टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगरl कचहरी प्रांगण में डीएम कार्यलय पर व्यापारियों ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के कारण सभी लोग भयभीत हैं हमारे जनपद मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन होने के कारण व्यापारियों की स्थिति बहुत कठिन दौर से गुजर रही है हमारे जनपद के ट्रांसपोर्ट अजय अग्रवाल ने व्यापार बंद होने के कारण व एआरटीओ कार्यालय द्वारा व्यापारी का उत्पीड़न किए जाने की वजह से आत्महत्या कर लीl इसी प्रकार जनपद के सिसौली निवासी किसान ने भी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से आत्महत्या करके अपनी जान दे दी थीl कल जिस प्रकार किसान भाई को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए मुआवजा दिया गया है उसी प्रकार जनपद के ईमानदार व टैक्स देने वाले म्रतक व्यापारी अजय अग्रवाल को भी राज्य सरकार से 10 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए इस कोरोना वायरस के चलते पूरे जनपद को आपने बड़ी कुशलता से संभाल कर रखा है इसलिए हमारे जनपद में कोरोना वायरस के काफी कम मरीज है इस महामारी में व्यापारी वर्ग ने अपनी हिम्मत से बढ़कर शासन व प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर जनपद में जरूरतमंदों की सेवा की है मगर आज व्यापारी के परिवार के ऊपर वज्रपात हुआ है इसलिए सरकार व प्रशासन को भी व्यापारी की मदद किसान की तरह करनी चाहिए किसान और व्यापारी एक गाड़ी के दो पहिए हैं आपसे पूर्ण आशा है आप और अवश्य ध्यान देकर व्यापारी की मदद करेंगी ज्ञापन देने वालो में
संजय मित्तल( प्रदेश मंत्री)महेश चौहान( जिला अध्यक्ष)राजेंद्र काठी( जिला महामंत्री)जयपाल शर्मा (नगर अध्यक्ष)नीरज बंसल (नगर महामंत्री)आदि व्यापारी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें