मुजफ्फरनगर। लाॅकडाउन में बंद रहने के बाद आज जनपद में आज पूरे विधि विधान के मंदिरो के कपाट खुले तो वहां सोशल डिस्टेंसिग के साथ लोगों ने दर्शन किए।
नगर में सभी मंदिर आज खुल गए। गणपति खाटू धाम में प्रमुख उद्यमी भीम कंसल, सतीश गोयल, अशोक प्रधान जी, विनोद राठी, रजत राठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। मंदिर के बाहर गोले बनाकर खडे होने की व्यवस्था थी और सेनेटाइज करके लोगों को प्रवेश दिया गया। यहां बाला जी धाम में भी काफी श्रद्धालु पहुंचे।
गांधी कालोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम में भी सोशल डिस्टेंस का स्वयं ध्यान रखते हुए पूजा अर्चना करने पहुंचे।शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों अनुसार गाइडलाइन जारी की गई जिसमें सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी गई सभी धार्मिक स्थलों के पुरोहितों व धर्मगुरुओं को शासन और प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए कि धार्मिक स्थल के अंदर पूजा और इबादत करने के लिए 5 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहेंगे वई धार्मिक स्थल पर कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव करने का उचित प्रबंध रखा गया। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। धार्मिक स्थलों में आने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सेनेटाइज करने की व्यवस्था भी थी। शिव चैक पर स्थित शिव मूर्ति मन्दिर में 3 महीने बाद भगवान शंकर के मंदिर को पूरी साफ सफाई व व्यवस्था करके भक्तों के लिए खोल दिया गया। भक्तों द्वारा दूर से ही भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाया गया।जा रहा है। मंदिर के बाहर सेनेटाइजर करने के लिए स्टैंड लगा था, जिससे आने जाने वाले भक्त अपने हाथों को सेनेटाइजर करके भगवान से आशीर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें