शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

सुशांत आत्महत्या मामले में रिया पर शिकंजा और कसा

पटना. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. सूत्रों से पता चला है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने मुंबई के खार में दो फ्लैट खरीद रखे हैं, जिनके सुशांत की मौत से कुछ दिनों पहले खरीदे जाने की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बात की जानकारी ईडी को भी मिली है और वह इस मामले में भी पूछताछ कर सकती है. आपको बता दें कि मुंबई का खार इलाका काफी रिहायशी है और वहां बने हर एक फ्लैट की कीमत काफी अधिक है.सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती  समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


सवाल उठ रहा है कि आखिर रिया चक्रवर्ती के पास इतने रुपए कहां से आये. उसने खार में दो फ्लैट कैसे खरीदे, कहीं सुशांत के रुपयों का इस्तेमाल खार में फ्लैट खरीदने में तो इस्‍तेमाल नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक, अब ईडी भी इन सवालों का जवाब जानना चाहती है. शुक्रवार को ही रिया चक्रवर्ती को ईडी के सामने आना है. उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आपको बता दें कि रिया से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट ईडी के अफसरों ने बनाई है.


ललित माहेश्वरी को सम्मानित किया गया

 


 मुज़फ्फरनगर।अयोध्या में लंबी प्रतीक्षा के बाद श्री राम जन्म भूमि स्थान पर भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने की खुशी में मुजफ्फरनगर के मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर में आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अपार श्रृद्धा के साथ पूजा अर्चना के उपरांत हजारों दीप प्रज्वलित कर पंडित रवि गौड़ व पंडित विपिन जदली द्वारा विधिविधान के साथ श्रीराम स्तुति व हनुमान चालीसा पाठ किया।दीपोत्सव के पश्चात मंदिर प्रांगण के बाहर शानदार आतिशबाजी कर सभी श्रृद्धाओं ने अपनी प्रसन्नता का इजहार किया । इस अवसर मुख्य यजमान श्रीमान ललित माहेश्वरी को मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया । 


दीपोत्सव कार्यक्रम में समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल,मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता ,विपुल गर्ग, हिमांशु गर्ग ,दिनेश कुमार अजय मित्तल ,सचिन गुप्ता, संचित गर्ग ,मयूर जैन, तुषार शर्मा, दीपांशु शर्मा ,अक्षत बंसल ,शिवम शर्मा ,अभिषेक राठी, विपिन शर्मा ,राहुल शर्मा ,वंदीत गर्ग ,अवनी गर्ग आदि के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल रहे।


चरथावल के खाद्य एवं रसद विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l देवबंद के  साखन कला  निवासी युवक मुजफ्फरनगर के चरथावल में  खाद्य एवं रसद विभाग में कार्यरत है।   कल देर रात उसे कुछ परेशानी हुई तो उसने अपनी जांच  देवबंद सीएससी में कराई आज आई जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया


सहारनपुर के एएसपी सहित 73 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l जिले में गुरुवार को एएसपी सहित कुल 73 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 14 पॉजिटिव देर रात मिले थे, जबकि 59 गुरवार को दिन में। जनपद में अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 1314 पहुंच गई है।  


देवबंद में चार पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें एक मुजफ्फरनगर में खाद्य एवं रसद विभाग में कार्यरत कर्मी भी शामिल है।  वहीं, 19 लोगों की कोविड सेंटरों से छुट्टी हुई है। इनमें दो की राजकीय मेडिकल कॉलेज और 17 की ग्लोकल मेडिकल कॉलेज से की गई है। इनके साथ ही जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 1297 पहुंच गई है। हालाकि इनमें से 811 मरीज ठीक हो चुके हैं। 21 की मौत हुई है। वर्तमान में 482 एक्टिव मरीज हैं।


Update : शुक्रवार को फिर जिले में कोरोंना के 53 मामले सामने आए 

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l


Date 07-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-82(Rt Pcr)


