने पुलिस प्रशासन को व्यापारियों की तरफ से भी पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष महेश चैहान ने भी पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उपस्थित सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे हम अपनी सुरक्षा व पुलिस प्रशासन को सहयोग दे सकें। सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा ने कहा की व्यापारियों द्वारा दिया गया सम्मान नई स्फूर्ति लाता है आप लोगों की कभी भी कोई भी समस्या हो तो आप आ करके  सीधी बात रख सकते हैं आपकी प्रत्येक समस्या का निदान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। शहर कोतवाल योगेश शर्मा व नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने कहा की लूट का खुलासा करना तो हमारी ड्यूटी थी मगर आपने जो स्वागत किया है उससे हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है । हम हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं हमारी पूरी टीम का स्वागत करने के लिए आप सभी का धन्यवाद है लूट का खुलासा करने में इनके साथ मंडी एसएसआई अजय कुमार क्राइम ब्रांच सेतरुण कुमार शो विंदर प्रमोद शर्मा सुशील कुमार काभी स्वागत किया गया अंत में नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। अवसर पर इंद्रसेन बिंदल, जयपाल शर्मा, नीरज बंसल, आशुतोष गुप्ता, मुदित जैन,  दिनेश बंसल, प्रमोद त्यागी, सुभाष मित्तल, संजीव बत्रा, अमित राय जैन, मदन बंसल, विपिन मित्तल, अनुराग सिंघल, नरेश बंसल, विनय कुमार, बृजगोपाल छारिया, कृष्णपाल, राहुल तोमर, दीपक मित्तल, रमेश शर्मा, सुभाष मित्तल, राकेश खंडेलवाल, विजय सिंघल, विवेक अग्रवाल, जय भगवान, राजीव, पिंटू, नरेश कुमार, चैधरी महिपाल सिंह, राहुल वर्मा, नितिन कुमार, आलोक जैन, श्याम गुप्ता, राजेश गोयल, देवेंद्र जैन, पंकज अग्रवाल, सतपाल जैन, सुशील गर्ग, अजय गेम, मनमोहन मूंदड़ा, लोकेश मल्हन, गौरव जैन, शिव शंकर मित्तल, धर्मेंद्र जैन, नरेश बंसल, सरदार कुलदीप सिंह चावला, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार तेगेद्र सिंह, सचिन कुमार, ऋषभ जैन, मोहनलाल मित्तल, कपिल मल्हन, नीरज गांधी, सुधीर मित्तल, संजय एसी व प्रमोद गुप्ता आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...