सोमवार, 8 जून 2020

रोबोट मशीन के माध्यम से नाले की सफाई कराई गई

पालिका के अधिकारी और कर्मचारी  पालिकाध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के निर्देश पर अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से सजग होकर कोरोना वायरस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर निरंतर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं l आज जहां एक और छोटी मशीन के माध्यम से वार्ड संख्या 30  सलेक चंद,वार्ड संख्या 31  पूनम शर्मा, वार्ड संख्या 48  गुलशन अनु कुरेशी  सभासदगण के वार्डो मैं तथा कचहरी परिसर मैं छोटी मशीनों से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया lवहीं दूसरी ओर वार्ड संख्या 5 मोहम्मद दिलशाद के वार्ड में टैंकर के माध्यम से पावर स्प्रे सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl कच्ची सड़क पर जेसीबी मशीन के माध्यम से एवं वार्ड संख्या 18  रानी सक्सेना  सभासद के वार्ड में बड़ी मशक्कत के साथ ढके हुए नाले से भारी भारी पिलर स्लैब हटवाकर रोबोट मशीन के माध्यम से नाले की सफाई कराई गई l साथ ही गांधी कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती, पंजाबी बारात घर तथा सुजडू चुंगी से नाला सफाई उपरांत नालो से निकली सिल्ट का निस्तारण कराया गया l वार्ड संख्या 2  सुनीता पत्नी  नरेश खटीक वार्ड नंबर 9   साक्षी पत्नी  विवेक चुग वार्ड संख्या 44  नवाब जहां पत्नी वाजिद एवं वार्ड संख्या 46  सादिया पत्नी मोहम्मद उमर एडवोकेट के वार्डों में खराब लाइटों की मरम्मत कराते हुए उन्हें ठीक कराया गयाl अभियान में संबंधित मान्य सभासदगण के द्वारा भी पूरा सहयोग प्रदान किया गया lमुख्य रूप से अभियान संचालन में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री राजीव कुमार ,प्रभारी जलकल अभियंता  शरद गुप्ता के अलावा सफाई, सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l


बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष को मातृ शौक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना की माता जी जो कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी का स्वर्गवास हो गया है, 


जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 9/6/2020 दिन मंगलवार को नई मंडी,भोपा रोड़ श्मशान घाट पर किया जाएगा


भागवत पीठ के खुले कपाट, अक्षय वट के किये दर्शन

टीआर ब्यूरों l


शुकतीर्थ (मुजफ्फरनगर)। कोरोना आपदा में लॉकडाउन की वजह से करीब ढाई माह बंद रहे पौराणिक शुकतीर्थ में भागवत पीठ शुकदेव आश्रम के मुख्य द्वार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए। सबसे पहले वृंदावन और हरिद्वार के संतों ने अक्षय वट के दर्शन कर शुकदेव मंदिर में पूजा की। 


तीर्थ नगरी के धर्मस्थलों सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए है। भागवत पीठ शुकदेव आश्रम के प्राचीन द्वार से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद श्रद्धालुओं के हाथ सैनिटाइज कराये गये। शुकदेव मंदिर में भोर में 4 बजे आरती हुई। भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने विधि विधान से पूजन किया। तीर्थ जीर्णोद्वारक वीतराग स्वामी कल्याणदेव की पावन स्मृति को नमन किया गया। सबसे पहले वृंदावन और हरिद्वार के संतों स्वामी करुणा नन्द, स्वामी तुरीया नन्द, स्वामी आंनद स्वरूप, स्वामी चैतन्य आदि ने अक्षय वट के दर्शन किये। उसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन को पहुँचने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक बार में पांच दर्शनार्थियों को भेजा गया। हालांकि अभी शुकतीर्थ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी भी लगाई। श्रद्धालुओं ने पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री ने बताया कि फिलहाल वीतराग स्वामी कल्याण देव की समाधि मंदिर और संग्रहालय में प्रवेश निषेध रखा गया है। शुकदेव आश्रम के अलावा हनुमानधाम, गणेशधाम, शिवधाम, महेश्वर महादेव मंदिर, दुर्गाधाम, पीतांबराधाम, शानिधाम, महाशक्ति सिद्धपीठ, राम आश्रम, रामानुज कोट आश्रम रविदास आश्रम, समनदास आश्रम आदि सहित धाम के भी कपाट खुल गए है।


बाइक सवार युवकों से नक़दी से भरा बैग लूटा

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। अन लॉक होते ही सक्रिय हो चले लुटेरों ने सरेआम बाइक सवार दो युवकों से मारपीट करते हुए तमंचे के बल पर लाखों रुपए से भरा बैग छीन लिया। सूचना पर पहुंची थाना जानसठ व थाना ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी कर बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन पीडि़तों को दिया है। ककरौली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार जानसठ-ढाँसरी मार्ग पर सोमवार दोपहर 3 बजे स्कूटी सवार तीन अज्ञात बदमाश जानसठ स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों से नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े व्यस्त मार्ग पर लाखों की लूट से हड़कंप मच गया। फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी हरेन्द्र राणा व चिराग कुमार ने बताया कि वह गाँव वाजिदपुर, नाईपूरा, ढाँसरी से पैसों को एकत्र कर अलग-अलग बाईकों से वापस जानसठ कार्यालय लौट रहे थे। जैसे ही वे जानसठ-ढाँसरी मार्ग के बीच पहुंचे, तभी पीछे से आये स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर हरेन्द्र को रोककर उससे नोटों से भरा बैग छीन लिया, तभी चिराग ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से बैग को वापस लेने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने चिराग के साथ मारपीट कर पुन: बैग को अपने कब्जे में कर हरेन्द्र की मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और बदमाश मौके से फरार हो गए। काफी समय तक दोनों युवक पुलिस सहायता नम्बर डायल 112 सेवा पर मिलाते रहे, किंतु पुलिस की सहायता न मिल सकी, जिस पर चिराग ने अपने कार्यालय पर घटना की जानकारी दी।


एल जी ने पलटा केजरीवाल का फैसला, सबको मिलेगा इलाज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-10 के इलाज के लिए सिर्फ दिल्लीवासियों के फैसले को उप-राज्यपाल ने पलट दिया है।


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह आदेश दिया था दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही कोरोना का इलाज किया जाएगा। उनके इस आदेश की काफी आलोचना की जा रही थी।


खतौली में मिला एक ओर कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त  मेरठ में जांच हेतु गया था, जहां पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह खतौली निवासी है। अब ऐक्टिव केस की संख्या 75 हो गई है।


जिले में आज कोरोना के तीन नए केस सामने आए है। सोमवार को जिले में आई जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट मेरठ मेडिकल कॉलेज से आई है। आज जिन लोगां की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है उनमें दाल मंडी में पहले पॉजिटिव मिली महिला प्रोफेसर के ससुर भी शामिल है।


उधर, अलमासपुर की एक महिला भी पॉजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी पहले शामली जिले में पॉजिटिव मिल चुका है। जनपद में कोरोना के केस 125 हो गए हैं, जिनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जनपद में 75 सक्रिय केस है। सीएमओ ने बताया कि दोनों मरीज को कोविड-19 अस्पताल बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधर, देर शाम जनपद में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि खतौली के मढकरीमपुर निवासी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ मेडिकिल कॉलेज में आई रिपोर्ट से हुई है। यह मरीज संभवतः मेरठ मेडिकल कॉलेज में म्रित मरीज के संपर्क का है। जिले में अब तक 5618 लोगों की कोरोना कि जांच की गई है, जिसमें 5375 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट पाई गई है, 118 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी है। जनपद में फिलहाल 75 पोजिटिव मामले हैं जिनका मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है, मुजफ्फरनगर में अभी तक 50 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 


चित्रकारी प्रतियोगिता कार्यक्रम में बनाई गई आकर्षक कलाकृतियां

टीआर ब्यूरों l


  मुजफ्फरनगर l शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा न्यू


   शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर की अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जिसमें शिक्षण कार्य के अतिरिक्त भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम भी समय-समय पर कराए जा रहे हैं आज इस कड़ी में संस्था की जूनियर स्तर की छात्राओं सानिया , तानिया चांदनी, वंशिका ,सदफ,सारिका सलोनी,मेहविश, सेमा,नाजिया2 शीबा 1st, शीबा 2nd , हिना लुबना,सानिया, समरीन ने न्यू चित्रकारी प्रतियोगिता के अंतर्गत घर पर रहकर मनमोहक और आकर्षक रंगोली तथा ट्रैफिक सिग्नल की रंगारंग कलाकृतियां प्रस्तुत करते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाया सभी बच्चों का चित्रकारी के प्रति प्रयास सराहनीय है ।विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । प्रधानाचार्या  ऊषा अस्थाना ,  रिंकी , आदेश , शिवानी अरोरा और  अंजलि आदि का सहयोग रहा ।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव  व प्रबंधक अरविंद गुप्ता  ने छात्राओं के स्वाभाविक प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।विद्यालय खुलने पर उत्तम कलाकारी करने वाले बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार देने की घोषणा की।


