चंडीगढ। हरियाणा के सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चैकी में तैनात थे। गोहाना में गश्त के दौरान कांस्टेबल रविन्द्र और एसपीओ की गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बुटाना चैकी में तैनात एसपीओ कप्तान व हवलदार रविंद्र सोमवार रात को करीब 12 बजे गश्त के लिए चैकी से निकले थे। दोनों पुलिस कर्मियों की चैकी से करीब 500 मीटर दूर बंद हरियाली सेंटर के निकट गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने एसपीओ को पांच गोली मारी है, जबकि कॉन्स्टेबल को चार गोलियां मारी गई हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना का पता लगा, जिसके बाद घटनास्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल शव मौके पर है और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है।
दोनों पुलिसकर्मियों की लाश सड़क किनारे पूरी रात पड़ी रही। मंगलवार सुबह राहगीरों ने लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, बरोदा थाना के एसएचओ सहित विभिन्न थानों व जांच एजेंसी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है और हर पहलू की तस्दीक की जा रही है।
मंगलवार, 30 जून 2020
सोनीपत में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
आमिर खान का स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव
नई दिल्ली। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने स्टाफ मेंबर के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी है। एक्टर ने ट्विटर एक लेटर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव निकला है। उनके घर में काम करने वाले 7 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।
आमिर ने लिखा- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराईं। मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहता हूं। वे मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर कर रहे हैं। साथ ही पूरी सोसायटी को सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं। आमिर ने लिखा है कि हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं। अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा। वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है। प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले। जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं।
आमिर खान ने कोकिलाबेन अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और स्टाफ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा- वे सभी टेस्टिंग प्रोसेस को काफी प्रोफेशनल और केयर के साथ कर रहे हैं। आमिर खान ने सभी से सेफ रहने की भी अपील की है।
दिल्ली-देहरादून एनएच-58 पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स
मेरठ ।
आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही जनता को एनएचएआई ने राहत प्रदान की है। दिल्ली-देहरादून के बीच एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर एनएचएआई ने वर्ष 2020-21 में टोल टैक्स की दरो में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। एनएचएआई ने कंपनी को पूर्व की दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।
सिवाया टोल प्लाजा पर प्रति वर्ष एक जुलाई से वाहनों से वसूले जाने वाले टैक्स की दरों में वृद्धि की जाती थी, लेकिन इस वर्ष देश में कोरोना की मार के चलते एनएचएआई ने टोल टैक्स दरों में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। हालाकि टोलवे कंपनी ने टैक्स की दरों में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। टोलवे कंपनी को एनएचएआई ने पूर्व में निर्धारित टैक्स दरों पर ही टैक्स वसूली के निर्देश दिए हैं।
एनएचएआई के जीएम दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एनएचएआई की ओर से टोल में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं करने का आदेश दिया है। टोलवे कंपनी के अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एनएचएआई के निर्देश मिल गए हैं। सिवाया टोल प्लाजा पर पूर्व की भांति ही वाहनों से टैक्स वसूली की जाएगी। टैक्स की दरों में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है।
ये हैं वर्तमान दरें
वाहन दर सामान्य लोकल कॉमर्शियल लोकल
कार 85 20 40
हल्के वाहन 155 -- 75
ट्रक/बस 310 -- 155
मल्टीएक्सल 500 -- 250
एकेटीयू ने दी चेतावनी, शिक्षकों को वेतन न देने पर रद होगी मान्यता
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडॉउन के बाद प्रदेश के तकनीकी संस्थानों ने एक महीने तो शिक्षकों का वेतन दिया लेकिन दूसरे महीने से प्रदेश के कई संस्थानों ने शिक्षकों का वेतन रोक दिया। वहीं, बड़े तकनीकी संस्थान अपने शिक्षकों को वेतन में कटौती करके दे रहे हैं। शिक्षकों ने ग्रीवांस सेल पर शिकायत दर्ज कराई है कि संस्थान उनसे नियमित ऑनलाइन कक्षाएं तो करवा रहा है लेकिन वेतन नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की शिकायत मिलने के बाद एकेटीयू प्रशासन ग्रीवांस सेल का गठन किया। इस पर रोजाना दर्जनों शिकायत मिल रही है।
