शनिवार, 6 जून 2020

बुजुर्ग व्यापारी हैं कोरोना पाॅजिटिव, शहर के बडे नर्सिंग होम में गए थे सर्जरी के लिए


मुजफ्फरनगर। सुथराशाही में आज मिले कोरोना पाॅजिटिव 83 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी बताए गए हैं। उनकी शाॅप भगत सिह रोड पर है। बताया गया है कि उन्हें कुछ दिन पूर्व महावीर चैक के पास एक नर्सिंग होम मेंसर्जरी के लिए ले जाया गया था। वहीं से उनकी कोरोना जांच कराने को कहा गया था। आज सैपिल पाॅजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ इलाके के नागरिकों और व्यापारियों में हडकम्प मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त पीडित को कोविड 19 एल वन अस्पताल भेजने के साथ परिवार वालों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपिल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर का मशहूर वर्धमान हॉस्पिटल 48 घंटे के लिए बंद कर पूरे नर्सिंग होम को सैनिटाइज कराया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...