शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान पर किया रॉकेट हमला, 9 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

 
कंधार. अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना ने उसके आबादी वाले इलाकों में रॉकेट से हमला किया है जिसमें 9 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए अफगान बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी  के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले के आबादी वाले इलाके में रॉकेट दागे हैं. इस हमले में मारे गए लोगों में महिलाऐं और बच्चे भी बताए जा रहे हैं. इससे कुछ ही घंटो पहले अफगानिस्तान में गुरुवार देर शाम हुए एक कार बम धमाके में 8 लोग मारे गए हैं जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए हैं. ये बम धमाका अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में एक कार के जरिए अंजाम दिया गया था. इस बम धमाके के पीछे तालिबान का हाथ बताया जा रहा है हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.


सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक 


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-4 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान मार्च महीने में बड़ी संख्या में इन गाड़ियों की बिक्री पर नाराजगी जाहिर की है। गाड़ियो की बिक्री पर शक जताते हुए सुप्रीम कोर्ट लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में इन वाहनों की बिक्री की गई है। इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी। बता दें कि कोर्ट ने 31 मार्च तक ही बीएस-4 गाड़ियों की बिक्री का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के शेष हिस्सों में बीएस- 4 मानक वाले वाहनों की बिक्र की अनुमति देने सबंधी अपने 27 मार्च के आदेश को 8 जुलाई को वापस ले लिया छा। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऑटो मोबाइल विक्रेताओं ने उसके निर्देशों का उल्लंघन किया है और लॉकडाउन के दौरान मार्च के अंतिम सप्ताह और 31 मार्च के बाद भी बीएस-IV मानक वाले वाहनों की बिक्री की गई। 
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस साल 31 मार्च के बाद बेचे गए बीएस IV मानक वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पीठ ने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के दौरान बीएस-IV मानक वाले वाहनों की बिक्री बढ़ी थी और यहां तक कि इनकी ऑन लाइन भी बिक्री की गई थी।


शराबनहीं मिली,हैंड सैनिटाइज़र पीने से नौ लोगों की मौत 


हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एल्कोहल हैंड सैनिटाइज़र पीने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह घटना कुरिचेदु शहर में हुई थी। जहां बुधवार देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने गुरुवार देर रात दारसी सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया और छह अन्य लोगों ने शुक्रवार सुबह को दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन लोग भीख मांगने का काम करते थे और बाकी झुग्गीवासी थे। पिछले दो दिनों में 20 लोगों के सैनिटाइज़र पीने का मामला सामने आया है। 
मृतकों की पहचान अनुगोंडा श्रीनू (25), भोगेम तिरुपतैया (35), गुंटाका रामी रेड्डी (60), कदम रामानैया (28), राजा रेड्डी (65), रामानैया (65), बाबू (40), चार्ल्स (45) और ऑगस्टीन (45) के रूप में की गई है। प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने हिंदुस्तान को बताया  "शराब न मिलने की वजह से पीड़ितो ने एल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र का सेवन किया। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाया दिया गया है" इसकी शुरुआत स्थानीय देवी दुर्गा मंदिर में एक भिखारी से हुई जिसने पेट में गंभीर जलन की शिकायत थी और बुधवार रात अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह पेट दर्द के कारण दो अन्य की भी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें डारसी शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। इसी तरह की शिकायत के साथ छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि सभी स्थानीय दुकानों से सैनिटाइज़र जब्त कर लिए गए हैं और टेस्ट के लिए भिजवा दिए गए हैं। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पीड़ितों ने सिर्फ सैनेटाइज़र का सेवन किया या इसे नकली शराब के साथ मिलाकर पीया। कुरिचेदु और आसपास के क्षेत्र में कोविड 19 के मामले बढ़ने के कारण वहां पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन है और शराब की दुकाने भी बंद हैं।


जिला न्यायालय आज बंद रहेंगे

मुजफ्फरनगर । जिला न्यायालय के एक पेशकार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज जिला न्यायालय बंद रहेंगे। 


जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार सूचित किया गया है कि आज दिनांक 31-7- 2020 को मुख्यालय पर स्थित न्यायालय / कार्यालय बंद रहेंगे I


