गुरुवार, 30 जुलाई 2020

आज फिर बड़ी संख्या में जिले में बरपा आज नए 23कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 23 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए पिछले कई दिनों से लगातार गांव से लेकर शहर तक जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है,  कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर भर में रेंडम चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसके चलते कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रेंडम चेकिंग का कैंप लगाया गयाl जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 153 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में 13 लोग रैपिड टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो 23 मरीज जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें एक शहर के मोहल्ला अंबा विहार, तीन गंगा रामपुरा, दो रेलवे रोड, एक जनकपुरी, एक मल्लूपुरा, 6 गन्ना शोध संस्थान, एक जिला अदालत, एक अबूपूरा, एक कृष्णापुरी, एक जनपद के कस्बा पुरकाजी, एक गांव शेरनगर, दो शांति नगर तथा एक लद्धावाला निवासी है। जनपद में आज कोरोना के सात मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 605 कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।


आज सैंपल प्राप्त-153


पॉजिटिव--09+13 rapid antigen test+01 ट्रू नेट= 23


1 अम्बा विहार


3 गंगारामपुरा


2 रेलवे रोड


1 जनकपुरी


1 मल्लू पूरा


6 गन्ना शोध संस्थान


1 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट


1 अबूपुरा


1 कृष्णापुरी


2 पुरकाजी


1 शेरनगर


2 शांतिनगर


1 लद्धवाला


आज ठीक -07


टोटल डिस्चार्ज- 605


टोटल एक्टिव केस- 165


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...