शनिवार, 6 जून 2020

फर्जी एन्टी करप्शन संगठनों पर कार्यवाही की मांग


मुजफ्फरनगर। आल इंडिया एन्टी करप्शन कमेटी ने  फर्जी एन्टी करप्शन संगठनों पर कार्यवाही को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। 
कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया । इसमें बताया गया कि कल से एंटी करप्शन के खिलाफ एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एंटी करप्शन के पदाधिकारी पर पैसे  लेने का आरोप लगाया जा रहा है । जनपद में कई एंटी करप्शन संगठन है जिनकी अपनी-अपनी दुकानें चल रही है और लोगों से अवैध उगाही कर रहे हैं जिसकी सूचना हम लोगों को मिली । आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के पदाधिकारी चाहते हैं कि उन फर्जी संगठनों का पर्दाफाश हो और जांच हो जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जा सके। एंटी करप्शन के पदाधिकारी विश्वदीप गोयल ने बताया कि हमारा ऐसे किसी फर्जी संगठनों से कोई संबंध नहीं है ज्ञापन देने वालों में आॅल इंडिया एंटी करप्शन कमिटी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...