सोमवार को कुलसचिव नंदलाल ने संस्थानों को निर्देश दिए है कि वह जून माह का वेतन शिक्षकों को जारी करें। जो संस्थान शिक्षकों वेतन नहीं देगा उसकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी हटाई गई टिकटॉक ऐप
नई दिल्ली। सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी टिकटॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार शाम टिकटॉक, हेलो समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, जिन यूजर्स ने टिकटॉक ऐप को डाउनलोड किया हुआ है, वह ऐप पर वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। लेकिन, अब कोई नया यूजर इस वीडियो ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
देश में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के टॉप 10 ऐप्स में से एक हैं। वहीं, सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गईं अन्य ऐप में से ज्यादातर ऐप अभी भी प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इन ऐप्स को भी दोनों ही जगह से हटा दिया जाएगा, जिसके बाद कोई भी यूजर डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
प्रतिबंध लगाए जाने के बाद टिकटॉक ने बयान जारी कर कहा कि उसने चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ यूजर्स का डाटा साझा नहीं किया है और न ही भविष्य में वह ऐसा करेगी। टिकटॉक ने कहा, 'हमें जवाब देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों के साथ मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है। टिकटॉक भारतीय कानून के तहत सभी डाटा गोपनीयता और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करता है। हम हमारे यूजर्स की किसी भी जानकारी को किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नहीं करते हैं, जिसमें चीनी सरकार भी शामिल है।'
सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है। आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।
प्रतिबंधित सूची में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।
तेज धमाके के साथ फटा ट्रांसफार्मर, तीन लोग झुलसे, कई वाहनों में लगी आग
सहारनपुर। जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फटने के कारणं तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।
शहर के व्यापारी की कोरोंना से मौत
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कोरोना के काल का ग्रास बना एक व्यापारी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मोहल्ला लद्धावाला निवासी व्यापारी की आज सुबह मौत हो गई जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने की।
जानकारी मिली है कि लद्धावाला निवासी एक व्यापारी कोरोना संक्रमण के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था जिसकी आज मृत्यु हो गई.। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु का यह पहला मामला है।
हालांकि मुजफ्फरनगर में अभी तक 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है.. इनमें से 11 जनपद से बाहर हुई।
जिला अस्पताल के बाहर फटा ट्रांसफार्मर, तीन लोग झुलसे, कई वाहनों में लगी आग
सहारनपुर। जिला अस्पताल के बाहर अचानक से ट्रांसफार्मर फटने के कारणं तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची।
बताया गया कि ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े वाहनों में भी आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से खोलता तेल गिरने पर तीन लोग झुलस गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय मौके पर दीवार का निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों के अलावा रास्ते से गुजर रहा एक शख्स झुलस गया है। झुलसने वालों में आवास विकास निवासी दिनेश कुमार और सुनील कुमार के अलावा रानी बाजार निवासी आशुतोष शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर समेत यहां आज होगी बारिश
नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. आसमान में बादल छा गए हैं. साथ ही ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा हरियाणा के झज्जर और उत्तर प्रदेश के हाथरस में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं, सोमवार को मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले दो घंटे में दिल्ली का मौसम तेजी से बदल जाएगा. चरखी दादरी, बावल, बरसाना, देग, करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर, डेरामंडी के आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मालूम हो कि शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था.
