मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद 10000 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दरअसल करीब 1 वर्ष पूर्व 16 मई को थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम रुकनपुर निवासी रामकरण से पल्सर मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों मुकेश व राहुल ने गन्ना भवन सामने कस्बा खतौली में 1 लाख रुपये लूट लिए लिए थे। जिसका थाना खतौली पर मुकदमा पंजीकृत था जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त राहुल को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी मुकेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मुकेश तभी से फरार चल रहा था देर रात्रि सीओ खतौली आशीष प्रताप के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में एसआई शिव कुमार,कांस्टेबल मुकेश आदि ने मुठभेड़ के बाद बदमाश मुकेश उर्फ मुल्ला भातू पुत्र कैलाश चंद उर्फ रामचंद्र निवासी आदर्श कॉलोनी भातु लाइन थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मुकेश एक शातिर किस्म का लुटेरा है जिस पर एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित था और वह 1 वर्ष से पुलिस मुठभेड़ व लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे मुठभेड़ के बाद देर रात से गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार, 1 जून 2020
पुलिस मुठभेड़ के बाद 10 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
व्हाइट हाउस में भगदड़, बँकर में छुपे ट्रम्प.,आगजनी, चर्च फूंका देखें वीडियो
वाशिंगटन. अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में बर्बरता के बाद हुई मौत के बाद अमेरिका में जारी प्रदर्शन की जांच अब व्हाइट हाउस पहुंच गयी है. बीते शुक्रवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस के बाद बाहर इकठ्ठा हो गए जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा के मद्देनज़र बंकर में ले जाया गया. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की भीड़ अचानक आ जाने से व्हाइट हाउस में भगदड़ मच गयी जिसके बाद ट्रंप को भी बंकर में छुपाना पड़ा था.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के बाहर स्थिति संभालने तक ट्रंप को बंकर में रखना पड़ा. ट्रंप करीब 1 घंटे से ज्यादा वक़्त तक बंकर में रहे थे. हालांकि ये स्पष्ट है कि फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप और बैरॉन ट्रंप को बंकर में ले जाया गया था या नहीं. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के पूरे परिवार को ऐसी स्थिति में बंकर में शिफ्ट कर दिया जाता है. हालांकि ट्रंप ने देश में जारी प्रदर्शनों से निपटने के लिए नेशनल गार्ड और सीक्रेट सर्विस की काफी तारीफ की है. रविवार रात को प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के आस-पास कई जगहों में आग लगा दी. व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित ऐतिहासिक सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च को भी प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. लाफयेते स्क्वायर के पास अभी कई दुकानों में न सिर्फ तोड़-फोड़ की गयी बल्कि उनके आग भी लगा दी गयी. बता दें कि शनिवार को पुलिस ने व्हाइट हाउस के बहार मौजूद प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया था जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए थे.
चर्च के पास से सामने आई वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि दीवारों पर प्रदर्शन से संबंधित ग्रैफिटी बनायी गयी हैं और चर्च की खिड़की तोड़कर उसमें आग लगा दी गयी है. न्यूज चैनल के मुताबिक, वॉशिंगटन समेत 15 शहरों में करीब 5 हजार नेशनल गार्ड्स की तैनाती की गई है. जरूरत पड़ने के लिहाज से 2 हजार गार्ड्स को मुस्तैद रहने को कहा गया है. उधर मिनसोटा से भी दो वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों पर NYPD क्रूजर कार चढ़ाते नज़र आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में नेशनल गार्ड घर में मौजूद लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं और घरों के भीतर आंसू गैस के गोले भी फेंक रहे हैं..
