शनिवार, 6 जून 2020

आठ तारीख को क्या खुलेगा क्या नहीं गाईड लाईन जारी


नई दिल्ली l अन लॉक वन का पहला चरण आठ जून से लागू होगा। केन्द्र सरकार ने पहले चरण में धार्मिक स्थलों, मॉल, रेस्त्रां और होटलों को खोलने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दिशानिर्देश जारी कर दिए। दरअसल आठ जून से ये सभी स्थान खुलने जा रहे है। नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि मॉल, होटल और धार्मिक स्थलों में जाने वालों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा, फेस मास्क लगाना होगा और दूसरे लोगों से कम-से-कम 6 फीट की दूरी बरतनी होगी। धर्मस्थलों में संगीत तो बजेंगे, लेकिन कलाकारों को जुटाकर भजन-कीर्तन जैसे समारोह आयोजित नहीं होंगे।


 


दफ्तरों के लिए नियम


- दफ्तरों के एंट्री गेट पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर का होना जरूरी है। यहीं पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाए


- केवल उन्हीं लोगों को दफ्तर में आने की अनुमति दी जाए, जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण ना दिखाई दें


- ड्राइवरों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के संबंध में जारी नियमों का पालन करना होगा


- ट्रांसपोर्ट सेवा देने वाले यह निश्चित करेंगे कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले ड्राइवर गाड़ियां ना चलाएं


- गाड़ी के भीतर, उसके दरवाजों, स्टीयरिंग, चाभियों का पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट होना जरूरी है


- गर्भवती महिलाएं, उम्रदराज कर्मचारी, पहले से बीमारियों का सामना कर रहे कर्मचारी अतिरिक्त ध्यान रखें। 


- दफ्तरों में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के पोस्टर, होर्डिंग जगह-जगह पर लगाए जाएं।


 


धार्मिक स्थलों पर जाने वाले ध्यान दें


- धार्मिक स्थल पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग न जुटें। सभी को एक-दूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखना होगा।


- धार्मिक स्थल में प्रवेश द्वार पर हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है।


- बिना लक्षण वाले श्रद्धालु को ही धार्मिक स्थल में प्रवेश दिया जाए। अगर किसी को खांसी, जुखाम, बुखार आ रहा है तो उसे तुरंत रोक दें।


- जूते, चप्पल श्रद्धालुओं को खुद की गाड़ी में उतारने होंगे। अगर ऐसी व्यवस्था नहीं है तो परिसर से दूर खुद की निगरानी में रखना होगा।


- धर्मस्थलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करने और श्रद्धालुओं को घर से चटाई या कपड़ा लाने का सुझाव दिया गया है


कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत?

नई दिल्ली l तीन साल बाद एक बार फिर मीडिया में भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के मरने की अटकलें चरम पर हैं। सोर्स के हवाले से रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन उर्फ जुबीना जरीन को कराची मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और वहीं उसकी मौत हो गई। इस तथाकथित रिपोर्ट की कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है और होने की उम्मीद भी कम है। वैसे, दाऊद के छोटे भाई अनीस ने शुक्रवार को ही दाऊद के संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था।


ऐसा नहीं है कि दाऊद इब्राहिम के मरने की अटकलें पहली बार आई हैं। तीन साल पहले यानी 2017 में भी अप्रैल महीने में दाऊद की मौत को लेकर ऐसी ही तेज अफवाह थी। खबर फैली थी कि दिल का दौरा पड़ने के बाद दाऊद की मौत हो गई। हालांकि, मुंबई पुलिस और बाद में दाऊद के भाई छोटा शकील ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था।


जब दाऊद को हार्ट अटैक आने और मौत की रिपोर्ट्स आ रही थीं, ठीक उसी दौरान वह 19 अप्रैल 2017 को जावेद मियांदाद के घर एक पार्टी में दिखे थे। मियांदाद के बेटे जुनैद और दाऊद की बेटी महरुख की साल 2005 में शादी हुई थी। 