आज का पंचांग तथा राशिफल 30 जून 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 जून 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 07:49 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - स्वाती 01 जुलाई प्रातः 04:04 तक तत्पश्चात विशाखा*
⛅ *योग - शिव दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:32 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:01*
⛅ *सूर्यास्त - 19:23*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष -
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चतुर्मास विशेष* 🌷
➡ *आषाढ़ शुक्ल एकादशी (01 जुलाई, बुधवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (26 नवम्बर, गुरुवार) तक भगवान विष्णु गुरुतत्व में गुरु जहाँ विश्रांति पाते हैं, ऐसे आत्मदेव में भगवान विष्णु ४ महीने समाधिस्त रहेंगे | इन दिनों में शादी विवाह वर्जित है, सकाम कर्म वर्जित है|*
✅ *ये करना*
🙏🏻 *जलाशयों में स्नान करना तिल और जौं को पीसकर मिक्सी में रख दिया थोड़ा तिल जौं मिलाकर बाल्टी में बेलपत्र डाल सको तो डालो उसका स्नान करने से पापनाशक स्नान होगा प्रसन्नतादायक स्नान होगा तन के दोष मन के दोष मिटने लगेंगे | अगर “ॐ नमःशिवाय” ५ बार मन में जप करके फिर लोटा सिर पे डाला पानी का, तो पित्त की बीमारी,कंठ का सूखना ये तो कम हो जायेगा, चिडचिडा स्वभाव भी कम हो जायेगा और स्वभाव में जलीय अंश रस आने लगेगा | भगवान नारायण शेष शैय्या पर शयन करते हैं इसलिए ४ महीने सभी जलाशयों में तीर्थत्व का प्रभाव आ जाता है |*
🙏🏻 *गद्दे हटा कर सादे बिस्तर पर शयन करें संत दर्शन और संत के जो वचन वाले जो सत्शास्त्र हैं, सत्संग सुने संतों की सेवा करें ये ४ महीने दुर्लभ हैं |*
🙏🏻 *स्टील के बर्तन में भोजन करने की अपेक्षा पलाश के पत्तों पर भोजन करें तो वो भोजनपापनाशक पुण्यदायी होता है, ब्रह्मभाव को प्राप्त कराने वाला होता है |*
🙏🏻 *चतुर्मास में ये ४ महीनों में दोनों पक्षों की एकादशी का व्रत करना चाहिये |१५ दिन में १दिन उपवास १४ दिन का खाया हुआ जो तुम्हारा अन्न है वो ओज में बदल जायेगा ओज,तेज और बुद्धि को बलवान बनायेगा १ दिन उपवास एकादशी का |*
🙏🏻 *चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे पुरुष सूक्त का पाठ करने वाले की बुद्धि का विकास होता है और सुबह या जब समय मिले भूमध्य में ओंकार का ध्यान करने से बुद्धि का विकास होता है |*
🙏🏻 *दान, दया और इन्द्रिय संयम ये उत्तम धर्म करने वाले को उत्तम लोकों की प्राप्ति होती है|*
🍏 *आंवला-मिश्री जल से स्नान महान पुण्य प्रदान करता है |*
❌ *ये न करना*
💰 *इन ४ महीनो में पराया धन हड़प करना, परस्त्री से समागम करना, निंदा करना, ब्रह्मचर्य तोड़ना तो मानो हाथ में आया हुआ अमृत कलश ढोल दिया निंदा न करें , ब्रह्मचर्य का पालन करें , परधन परस्त्री पर बुरी नज़र न करें |*
🍶 *ताम्बे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिये पानी नहीं पीना चाहिये |*
🕵🏻♀ *चतुर्मास में काला और नीला वस्त्र पहनने से स्वास्थ्य हानि और पुण्य नाश होता है |*
🙏🏻 *परनिंदा महा पापं शास्त्र वचन :- “परनिंदा महा पापं परनिंदा महा भयं परनिंदा महा दुखंतस्या पातकम न परम”*
🙏🏻 *ये स्कन्द पुराण का श्लोक है परनिंदा महा पाप है, परनिंदा महा भय है, परनिंदा महा दुःख है तस्यापातकम न परम उससे बड़ा कोई पाप नही | इस चतुर्मास में पक्का व्रत ले लो कि हम किसी की निंदा न करेंगे |*
😖 *असत्य भाषण का त्याग कर दें, क्रोध का त्याग कर दें,*
🍧 *बाजारू चीजें जो आइस्क्रीम है, पेप्सी, कोका- कोला है अथवा शहद आदि है उन चीजों का त्याग कर दें चतुर्मास में, ब्रह्मचर्य पालन करे।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *देवशयनी एकादशी* 🌷
➡ *30 जून 2020 मंगलवार को रात्रि 07:50 से 01 जुलाई बुधवार को 05:29 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 01 जुलाई बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *देवशयनी एकादशी का व्रत महान पुण्यमय, स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करनेवाले, सब पापों को हरनेवाला है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चातुर्मास्य व्रत की महिमा* 🌷
