शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस का खेल, हैलमेट पहन कर चलाएं कार वरना?


मुजफ्फरनगर l ट्रैफिक पुलिस मुज्जफरनगर ने एक कार चालक का चालान कर भुगतने के लिये उसके घर डाक से भेज दिया। कार चालक चालान भुगतने को तैयार तो है लेकिन वो ये चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस उसे ये समझा दे कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है उस कमी को वो कैसे दूर करे ।  


मामला बड़ा अजीबो गरीब तो है लेकिन दिलचस्प भी है दरअसल मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12- AY- 2947 का चालान किया है। ये वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है। सौरभ पर आरोप है कि वो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है। सौरभ चालान भुगतने को तैयार है लेकिन वो चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी गाड़ी संख्या UP12- AY- 2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना हैं सिर्फ इतना समझा दें ।


दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हैलमेट चलाने का आरोप है वो उसकी अल्टो कार है जिसे आज तक वो बिना हैलमेट पहने ही चलाता आया है , अब मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ये चाहती है कि वो हैलमेट पहन कर गाड़ी चलाये लेकिन उसके लिए ये सम्भव नहीं हो पा रहा इस लिए सौरभ ने अब ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से अनुरोध किया है कि वे उसे ये समझाएं कि वो कैसे हैलमेट पहन कर कार चलाये ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...