दिल्ली की सीमा एक हफ्ते के लिए सील
नई दिल्ली। दिल्ली ने अपनी सारी सीमाएं अगले एक सप्ताह के लिए सील कर दी हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों और व्यक्तियों को जाने की परमिशन होगी। सीएम ने दिल्ली की जनता से दो बिंदुओं पर राय भी मांगी है। एक ये कि क्या दिल्ली के बॉर्डर को बंद ही रखा जाए। और दूसरा कि दिल्ली में दूसरे राज्यों के लोगों के इलाज को रोका जाए या नहीं।
केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि "दिल्ली के अंदर कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। यह चिंता की बात तो है मगर घबराने की बात नहीं है। दिल्ली का मुख्यमंत्री विश्वास दिला रहा है कि आपके लिए बेड है। आपके लिए बेड का इंतजाम कर लिया गया है। मैंने तीन'चार दिन पहले कहा था दिल्ली में 21 सौ मरीज हैं, लेकिन 6600 बेड हैं।" उन्होंने कहा कि जल्द साढ़े नौ हजार बेड का इंतजाम हो जाएगा।
तीन घुसपैठियों को मार गिराया
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर सोमवार को कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. इन कोशिशों को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम किया और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
सूत्रों की मानें, तो लाइन ऑफ कंट्रोल पर नौशेरा सेक्टर के पास सुबह-सुबह आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. तभी भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया. अभी भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरी तरह से छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स की मदद से लगातार आतंकी भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकाम जाती है और भारतीय सुरक्षाबल उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं.
आखिर सड़कों पर उतरी रोडवेज बसें
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सोमवार से अनलॉक-1.0 शुरू हो गया है. इसके तहत तमाम तरह की रियायतें दी गई हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो गया है. यूपी रोडवेज ने लगभग 7500 बसों को सड़कों पर उतारा है. जाहिर सी बात है कि इससे लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत मिलेगी. यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थितियों का निरीक्षण किया. उन्होंने लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंचकर बसों के संचालन की स्थितियों का जायज़ा लिया.
राजशेखर ने कहा कि बस अड्डे पर आने वाले हर यात्री का थर्मल स्कैन किया जा रहा है, जिसके बाद उसको सैनिटाइज किया जा रहा है. हैंड सैनिटाइजेशन के बाद यात्रियों को बसों में बैठने की इजाजत दी जा रही है. राजशेखर ने कहा कि जिन बसों को सेवा में लगाया गया है, वे सभी बसें पूरी तरह सैनिटाइज्ड हैं यानी डिपो से पूरी बस को सैनिटाइज करने के बाद ही सफर के संचालन में लगाया जा रहा है.
महंगी हुई रसोई गैस जानिए कितनी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन 5.0 में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया. अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपए पर आई गई है. वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है
बॉलीवुड पर कोरोंना का एक और कहर. नही रहे वाजिद खान
टीआर ब्यूरों l
नई दिल्लीl बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर आई है। मशहूर संगीतकार भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन हो गया है। 31 मई देर रात को मुंबई में वाजिद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मशहूर सिंगर सोनू निगम ने वाजिद खान के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की। वाजिद खान की उम्र 42 वर्ष की थी। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है।
सोनू निगम ने फेसबुक पर साजिद-वाजिद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा भाई वाजिद हमें छोड़ गया।' प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'दुखद खबर, एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो वाजिद भाई की हंसी, हमेशा हंसते रहते थे। वो जल्द हमें छोड़कर चले गए। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले।' खबरों के मुताबिक वाजिद खान का निधन कोविड-19 महामारी के चलते हुआ है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
एसएसपी ने किया 16 उपनिरीक्षको का तबादला
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है l
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एसएसपी अभिषेक यादव जिले में किसी भी प्रकार से सुरक्षा में अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करते जिसके चलते लगभग 16 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है
रविवार, 31 मई 2020
पैरों में रहता है दर्द तो करें ये
*अगर आपके भी रहता है पैरों में दर्द तो जरूर करें यह घरेलू उपाय*
