मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा "आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ" (IQAC) के तत्वाधान में एक अर्न्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "शेयर मार्किट की प्रवृतियों की पहचान और विश्लेषण" रहा। जिसमें राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात शिक्षाविदों एवं पेशेवर व्यक्तियों ने भाग लिया। इस वेबीनार की अध्यक्षता प्रो0 एन0 के0 सिन्हा, कुलपति हिमालयन गढवाल विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तथा सहअध्यक्षता डा0 सुधीर कुमार गुप्ता, डीन कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने की व मुख्य अतिथि के रूप में श्री रूचिन त्यागी, प्रबन्ध निदेशक एम0डी0 इंट्राडे ब्रेक आउट प्रा0 लि0 तथा विशिष्ट अतिथि पी0सी0 कविदयाल निदेशक व डीन फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नैनीताल व प्रो0 ए0के0 मिश्रा डीन फैकेल्टी ऑफ मैडीसन भूतपूर्व संकाय अध्यक्ष वाणिज्य विभाग एम0जे0के0वी0पी0 वाराणसी रहे। मुख्य वक्ताओं के रूप में, प्रो0 आई0एस0 सूरी, भूतपूर्व प्रोफेसर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड, श्री जी0बी0 सारस्वत, एस0आर0एम0 विश्वविद्यालय दिल्ली, कनाडा में कार्यरत् के प्रख्यात पेशेवर व्यवसायी श्री राजीव मलिक, श्री कौशल वर्मा, वाईस प्रेसीडेंट व नैशनल हैड भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड मुम्बई, डा0 के0सी0 नोटियाल टेक्सास, यू0एस0ए0, सौरभ शर्मा व सी0एस0 नुपूर अरोरा असिस्टेंट प्रोफेसर एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर रहे।
सर्वप्रथम प्रो0 एन0 के0 सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय भाषण द्वारा वेबीनार का प्रारम्भ किया व श्रोताओं को भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके पश्चात प्रो0 सुधीर कुमार गुप्ता जी ने भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान प्रवृतियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कौशल वर्मा जी ने कोविड-19 का भारतीय बीमा क्षेत्र पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी। रूचिन त्यागी ने शेयर बाजार मंि एक सामान्य निवेशक के द्वारा प्रवेश एवं निर्गम के उचित समय के बारे में बड़े सरल शब्दों में समझाया। डा0 पी0सी0 कविदयाल जी ने शेयर बाजार में निवेश करने के जोखिमरहित तरीकों को बताया। प्रो0 ए0के0 मिश्रा ने कोविड-19 के दौरान गांधी जी के विचारों की उपयोगिता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये
उन्होनें स्वराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्धता की वस्तुस्थिति एवं स्वदेशी वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं पर प्राथमिकता देने की अपील की। श्री जी0बी0 सारस्वत जी ने वैश्विक बाजारों में कोविड-19 के प्रभावों एवं भविष्य में इसके दुष्प्रभावों को दूर करने के तरीकों के बारें में अपने विचार साझा किये। कनाडा से श्री राजीव मलिक जी ने कोविड-19 के दौरान सप्लाई चैन प्रबन्धन पर होने वाले प्रभावों के बारे में बताया। प्रो0 आई0एस0 सूरी जी ने भारतीय शेयर बाजार पर कोविड-19 के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। डा0 सौरभ शर्मा जी ने शेयर बाजार की नवीनतम विधि रोबोटिक्स ट्रेडिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सी0एस0 नुपुर अरोरा ने शेयर बाजार में जोखिम रहित ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया को एक सामान्य निवेशक के दृष्टिकोण के आधार पर बताया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रो0 सचिन गोयल, प्राचार्य द्वारा भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की सम्भावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी ऐसे उपयोगी वेबीनार आयोजित कराने का संकल्प किया। ऑन लाईन वेबीनार का संचालन डा0 दीपक मलिक , विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय के द्वारा किया गया।
वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मानसी अरोरा, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।
सोमवार, 8 जून 2020
बाजार की वर्तमान स्थिति पर अर्न्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें