टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l
Date 07-08-2020
आज कुल सैंपल प्राप्त-82(Rt Pcr)
आज पॉजिटिव-53 (21 Rtpcr+4pvt lab +28 rapid antigen test =53
1 शाहपुर
1 बुढ़ाना
3 कुरालसी
2 चरथावल
1 खुसरोपुर
1 फलौदा
19 ज़िला जेल
1 बचनसिंह कॉलोनी
1 लद्धवाला
2 सुरेन्द्र नगर
1 हनुमान चौक
1 जाट कॉलोनी
1 गांधी कॉलोनी
3 सिद्धार्थ कॉलोनी
2 प्रेमपुरी
7 गणेशपुरी, खतौली
2 मंसूरपुर गांव
2 कूकड़ा
1 नया गांव
1 अंकित विहार
आज ठीक/डिस्चार्ज -23
टोटल डिस्चार्ज- 753
टोटल एक्टिव केस- 202
जिले भर में कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 53 पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे की तैयारियों में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने इन पाॅजिटिव केस को संभालने में भागदौड़ शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार एक मामला प्रेमपुरी में मिला है, यहां पिछले दस दिनों से गले में हो रही दिक्कत के बाद महिला का टेस्ट कराया गया था, इस महिला का शहर के एक चिकित्सक के क्लीनिक पर इलाज चल रहा है। वहीं बचन सिंह कालौनी और गांव देहात में भी पाॅजिटिव मिले हैं। सिद्धार्थ कालौनी में पूर्व में पाॅजिटिव पाये गये सिंघल परिवार के एक व्यक्ति का पूरा परिवार आज पाॅजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग को आज एलएलआरएम मेडिकल काॅलेज मेरठ से 77 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
चरथावल क्षेत्र में आज तीन व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों को बेगराजपुर मेडिकल कालेज में आइसोलेट करा दिया है। 2 दिन में दो बच्चों सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्थानों पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई। सीएचसी प्रभारी डा. सतीश कुमार व लैब प्रभारी ड़ा. प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को ग्राम दूधली व कस्बे में स्थित जय हिंद इंटर कॉलेज पर कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई। दोनों स्थानों पर करीब 260 व्यक्तियों की रैपिड एन्टीजन द्वारा जांच की गई। जिसमें एक महिला सहित तीन पॉजिटिव पाए गए, जबकि 110 लोगों की जांच के लिए सैंम्पल मेरठ भेजे गए हैं। एक पॉजिटिव 22 वर्षीय ग्राम खुसरोपुर का रहने वाला है। जबकि दो पॉजिटिव कल मिले, बच्चों के नाना नानी बताए गए हैं। कल भी दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया था। शुक्रवार को मिले तीनों कोरोना पॉजिटिव को बेगराजपुर मेडिकल कालेज में आइसोलेट करा दिया गया है। इस क्षेत्र में दो दिन में दो बच्चों व एक महिला सहित पांच कोरोना के मरीज मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें