शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या


मुजफरनगर। शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव लहूलुहान हालत में क्षेत्र के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी जोगेंद्र 30 पुत्र रामपाल गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे दूध पहुंचाने के लिए अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। सुबह परिजनों के काफी तलाश किए जाने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं कुछ ग्रामीण जब काम के लिए निकले तो क्षेत्र के बाहर जंगल में एक खेत में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...