मंगल ग्रह के रहस्य जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान रवाना

केप कैरनेवल। मंगल ग्रह के रहस्य को जानने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पतिवार को मंगल मिशन ‘मार्स 2020’ लॉन्च किया। शक्तिशाली एटलस वी रॉकेट सुबह 7:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) केप कनेरवल अंतरिक्ष स्टेशन से अब तक के सबसे बड़े कार के आकार वाले रोवर को लेकर लाल गृह के लिए रवाना हुआ।


इस रोवर में 25 कैमरे, माइक, ड्रिल और लेजर लाइटें लगी हैं। यह करीब 30 करोड़ मील की दूरी तय कर सात महीने बाद अगले साल फरवरी में मंगल पर पहुंचेगा और वहां से पत्थर और मिट्टी लेकर धरती पर आएगा, जिससे वैज्ञानिक मंगल पर प्राचीन जीवन के साक्ष्य तलाशेंगे।


नासा का यह मिशन इस साल दुनिया का तीसरा मंगल मिशन है। चीन और यूएई ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को रवाना किया है। तीनों के अगले साल फरवरी में पहुंचने की उम्मीद है। नासा का रोवर लाल गृह की सतह में छेद कर अंदर से सूक्ष्म भूवैज्ञानिक नमूनों को इकट्ठा करेगा और 2031 तक इन्हें लेकर वापस लौटेगा।


नासा ने रोवर के साथ इनजिन्युटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भी मंगल पर भेजा। रोवर इसे मंगल की सतह पर छोड़ेगा। यह हेलिकॉप्टर मंगल की सतह पर अकेले उड़ान भरने का प्रयास करेगा। मंगल के बेहद विरल वातावरण के बीच उड़ान भरने के दौरान यह हेलिकॉप्टर सतह से 10 फीट ऊंचा उठेगा और एक बार में 6 फीट आगे तक जाएगा। हर प्रयास के साथ यह और आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।


मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार


टीआर ब्यूरो l




मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर में करीब 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदे युवक ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी । पुलिस ने मात्र 8 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया ।देर रात मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में काफी देर तक छानबीन के बाद मासूम बच्ची का शव ईंख के खेत से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची के पिता ने आरोपी युवक सुनील उर्फ तोता पुत्र किरणपाल निवासी मुबारिकपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वह बच्ची को बाइक पर बैठा कर जंगल में ईंख के खेत में ले गया था। परिजनों ने कई घंटों तलाश की मगर कोई सुराग ना मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने संदेह होने पर आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बताया। एतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।


थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में घटना के बाद गांव में रोष है। 


ट्रेफिक नियम तोड़ने हैं तो मोटी रकम भुगतने को तैयार रहें, नए कानून लागू


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर भारी जुर्माने वाली नियमावली को लागू कर दिया गया है। अब दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर पहली बार में एक हजार और दूसरी बार पकड़े जाने पर सीधे 10 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा। बिना हेलमेट अब 1 हजार रुपए जुर्माना होगा। इसी तरह पार्किंग का उल्लंघन करने पर पहले 500 रुपए पहली बार और दूसरी बार पकड़े जाने पर एक हजार रुपए था। वही अब पहली बार तो 500 रुपए ही जुर्माना रहेगा तो दूसरी बार 1500 रुपए जुर्माना देना होगा।


इसके अलावा, बिना सुरक्षा बेल्ट के कार चलाने पर एक हजार और बिना लाइसेंस या 14 साल से कम उम्र के बच्चे के बिना वैध लाइसेंस के वाहन चलाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना होगा। निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज कार चलाने पर दो हजार और यात्री व माल वाहन के लिए यही जुर्माना चार हजार रुपए होगा। निशक्त व्यक्ति के वाहन चलाने पर पहली बार में एक हजार और दूसरी बार में जुर्माना दो हजार रुपए होगा। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या इससे ज्यादा बैठाने पर एक हजार रुपए जुर्माना देना होगा।


उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली के तहत बढ़ी हुई दर से जुर्माना लगाए जाने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने 16 जून को मंजूरी दे दी थी। अब गुरुवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत नियमों को और कड़ा कर दिया गया है। इसी तरह अधिकारी की बात नही मानने व उसके काम मे बाधा डालने पर पहले जुर्माना 1000 था अब 2000 रुपए देना होगा। ड्राइविंग लाइसेस गलत तथ्य देने पर पहले 2500 था अब 10 हजार जुर्माना होगा। फायर एम्बुलेंस को रास्ता नही देने पर 10000 का जुर्माना होगा। वाहन का मॉडल बदले जाने और वाहन के विनियमों के उल्लंघन में निर्माता और डीलर को प्रति वाहन एक लाख का जुर्माना देना होगा। मोटरयान के नियमों के विपरीत वाहन स्वामी द्वारा वाहन में परिवर्तन किए जाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना होगा।


आज का पंचांग तथा राशिफल 31 जुलाई 2020


🌞 ~ * पचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 31 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 10:42 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 07:05 तक तत्पश्चात मूल*


⛅ *योग - इन्द्र सुबह 11:13 तक तत्पश्चात वैधृति*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:55 से दोपहर 12:33 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:13*


⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पवित्रा-दामोदर द्वादशी, वरद लक्ष्मी व्रत*


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शनि प्रदोष* 🌷


➡️ *01 अगस्त 2020 को शनि प्रदोष है ।*


*शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।*


🙏🏻 *शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड - ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि*


🌷 *एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।*


*मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।*


👉🏻 *एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है।*


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *रक्षाबंधन* 🌷


🙏🏻 *03 अगस्त 2020 सोमवार को रक्षाबंधन है ।*


➡ *सर्वरोगोपशमनं सर्वाशुभविनाशनम् ।*


*सकृत्कृते नाब्दमेकं येन रक्षा कृता भवेत् ।।*


🙏🏻 *इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है ।इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्षभर मनुष्य रक्षति हो जाता हैं ।(भविष्य पुराण)*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मनु स्मृति* 🌷


🙏🏻 *भाई और बहन के लिए रक्षाबंधन (03 अगस्त, सोमवार) एक महापर्व की तरह है। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को प्यार के साथ-साथ कई तरह के उपहार भी देता है। मनु स्मृति में तीन ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो घर की महिलाओं को देने से घर में शांति और उन्नति बनी रहती है।*


 🌷 *श्लोक-*


*यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमन्ते तत्र देवताः।*


➡ *मनु स्मृति: बहन को जरूर दें ये 3 चीजें, हर काम में मिलेगी सफलता, होंगे लाभ*


1⃣ *वस्त्र*


*वस्त्र यानी कपड़े। सजना-सवरना, श्रृंगार करना ये सब महिलाओं को सबसे प्रिय होता है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर के पुरुष अपनी पत्नी, माता या बहन को अच्छे वस्त्र प्रदान करते हैं, उस घर पर भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं। ऐसे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और सभी कामों में सफलता मिलती है। स्त्री को घर की लक्ष्मी माना जाता है, अगर महिलाएं गंदे या मैले कपड़े पहन कर रहती हैं या घर के पुरुष अपनी पत्नी, मां या बहन को समय-समय पर अच्छे वस्त्र नहीं प्रदान करते तो ऐसे घर पर लक्ष्मी रूठ जाती है।*


2⃣ *आभूषण*


*आभूषण यानी गहने। गहने महिलाओं की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक है। जिस घर की महिलाएं खुश रहती हैं, वहां देवताओं का निवास माना जाता है। हर मनुष्य को अपने घर की महिलाओं को सुंदर गहने उपहार में देना चाहिए। जिस घर की महिलाएं अच्छे कपड़े और गहनों से श्रृंगार करती है, वहां कभी दरिद्रता नहीं रहती। ऐसे घर में हमेशा खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।*


3⃣ *मधुर वचन*


*महिलाओं को पूजनीय माना जाता है। कई ग्रंथों और पुराणों में महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर में महिलाओं से बुरी तरह से बात की जाती है या उनका सम्मान नहीं किया जाता, ऐसे घर में भगवान भी नहीं रहते। स्त्रियों का सम्मान न करने वाले मनुष्य को हर समय किसी न किसी परेशानी का सामान करना ही पड़ता है। इसलिए मनुष्य को हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और अपने घर की स्त्रियों के साथ हर समय प्रेम और आदर से ही व्यवहार करना चाहिए।*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए पुरानी चिंताओं से मुक्ति पाने और नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का है। किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें। इससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख़याल रखें।