प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान


बुलंदशहर। छतारी में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के शव एक  पेड़ से लटके मिले।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया की कस्बा छतारी के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी एक आकाश (22) और कुसुम (20) प्रेम करते थे। एक ही बिरादरी के होने के बावजूद परिजन इस रिश्ते  के लिए तैयार नहीं थे। लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता  कर दिया और दस दिन बाद उसकी शादी होनी थी।
उन्होंने बताया कि दोनों ने शुक्रवार की रात में घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर लोअर और चुंदरी के  सहारे  फांसी लगा आत्महत्या कर ली। युवक युवती के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला अलबत्ता युवक के पास से एक छोटी शीशी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की जायेगी। 


बुजुर्ग व्यापारी हैं कोरोना पाॅजिटिव, शहर के बडे नर्सिंग होम में गए थे सर्जरी के लिए


मुजफ्फरनगर। सुथराशाही में आज मिले कोरोना पाॅजिटिव 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी बताए गए हैं। उनकी शाॅप भगत सिह रोड पर है। बताया गया है कि उन्हें कुछ दिन पूर्व महावीर चैक के पास एक नर्सिंग होम मेंसर्जरी के लिए ले जाया गया था। वहीं से उनकी कोरोना जांच कराने को कहा गया था। आज सैपिल पाॅजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ इलाके के नागरिकों और व्यापारियों में हडकम्प मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त पीडित को कोविड 19 एल वन अस्पताल भेजने के साथ परिवार वालों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपिल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर का मशहूर वर्धमान हॉस्पिटल 48 घंटे के लिए बंद कर पूरे नर्सिंग होम को सैनिटाइज कराया जाएगा।


संजीव बालियान अन्न क्षेत्रों में भेजेंगे गेहूं


मुजफ्फरनगर।  रविवार 7 जून को प्रातः 11रू00 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ० संजीव बालियान नगर एवं जिले के भंडारों में गेहूं से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । 
इस कोरोना काल के संकट काल में गरीब, असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था भंडारों से चल रही है । अन्न क्षेत्रों के महत्व को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भूखों को भोजन देना प्राथमिकता है ।  इन्हीं भंडारों को सुचारू रूप से चलाने हेतु रेशू एडवरटाइजिंग परिवार की ओर से 7 जून रविवार को अन्न से भरी गाड़ी को डाॅ० संजीव बालियान हरी झंडी दिखाकर रेशू चैक, रेशू बिहार से रवाना करेंगे ।


केजरीवाल करंेगे इलाज ना करने वाले अस्पतालों का इलाज


 नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें मरीजों को भर्ती करना ही पड़ेगा। उन्हें अपने अस्पतालों में 20 फीसद बेड कोरोना पीड़ितों के लिए रखने ही होंगे और कोरोना मरीजों का इलाज भी करना होगा। दरअसल, पिछले दिनों अस्पतालों द्वारा भर्ती करने से इनकार करने पर एक कोरोना पीड़ित की मौत का सामने आया था। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में प्राइवेट अस्पतालों के रुख पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि समन्वय बनाने के लिए अब कोरोना से संबंधित हर निजी अस्पताल में दिल्ली सरकार का प्रतिनिधि बैठेगा। साथ ही केजरीवाल ने अस्पतालों से कहा कि वे संदेहास्पद कोरोना मरीजों को इधर-उधर न भटकाएं, बल्कि उनका तत्काल इलाज शुरू करें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ प्राइवेट हाॅस्पिटल गलत हरकत कर रहे हैं। एक न्यूज चैनल पर एंकर ने लाइव प्रोग्राम के दौरान प्राइवेट अस्पताल को फोन किया तो अस्पताल ने कहा कि आप 800000 दे दो तो मरीज को भर्ती कर लिया जाएगा। पहले कहते हैं बेड नहीं है और फिर भर्ती करने के एवज में 200000 और 500000 मांगने लगते हैं।


योगी आदित्यनाथ ने किया बघरा समेत 28 उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