➡ *गतांक से आगे........*
🙏🏻 *चतुर्मास में विशेष रूप से जल की शुद्धि होती है। उस समय तीर्थ और नदी आदि में स्नान करने का विशेष महत्त्व है। नदियों के संगम में स्नान के पश्चात् पितरों एवं देवताओं का तर्पण करके जप, होम आदि करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। ग्रहण के समय को छोड़कर रात को और संध्याकाल में स्नान न करें । गर्म जल से भी स्नान नहीं करना चाहिए। गर्म जल का त्याग कर देने से पुष्कर तीर्थ में स्नान करने का फल मिलता है।*
🙏🏻 *जो मनुष्य जल में तिल और आँवले का मिश्रण अथवा बिल्वपत्र डालकर ॐ नमः शिवाय का चार-पाँच बार जप करके उस जल से स्नान करता है, उसे नित्य महान पुण्य प्राप्त होता है। बिल्वपत्र से वायु प्रकोप दूर होता है और स्वास्थ्य की रक्षा होती है।*
🙏🏻 *चतुर्मास में जीव-दया विशेष धर्म है। प्राणियों से द्रोह करना कभी भी धर्म नहीं माना गया है। इसलिए मनुष्यों को सर्वथा प्रयत्न करके प्राणियों के प्रति दया करनी चाहिए। जिस धर्म में दया नहीं है वह दूषित माना गया है। सब प्राणियों के प्रति आत्मभाव रखकर सबके ऊपर दया करना सनातन धर्म है, जो सब पुरुषों के द्वारा सदा सेवन करने योग्य है।*
🙏🏻 *सब धर्मों में दान-धर्म की विद्वान लोग सदा प्रशंसा करते हैं। चतुर्मास में अन्न, जल, गौ का दान, प्रतिदिन वेदपाठ और हवन – ये सब महान फल देने वाले हैं।*
🙏🏻 *सतकर्म , सत्कथा, सत्पुरुषों की सेवा, संतों के दर्शन, भगवान विष्णु का पूजन आदि सत्कर्मों में संलग्न रहना और दान में अनुराग होना – ये सब बातें चतुर्मास में दुर्लभ बतायी गयी है। चतुर्मास में दूध, दही, घी एवं मट्ठे का दान महाफल देने वाला होता है। जो चतुर्मास में भगवान की प्रीति के लिए विद्या, गौ व भूमि का दान करता है, वह अपने पूर्वजों का उद्धार कर देता है। विशेषतः चतुर्मास में अग्नि में आहूति, भगवद् भक्त एवं पवित्र ब्राह्मणों को दान और गौओं की भलीभाँति सेवा, पूजा करनी चाहिए।*
🙏🏻 *पितृकर्म (श्राद्ध) में सिला हुआ वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। जिसने असत्य भाषण, क्रोध तथा पर्व के अवसर पर मैथुन का त्याग कर दिया है, वह अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है। असत्य भाषण के त्याग से मोक्ष का दरवाजा खुल जाता है। किसी पदार्थ को उपयोग में लाने से पहले उसमें से कुछ भाग सत्पात्र ब्राह्मण को दान करना चाहिए। जो धन सत्पात्र ब्राह्मण को दिया जाता है, वह अक्षय होता है। इसी प्रकार जिसने कुछ उपयोगी वस्तुओं को चतुर्मास में त्यागने का नियम लिया हो, उसे भी वे वस्तुएँ सत्पात्र ब्राह्मण को दान करनी चाहिए। ऐसा करने से वह त्याग सफल होता है।*
🙏🏻 *चतुर्मास में जो स्नान, दान, जप, होम, स्वाध्याय और देवपूजन किया जाता है, वह सब अक्षय हो जाता है। जो एक अथवा दोनों समय पुराण सुनता है, वह पापों से मुक्त होकर भगवान विष्णु के धाम को जाता है। जो भगवान के शयन करने पर विशेषतः उनके नाम का कीर्तन और जप करता है, उसे कोटि गुना फल मिलता है।*
🙏🏻 *देवशयनी एकादशी के बाद प्रतिज्ञा करना कि ”हे भगवान ! मैं आपकी प्रसन्नता के लिए अमुक सत्कर्म करूँगा।” और उसका पालन करना इसी को व्रत कहते हैं। यह व्रत अधिक गुणों वाला होता है। अग्निहोत्र, भक्ति, धर्मविषयक श्रद्धा, उत्तम बुद्धि, सत्संग, सत्यभाषण, हृदय में दया, सरलता एवं कोमलता, मधुर वाणी, उत्तम चरित्र में अनुराग, वेदपाठ, चोरी का त्याग, अहिंसा, लज्जा, क्षमा, मन एवं इन्द्रियों का संयम, लोभ, क्रोध और मोह का अभाव, वैदिक कर्मों का उत्तम ज्ञान तथा भगवान को अपने चित्त का समर्पण – इन नियमों को मनुष्य अंगीकार करे और व्रत का यत्नपूर्वक पालन करे।*
➡ *समाप्त........*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌼🌹🌻🌸🌺💐🙏🏻पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्रदोष