आज पॉजिटिव-53 (21 Rtpcr+4pvt lab +28 rapid antigen test =53


1 शाहपुर


1 बुढ़ाना


3 कुरालसी


2 चरथावल


1 खुसरोपुर


1 फलौदा


19 ज़िला जेल


1 बचनसिंह कॉलोनी


1 लद्धवाला


2 सुरेन्द्र नगर


1 हनुमान चौक


1 जाट कॉलोनी


1 गांधी कॉलोनी


3 सिद्धार्थ कॉलोनी


2 प्रेमपुरी


7 गणेशपुरी, खतौली


2 मंसूरपुर गांव


2 कूकड़ा


1 नया गांव


1 अंकित विहार


आज ठीक/डिस्चार्ज -23


टोटल डिस्चार्ज- 753


टोटल एक्टिव केस- 202


जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 53  पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे की तैयारियों में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने इन पाॅजिटिव केस को संभालने में भागदौड़ शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार एक मामला प्रेमपुरी में मिला है, यहां पिछले दस दिनों से गले में हो रही दिक्कत के बाद महिला का टेस्ट कराया गया था, इस महिला का शहर के एक चिकित्सक के क्लीनिक पर इलाज चल रहा है। वहीं बचन सिंह कालौनी और गांव देहात में भी पाॅजिटिव मिले हैं। सिद्धार्थ कालौनी में पूर्व में पाॅजिटिव पाये गये सिंघल परिवार के एक व्यक्ति का पूरा परिवार आज पाॅजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग को आज एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज मेरठ से 77 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।


चरथावल क्षेत्र में आज तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों को बेगराजपुर मेडिकल कालेज में आइसोलेट करा दिया है। 2 दिन में दो बच्चों सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्थानों पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई। सीएचसी प्रभारी डा. सतीश कुमार व लैब प्रभारी ड़ा. प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को ग्राम दूधली व कस्बे में स्थित जय हिंद इंटर कॉलेज पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई। दोनों स्थानों पर करीब 260 व्यक्तियों की रैपिड एन्टीजन द्वारा जांच की गई। जिसमें एक महिला सहित तीन पॉजिटिव पाए गए, जबकि 110 लोगों की जांच के लिए सैंम्पल मेरठ भेजे गए हैं। एक पॉजिटिव 22 वर्षीय ग्राम खुसरोपुर का रहने वाला है। जबकि दो पॉजिटिव कल मिले, बच्चों के नाना नानी बताए गए हैं। कल भी दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया था। शुक्रवार को मिले तीनों कोरोना पॉजिटिव को बेगराजपुर मेडिकल कालेज में आइसोलेट करा दिया गया है। इस क्षेत्र में दो दिन में दो बच्चों व एक महिला सहित पांच कोरोना के मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।


मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस का खेल, हैलमेट पहन कर चलाएं कार वरना?


मुजफ्फरनगर l ट्रैफिक पुलिस मुज्जफरनगर ने एक कार चालक का चालान कर भुगतने के लिये उसके घर डाक से भेज दिया। कार चालक चालान भुगतने को तैयार तो है लेकिन वो ये चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस उसे ये समझा दे कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है उस कमी को वो कैसे दूर करे ।  


मामला बड़ा अजीबो गरीब तो है लेकिन दिलचस्प भी है दरअसल मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12- AY- 2947 का चालान किया है। ये वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है। सौरभ पर आरोप है कि वो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है। सौरभ चालान भुगतने को तैयार है लेकिन वो चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी गाड़ी संख्या UP12- AY- 2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना हैं सिर्फ इतना समझा दें ।


दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हैलमेट चलाने का आरोप है वो उसकी अल्टो कार है जिसे आज तक वो बिना हैलमेट पहने ही चलाता आया है , अब मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ये चाहती है कि वो हैलमेट पहन कर गाड़ी चलाये लेकिन उसके लिए ये सम्भव नहीं हो पा रहा इस लिए सौरभ ने अब ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से अनुरोध किया है कि वे उसे ये समझाएं कि वो कैसे हैलमेट पहन कर कार चलाये ।


सभासद विकल्प जैन के पिता कोरोंना पॉजिटिव, दिल्ली भर्ती

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर की नई मंडी के नगरपालिका परिषद् के सभासद विकल्प जैन के पिताजी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभासद विकल्प जैन ने बताया कि उनके पिताजी की बीते दिवस तबियत खराब हो जाने पर एक प्राइवेट लैब में कोरोना टैस्ट कराया था और सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था, जहां से आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। सभासद विकल्प जैन ने अपने पिताजी को दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उनका प्लाज्मा थैरेपी से उपचार चल रहा है। 