  
मुजफ्फरनगर/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हर जगह पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के अपने अभियान पर बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 3135 करोड़ की लागत से बने 28 विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इनमंे बघरा का 132 केवी तथा शामली में कैराना का 132 केवी बिजली घर शामिल है। आज कलेक्टेªट में इस मौके पर केंद्रीयमंत्री डाॅ संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजयकश्यप,विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी तथा डीएम सेल्वा कुमारी एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर उर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा व राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि इतने उप केंद्र मिलने के बाद से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी।


मंत्री सुरेश खन्ना की रिपोर्ट नेगेटिव

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सुरेश खन्ना ने ली राहत की सांस, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी। मेरठ मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने करायी थी जांच। हो गए थे होम कोरन्टीन।


अमरनाथ यात्रा  21 जुलाई से 3 अगस्त तक 


जम्मू। जम्मू-कश्मीर में इस साल की अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त को तक चलेगी।   श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा यह 15 दिनों की अवधि की होगी।
यात्रा के लिए 'प्रथम पूजा' शुक्रवार को आयोजित की गई थी। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार यात्रा की अवधि में कटौती की गई है। साधुओं को छोड़कर अन्य तीर्थयात्रियों में 55 वर्ष से कम उम्र के लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। यात्रा करने वाले सभी लोगों के पास कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र होने चाहिए।
एसएएसबी के एक अधिकारी ने कहा, ''तीर्थयात्रियों को जम्मू-कश्मीर में यात्रा शुरू करने की अनुमति देने से पहले उनको वायरस के लिए क्रॉस-चेक किया जाएगा।'' साधुओं को छोड़कर सभी तीर्थयात्रियों को यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। यह भी तय किया गया है कि 15 दिनों के दौरान सुबह और शाम गुफा मंदिर में की जाने वाली 'आरती' का देश भर के भक्तों के लिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय मजदूरों की अनुपलब्धता और बेस कैंप से गुफा मंदिर तक ट्रैक बनाए रखने में कठिनाइयों के कारण, यात्रा 2020 के लिए गांदरबल जिले में बालटाल बेस कैंप से गुफा तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा।


फर्जी एन्टी करप्शन संगठनों पर कार्यवाही की मांग


मुजफ्फरनगर। आल इंडिया एन्टी करप्शन कमेटी ने  फर्जी एन्टी करप्शन संगठनों पर कार्यवाही को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। 
कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया । इसमें बताया गया कि कल से एंटी करप्शन के खिलाफ एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एंटी करप्शन के पदाधिकारी पर पैसे  लेने का आरोप लगाया जा रहा है । जनपद में कई एंटी करप्शन संगठन है जिनकी अपनी-अपनी दुकानें चल रही है और लोगों से अवैध उगाही कर रहे हैं जिसकी सूचना हम लोगों को मिली । आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के पदाधिकारी चाहते हैं कि उन फर्जी संगठनों का पर्दाफाश हो और जांच हो जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जा सके। एंटी करप्शन के पदाधिकारी विश्वदीप गोयल ने बताया कि हमारा ऐसे किसी फर्जी संगठनों से कोई संबंध नहीं है ज्ञापन देने वालों में आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


रेलवे स्टेशन पर महिला की मौत, 90 यात्रियों को किया गया क्वारंटाइन


जयपुर । मुंबई से ट्रेन से जयपुर पहुंची एक बुजुर्ग महिला की रेलवे स्टेशन पर मौत हो गयी। जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनके साथ डिब्बे में यात्रा करने वाले लगभग 90 यात्रियों को पृथक-वास पर भेज दिया गया है।
रेल अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 65 साल की महिला मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यहां पहुंची थीं। वह स्टेशन पर उतरते ही बेहोश हो गईं। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल भेजा गया, जहां जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि महिला के साथ डिब्बे में 91 यात्री थे। बाद में उन सभी यात्रियों को तत्काल पृथक-वास में भेज दिया गया। जयपुर के जिलाधिकारी जोगाराम के अनुसार रेल अधिकारियों से कहा गया है कि उक्त महिला के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पृथक-वास में भेजा जाए। 


