शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

बिजली गायब रहने से शहर का बड़ा हिस्सा परेशान

मुजफ्फरनगर। नरा बिजली घर से महावीर चौक बिजली घर आ रही 33 हजार की लाइन की सिटी डेमीज होने से महावीर चौक के सभी फीडर व 66 बिजली घर से खालापार व ग्राम सुजड़ू की बिजली स्पलाई कई घण्टे से बन्द रही। कई घण्टे से महावीर चौक बिजली स्टॉफ व 66 बिजली घर का समस्त स्टाफ बिजली स्टॉप 33 हजार की लाइन पर पेट्रोलिंग कर ये जांचने करने में लगे रहे कि 33 हजार की बिजली लाइन में फाल्ट किस स्थान पर है लेकिन कई घण्टे कड़ी धूप गर्मी में लाइन पर झक मारने पर भी लाइन में फाल्ट नही मिला और जब जेइ विजय कुशवाहा जांच करते हुए नरा बिजली घर पहुंचे तो फाल्ट बिजली घर की सिटी में मिला जिंसको अब बदला गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...