कभी-कभी शारीरिक कमजोरी, उठने बैठने का गलत तरीका और खानपान में लापरवाही करने के कारण भी पैरों में दर्द होने लगता है। कई लोग पैरों के दर्द से आराम पाने के लिए पेनकिलर्स का सेवन करते हैं। जिससे उनकी सेहत को बहुत सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
*अपनाएं ये तरीके:*
# पैरों के दर्द का कारण हड्डियों की कमजोरी भी हो सकती है। इसलिए अपने खाने में कैल्शियम से भरपूर आहारों को शामिल करें। रोज कैल्शियम युक्त आहारों का सेवन करने से पैरों का दर्द ठीक हो जाता है।
# नियमित रूप से रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध का सेवन करें। दूध का सेवन करने से मांसपेशियां मजबूत हो जाते हैं और पैरों का दर्द ठीक हो जाता है।
# गर्म पानी से नहाने से भी पैरों के दर्द से आराम मिलता है। इसके अलावा पैरों के दर्द से आराम पाने के लिए आप हॉट पैड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
# केले में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। रोजाना एक केले का सेवन करने से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है और पैरों के दर्द से छुटकारा मिलता है।
# सरसों के तेल में भरपूर मात्रा में एसिटिक एसिड मौजूद होता है जो किसी भी प्रकार के दर्द को दूर करने में मदद करता है।
आज का पंचांग तथा राशिफल 31 मई 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 31 मई 2020*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - नवमी शाम 05:36 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 01 जून रात्रि 03:01 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - वज्र शाम 04:31 तक तत्पश्चात सिद्धि*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:25 से शाम 07:05 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:57*
⛅ *सूर्यास्त - 19:14*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *महेश नवमी* 🌷
🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 31 मई, रविवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस अवसर पर हम आपको शिवपुराण में लिखे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान है।*
➡ *भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है ।*
➡ *भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है ।*
➡ *शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करने से कमजोरी दूर होती है ।*
➡ *महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।*
➡ *कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं ।*
➡ *महादेव को जूही के फूल चढ़ाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।*
➡ *धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं ।*
➡ *भगवान शिव को गेहूँ चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है ।*
➡ *शिवजी की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है ।*
➡ *शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गंगा दशहरा* 🌷
*भारतीय संस्कृति में गंगा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में भी गंगा का देव नदी कहा गया है यानी देवताओं की नदी। धर्म ग्रंथों के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल दशमी (गंगा दशहरा) पर गंगा धरती पर आई थी। (01 जून, सोमवार) गंगा दशहरा के मौके पर हम आपको बता रहे हैं गंगा जल के कुछ आसान उपाय।*
➡ *अगर परिवार के लोगों में नहीं बनती तो रोज सुबह पूरे घर में गंगा जल छिड़के ।इससे घर की नेगेटिविटी कम होगी और शांति का माहौल बनेगा ।*
➡ *दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर कर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें ।इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी ।*
➡ *परिवार में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो पीपल के पेड़ पर रोज गंगा जल चढ़ाएं, क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का वास मना गया है ।*शास्त्रों के मुताबिक शनिवार को पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी का वास होता है। इस दिन पीपल में जल चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है। वहीं शास्त्रों में रविवार के दिन पीपल में जल चढ़ाना निषेध किया गया है। माना जाता है कि इस दिन पीपल में जल अर्पण करने से धन की हानि होती है। साथ ही हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है। इसके अलावा भी पीपल के पेड़ को काटना धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों को कष्ट मिलते हैं और वंश-वृद्धि में रुकावट आती है।
गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि "मैं वृक्षों में पीपल हूं।" पीपल के जड़ में ब्रह्मा जी, बीच में भगवान विष्णु और सबसे ऊपरी भाग में शिव का वास होता है।
घर में पीपल के पौधे का उगना अच्छा नहीं माना गया है। यदि पीपल का पौधा उग गया है तो उसे तोड़कर फेंकना नहीं चाहिए।रविवार के दिन प्रणाम कर के माफी मांग के किसी और से हटवाकर उसे एक गमले में शिफ्ट कर देना चाहिए।और मंदिर में रख आना चाइये।