व्यापारियों ने दिया जिलाधिकारी को म्रतक व्यापारी को मुआवाज देने के लिए ज्ञापन*

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगरl  कचहरी प्रांगण में डीएम कार्यलय पर व्यापारियों ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण सभी लोग भयभीत हैं हमारे जनपद मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन होने के कारण व्यापारियों की स्थिति बहुत कठिन दौर से गुजर रही है हमारे जनपद के ट्रांसपोर्ट अजय अग्रवाल ने व्यापार बंद होने के कारण व एआरटीओ कार्यालय द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न किए जाने की वजह से आत्महत्या कर लीl इसी प्रकार जनपद के सिसौली निवासी किसान ने भी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से आत्महत्या करके अपनी जान दे दी थीl कल जिस प्रकार किसान भाई को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है उसी प्रकार जनपद के ईमानदार व टैक्स देने वाले म्रतक व्यापारी अजय अग्रवाल को भी राज्य सरकार से 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए इस कोरोना वायरस के चलते पूरे जनपद को आपने बड़ी कुशलता से संभाल कर रखा है इसलिए हमारे जनपद में कोरोना वायरस के काफी कम मरीज है इस महामारी में व्यापारी वर्ग ने अपनी हिम्मत से बढ़कर शासन व प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर जनपद में जरूरतमंदों की सेवा की है मगर आज व्यापारी के परिवार के ऊपर वज्रपात हुआ है इसलिए सरकार व प्रशासन को भी व्यापारी की मदद किसान की तरह करनी चाहिए किसान और व्यापारी एक गाड़ी के दो पहिए हैं आपसे पूर्ण आशा है आप और अवश्य ध्यान देकर व्यापारी की मदद करेंगी ज्ञापन देने वालो में


संजय मित्तल( प्रदेश मंत्री)महेश चौहान( जिला अध्यक्ष)राजेंद्र काठी( जिला महामंत्री)जयपाल शर्मा (नगर अध्यक्ष)नीरज बंसल (नगर महामंत्री)आदि व्यापारी मौजूद रहे


शहर में मिला एक ओर कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l शहर में नया केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप यह सुतरां शाही निवासी व्यक्ति है शहर के प्रसिद्ध हुए डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए गया था।


घनी आबादी वाले मोहल्ला सुथराशाही निवासी एक मरीज शहर में एक प्रसिद्ध डॉक्टर के यहाँ इलाज कराने आया था। वहां टेस्ट के लिए कहा गया तो आज पोजिटिव आया है। एक राहत भरी खबर यह है कि आज आई 65 रिपोर्ट में एक पॉजिटिव बाकी नेगेटिव  आई हंै। पांच रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई है।