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार
मेष
आज आपके उपर गणेशजी के आशीर्वाद रहेंगा, इसलिए दिन भर मानसिकरुप से स्वस्थ रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। साथ में प्रवास का और सुरुचिपूर्ण भोजन का भी योग है। कोई खोई हुई वस्तु आज मिलने की संभावना अधिक है। फिर भी अपने विचारों और आवेश को अंकुश में रखिएगा। विदेशी व्यापार से जुडे़ हुए लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा। गणेशजी की सलाह है कि बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार अपनाइएगा।
वृषभ
आज दिनभर आनंद मन पर छाया रहेगा। अपने कार्य में व्यवस्थितरुप से आप आगे बढा पाएंगे और योजना के अनुसार कार्य भी कर पाएंगे। अपूर्ण कार्यो को सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग अच्छा मिलेगा। मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है। मानसिकरुप से भी आप आनंदित रह पाएंगे। आप का स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा।
मिथुन
आज का दिन मध्यम रहेगा। नए कार्य का प्रारंभ न करने की गणेशजी की सलाह है। जीवनसाथी और संतान के विषय में चिंता रहेगी। जिसके कारण मन में उद्वेग बना रहेगा। पेट में अजीर्णता रहने के कारण स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा। खर्च की भी मात्रा आज कुछ अधिक रहेगी। फिर भी विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। संभव हो तो वाद-विवाद टालिएगा, जिससे कि किसी के साथ मनमुटाव के प्रसंग उपस्थित न हो। अपमान अथवा मानभंग की स्थिति से संभलिएगा।
कर्क
आज आप संभलकर चलिएगा। शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने के लिए आज कष्ट का अनुभव होगा। छाती में पीडा अथवा अन्य विकार से भी कष्ट की अनुभूति होगी। घर में सदस्यों के साथ उग्र चर्चा या वाद-विवाद हो जाने से भी मन में दुख बना रहेगा। धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। सामाजिकरुप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखिएगा। अनिद्रा आपको सताएगी।
सिंह
कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आप के मन में प्रसन्नता छाई रहेगी ऐसा गणेशजी कहते हैं। भाई-बहनों के साथ संबंधो में मीठास भी बनी रहेगी। मित्रो और स्नेहीजनो के साथ किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठा सकेंगे। आज के दिन आप का आरोग्य भी अच्छा रहेगा। आर्थिकरुप से भी आपको लाभ होगा। मानसिक रुप से उद्वेगरहित रहेंगे। भाग्यवृद्धि होने के भी संकेत है। नए कार्य प्रारंभ करने के लिए आज का दिन शुभ है।
कन्या
आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। वाणी की मधुरता से दूसरे लोगों के मन पर अपनी सकारात्मक छाप छोड़ सकेंगे। पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा। फिर भी वाणी पर संयम बरतने से वाद-विवाद की संभावना कम हो जाएगी। आर्थिक कार्य भी आज सुखपूर्वक संपन्न होंगे। नकारात्मक विचारो से आप दूर रहिएगा। मित्रो और स्नेहीजनों से भेंट होगी। छोटा प्रवास हो सकता है।
तुला
आपके प्रत्येक कार्य में आत्मविश्वास छलकता हुआ दिखेगा ऐसे गणेशजी के आशीर्वाद हैं। आर्थिक योजनाएं भी सरलतापूर्वक बना सकेगें। शारीरिक तथा मानसिक रुप से प्रसन्नता का अनुभव होगा। वस्त्राभूषण और आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होगा। वैचारिकरुप से दृढता रहेगी। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा।
वृश्चिक
गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन के अंदर चिंता की भावना रहेगी। दुर्घटना से बचे। कुटुंबीजनों और सगे- सम्बंधियों के साथ गलतफहमी या अनबन होगा। कोर्ट- कचहरी संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। हरेक विषय में संयमित व्यवहार अनर्थ होने से बचा लेंगे।
धनु
आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के साथ आप पारिवारिक जीवन में भी सुख- संतोष की भावना अनुभव करेंगे। गणेशजी की कृपा से आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ मिलेगा। मनपसंद पात्र के साथ सुखद क्षण बितेगा। मित्रों के साथ रमणीय स्थानों में पर्यटन का आयोजन होगा। अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग बनेंगे। पत्नी तथा पुत्र द्वारा लाभ प्राप्ति की संभावना है।
मकर
व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार हेतु भागदौड़ और वसूली हेतु प्रवास से लाभ होने की संभावना रहेगी। उच्च पदाधिकारी खुश होने से पदोन्नति के संयोग खड़े होंगे। सरकार, मित्र तथा सम्बंधियों से लाभ होंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद अनुभव होगा। संतान की प्रगति आपमें संतोष की भावना का एहसास कराएगी।
कुंभ
गणेशजी कहते हैं कि शारीरिक से रुप से अस्वस्थ रहने पर भी मानसिक स्वस्थता बनाए रखें। आज काम करने का उत्साह कम रहेगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहना पड़ेगा। मौज-शौक तथा घूमने- फिरने के पीछे धन खर्च होगा। संतान के सम्बंध में चिंता रहेगी। प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में न उतरें। विदेश से समाचार मिलेंगे।
मीन
आज गणेशजी आपके आकस्मिक धनलाभ का योग देखते हैं। मानसिक तथा शारीरिक श्रम के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सर्दी, सांस की तकलीफ, खाँसी औऱ पेट दर्द जोर पकड़ेंगे। खर्च में वृद्धि होगी। जलाशय से दूर रहने में सुरक्षा है। विरासत सम्बंधी लाभ होंगे। अनैतिक कामवृत्ति पर संयम रखें। ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक विचार आपके कष्ट को कम करेंगे।
जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे
सोमवार, 29 जून 2020
शहर की दो बड़ी हस्तियों के निधन पर शोक
मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक शोक सभा सचिव संजय जिंदल काका के प्रतिष्ठान नई मंडी पर हुई।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) के अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि हमारे जनपद के समाजसेवी व दानवीर बीरबल दास जिंदल उद्योगपति का स्वर्गवास हो जाने पर वैश्य समाज को भारी दुख है। उनके बेटे अजय जिंदल व परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। शहर के धर्म कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के पिता रमेश चंद्र अग्रवाल के आकस्मिक निधन हो जाने पर वैश्य समाज की बहुत बड़ी क्षति हुई है, जो आने वाले कई वर्षों तक भी भुलाई नहीं जा सकेगी। पवन बंसल संगठन मंत्री ने कहा हमारे नगर से वैश्य समाज के दोनों महापुरुषों का ईश्वर के घर चले जाने पर हर वर्ग के व्यक्ति को भारी दुख और कष्ट है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर गायत्री मंत्र के द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान की गई। सभा में अध्यक्ष राहुल गोयल, शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव, पवन बंसल, श्रवण गुप्ता, संजय काका, डॉ.दीपक गोयल, जोगिंदर एड., संदीप जैन, सुशील संगल, अतुल तायल, शलभ गुप्ता, नरेश संगल, अशोक गर्ग, गौरव गुप्ता एड., डॉ. विकास गर्ग, प्रवीण राजवंशी, अतुल गोयल, अंकित अग्रवाल, अंकुर जैन, सुरेश चंद गोयल सर्राफ, रजनीकांत गर्ग, नवीन गुप्ता ठेकेदार आदि रहे।
कोरोना संक्रमित प्रमुख चिकित्सक की दुखद मौत
नई दिल्ली. एलएनजेपी अस्पताल के आइसीयू के इंचार्ज और सीनियर कंसलटेंट डॉ.असीम गुप्ता की कोरोना से मौत हो गई. एनैस्थिसिया के डॉक्टर गुप्ता पिछले दो हफ्ते से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे और रविवार सुबह वह कोरोना से जंग हार गए. वे संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे. यही नहीं, डॉक्टर गुप्ता की मौत के बाद उनके परिवार और चिकित्सक वर्ग में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
आपको बता दें कि डॉक्टर असीम गुप्ता की पत्नी भी डॉक्टर हैं और वो भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं, लेकिन वह ठीक होकर घर लौट गईं. जबकि कोरोना वायरस की महामारी से सैकड़ों मरीजों को ठीक करने वाले डॉक्टर गुप्ता को बचाया नहीं जा सका.
