गुरुवार, 30 जुलाई 2020

यूपी में इस साल नहीं मिलेगी विधायक निधि

लखनऊ । कोरोना के कारण यूपी में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि (विधायक निधि) को वर्ष 2020-21 के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में विधायक को बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये करने की घोषणा की थी। इस राशि को स्वीकार करते हुए कोविड केयर फंड में 1509 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।


विधानमंडल के आगामी सत्र में विधेयक लाकर इसे भी कानूनी जामा पहनाया जाएगा। कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार ने 8 अप्रैल को मंत्रियों, विधायकों के वेतन, भत्तों में 30 फीसदी कटौती के साथ ही विधायक निधि को एक साल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। इसके लिए अध्यादेश जारी किए गए थे।


अब अलग-विधेयक लाकर विधानमंडल के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। विधेयक में प्रावधान किया गया है कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों के प्रतिमाह वेतन (40 हजार), निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (50 हजार) तथा सचिवीय भत्ता (20 हजार), कुल 1.10 लाख रुपये प्रतिमाह का 30 प्रतिशत कोविड केयर फंड में दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...