 


वृषभ -


आज का दिन आपके लिए भावनात्मक परिस्थितियों वाला रह सकता है। आपमें भावनाओं का आवेग ज्यादा रह सकता है। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें नहीं तो ऐसी मनःस्थिति में लिए हुए निर्णय गलत हो सकते हैं। अपने समय को महत्त्व दें, आज उसे दोस्तों के साथ व्यर्थ के वार्तालाप में नष्ट न करें। यदि कोई व्यवसाय आरम्भ करने जा रहे हैं तो उससे संबंधित दस्तावेज़ अच्छे से जांच लें।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए शानदार है। कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है, जिसका आप कुछ समय से इंतज़ार कर रहे थे। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें और किसी की भी बात के कारण इतना प्रभावित न हों की आपके आत्मविश्वास में कमी हो। अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाएं रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें।


 


कर्क -


सेहत के लिए अपनी मेहनत करते रहें, जल्द ही अच्छा फल मिलेगा। आज का दिन कुछ परेशानी भरा हो सकता है। जैसे-जैसे पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को ख़ुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए क्रिएटिव एनर्जी का स्तर ऊंचा रखने का है। आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। इसे उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है कि आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाए रखें।


 


कन्या - 


आज आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण कामों को थोड़ा टालना पड़ सकता है। आप को कुछ आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है। मनचाहे परिणाम मिलने की संभावना कम हो सकती है। आपको किसी मामले में कोई तकनीकी समस्या को सुलझाने में मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी भी मामले में तेजी से कोई फैसला ना लें, गंभीरता से विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाएं, ये आपके काम के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। आपको इस समय धैर्य से काम लेना होगा। कुछ महत्वपूर्ण कामों के पूरा होने में समय लग सकता है। आज अपनी जिम्मेदारियों और आवश्यक कामों को थोड़ा तेजी से निपटाएं, अपने आप के लिए कुछ समय निकालें। महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए आज चिंता न करके उन्हें समय पर छोड़ दें। आपके चिंता करने से उनका हल नहीं निकलेगा।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए अच्छा है लेकिन आत्मविश्वास की कमी के कारण कुछ समस्या महसूस करेंगे। भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें। इतना ज्यादा भविष्य के लिए सोचना और चिंतित रहना यह दर्शाता है की आपको उस सर्वव्यापी इश्वर पर भरोसा नहीं की वह आपका सदा ख़याल रखेगा। व्यर्थ की चिंताओं के कारण मन में तनाव बढेगा और काम से फोकस हटेगा। अपनी सोच पर नियंत्रण रखें।


 


धनु - 


आज आपको अपनी योग्यता के मुताबिक काम मिलने या कोई भूमिका मिलने नहीं मिलने से आपको थोड़ी असहजता का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण अपने मन में कोई तनाव न होने दें। अवसर यदि नहीं मिल रहा तो अवसर अपने आप बनाने का प्रयास करें। आज कुछ नया आरम्भ करने क एलिए दिन अच्छा है, कोई नयी योजना बनाएं किन्तु उस पर काम करने की भी आवश्यकता है।


 


मकर - 


आज आपको आपकी कल्पनाशक्ति का पुरस्कार मिल सकता है। आपको अपनी योजनाओं के लिए तारीफ मिलेगी। काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे।


 


कुंभ - 


आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य से भरा हो सकता है। आप में ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा, जिस कारण मन में उदासी-सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को वियुक्त करें। आज का दिन अपने इष्ट देव को याद करें और उनकी अर्चना अवश्य करें।


 


मीन -


आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित परिस्थितियों और अप्रत्याशित लाभ वाला रहेगा। परिस्थितियां शुरुआत में थोड़ी विरोध वाली लगेंगी लेकिन अंत में वो आपके फेवर में आ जाएंगी। इसके लिए आपको अपने मन पर नियंत्रण रखना होगा। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040 2060,   


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 


 


जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


 