संतोष शर्मा बनी इनर व्हील चेयरपर्सन
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेविका संतोष शर्मा बनी इनर व्हील District 310 की आज चेयरमैन बनी । आज उन्होंने डिजिटल विधि से मोरादाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ये पदभार ग्रहण किया । इस 310 डिस्ट्रिक्ट में 60 inner wheel महिला क्लब आते है ।
श्रीमती संतोष शर्मा जी प्रयत्न संस्था मुज़फ्फरनगर की भी वरिष्ठ सदस्या है । आज 4 बजे कार्यक्रम के बाद जनपद के इनर व्हील clubs में खुशी की लहर दौड़ गयी । प्रयत्न परिवार ने भी उनको बधाई दी ।
विश्वविद्यालयों की शेष परीक्षाएं हुई रद्द
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में इस वर्ष राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नहीं होंगी। सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा। परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तनेजा की अध्यक्षता में गठित समिति ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है।
सरकार ने परीक्षाएं नहीं कराने के समिति के सुझाव को सैद्धांतिक रूप से मान लिया है, लेकिन सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक समान प्रोन्नति का फॉर्मूला तय करने को कहा है। प्रदेश में 18 राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों पर इसका असर होगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट के दौरान विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की थी।
समिति ने अपनी रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को सौंप दी, और इस साल विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नहीं कराने, सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही प्रोन्नत किए जाने का सुझाव दिया।
कल करेंगे प्रधानमंत्री देश को संबोधित, जाने क्या होगा उद्देश्य
नई दिल्ली l कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:00 बजे देश को संबोधित करेंगे उक्त जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र में दी गईl कल अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कोरोना एवं चाइना के साथ चल रहे उठापटक वाले रिश्तो के बारे में जानकारी दे सकते हैं
सहारनपुर सांसद परिवार के 3 सदस्यों सहित 13 पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
सहारनपुर l सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद अब उनके परिजन भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग मिली रिपोर्ट में 13 नये केस सामने आए हैं। जिसमें सांसद के परिवार के तीन सदस्य और घरेलू नौकरानी कोरोना संक्रमित मिली। इसके साथ ही नानौता के व्यापारी नेता के पांच परिजन भी कोरोना की चपेट में आए हैं। हाल ही में विदेश से लौटे एक युवक की जांच रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि, एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
अब जिले में कोराना के मरीजों की संख्या 389 तक पहुंच गई है। जिसमें से 314 ठीक हो चुके हैं। 75 एक्टिव केस बचे हैं। जिले में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बीते शुक्रवार को बसपा सांसद, उनके पुत्र और भतीजे की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद परिजनों के भी सैंपल लेकर जांच कराई गई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में 13 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इनमें से चार मरीज सांसद के परिवार के सदस्य हैं। जिसमें उनकी भाभी, भतीजा और पुत्रवधु कोरोना संक्रमित मिली हैं। जबकि घर में काम करने वाली एक महिला कमीर् भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही तीन दिन पहले नानौता में एक व्यापारी नेता की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद परिजनों की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में व्यापारी नेता के पिता, पुत्र और 10 साल की बेटी समेत पांच लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।
रामपुर मनिहारन में एक युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। हाल ही में किर्गिस्तान से लौटा एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि सब्जी मंडी देवबंद, पुवांरका गांव का सरकड़ी सेख में भी कोरोना के मरीज समाने आए हैं। सभी को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही नजदीक रहे लोगों को चिन्हित कर कोरोना की जांच कराई जा रही है।
वहीं, सोमवार को एक मरीज ने कोरोना को मात दी है। जिसे कोविड हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है। सोमवार की जांच रिपोर्ट के बाद अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 389 हो गई है। जिनमें से 314 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस 75 बचे हैं।
अनलॉक 2 क्या खुलेगा क्या नहीं
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने अनलॉक-2.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के अलावा निम्न कार्यों को छोड़कर सभी कार्यों की मंजूरी दे दी गई है.
- सभी जगहों पर 31 जुलाई 2020 तक स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी और इसे बढ़ावा दिया जाएगा.
- सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
-मेट्रे सेवाएं बंद रहेंगी.
-सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहें बंद रहेंगी.
-सभी तरह के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से बंद रहेंगे.
सरकार की ओर से बताया गया है कि इन सभी गतिविधियों को शुरू करने के संबंध में अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की जाएगी जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके.
घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों को सीमित मात्रा में अनुमति दी गई है. उनकी तादाद भी जांच परख कर बढ़ाई जाएगी.