25 जिलों में ड्यूटी कर यूपी की टीचर अनामिका शुक्ला हुई बर्खास्त

 
लखनऊ। साइंस की टीचर अनामिका शुक्ला का नाम इन दिनों खासा चर्चाओं में है। इसकी वजह है कि वो एक नहीं, बल्कि 25 स्कूलों में एक साथ ड्यूटी कर रही है। यही नहीं, वो 13 महीने की करीब 1 करोड़ की तनख्वाह भी ले चुकी है। साइंस टीचर के इस कारनामे से हर कोई हैरान और परेशान है। ये सोचने पर मजबूर है कि क्या ऐसा भी संभव है। वहीं, ऐसा मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने आरोपित शिक्षिका अनामिका शुक्ला और उसके अभिलेखों का दुरुपयोग करने वाली अन्य शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पहले सभी केजीबीवी में शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर में मैनुअली दर्ज होती थी। इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं होती थी। एक की जगह दूसरी शिक्षिका अटेंडेंस भर देती थीं। इस अनियमितता पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने प्रेरणा ऐप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति की डिजिटल मॉनिटरिंग शुरू की। इसमें पाया गया कि बागपत में बड़ौत क्षेत्र में स्थित केजीबीवी की विज्ञान शिक्षिका अनामिका शुक्ला लंबे समय से से अनुपस्थित हैं। यह तथ्य सामने आने पर उनका वेतन भुगतान रोक दिया गया। 
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अनामिका शुक्ला प्रदेश के 25 अलग-अलग कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नौकरी कर रही हैं और वहां से मानदेय भी प्राप्त कर रही हैं। ऐसी खबर मीडिया में आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि बागपत में मामला उजागर होने पर शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। जिन अन्य स्थानों पर इस मामले में गड़बड़ी का पता चला है वहां भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। 
बता दें कि मैनपुरी की निवासी अनामिका शुक्ला नामक टीचर की पोस्टिंग प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, सहारनपुर, बागपत सहित अन्य जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) स्कूलों में पाई गई है। इन स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होती है और हर महीने 30 हजार रुपए की तनख्वाह रहती है। 13 महीनों के दौरान टीचर पर कथित तौर पर एक करोड़ रुपए कमाने का आरोप लगा है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानव सेवा पोर्टल पर टीचर्स का डेटाबेस तैयार करते वक्त यह गड़बड़झाला सामने आया है। दरअसल, डिजिटल डेटाबेस में शिक्षकों के पर्सनल रिकॉर्ड, जुड़ने और प्रमोशन की तारीख की जरूरत होती है। एक बार रिकॉर्ड अपलोड होने के बाद, यह पाया गया कि अनामिका शुक्ला, एक ही पर्सनल डिटेल्स के साथ 25 स्कूलों में सूचीबद्ध थीं। इस दौरान अनामिका को बीते 13 महीने में 25 केजीबीवी में करीब कुल एक करोड़ रुपए के मानदेय का भुगतान किया गया। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


प्रवर्तन निदेशालय के 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, हेडक्वार्टर सील 


नई दिल्ली।  दिल्ली में  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छह अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद ED मुख्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया गया, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मुख्यालय में सैनिटाइजेशन का काम जारी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रही है। साथ ही मुख्यालय के कई कर्मचारियों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। 
हाल ही में मुख्यालय में कार्यरत एक जूनियर रैंक अधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे अर्धसैनिक बलों से संबंधित एक जांच के लिए प्रतिनियुक्ति पर थे। इसके बाद अब छह अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई है। प्रशासन ED मुख्यालय को सील कर उसे सैनिटाइज करवा रहा है। ED मनी लांड्रिंग और हवाला जैसे अपराधों की जांच करती है। कोरोना के चलते बहुत ही कम संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही हफ्ते में दो बार मुख्यालय को सैनिटाइज भी करवाया जाता है। 


छोटा भीम  की  इंदुमती से शादी भड़के लोग 


नई दिल्ली। बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी काफी पसंद किया जाने वाला एनिमेटेड कार्टून शो 'छोटा भीम' इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली है। दरअसल, 'छोटा भीम' के एक एपिसोड में शो का लीड कैरेक्टर भीम अपनी बचपन की दोस्त छुटकी को छोड़कर राजकुमारी इंदुमती से शादी कर लेता है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। #JusticeForChutki लिखकर यूजर्स ने छुटकी के लिए इंसाफ की मांग की है। 
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी थी कि भारत में कार्टून की दुनिया का बड़ा स्टार और बच्चों का पसंदीदा कैरेक्टर छोटा भीम अब शादी करने जा रहा है। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, भीम अपनी दोस्त छुटकी से नहीं बल्कि राजकुमारी इंदुमती से शादी करने वाला है। बस फिर क्या था ये खबर मिलते ही लोगों ने तो जैसे सोशल मीडिया पर अभियान ही छेड़ दिया हो। 
यूजर्स को जैसे ही यह बात पता चली वह नराज हो गए और मीम्स के जरिए जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया। सोशल मीडिया पर अब लोगों के लिए यह बड़ी बहस की वजह बन गया है कि शो का लीड किरदार भीम ने पैसे को चुना और अपनी दोस्त छुटकी को धोखा देकर वह राजकुमारी इंदुमती से शादी करने जा रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स ने शो की कहानी की तुलना 1990 के दशक में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की है। 
खैर कार्टून शो की कहानी कुछ भी लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर इसको लेकर वायरल हो रहे मीम्स काफी मजेदार हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि ट्विटर पर #JusticeForChutki ट्रेंड करने लगा। इतना ही नहीं गुस्साए यूजर्स ने मीम्स के माध्यम से छोटा भीम को धोखेबाज तक कह दिया और कई लोगों ने तो भीम से लड्डू के पैसे भी वापस मांगे हैं। ट्विटर पर अब लोग छुटकी की तरफ से आवाज उठा रहे हैं और उसके लिए न्याय की मांग की जा रही है।
बता दें कि भारत में बच्चे, बूढ़े, जवानों में लोकप्रिय यह एनिमेटेड शो साल 2008 से 'पोगो' चैनल पर प्रसारित होता रहा है। इस शो में भीम नाम के एक लड़के को निडर और न्याय प्रिय दिखाया गया है, शो की पूरी कहानी ढोलकपुर में रहने वाले कैरेक्टर भीम के भीम के इर्द -गिर्द घूमती है। अब तक शो में भीम के सबसे करीब उसकी दोस्त छुटकी को ही दिखाया गया है लेकिन अचानक से भीम द्वारा उसे छोड़ किसी और से शादी करना दर्शकों को पसंद नहीं आया।


रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन 


नई दिल्‍ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का आज सुबह देहांत हो गया। इस बात की जानकारी खुद पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दी है। ट्विटर पर पीयूष गोयल ने लिखा- 'अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें। ॐ शांतिः। '
इस सूचना के बाद तमाम राजनीकित हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। आपको बता दें कि चंद्रकांता गोयल भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता थीं। वह माटुंगा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी थीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, 'प्रिय पीयूष गोयल जी, माता-पुत्र का संबंध इस जगत का सबसे अनुपम नाता है। मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने परमधाम में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। ॐ शांति!'


सूबे के मुखिया मुजफ्फरनगर में ऑनलाइन निर्माण कार्यो का उदघाटन करेंगे ,सभी जनप्रतिनिधी मौजूद

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित जिलाधिकारी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन नवनिर्माण कार्यो का किया जा रहा है लोकसभा में समाहित कार्यो का लोकार्पण किया जा रहा है वीसी में केंद्रीयमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान,राज्यमन्त्री कपिलदेव अग्रवाल,राज्यमन्त्री विजय कश्यप,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रसासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव सहित प्रसासनिक अधिकारी मोजूद,सूबे के मुखिया द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया जा रहा l


व्यापारी पर लगा अवैध उगाही का आरोप

मुजफ्फरनगर lएंटी करप्शन ब्यूरो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया बताया जा रहा है की पहले एक महिला से पैसे लिए थे वहीं अब दोबारा झांसी की रानी पर लगाने वाले ठेला मालिक से अवैध का मामला सामने आया हैl  जिसके बाद ठेला मालिक ने नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी के नाम एक पत्र लिखकर बताया है कि झांसी की रानी पर एक व्यापारी मुझसे ठेला लगाने के नाम पर अवैध उगाही करता हैl लॉक डाउन के दौरान सफाई करने के नाम पर मुझसे चाबी ले गया और ठेला दूसरे को बेच दिया l


आज का पंचांग तथा राशिफल 6 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 जून 2020*


⛅ *दिन - शनिवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 10:32 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा शाम 03:13 तक तत्पश्चात मूल*


⛅ *योग - साध्य शाम 05:20 तक तत्पश्चात शुभ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:05 से सुबह 10:45 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - वटसावित्री व्रत पारणा*


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *व्रत विवेक(कौन से वार को व्रत करने से क्या लाभ)* 🌷


➡ *सोमवार का व्रत...उग्र है तो , क्रोध आदि दुर्गुण मिटाने के लिए*


➡ *मंगलवार का व्रत... शांति पाने, धन का अभाव मिटा ने* 


➡ *बुधवार का व्रत... ज्ञान विकसित करता है.. बुद्धि बढ़ाने के लिए*


➡ *गुरुवार का व्रत... बुद्धि का व्रत है..बुध्दि का छिछरापन दूर करेगा...मन की चंचलता दूर करने*


➡ *शुक्रवार का व्रत... ओज की रक्षा करेगा..वीर्यवान होने के लिए, स्वप्नदोष...प्रदर रोग की बीमारियाँ मिटाने के लिए*


➡ *शनिवार का व्रत... सांसारिक आपदाओं से रक्षा करता है.. हनुमानजी के लिए*


➡ *रविवार का व्रत... स्वास्थ्य के लिए करते...सूर्य का ध्यान करे.. आरोग्य प्रदायक मन जाता.... व्रत ना करे तो ध्यान से भी आरोग्य मिलाता...*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *क्षयरोग (टी.बी.) में विशेष हितकारी आँवला* 🌷


🍏 *क्षयरोग की प्रारम्भिक अवस्था में आँवला बड़ा ही गुणकारी पाया गया है | इसमें क्षयरोग-प्रतिरोधक क्षमता है | आँवला व आँवले से बने पदार्थों, विशेषकर च्यवनप्राश का नियमित सेवन इसमें लाभदायी है |*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विद्याप्राप्ति और धंधे में सफलता पाने हेतु*


📝 *जिनको विद्याप्राप्ति में सफलता नहीं मिलती या तो व्यापार करते हैं पर कोई progress नहीं है ...वे बुधवार के दिन गुरु मंत्र का जप ज्यादा करें, रोज की अपेक्षा .... और उस दिन दोपहर को आप खाना खाने से पहले केवल ३ पत्ते तुलसी के गिनकर ..गंगा जल में डूबा कर यानि कटोरी में रखें थोड़ा गंगा जल उसमें धोकर ..वो तीन पत्ते खा जाएँ ..उसके बाद भोजन करें |इस से....*


📝 *विद्याप्राप्ति में लाभ होता है,*


💰 *धन प्राप्ति होती है,*


😊 *व्यापार में वृद्धि होती है और शरीर स्वस्थ रखने में मदद मिलती है |*


🙏🏻 *और जप ज्यादा करें |*


🙏🏻 *💐🙏🏻🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए करियर में सफलता का है। नए काम की शुरुआत या नई योजनाओं को लागू करने के लिए अच्छा समय है। संपत्ति में दिलचस्पी रखने वाले लोग, निवेश करने का एक सही समय। आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। परिवार के साथ मतभेद रह सकता है। थोड़ा कन्फ्यूजन और गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। दिन फिर भी अंत में आपके लिए सफलतादायक रहेगा।


 


वृषभ -


आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए कुछ आराम में गुजरेगा। व्यापार में लोग नए उद्यम में उतरेंगे। कुछ लोगों को खाद्य सामग्री से जुड़े काम और उद्योग में लोग लाभ कमाएंगे। आपके पास जिम्मेदारियां पर्याप्त रह सकती हैं, लेकिन उनको पूरा करने का दबाव आज कम रहेगा। परिवार के साथ कुछ तीखी बातें हो सकती हैं, जिन्हें आपको समय रहते संभालना होगा। अपने अंदर छिपी ऊर्जा को बाहर निकालने की आवश्यकता है।


 


मिथुन - 


आज का दिन उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। अपने भविष्य के लिए कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। करियर की राह में आगे बढ़ने पर विचार करेंगे। आपके लिए समय काफी अच्छा रह सकता है। संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। आप काफी बचत कर पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ मामलों में छोटे विवाद भी हो सकते हैं। थोड़ा सोच-समझकर ही बोलें।


 


कर्क - 


आज कुछ फालतू कामों में आपकी ऊर्जा खर्च हो सकती है। आपको कुछ मामलों में आज काफी परिपक्वता का प्रदर्शन करना होगा। अपने अंदर उदारता का भाव बनाए रखें, परिस्थितियों को कुछ शांति और धैर्य के साथ संभालने की कोशिश करनी होगी। अपने आप को काम पर फोकस करने की जरूरत होगी। जिम्मेदारियों पर फोकस कम रह सकता है या कुछ ऐसे काम आपके हिस्से आ सकते हैं, जिनका कोई खास परिणाम आपको ना मिले।