➡ *दुकान में किसी ने तंत्र प्रयोग किया हो तो पूरी दुकान में गंगा जल छिड़के ।इससे उस जगह की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी और व्यवसाय चलने लगेगा ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गंगा दशहरा* 🌷
🙏🏻 *दशहरा तिथि को गंगा स्नान व पूजन करने से 10 प्रकार के (3 कायिक ,4 वाचिक, 3 मानसिक) पापों नाश होता है।*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁🙏🏻🌞 *~* *पंचक*
*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*
*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*
*एकादशी:*
*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*
*शुरू – 14:57, जून 01.*
*खत्म – 12:04, जून 02.*
*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*
*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*
*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*
*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*
*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*
*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*
*अमावस्या:*
*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।*
*पूर्णमासी:*
*5. जून 3:15 AM से*
*6. जून 12:42 AM तक*
*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*
मेष -
आज आपका समय काफी व्यस्तता भरा रह सकता है। काम में आपका दिन बीतेगा। कुछ लोगों को ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है। हो सकता है काम के दबाव में आज आप अत्यधिक तनाव महसूस करेंगे। आपके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल नजर आएगी लेकिन परिस्थितियां जल्दी ही आपके पक्ष में बदल सकती हैं, अपनी योग्यता और कुशलता पर पूरा भरोसा रखें। समय आपके अनुकूल होने के संकेत हैं।
वृष -
आज का दिन आप अपनी छवि को बेहतर बनाने और कुछ नई ख्याति अर्जित करने की योजना पर काम करेंगे। आपको अपने काम करने के तरीकों के लिए वरिष्ठों से काफी प्रशंसा मिल सकती है। आज आप अपने काम और रिश्तों के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। लोगों को उनके विचार प्रकट करने से ना रोकें। सभी के विचारों को जानने या समझने की कोशिश करें।
मिथुन
आज आप खुद को काफी उम्मीदों से भरा हुआ और सकारात्मक पाएंगे। कुछ नए काम आपको आकर्षित कर सकते हैं और आपको किसी ऐसे इंसान से मिलने का भी मौका मिल सकता है, जिसके लिए आप लंबे समय से सोच रहे थे। आज आप अपने कामों को कुछ अतिरिक्त मेहनत के साथ समय से पहले ही परिणाम तक पहुंचा सकते हैं। आपको अपने रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है। इससे आपमें भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
कर्क -
आपके लिए दिन आज कुछ खास रह सकता है। पर्सनल लाइफ में कोई अच्छा अचीवमेंट मिलने के योग हैं। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। कुछ लोगों के लिए दिन प्रोफेशनल तौर पर भी बहुत लाभकारी रहने वाला है। कोई अच्छी सूचना आपका इंतजार कर रही है। संभव है आपको अपने कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी या तरक्की मिल सकती है। आपको किसी मित्र या करीबी व्यक्ति से कोई सरप्राइज मिल सकता है। जो आपको काफी प्रसन्नता देगा।
सिंह -
आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत भाग्यशाली है, जो लोग अपने लिए कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अगर आप अपनी पूंजी को कहीं इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। अगर किसी रोजगार स्कीम के तहत कुछ काम करना चाहते हैं तो आज आवेदन करने के लिए दिन काफी अच्छा है। आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। किसी बिजनेस के लिए अगर आप बैंक से ऋण लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा अवसर है।
कन्या -
आज आप अपने कामों में बहुत बेहतरीन साबित हो सकते हैं। आपका अनुभव काम आएगा और आपको नए लोगों के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा। आपको आर्थिक लाभ के लिए भी कुछ ऐसे मौके मिल सकते हैं, जिनका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आपको अपने से ज्यादा अनुभव वालों से थोड़ी सलाह लेने से काफी लाभ हो सकता है। महत्वपूर्ण मामलों में परिवार का भी सहयोग लेने से आपको लाभ हो सकता है।
तुला -
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा हो सकता है। कुछ मामलों में आपको कामों का परिणाम अपेक्षित नहीं मिलेगा। इससे निराशा हो सकती है। करियर के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। आज आपको कुछ अच्छे अवसर मिलने के संकेत भी हैं। लेकिन, इन अवसरों को भुनाने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके लिए समय मिला-जुला ही रहेगा। परेशानियों से घबराए बिना आप सामना करेंगे तो लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक -
आज का दिन आपके लिए कई मायनों में बहुत शानदार साबित हो सकता है। आप पर काम का दबाव रहेगा लेकिन काम की गति तेज रहेगी और आप अपनी जिम्मेदारियों को भी काफी बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। आर्थिक लाभ मिलने और प्रतिष्ठा बढ़ने के संकेत हैं। परिवार में आपको किसी का विरोध झेलना पड़ सकता है। ऐसे समय में कार्ड्स आपको सलाह देते हैं कि इन परिस्थितियों का धैर्य और शांति के साथ सामना करें, सारी बातें अपने आप सुलझ जाएंगी।
धनु -
आज का दिन आपके लिए निराशा से भरा हो सकता है। कोई आपके खिलाफ जा सकता है, अथवा कोई आपसे किया हुआ वादा तोड़ सकता है। इससे आप खुद को ठगा और हताश सा महसूस करेंगे। आज के दिन को आपको खुद की योग्यता से बेहतर बनाना होगा। अगर आप दूसरों के भरोसे रहे तो आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है। अपनी कल्पना शक्ति से अपने लिए नए रास्ते तलाशने के लिए उपयुक्त समय है।
मकर -
आज पुराने कामों को खत्म करके, कुछ नए कामों को शुरू करने का दिन है। आपके पास जिम्मेदारियों की अधिकता रह सकती है, इस कारण आपको काम की गति भी सामान्य से ज्यादा रखनी होगी। आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। संभव है कि आप आज अपने किसी खास दोस्त के साथ पार्टनरशिप में भी नए काम की शुरुआत करें। आपकी प्लानिंग को लोग सहर्ष स्वीकार करेंगे और उस पर अमल भी करेंगे।
कुम्भ -
आज का दिन आपके लिए कुछ नई योजनाओं को मूर्तरूप देने की शुरुआत करने का है। आज सितारों का साथ मिल सकता है, इसलिए अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आज से शुरुआत कर दें। कार्ड्स आपको संकेत दे रहे हैं कि आपको किसी भी मामले में आपको ज्यादा चिंता या तनाव नहीं लेना चाहिए, ये आपकी प्रोडक्टिविटी को प्रभावित कर सकता है। आज आप कहीं दूर स्थान पर यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मीन -
आज का दिन आपके लिए दोहरी जिम्मेदारियों वाला हो सकता है। प्रोफेशनल के साथ ही आप पर कुछ सामाजिक जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। आप दोनों के बीच खुद को थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं। इसके बावजूद आपका दिन आज खुशनुमा रह सकता है। आपके चारों तरफ ऐसे लोग रहेंगे जो आपकी परवाह करते हैं, या जो आपको खुश देखना चाहते हैं। किसी भी मामले में आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी। आज कुछ धन लाभ होने के भी संकेत हैं।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2021 2031, 2040 2060,
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।
नहीं होंगे उत्तराखंड के सीएम रावत और उनके मंत्री क्वारंटाइन
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री क्वारंटाइन नहीं किए जाएंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी कैबिनेट के क्वारंटाइन होने की खबरों पर विराम लग गया है। बताया गया है कि न तो सीएम रावत और न ही उनके मंत्रिमंडल का कोई सदस्य क्वारंटाइन किया जाएगा। दरअसल, मंत्री सतपाल महाराज ने बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में शिरकत की थी। इसके बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रदेश सरकार की पूरी कैबिनेट ही क्वारंटाइन कर दी जाएगी। लेकिन रविवार देर रात इन खबरों पर विराम लग गया।
इससे पहले शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी पूवज़् विधायक अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को खुद सतपाल महाराज की रिपोटज़् भी पॉजिटिव आ गई थी। यही नहीं महाराज का बेटा, बहु समेत 22 कमज़्चारियों की रिपोटज़् भी पॉजिटिव आई थी। रिपोटज़् सावज़्जनिक होते ही राज्य में हड़कंप मच गया क्योंकि शक्रवार को सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे और इस बैठक में स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल थे। इतना ही नहीं महाराज ने इसके बाद पर्यटन विभाग की बैठक में भी शिरकत की थी।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज परिवार सहित कोरोंना पॉजिटिव l
टीआर ब्यूरों l
देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी। वे फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा उनके बेटे, बहू समेत स्टाफ के 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद हड़कंप मच गया है क्योंकि सतपाल महाराज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इतना ही नहीं पर्यटन विभाग की एक बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल हुए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वरांटाइन किया जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री समते उत्तराखंड की पूरी कैबिनेट ही क्वारंटाइन हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की वार्ता
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड 19 को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्षों से ली। रविवार को सीएमयोगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पार्टी के जिला व नगर अध्यक्षों से बात करते हुए प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि किस प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था की गई और उनके भोजन की समुचित व्यवस्था की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित काफी लोग मौजूद रहे l