केंद्र सरकार ने चाइना के 59 एप्प किए भारत में पूर्णता प्रतिबंधित
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली lगलवान हुई सैन्य हिंसा के बाद आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार ने सख्ती दिखाई है। भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से कहा था कि या तो चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया जाए या लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाए, क्योंकि इनका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। ये ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी थी उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल थीं।
इस साल अप्रैल महीने में गृह मंत्रालय ने जूम के इस्तेमाल को लेकर एक अडवाइजरी जारी की थी। मंत्रालय ने यह अडवाइजरी नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम इंडिया के प्रस्ताव पर जारी की थी। भारत पहला देश नहीं है जिसने सरकार में जूम एप के इस्तेमाल पर रोक लगाई।
इससे पहले ताइवान ने भी सरकारी एजेंसियों को जूम एप के इस्तेमाल से रोक दिया। जर्मनी और अमेरिका भी ऐसा ही कर चुके हैं। कंपनी ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह यूजर्स की सिक्यॉरिटी को लेकर गंभीर है।
सिक्यॉरिटी से समझौता करने वाले मोबाइल एप्स पर कार्रवाई की मांग उठती रही है। वीडियो शेयरिंग एप के स्वामित्व वाली चाइनीज इंटरनेट कंपनी बाइट डांस जैसी कंपनियां इससे इनकार करती रही थी। लेकिन अधिकारियों का कहना था कि चाइनीज डिवेलपर्स की ओर से तैयार या चाइनीज लिंक्स वाले एप भले ही वह एंड्रॉयड के लिए हों या आईओस के लिए, इनका इस्तेमाल स्पाइवेयर या अन्य नुकसान पहुंचाने वाले वेयर के रूप में हो सकता है।
ऐसी खबरें थी कि सिक्यॉरिटी एजेंसियों ने सुरक्षाकर्मियों को इन चीनी एप्स का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी थी क्योंकि इससे उनकी डेटा सिक्यॉरिटी को खतरा है।
जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर l जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया जिनमें एक कुटेसरा, एक लददावाला और एक बागोवाली का निवासी बताया गया है।
कहरः कोरोना से शामली के दो और डाॅक्टर की बेटी समेत पांच की मौत
मेरठ। कोरोना संक्रमण से सोमवार को डाॅक्टर की बेटी समेत पांच कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मेरठ में अब तक 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
कंकरखेड़ा निवासी डाॅ सुरेश अरोड़ा की बेटी मनीषा की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। सोमवार सुबह उपचार के दौरान मनीषा ने दम तोड़ दिया। वहीं मेरठ जनपद में सोमवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक की मौत सुभारती में हुई, जबकि चार लोगों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई है। बताया गया कि मेडिकल में एक मेरठ, दो शामली, एक गाज़ियाबाद के व्यक्ति की मौत हुई। वहीं सुभारती में मेरठ के कंकरखेड़ा की एक महिला की मौत हुई है।
वहीं इससे पहले रविवार को जानी में तैनात एक इंस्पेक्टर समेत कोरोना के 20 नए मरीज मिले थे। इनमें बेगमबाग के 78 वर्षीय गारमेंट कारोबारी समेत मोरीपाड़ा व थापरनगर की दो गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित हैं। सदभावना पार्क मंगलपांडे नगर के एक पेंशनर भी हैं। हापुड़ के नुआन हाजीपुर निवासी 35 वर्षीय की रविवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. टीवीएस आर्य ने बताया कि 21 जून को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जली कोठी, मवाना, सरधना देहात, ढबाई नगर, पुलिस स्ट्रीट, शास्त्री नगर ई ब्लॉक से भी कोरोना के मरीज मिले हैं। यह मरीज 18 साल से लेकर 78 साल तक के हैं। आठ मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। सात महिलाएं और 13 पुरुष हैं। आठ नए केस हैं, बाकी पुराने मरीज के संपर्क वाले हैं।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 955 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 है। रैपिड एंटीजन किट से अब तक 144 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से छह लोग पॉजिटिव आए हैं। रविवार को इस किट के जरिए पांच लोग पॉजिटिव मिले। एक की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी।
कानपुर संरक्षण गृह की नौ और बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव
कानपुर. कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में सोमवार को 9 और लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले बालिका गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66 हो गया है. हालांकि कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती राजकीय बाल गृह बालिका की कई लड़कियों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए थे. बालिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी बालिकाओं को अलग अलग जगहों पर क्वारंटाइन किया गया था.
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...