सोमवार, 8 जून 2020

खतौली में मिला एक ओर कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर l जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त  मेरठ में जांच हेतु गया था, जहां पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह खतौली निवासी है। अब ऐक्टिव केस की संख्या 75 हो गई है।


जिले में आज कोरोना के तीन नए केस सामने आए है। सोमवार को जिले में आई जांच रिपोर्ट में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट मेरठ मेडिकल कॉलेज से आई है। आज जिन लोगां की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है उनमें दाल मंडी में पहले पॉजिटिव मिली महिला प्रोफेसर के ससुर भी शामिल है।


उधर, अलमासपुर की एक महिला भी पॉजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी पहले शामली जिले में पॉजिटिव मिल चुका है। जनपद में कोरोना के केस 125 हो गए हैं, जिनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जनपद में 75 सक्रिय केस है। सीएमओ ने बताया कि दोनों मरीज को कोविड-19 अस्पताल बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उधर, देर शाम जनपद में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि खतौली के मढकरीमपुर निवासी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ मेडिकिल कॉलेज में आई रिपोर्ट से हुई है। यह मरीज संभवतः मेरठ मेडिकल कॉलेज में म्रित मरीज के संपर्क का है। जिले में अब तक 5618 लोगों की कोरोना कि जांच की गई है, जिसमें 5375 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट पाई गई है, 118 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी है। जनपद में फिलहाल 75 पोजिटिव मामले हैं जिनका मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है, मुजफ्फरनगर में अभी तक 50 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...