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।


गुरुवार, 30 जुलाई 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुंबई। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, उनके भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। यह एफआईआर 27 जुलाई को उनकी पत्नी पत्‍नी अंजना आनंद किशोर पांडे उर्फ आलिया सिद्दीकी की ओर से दर्ज करवाई गई है। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले आलिया तलाक और मेंटीनेंस भत्ते के लिए अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कानूनी नोटिस भेज चुकी हैं।


वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323 (जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506(धमकाना) और 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्या) में दर्ज किया गया है। 


आलिया ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है,"मेरी भतीजी ने मुझे बताया कि बड़ी मम्मी आप मुझे छोटे चाचा (नवाज के छोटे भाई) के साथ मत भेजा करो वह गलत हरकत करता है, वह मुझे अच्छा नहीं लगते। तब मुझे पहली बार शक हुआ था।" आलिया ने नवाज़ुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी पर यह गंभीर आरोप लगाया है।


 


एफआईआर में यह भी शिकायत की है कि उनके देवर मिनाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी बेटी के साथ साल 2012 में लैंगिक शोषण किया है और अश्लील क्लिप दिखाई थी। आलिया ने बताया कि इस बारे में जब उसने मिनाझुद्दीन से नाराजगी व्यक्त की तो उसने उनके साथ मारपीट भी की। एफआईआर के अनुसार, नवाजुद्दीन उस समय मौजूद नहीं थे। वो उस वक्त मुंबई में थे। आलिया ने एफआईआर में बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन को मुंबई में जाकर दी थी। नवाजुद्दीन ने आलिया से कहा कि उनका करियर अभी शुरू हुआ है और यह जानकारी उनके करियर पर खराब असर डाल सकती है। इस बात को घर की चारदीवारी में ही सुलझाएंगे।


सास-ससुर पर भी लगाया आरोप


इसके अलावा उन्होंने अपने ससुर फैय्याजुद्दीन, अयाजउद्दीन और अपनी सास मेहरुनिसा पर गाली-गलौज करके धमकाने का आरोप लगाया है। आलिया ने यह भी कहा है कि उनके पति और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें शिकायत नहीं करने के लिए कहा था।


दौड़ लगाने गए युवक पर अज्ञात बाइक सवार ने की फायरिंग घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l तितावी थाना क्षेत्र के मुकंदपुर नहर पटरी पर दौड़ लगा रहे युवक पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। युवक के हाथ में छर्रा लगा है। पुलिस की जांच में मामले संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।गांव हैदरनगर निवासी मोनू शाम के समय मुकंदपुर नहर पटरी पर दौड लगा रहा था। आरोप है कि बाइक सवार हमलावरों ने उसे रास्ते में रोककर गोली चला दी। वारदात कर हमलावर फरार हो गए। युवक को हाथ में छर्रा लगा है। घायल ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर घटनास्थल का मुआयना किया। एसओ तितावी का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। डाक्टरी में गोली लगना नहीं आया है। घायल ने जिन युवकों पर आरोप लगाया है। उन्हें थाने पर बुलवा लिया गया है। दोनों पक्षों को थाने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।


दो दिन का लॉक डाउन जारी रहेगा यूपी सरकार की एडवाइजरी जारी

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यूपी सरकार की एडवाइजरी जारी कर दी है। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ववत लागू लॉकडाउन जारी रहेगा। इसमें सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।


सभी सिनेमा हॉल स्विमिंग पूल मनोरंजन पार्क थिएटर बार सभागार असेंबली हॉल योग संस्थान व्यायामशाला 5 अगस्त से खोलने की अनुमति होगी। अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्राएं, मेट्रो रेल, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, खेल, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा। अनुमति दी गई सभी सेवाओं में सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। 


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर यूपी सरकार ने जारी की एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय, राज्य जिला, तहसील, नगर निगम और पंचायत स्तर पर एट होम कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेगा। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, रोगी और गर्भवती महिलाएं को बिना आवश्यकता बाहर निकलना निषेध रहेगा। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी बिना आवश्यकता बाहर निकलने पर रोक रहेगी।