टेलर के दो हत्यारों को उम्रकैद

 


मुज़फ्फरनगर नगर। गत 21 दिसम्बर 2018 को कस्बा खतौली में लेनदेन का काम करनेवाले एक टेलर मास्टर सरताज की गोली मार कर हत्या के बाद एक लाख रुपये लूट के मामले में दो आरोपियों आँसू उर्फ अस मोहम्मद व मोहम्मद अकरम को जिला ज़ज़ राजीव शर्मा ने आज उम्र कैद व दोनों पर कुल एक लाख 14 हज़ार जुर्माना किया है। आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने पर जेल जाना पड़ा था। अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता  राजीव शर्मा व ज़िला सहायक शासकीय अधिवक्ता योगेंद्र शर्मा ने पैरवी की। 


अभियोजन के अनुसार  आठ 21 दिसम्बर 2018 को कस्बा खतौली के टेलर की दुकान करने वाले सरताज की गोली मार कर हत्या के बाद एक लाख रुपये नकद कार आदि लूट लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसू की निशान दही पर लूटी गई रकम में से 97 हज़ार रूपये व दूसरे कागज़ात बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज था। आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाद में सुप्रीम कोर्ट से रेड होने पर आरोपी जेल में ही थे। 


ठेके बन्द करो के नारे लगाता व्यक्ति कचहरी में घुस गया


मुजफ्फरनगर।  शराब के ठेके बन्द करो के नारे लगाता व्यक्ति कचहरी में घुस गया और बाद में उसने एडीएम को ज्ञापन दिया।
जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी प्रांगण में आज अचानक से उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ठेके बंद करने की मांग को लेकर नारे लगाता हुआ कचहरी प्रांगण में स्थित डीएम कार्यालय में घुस गया वहीं डीएम कार्यालय के कम्पाउंड  के बाहर खड़े होकर जोर-जोर से ठेके बंद करो ठेके बंद करो के नारे लगाने लगा व्यक्ति ने बताया कि मैं एक संगठन से हूं और मैंने 1 महीने पहले प्रधानमंत्री को लॉक डाउन में 2 महीने तक शराब के ठेके बंद रहे थे  उस को लेकर एक धन्यवाद पत्र जारी किया था और कहा था कि एक शराब के ठेके पूर्ण तरिके से बंद रहने चाहिए लेकिन सरकार ने लॉक डाउन में ही शराब के ठेके खोल दिए जिससे गरीब मजदूर लोग ठेके खुलते ही शराब लेने के लिए और पीने के लिए दौड़ पड़े लोगो के पास खाने के लिए पैसे नही है मगर शराब  खरीदने के लिए पैसे है जिससे क्राइम भी बढ़ रहा है इसीलिये मेरी मांग है कि शराब के ठेके पूर्ण रूप से बंद होने चाहिए नही तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे 


प्रसिद्ध चिकित्सक आशुतोष गर्ग का हार्ट अटैक से निधन


मुजफ्फरनगर। बीती रात नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक आशुतोष गर्ग का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
शिवचैक पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले आशुतोष गर्ग स्वस्थ थे। बीती रात उन्हें  हार्ट अटैक आया। उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर तमाम चिकित्सकों व अन्य लोगों ने दुख जाहिर किया है। लंबे समय तक वे शहर में अपनी काबलियत के लिए विख्यात रहे। उनके महावीर चैक बलवंत सिंह बाग गली स्थित आवास पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दी।


अनामिका शुक्ला केस के बाद यूपी के 746 स्कूलों में जांच के आदेश 


लखनऊ। अनामिका शुक्ला नाम से 25 जिलों में नौकरी करने के खुलासे के बाद यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने लड़कियों के लिए बने सभी 746 आवासीय स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी, जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अनामिका के असली प्रिया सिंह नाम पर भी एफआईआर दर्ज की है। यह मुकदमें रायबरेली, अंबेडकरनगर, बागपत, अलीगढ़ और सहारनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की शिकायतों पर दर्ज की गई है।
इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है, जो मामले की जांच कर सकती है। उन्होंने कहा, हम राज्य भर में अलग-अलग 'अनामिका' के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का इंतजार कर रहे हैं और फिर अगर किसी विशेष सेल या एसटीएफ की जरूरत पड़ी तो इसकी जांच भी कराई जाएगी। रायबरेली के बीएसए आनंद प्रकाश की शिकायत में अनामिका मार्च 2019 में बछरावां के केजीबीवी में एक विज्ञान शिक्षक के रूप में शामिल हुईं। बीएसए ने कहा,प्रारंभिक जांच के दौरान, यह सामने आया है कि अनामिका शुक्ला ने अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बागपत, अलीगढ़, वाराणसी, कासगंज, अमेठी में भी काम किया है। 