महावीर चौक पर तैयार हो रही है मुफ्त कोरोना जांच की लैब, एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नगरीय क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों के लिए शुरू हो रहा है फ्री ऑफ कॉस्ट कोविड 19 टेस्ट सेंटर जहां महावीर चौक पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन अमित कुमार कोविड-19 टेस्ट का कैंप करवा रहे है तैयार जहां बाहर से आने वाले वह बाहर जाने वाले लोग मुफ्त में कोविड-19 का टैस्ट करा सकेंगे जिसकी रिपोर्ट भी जल्द ही मिल सकेगी इसी कड़ी में देर रात तक महावीर चौक पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार कोविड-19 टेस्ट लैब को श्रमिको को तैयार करवाते हुए l


 


केरल में विमान हादसे में पायलट सहित 14 की मौत

नई दिल्ली lकेरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादसा हो गया. यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 191 यात्री सवार थे. इस विमान हादसे में पायलट सहित 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 


टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा आयोजित l

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l ऑस्ट्रेलिया में होने वाला 2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद ये सवाल था कि अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित होगा? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.


शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे. शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे.


शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे.


बता दें बीसीसीआई हर हाल में 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहती थी. दरअसल 2023 में उसे ही वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करना है. अगर बीसीसीआई को 2022 टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना पड़ता तो एक साल में दो वर्ल्ड कप उसके लिए आफत का सबब बन सकते थे. बता दें बीसीसीआई हर हाल में 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहती थी. दरअसल 2023 में उसे ही वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करना है. अगर बीसीसीआई को 2022 टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना पड़ता तो एक साल में दो वर्ल्ड कप उसके लिए आफत का सबब बन सकते थे.


बता दें बीसीसीआई हर हाल में 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहती थी. दरअसल 2023 में उसे ही वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करना है. अगर बीसीसीआई को 2022 टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना पड़ता तो एक साल में दो वर्ल्ड कप उसके लिए आफत का सबब बन सकते थे.


मुलायम सिंह यादव की हालत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। मुलायम को लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलायम को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की समस्या है।


मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि अस्पताल के न‍िदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताब‍िक मुलायम स‍िंह के गुरुवार को पेट दर्द होने लगा। दोपहर साढ़े बारह बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां भर्ती कर कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना रिपोर्ट नेगेटि‍व आई। मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूर‍िन टेस्ट भी कराया गया है। उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है। इसका इलाज चल रहा है। 


आपको बता दें कि 80 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पेट में लगातार तकलीफ बनी है। इससे पहले उन्हें पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है। कोलोनोस्कोपी करके साफ किया गया था। इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


बच्चन सिंह कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 हॉस्पिटल ले जाया गया

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर की बच्चन सिंह कॉलोनी गली नंबर 4 से कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया


भोपा में शासन एवं प्रशासन के आदेशों का खुला उल्लंघन, 7:00 बजे के बाद भी खुलते हैं बाजार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के भोपा में 7:00 बजे के बाद बाजार लगातार खुलते नजर आ रहे हैं lकेंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के आदेशों का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उल्लंघन किया जा रहा है


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा में 7:00 बजे के बाद भी लगातार बाजार खुलते हैं l पुलिस का  दुकानदारों में किसी भी तरह का कोई खौफ नहीं नजर आता है l


बिजली गायब रहने से शहर का बड़ा हिस्सा परेशान

मुजफ्फरनगर। नरा बिजली घर से महावीर चौक बिजली घर आ रही 33 हजार की लाइन की सिटी डेमीज होने से महावीर चौक के सभी फीडर व 66 बिजली घर से खालापार व ग्राम सुजड़ू की बिजली स्पलाई कई घण्टे से बन्द रही। कई घण्टे से महावीर चौक बिजली स्टॉफ व 66 बिजली घर का समस्त स्टाफ बिजली स्टॉप 33 हजार की लाइन पर पेट्रोलिंग कर ये जांचने करने में लगे रहे कि 33 हजार की बिजली लाइन में फाल्ट किस स्थान पर है लेकिन कई घण्टे कड़ी धूप गर्मी में लाइन पर झक मारने पर भी लाइन में फाल्ट नही मिला और जब जेइ विजय कुशवाहा जांच करते हुए नरा बिजली घर पहुंचे तो फाल्ट बिजली घर की सिटी में मिला जिंसको अब बदला गया है।


दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या


मुजफरनगर। शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव लहूलुहान हालत में क्षेत्र के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी जोगेंद्र 30 पुत्र रामपाल गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे दूध पहुंचाने के लिए अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। सुबह परिजनों के काफी तलाश किए जाने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं कुछ ग्रामीण जब काम के लिए निकले तो क्षेत्र के बाहर जंगल में एक खेत में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहारनपुर आएंगे

 


सहारनपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 08 अगस्त 2020 को जनपद सहारनपुर में भ्रमण करेंगे। 


जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपरान्ह 01ः00 बजे राजकीय हैलीकाॅप्टर से पुलिस लाईन सहारनपुर में आगमन होगा। 01ः15 बजे मण्डलायुक्त सभागार में आगमन, 01ः15 से 01ः45 बजे आरक्षित, 01ः45 बजे से 02ः15 बजे मा0 जनप्रतिनिधियों से भेंट, 02ः15 से 03ः45 बजे तक सहारनपुर मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज के साथ कोविड की समीक्षा बैठक करेंगे। 03ः45 बजे मण्डलायुक्त सभागार से सरसावा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 04ः15 बजे सरसावा ऐयरपोर्ट से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।


फीस माफी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी ने दिया स्कूलों के खिलाफ फीस माफी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। 


 डीएम कार्यालय पर आज दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूलों की फीस वृद्धि व मनमानी व लॉक डाउन में बच्चों की स्कूलों की फीस माफी करने को लेकर स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन और सरकार लॉकडाउन के तीन महीनों की फीस माफ नहीं करती है तो हम सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी कांग्रेस नेता जुनैद रऊफ, दिलशाद त्यागी, सतीश शर्मा ,बिल्कीस चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


गांधी कालोनी में सफाई अभियान का चेयरमैन ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर।  पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  द्वारा वार्ड नंबर 9 श्रीमती साक्षी चुग के वार्ड में जिला कारागार के पीछे संकीर्ण स्थल पर, जहां पर नाले की पटरी पर जाना भी बड़ा मुश्किल है,उसका निरीक्षण किया गया। नाले की मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा तली झाड़ सफाई की गई। इसके पश्चात  पालिका अध्यक्ष द्वारा फ्रेंडस काॅलोनी मेन रोड पर  नाले की तली झाड़ सफाई व्यवस्था का प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया। बाद में पालिका अध्यक्ष  द्वारा जन्माष्टमी पर्व से पूर्व प्रकाश व्यवस्था सुचारू करसने हेतु कच्ची सड़क पर बंद प्रकाश बिंदुओं को चालू करवाया गया। निरीक्षण के दौरान मान्य पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के साथ डाॅ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संजय पुंडीर व उमाकांत सफाई निरीक्षकगण,  दिलशाद  सभासद, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


पुलिस जिम और एक पुलिस कैफे का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को  बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और एक पुलिस कैफे का किया उद्घाटन। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस कर्मियों के लिए पहले धुलाई केंद्र, फिर फ्रिज,वाटर डिस्पेंसर मुहैया कराए थे। अब जिम और शानदार कैफे की की व्यवस्था एसएसपी ने जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्म सिंह और पुलिस कैफे का उद्घाटन यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह से कराया। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रहीं।


तीन सगे भाइयों की सांप के डंसने से मौत


सीतापुर । जिले में सदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में  सांप ने तीन सगे भाइयों को सोते समय रात में डस लिया। सर्प दंश से तीनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद से कोहराम मचा है। सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जा पहुंचे और मुआयना शुरू किया है।
थानाक्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरे पिपराकलां निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चे थे। गुरुवार रात इनकी पत्नी तीनों बच्चों के साथ घर के अंदर कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर लेटी थी। रात में परिवार के लिए काल बनकर आए जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश से शालू (12), पवन (10), अंश (07) अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर सीएचसी बिसवां पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अंश को मृत घोषित करते हुए शेष दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल जाने के बजाय महमूदाबाद स्थित डॉ. अनिरुद्ध के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही दोनों को भी मृत घोषित कर दिया।
एक साथ तीन सगे भाइयों की मौत से गांव में कोहरा मचा है। सुनील कुमार व पत्नी रिंकी देवी के केवल तीन बच्चे ही थे। तीनों की सर्पदंश से असमय हुई मौत के बाद से उसकी पूरी जिंदगी ही तबाह हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गई है


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...