अन्य पर्वों की तरह बकरीद भी घरों पर मनाया जाए: मुख्यमंत्री

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद को लेकर डीएम, एसएसपी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी पर्व-त्योहार प्रोटोकॉल के तहत घरों में ही मनाए गए हैं। अन्य पर्वों की तरह बकरीद भी घरों पर ही मनाया जाए। किसी भी स्थिति में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने दिया जाए। इसके लिए धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।


बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में प्रदेश में विशेष तौर से पश्चिम उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक कोरोना संक्रमण को लेकर किसी पर्व-त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है। बकरीद पर भी कोई सार्वजिनक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। साफ-सफाई बेहतर रखी जाए। लोग घरों में रहकर ही बकरीद का त्योहार मनाएं। धर्मगुरुओं से बात कर बकरीद घरों में रहकर मनाने की अपील कराई जाए। हर हाल में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन को लेकर भी सार्वजिनक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने को कहा, लेकिन महिलाओं के आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाए। मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद सहित कुछ जिलों के अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की जानकारी भी ली। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति, खाद्यान्न वितरण और सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की।


मिट्टी से भरे डम्फर की टक्कर से दो युवक गम्भीर घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l पुरकाजी के धमात पुल पर मिट्टी से भरे डम्फर की टक्कर से दो युवक गम्भीर घायल हो गए।


दोनों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।


गांव हरिनगर निवासी 25 वर्षीय अमजद पुत्र मुंतियाज़ और नबाब पुत्र अलीजान घर के समान की खरीदारी करने पुरकाजी आय थे और वापसी में शाम के समय जैसे ही अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे की गांव गोधना से मिट्टी भरकर चले धम्फर ने धमात पुल के पास मोड़ पर बाइक में टक्कर मार दी।


टक्कर लगने के बाद डम्फर बाइक के ऊपर की पलट गया जिस कारण अमजद ओर नबाब दोनों मिट्टी के नीचे दब गए।


मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने बड़ी मुश्किल से दोनों को मिट्टी से बाहर निकाला।


वहां पर मौजूद लोगों ने पत्रकारों को बताया की डम्फर की रफ्तार 100 से ज्यादा थी।


ओर डम्फर टक्कर मारते ही इनके ऊपर ही पलट गया


टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।


सूचना मिलते ही तुरन्त प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुचे ओर ग्रामीणों की मदद से घायलों को पुरकाजी सरकारी अस्पताल भिजवाया।


दोनों युवकों की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने फस्ट ट्रीटमेंट के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


यवको के मिट्टी में काफी देर दबे रहने के कारण सास लेने में दिक्कत ओर सरीर में काफी फेक्चर बताए जा रहे है।


*गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिए*


नोडल अधिकारी ने बैठक में दिए दिशा निर्देश

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,  कंचन वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान,स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं कोविड संक्रमण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचारी रोगो की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया जाये।


संचारी रोग अभियान की समीक्षा में डा0 अलका ने नोडल अधिकारी को बताया कि संचारी रोग अभियान का यह दूसरा चरण प्रारम्भ किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में वैक्टर जनित रोगो को कमी आई है। उन्होने बताया कि 2018 में 199 मरीज मलेरिया मिले थे, 2019 में संख्या घटकर 100 रह गई थी। उनहोने बताया अभियान के अन्तर्गत अभी तक 10 हजार खून की जांच की जा चुकी है। उन्होने बताया कि शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मेडिकल स्टाॅफ को प्रशिक्षण भी समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 


डीपीआरओ ने अवगत कराया कि इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामों में साफ सफाई, हैण्डपम्प रिबोर कराये गये है। गांवों में फाॅगिंग व सैनेटाइजर का छिडकाव कराया जा रहा है। गांव की नालियों की सफाई आदि कार्य कराये जा रहे है। 2894 सोख्ता गढढे इस अभियान में बनाये गये है। 1039 नालियांे को तालाबों से जोडा गया है। गांवों में 2327 डस्टबिन भी लगाये गये है। उन्होने निर्देश दिये कि गांवों में सफाई कर्मियों की नियमित तैनाती की जाये उनका एक प्रोटोकाॅल बनाया जाये, गंावों में जहंा जहां पर जल भराव की समस्या है ऐसे गांवों को चिन्हित करते हुए समस्या का समाधान किया जाये। उन्होने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये की वार्डो में नियमित सफाई कराई जाये, कूडे का डोर टू डोर कलैक्शन किया जाये जिसमें गीला कूडा अलग व सूखा कूडा अलग होना चाहिए। उन्होने कहा कि वार्डो में फाॅगिग व सैनेटाईजर का छिडकाव कराया जाये। 