2 दिन में 1.20 रुपए महंगा हुआ तेल


नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि होने से देश के उपभोक्ताओं को अनलॉक के दूसरे चरण में महंगाई का झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.20 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 43 डॉलर तो डब्ल्यूटीआई का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है। तेल कंपनियों ने 80 दिनों के विराम के बाद रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बदलाव की शुरूआत की। 
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर सोमवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 42.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 43.30 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 39.91 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था। इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव 4०.44 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।


शिक्षक भर्ती-3 जून के अंतरिम आदेश पर फैसला सुरक्षित

 
लखनऊ। शिक्षक भर्ती मामले में सोमवार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल स्पेशल अपील पर सुनवाई हुई। इलाहाबाद हाईकोट की लखनऊ बेंच ने सरकार की अपील को सुनवाई के लिए मंजूर करने वा सिंगल बेंच के आदेश को रोकने की सरकार की मांग पर अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल वा जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की डिवीज़न बेंच ने अनुमति दे दी।
 सुनवाई के समय एक अभ्यर्थी ऋषभ की ओर से अधिवक्ता एलपी मिश्रा ने अपना जवाब दाखिल किया। कोर्ट ने अन्य अभ्यर्थियों की ओर से पेश वकील एचजीएस परिहार, जे एन माथुर, सुदीप सेठ आदि को कल 9 जून सुबह 10 बजे तक अपना अपना सबमिशन लिखित में देने को कहा है। 
 गौरतलब है कि न्यायमूर्ति आलोक माथुर ने गत तीन जून को प्रदेश में 69000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायाधीश अलोक माथुर की बेंच ने 3 जून को 69000 भर्ती की चयन प्रक्रिया पर रोक यह कहते हुए लगा दी थी कि कि परीक्षा के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न गलत थे लिहाजा केंद्रीय अनुदान आयोग द्वारा इसकी फिर से पड़ताल किए जाने की जरूरत है।
इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट  में एक विशेष याचिका दायर कर राज्य में 69000 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोके जाने के फैसले को चुनौती दी है।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री भी कोरोना संक्रमित 


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खकान अब्बासी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे। 
हालांकि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित होने वाले वह पहले नेता नहीं हैं। उनसे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेशनल असेंबील में चीफ व्हिप आमिर डोगर भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। एएनपी के गुलाम अहमद बिलोर, सिंध के गर्वनर इमरान इस्माइल, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गिलानी, नेशनल अंसेबली स्पीकर असद कैसर और पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी भी संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इन्हें खुद को आइसोलेशन करना पड़ा। हालांकि ये सभी नेता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पंजाब प्रांत के नेता शाहीन रजा की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। इसी महीने मियां जमशेदुद्दीन काकाखेल और गुजरांवाला के शौकत मंजूर चीमा की भी मौत हो गई थी।


बुढाना पुलिस ने तीन लुटेरे दबोेचे


मुजफ्फरनगर।  बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण लूट की घटना को कारित करने वाले थे। अभियुक्तगण द्वारा  27 मई को छंग्गा होटल मेरठ करनाल हाईवे के सामने से मोटरसाईकिल, एक मोबाईल व एक आधार कार्ड लूटा गया था। 
 गिरफ्तार अभियुक्त हंै देव चैधरी उर्फ गोलू पुत्र हरेन्द्र सिह व  तुषार पुत्र योगेश चैधरी निवासी ग्राम बिटावदा थाना बुढाना, तथा नफीस उर्फ शेरू पुत्र अय्युब निवासी बडौत रोड कस्बा व थाना बुढाना। उनके कब्जे से 02 तमंचे मय 02 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर,  1 अदद नाजायज चाकू 1 मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर चोरी की तथा एक लूटी गयी मोटर साईकिल जो काटकर हिस्सों में बंटी हुई तथा लूटा गया मोबाइल ;सैमसंग ग्लैक्सी ।10द्ध व आधार कार्ड बरामद हुआ है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास फिर भूकंप 