 


सिंह - 


आज काम में थोड़ी कूटनीति आपको वह तरक्की दिला सकती है, जिसका आप इंतजार कर रहे थे। यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन इन सब में अपनी प्रायोरिटिज को ना भूलें। नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का अच्छा समय है। भावनात्मक रूप से आप काफी दबे हुए हैं, अपनी भावनाओं खुल कर व्यक्त करने का समय है। आप आज कई मामलों में परिस्थितियों को रुका हुआ पाएंगे। एक ठहराव सा आपके सामने होगा।


 


कन्या -


आज का दिन आपके लिए थोड़ा उथल-पुथल भरा रह सकता है। आपके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल हो सकती है। परिस्थितियों के बदलने से कुछ मामलों में आप बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं। अपने मन को शांत करें और जब तक यह टल ना जाए, इसी स्थिति में रहें। कभी-कभी, जितना अधिक आप किसी स्थिति का विरोध करते हैं, वह उतनी ही आपके लिए परेशानी का कारण बनती है।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं के साथ आ सकता है। आपको अपने करियर, व्यवसाय और जीवन में कुछ नया होने की उम्मीद आज जाग सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद होगी। कुछ पुराने मामलों में आपको राहत भी मिल सकती है। समय अच्छा गुजरेगा, दिन आपके अनुकूल है। दिन कुल मिलाकर काफी अच्छा और लाभ देने वाला रह सकता है।


 


वृश्चिक 


आज आपको जल्दबाजी में कुछ फैसलों से गुजरना पड़ सकता है। आपके सामने कुछ घटनाक्रम बहुत तेजी से घट सकते हैं, आप इसके लिए तैयार नहीं रहेंगे। कुछ काम आपकी लापरवाही से अटक सकते हैं। दिन आपके लिए नई बातों की शुरुआत के लिहाज से काफी अच्छा रह सकता है। आपको इसका लाभ उठाना चाहिए। निवेशक निर्यात और आयात से संबंधित एक नए बिजनेस में निवेश कर सकते हैं।


 


धनु -


आज का दिन आपको आत्मविश्वास की कमी महसूस करा सकता है। आपके लिए चीजें वैसे ही कुछ परेशानी भरी हो सकती हैं। आप में से कुछ में साहस की कमी हो सकती है, बहुत अधिक चिंता या भय हो सकता है। आप में से कुछ बहुत भटकाव और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कोई षडयंत्र या जोड़ तोड़ कर सकते हैं। इससे आपके लिए कुछ नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं। सावधान रहें।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा हो सकता है। आप कुछ मामलों में चीजों को संभाल पाएंगे लेकिन कुछ परिस्थितियां आपके विपरीत हो सकती है। आप अपने आसपास कुछ अजीब सी हलचल महसूस करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले आपको उसके बारे में गहराई से विचार करना होगा। व्यक्तिगत मामलों में खुद को ठगा हुआ या कुछ निराशा से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं। नए व्यवसाय आपको लाभ दे सकते हैं।


 


कुंभ -


आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में परेशान करने वाला हो सकता है। कुछ मामलों में एग्रेशन के कारण आप अपना आपा खो सकते हैं। कुछ मामलों से परेशान हो सकते हैं। आज आप कुछ मामलों में आलोचना कर सकते हैं और अपने आसपास की हर चीज में गलतियां निकालेंगे। आप घर और कार्यस्थल पर किसी के साथ बोलचाल भी बंद कर सकते हैं। अपने व्यवहार को संयमित करने की आवश्यकता है।


 


मीन - 


आज का दिन कुछ मामलों में बेहतरीन परिणाम देने वाला रह सकता है। आपके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल रह सकती हैं। आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों वाला हो सकता है। हालांकि, कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए मानसिक रुप से थका देने वाला हो सकता है। काफी मशक्कत के बाद मिला परिणाम आपको राहत देगा।


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...