लॉक डाउन का खुला उल्लंघन कर शुक्रताल पहुँचा जनसैलाब,
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l ज़िला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कहा था कि इस वर्ष लॉक डाउन के चलते मेले का आयोजन नहीं होगा l लॉकडाउन में प्रतिबंध के बावजूद प्रशासन की बिना अनुमति के ज्येष्ठ दशहरे के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड शुकतीर्थ पहुंच गई है। श्रद्धालुओं ने रविवार को गंगा स्नान व दीपदान किया। हालांकि घाट पर न तो साफ सफाई की गई है और गंगा में भी घाट के पास कीचड व पेड पौधे हैं लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था सब पर भारी पड़ रही है। आश्रमों के कपाट बन्द होने से श्रद्धालु तेज बारिश में भीगते नजर आये।ज्येष्ठ गंगा दशहरे पर शुकतीर्थ में रविवार की सुबह से ही ट्रेक्टर ट्रालियों व अपने निजी वाहनों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
प्राचीन तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष जिला पंचायत द्वारा ज्येष्ठ गंगा दशहरे के अवसर पर स्नान मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दो लाख से अधिक लोग दिनभर में गंगा स्नान करते रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को पिछले करीब 68 दिनों से जारी लॉक डाउन में धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लॉकडाउन-4 का आखिरी दिन होने के कारण प्रतिबंध लागू हैं। पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी अनलॉक-1 के संबंध में आई। जिसमें धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोलने की बात कही गई है। इसी से उत्साहित होकर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए चल दिए। लॉक डाउन प्रतिबंध के चलते प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन को रद्द किया गया है, जिसके चलते शुकतीर्थ में मेले के दौरान लगने वाले बाजार आदि नही लगाए गए हैं। कोई व्यवस्था घाट पर भी स्नान के लिए नही की गई है। भोपा पुलिस द्वारा शुकतीर्थ में सभी दुकानें भी बन्द करायी गयी हैं। इसके बावजूद रविवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं का शुकतीर्थ पहुंचना शुरू हो गया। देर शाम तक हजारो श्रद्धालु टेक्टर ट्रॉली, मोटर साइकिल आदि वाहनों से शुकतीर्थ पहुंचते रहे थे। श्रद्धालुओं ने बारिश के बीच गंगा स्नान किया व पितरों के निमित दीपदान किया। --तैयारी न होने से फैली अव्यवस्थाप्रशासन द्वारा मेला आयोजन की कोई अनुमति न देने से किसी प्रकार की स्नान आदि की व्यवस्था इस बार जिला पंचायत द्वारा नहीं की गयी है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। पीने का पानी, जलपान, उचित प्रकाश व्यवस्था आदि न होने से श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। --भारी गन्दगी के बीच हो रहा गंगा स्नान ज्येष्ठ गंगा दशहरे पर मेले का आयोजन नही होने के कारण गंगा घाट के सामने गंगा नदी की सफाई नही कराई गई है। गंगा घाट पर भारी गन्दगी फैली हुई है। घाट से उतरते ही पानी में जलकुम्भी तथा सिल्ट आदि होने के कारण श्रद्धालु गंगा घाट से इतर गहरे पानी में जाकर स्नान कर रहे हैं। जिससे खतरा भी हो सकता है। हालांकि कोई इंतजाम न तो घाट पर है और न ही किसी डूबते को बचाने के लिए गोताखोर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि मुख्य स्नान रविवार की देर रात से शुरू होकर सोमवार की सुबह तक रहेगा। --सोशल डिस्टेंस व मास्क को भूलेलॉक डाउन के प्रतिबंध लागू होने और कोरोना संक्रमण रोकने को सोशल डिस्टेंस व चेहरे पर मास्क लगाने की अनिवार्यता के बावजूद यहां गंगा स्नान को पहुंचे लापरवाह श्रद्धालु न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। वाहनों में भरकर पहुंच रही भीड को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन ने हाथ खडे कर दिये हैं। --आश्रमों के बाहर बैठाया पहराश्रद्धालु आश्रमों न ठहरे, इसे लेकर प्रशासन द्वारा आश्रमों के द्वार पर पुलिस का पहरा बैठाया गया है। आश्रमों में प्रवेश को लेकर श्रद्धालु पुलिस से निवेदन कर रहे हैं। गंगा घाट पर सभी दुकानें बन्द होने से श्रद्धालुओं ने स्वयं खाना बनाकर खाने की व्यवस्था की।
काफी श्रद्धालुओं को वापस लौटायावहीं श्रद्धालुओं की बढती भीड को देखकर मोरना पुलिस चौकी पर पुलिस द्वारा शुकतीर्थ में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को रोककर कोरोना महामारी व लॉकडाउन का हवाला देकर वापस भेज दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने वैकल्पिक मार्गों को अपनाते हुए शुकतीर्थ जाना जारी रखा। इस दौरान मोरना में जाम की स्थिति बनी रही। शुकतीर्थ में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से की गई बैठक
टीआर ब्यूरों I
