शनिवार, 6 जून 2020

योगी आदित्यनाथ ने किया बघरा समेत 28 उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास

  
मुजफ्फरनगर/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हर जगह पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के अपने अभियान पर बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 3135 करोड़ की लागत से बने 28 विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इनमंे बघरा का 132 केवी तथा शामली में कैराना का 132 केवी बिजली घर शामिल है। आज कलेक्टेªट में इस मौके पर केंद्रीयमंत्री डाॅ संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजयकश्यप,विधायक उमेश मलिक, विक्रम सैनी तथा डीएम सेल्वा कुमारी एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर उर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा व राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि इतने उप केंद्र मिलने के बाद से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...