उन्होने कहा कि संचारी रोगो की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग/समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग एवं सूचना विभाग के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्रों में वातावरणाीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित किये जाये। पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि की जाये। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिग विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये। 


कोविड संक्रमण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा ने बताया कि जनपद में अनालाॅक के बाद कोरोना सक्रमण के केस अधिक बढे है। नोडल अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराई जाये, उन्होने कहा कि प्राईवेट डाक्टर सदिंग्ध मरीज मिलने पर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी अथववा जिला सर्विंलांस अधिकारी को सूचित करे ताकि समय रहते मेडिकल टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उनहोने कहा कि प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल, कार्यालयों, प्राइवेट नर्सिंग होम, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि स्थानों पर कोविड-19 हैल्प डैस्क की स्थापना की जाये।


नोडल अधिकारी ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम द्वारा सदिंग्ध मिलने पर जिसे खांसी, जुखाम या बुखार की शिकायत हो तत्काल उसका चैकअप/उपचार दिलाया जाये और उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र के मेडिकल आफिसर को दी जाये। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में आ रहा है उसका आॅक्सीजन लेवल टैस्ट अवश्य कराया जाये। उन्होने महिला अस्पताल व जिला चिकित्सालय में दी जा रही ओपीडी सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने हाॅई रिस्क व लो रिक्स केस व कंटेनमेंट जोन के सम्बन्ध में भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एवं संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध एण्टी लार्वा का प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिड़काव कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों में अनिवार्यरूप से फोगिंग व हैण्डपम्पों के आसपास सफाई कराई जाये। कहीं जलभराव न हो। सभी स्थानों पर नालियों एवं कूड़े की साफ सफाई पर विेशेष ध्यान दिया जाये।


नोडल अधिकारी ने सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत शहर के वार्ड 23 व 43 में जाकर सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। उनहोन अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित सफाई कराई जाये, फाॅगिंग, एन्टी लार्वा का छिडकाव किया जाये। उनहोने कहा कि पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने स्थानीय नागरिकों के संवाद स्थापित कर सफाई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।


इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज में बनाये गये कोविड केयर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने कंट्रोल रूम जाकर सीसीटीवी के माध्यम से मरीजों को दी रही सुविधाओ का निरीक्षण भी किया। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, खाना, नाश्ता, डाक्टर की विजिट आदि के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होने कहा कि मरीजों का बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होने एल 1 व एल 2 के विषय मे एवं मरीजों को दी जाने वाली डाइट के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। 


     इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सभी एसडीएम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


शामली में मिले 9 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


शामली। जिले में आज 9 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए र्हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 114 हो गई है।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में बीती रात एक कोरोना मरीज मिलने की सूचना आई थी, जबकि आज 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जनपद में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 114 हो गई है।


11000 लाइन की शिफ्टिंग पर जमीयत के प्रमुख नेताओं पर एफआईआर

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l कस्बा शाहपुर में कर्बला के निकट चल रही प्लॉटिंग में 11000 की लाइन को भू माफियाओं ने बिना विभाग की अनुमति लिए स्वयं ही शिफ्ट कर दिया l


जिसकी सूचना मिलने पर विद्युत विभाग शाहपुर से अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे l


जिसकी थाना शाहपुर में जेई विद्युत द्वारा तहरीर दी गई है, मुकदमा दर्ज कर थानl प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया और इसके साथ साथ ही, विद्युत विभाग के आला अधिकारियों व पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है l


 


