शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

महावीर चौक पर तैयार हो रही है मुफ्त कोरोना जांच की लैब, एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नगरीय क्षेत्र में आने जाने वाले राहगीरों के लिए शुरू हो रहा है फ्री ऑफ कॉस्ट कोविड 19 टेस्ट सेंटर जहां महावीर चौक पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन अमित कुमार कोविड-19 टेस्ट का कैंप करवा रहे है तैयार जहां बाहर से आने वाले वह बाहर जाने वाले लोग मुफ्त में कोविड-19 का टैस्ट करा सकेंगे जिसकी रिपोर्ट भी जल्द ही मिल सकेगी इसी कड़ी में देर रात तक महावीर चौक पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार कोविड-19 टेस्ट लैब को श्रमिको को तैयार करवाते हुए l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बालाजी महाराज की कृपा से होगा भाग्योदय : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉 जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻मंगलवार, ०२ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४३ चन्द्रोदय: 🌝 १...