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में धरती एक बार फिर हिली है। मंगलवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इस बार भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। यह सिर्फ 2.1 थी। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड और कर्नाटक में भी भूकंप आया था। कर्नाटक के हम्पी में सुबह 06:55 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में इसी समय रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया। 
दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में बीते एक-डेढ़ महीनों के दौरान एक दर्जन से अधिक छोटे भूकंप आए हैं। कोरोना संकट के बीच जब अधिकतर लोग घरों में थे तो बार-बार भूकंप के झटकों ने चिताएं बढ़ाईं लेकिन भूकंप विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे भूकंप से ज्यादा खतरा नहीं है बल्कि ये बड़े भूकंप के खतरे को कम कर सकते हैं  इनमें हलचलों से जब ऊर्जा निकलती है तो भूकंप आते हैं।


बाजार की वर्तमान स्थिति पर अर्न्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन


मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा "आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ" (IQAC) के तत्वाधान में एक अर्न्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "शेयर मार्किट की प्रवृतियों की पहचान और विश्लेषण" रहा। जिसमें राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात शिक्षाविदों एवं पेशेवर व्यक्तियों ने भाग लिया। इस वेबीनार की अध्यक्षता प्रो0 एन0 के0 सिन्हा, कुलपति हिमालयन गढवाल विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तथा सहअध्यक्षता डा0 सुधीर कुमार गुप्ता, डीन कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने की व मुख्य अतिथि के रूप में श्री रूचिन त्यागी, प्रबन्ध निदेशक एम0डी0 इंट्राडे ब्रेक आउट प्रा0 लि0 तथा विशिष्ट अतिथि पी0सी0 कविदयाल निदेशक व डीन फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नैनीताल व प्रो0 ए0के0 मिश्रा डीन फैकेल्टी ऑफ मैडीसन भूतपूर्व संकाय अध्यक्ष वाणिज्य विभाग एम0जे0के0वी0पी0 वाराणसी रहे। मुख्य वक्ताओं के रूप में, प्रो0 आई0एस0 सूरी, भूतपूर्व प्रोफेसर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड, श्री जी0बी0 सारस्वत, एस0आर0एम0 विश्वविद्यालय दिल्ली, कनाडा में कार्यरत् के प्रख्यात पेशेवर व्यवसायी श्री राजीव मलिक, श्री कौशल वर्मा, वाईस प्रेसीडेंट व नैशनल हैड भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड मुम्बई, डा0 के0सी0 नोटियाल टेक्सास, यू0एस0ए0, सौरभ शर्मा व सी0एस0 नुपूर अरोरा असिस्टेंट प्रोफेसर एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर रहे।
सर्वप्रथम प्रो0 एन0 के0 सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय भाषण द्वारा वेबीनार का प्रारम्भ किया व श्रोताओं को भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके पश्चात प्रो0 सुधीर कुमार गुप्ता जी ने भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान प्रवृतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कौशल वर्मा जी ने कोविड-19 का भारतीय बीमा क्षेत्र पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी।  रूचिन त्यागी  ने शेयर बाजार मंि एक सामान्य निवेशक के द्वारा प्रवेश एवं निर्गम के उचित समय के बारे में बड़े सरल शब्दों में समझाया। डा0 पी0सी0 कविदयाल जी ने शेयर बाजार में निवेश करने के जोखिमरहित तरीकों को बताया। प्रो0 ए0के0 मिश्रा  ने कोविड-19 के दौरान गांधी जी के विचारों की उपयोगिता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये
उन्होनें स्वराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्धता की वस्तुस्थिति एवं स्वदेशी वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं पर प्राथमिकता देने की अपील की। श्री जी0बी0 सारस्वत जी ने वैश्विक बाजारों में कोविड-19 के प्रभावों एवं भविष्य में इसके दुष्प्रभावों को दूर करने के तरीकों के बारें में अपने विचार साझा किये। कनाडा से श्री राजीव मलिक जी ने कोविड-19 के दौरान सप्लाई चैन प्रबन्धन पर होने वाले प्रभावों के बारे में बताया। प्रो0 आई0एस0 सूरी जी ने भारतीय शेयर बाजार पर कोविड-19 के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। डा0 सौरभ शर्मा जी ने शेयर बाजार की नवीनतम विधि रोबोटिक्स ट्रेडिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सी0एस0 नुपुर अरोरा ने शेयर बाजार में जोखिम रहित ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया को एक सामान्य निवेशक के दृष्टिकोण के आधार पर बताया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रो0 सचिन गोयल, प्राचार्य  द्वारा भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की सम्भावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी ऐसे उपयोगी वेबीनार आयोजित कराने का संकल्प किया। ऑन लाईन वेबीनार का संचालन डा0 दीपक मलिक , विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के द्वारा किया गया।
वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मानसी अरोरा, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।


जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, संख्या हुई 74

मुजफ्फरनगरl  दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि    दाल मंडी में महिला कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था तथा दूसरा ग्राम अलमासपुर यह शामली कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था इसकी जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा दी गई


 मंदिरों के कपाट खुले और पहुंचे श्रद्धालु


मुजफ्फरनगर। लाॅकडाउन में बंद रहने के बाद आज जनपद में आज पूरे विधि विधान के मंदिरो के कपाट खुले तो वहां सोशल डिस्टेंसिग के साथ लोगों ने दर्शन किए।



नगर में सभी मंदिर आज खुल गए। गणपति खाटू धाम में प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, सतीश गोयल, अशोक प्रधान जी, विनोद राठी, रजत राठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। मंदिर के बाहर गोले बनाकर खडे होने की व्यवस्था थी और सेनेटाइज करके लोगों को प्रवेश दिया गया। यहां बाला जी धाम में भी काफी श्रद्धालु पहुंचे।
गांधी कालोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम में भी सोशल डिस्टेंस का स्वयं ध्यान रखते हुए  पूजा अर्चना करने पहुंचे।शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों अनुसार गाइडलाइन जारी की गई जिसमें सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई सभी धार्मिक स्थलों के पुरोहितों व धर्मगुरुओं को शासन और प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि धार्मिक स्थल के अंदर पूजा और इबादत करने के लिए 5 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहेंगे वई धार्मिक स्थल पर  कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव करने का उचित प्रबंध रखा गया। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। धार्मिक स्थलों में आने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सेनेटाइज करने की व्यवस्था भी थी।  शिव चैक पर स्थित शिव मूर्ति मन्दिर में 3 महीने बाद भगवान शंकर के मंदिर को पूरी साफ सफाई व व्यवस्था करके भक्तों के लिए खोल दिया गया। भक्तों द्वारा दूर से ही भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाया गया।जा रहा है। मंदिर के बाहर सेनेटाइजर करने के लिए स्टैंड लगा था, जिससे आने जाने वाले भक्त अपने हाथों को सेनेटाइजर करके भगवान से आशीर्वाद लिया।


टिकटाॅक के भूत ने चार को भेजा जेल


लखनऊ। लखनऊ में सुबह टिकटाॅक पर हाॅरर वीडियो बना रहे चार दोस्तों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। वह लोग पार्क में हाॅरर मास्क पहनकर वीडियो बना रहे थे। इस वजह से कई लोग डर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को सार्वजनिक स्थान पर दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 
सुबह एक पार्क में भूतिया मुखौटों के साथ टिकटाॅक वीडियो बनाने में ये युवक जुटे थे। इस बीच स्थानीय निवासी एक बुजुर्ग दंपति भी पार्क में टहलने पहुंचे थे। आरोपियों ने हाॅरर मास्क का ’इस्तेमाल करते हुए उन्हें भी डरा दिया। आरोपियों की इस हरकत से बुजुर्ग दंपति इस कदर सहम गए कि उनकी धड़कनें बढ़ गईं। वे दोनों शोर मचाते हुए बेतहाशा भागे और गिरते-गिरते बचे। पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने दंपति को संभाला और उन्हें सच्चाई से अवगत कराया। इस पर दंपति ने आरोपी युवकों को फटकार लगाने के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी। 
मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस सोनू, मोनू, अमित और अनूप को पकड़ कर थाने ले आई। हवालात की हवा खाते ही टिकटाॅक वीडियो बनाने का उनका बुखार उतर गया। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए आइंदा से ऐसी हरकत न करने की बात कही। इस बीच उनके परिवारीजन भी थाने पहुंच गए। अभिभावकों ने अपने बच्चों की इस हरकत को मामूली बताते हुए उन्हें छोड़ने के लिए कहा। लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई ढील नहीं बरती। इंस्पेक्टर ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर दहशत फैलाने के आरोप में चारों युवकों का चालान करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...