आज फिर बड़ी संख्या में जिले में बरपा आज नए 23कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 23 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए पिछले कई दिनों से लगातार गांव से लेकर शहर तक जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है,  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर भर में रेंडम चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसके चलते कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रेंडम चेकिंग का कैंप लगाया गयाl जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 153 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में 13 लोग रैपिड टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो 23 मरीज जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें एक शहर के मोहल्ला अंबा विहार, तीन गंगा रामपुरा, दो रेलवे रोड, एक जनकपुरी, एक मल्लूपुरा, 6 गन्ना शोध संस्थान, एक जिला अदालत, एक अबूपूरा, एक कृष्णापुरी, एक जनपद के कस्बा पुरकाजी, एक गांव शेरनगर, दो शांति नगर तथा एक लद्धावाला निवासी है। जनपद में आज कोरोना के सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 605 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।


आज सैंपल प्राप्त-153


पॉजिटिव--09+13 rapid antigen test+01 ट्रू नेट= 23


1 अम्बा विहार


3 गंगारामपुरा


2 रेलवे रोड


1 जनकपुरी


1 मल्लू पूरा


6 गन्ना शोध संस्थान


1 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट


1 अबूपुरा


1 कृष्णापुरी


2 पुरकाजी


1 शेरनगर


2 शांतिनगर


1 लद्धवाला


आज ठीक -07


टोटल डिस्चार्ज- 605


टोटल एक्टिव केस- 165


युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर । जिला व शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय भगतसिंह रोड़ पर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहित चौधरी, प्रदेश महासचिव गौरांग देव चौहान, प्रदेश महासचिव मुस्तकीम चौधरी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी और संचालन शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह यादव जी का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री ओमवीर सिंह यादव जी ने अपने ओजस्वी विचारों से सभी युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे निरंतर किए गए कार्यों को देखते हुए आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा मुझे पुनः एक बार फिर से प्रदेश युवा कांग्रेस की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई इसी क्रम में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की और सरकार की विफलताओं और दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ एकजुट होकर किस प्रकार संगठित होकर विरोधाभास प्रकट करना है उस पर भी चर्चा की उनके अतिरिक्त हेमंत ओगले जी और मोहित चौधरी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रमुख महिला नेत्री गीता काकरान, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष अजय चौधरी, शहर उपाध्यक्ष शारदा देवी, शहर महासचिव दिलशाद (मुन्ना) वर्तमान सभासद, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर महासचिव सुशील झंझोट, शहर सचिव प्रहलाद कौशिक, शहर सचिव सगीर मलिक, शहर सचिव काजी सुल्तान, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी, शहर सचिव राजकुमार कश्यप, शहर सचिव ब्रजमोहन नौटियाल, अनित चौधरी, विनोद गुर्जर, राजीव वर्मा, रजत सिंघल, सबी मौहम्मद, चिराग, मौहम्मद बिलाल आदि जिला,शहर, युवक और छात्र संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह में भागीदारी की।


यूपी में इस साल नहीं मिलेगी विधायक निधि

लखनऊ । कोरोना के कारण यूपी में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि (विधायक निधि) को वर्ष 2020-21 के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में विधायक को बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये करने की घोषणा की थी। इस राशि को स्वीकार करते हुए कोविड केयर फंड में 1509 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।


विधानमंडल के आगामी सत्र में विधेयक लाकर इसे भी कानूनी जामा पहनाया जाएगा। कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार ने 8 अप्रैल को मंत्रियों, विधायकों के वेतन, भत्तों में 30 फीसदी कटौती के साथ ही विधायक निधि को एक साल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। इसके लिए अध्यादेश जारी किए गए थे।


अब अलग-विधेयक लाकर विधानमंडल के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। विधेयक में प्रावधान किया गया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों के प्रतिमाह वेतन (40 हजार), निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (50 हजार) तथा सचिवीय भत्ता (20 हजार), कुल 1.10 लाख रुपये प्रतिमाह का 30 प्रतिशत कोविड केयर फंड में दिया जाएगा।


जिला पंचायत अध्यक्ष कोरोना संक्रमित

अम्बेडकरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने पैतृक गांव ब्लाक भीटी के चाचिकपुर में परिजनों के संग रैपिड एंटीजन से कोरोना की जांच कराई। जिसमें उनके साथ दो अन्य सम्बंधियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।


हालांकि उनमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। उनकी तबियत भी सामान्य है। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष होम आइसोलेशन हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...