सोमवार, 8 जून 2020

प्रसिद्ध चिकित्सक आशुतोष गर्ग का हार्ट अटैक से निधन


मुजफ्फरनगर। बीती रात नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक आशुतोष गर्ग का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
शिवचैक पर लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले आशुतोष गर्ग स्वस्थ थे। बीती रात उन्हें  हार्ट अटैक आया। उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर तमाम चिकित्सकों व अन्य लोगों ने दुख जाहिर किया है। लंबे समय तक वे शहर में अपनी काबलियत के लिए विख्यात रहे। उनके महावीर चैक बलवंत सिंह बाग गली स्थित आवास पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...