मुजफ्फरनगर lअंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज वोरा विधायक लखनऊ की अध्यक्षता में एक वीडियो बैठक आयोजित हुई जिसमें कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विधायक मुजफ्फरनगर, राहुल गोयल अध्यक्ष मुजफ्फरनगर,शिशु कांत गर्ग महासचिव, सुशील संगल कोषाध्यक्ष,पवन बंसल संगठन मंत्री वह अन्य प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे साथ में राष्ट्रीय महासचिव बाबूराम गुप्ता ने भी समाज के प्रति अपना मार्गदर्शन दिया आईवीएफ रिलीफ फंड के लिए 100₹ या उसे ज्यादे इच्छा अनुसार योगदान व रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया मंत्री उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि लॉक डाउन में वैश्य समाज की दान में मदद करने में सबसे ज्यादा भागीदारी रही है हमने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से यह भी अनुरोध किया है कि व्यापारियों को उद्योग लगाने में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के मुजफ्फरनगर अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा कि मुजफ्फरनगर के फेस समाज के व्यापारियों ने अपने व्यापार उद्योग बंद होने के बावजूद भी निर्धन व जरूरतमंद परिवारों की तन मन धन से मदद की वह सरकार को भी मदद की जो वैश्य समाज के यह बहुत गर्व की बात है वह अन्य पद अधिकारी ने अपनी अपनी बातें रखी मैं अपने सुझाव दिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज वोरा विधायक लखनऊ ने कहा कि अभी कोई भी सभा करना संभव नहीं है आगे जो भी कार्यक्रम होगा वे सभी जूमएप के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करी जाएगी वह अभी सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर आदि से अपने परिवार की व्यस्त समाज की सुरक्षा करने का संदेश दिया इस कॉन्फ्रेंसिंग में मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष राहुल गोयल, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट, सुशील संगल, पवन बंसल मौजूद रहे
रात्रि कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालो पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई :- अभिषेक यादव
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l जिले में लॉकडाउन में सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं दिन में पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे। बगैर मास्क लगाए सडक पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने नसीहत भी किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉकडाउन के दृष्टिगत शहर के मुख्य चौराहों महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अस्पताल तिराहा का निरीक्षण कर डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने हेतु निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शाम 7 बजे के बाद लॉकडाउन में अनावश्यक घूमने वाले लोगों के वाहनों का चालान काटे जाए। रात्रि में पुलिस को बैरियर लगाकर सख्त चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल मैडिकल इमरजेंसी को छोडकर अन्य किसी भी वाहन के सड़क पर मिलने पर उसका चालान कर दिया जाए। रविवार को पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मास्क को लेकर भी अभियान चलाया। पुलिस ने मिनाक्षी चौक, रामपुरी गेट व अन्य कई स्थानों पर चैकिंग चलाते हुए जुर्माना किया। उन्होंने लोगों को दोबारा बगैर मास्क लगाए घूमने पर चेतावनी भी दी।
उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सोपे भोजन के पैकेट
मुजफ्फरनगर l सेवा के *63वे दिन* व *लॉक डाउन 4 के अंतिम दिन* की कड़ी में
*प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में *जरूरतमंद लोगों* के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के व्यापारी वासु गोयल(विशाल ट्रेडर्स)* द्वारा की गयी,
भोजन के पैकिट वितरण के लिए सौंपे प्रशासन को सौपे गए,
इस अवसर पर *प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल* ने कहा कि संगठन द्वारा पहले लॉक डाउन से जारी निरन्तर भोजन सेवा का आज समापन कर दिया गया है,पूरे लॉक डाउन के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों एव व्यपारियो के सहयोग से निरन्तर भोजन सेवा के अलावा, जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराना, एवं हमारे कोरोना योद्धा जिसमें सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी एवं हमारे मीडियाकर्मियों को भी संगठन के द्वारा सम्मानित एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया,
*नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी* ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी *व्यपारियो, पदाधिकारियों* का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से *चारो लॉक डाउन* में निरन्तर सेवा का यह क्रम जारी रहा,भोजन सौपने के दौरान तरुण मित्तल,वासु ग़ोयल,शिवकुमार सिंघल,अनिल सिंघल,अभिलक्ष मित्तल उपस्थित रहे।।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री होंगे क्वॉरेंटाइन
टीआर ब्यूरों l
देहरादून l पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री क्वारंटाइन किये जाएंगे।
बीती 29 मई को हुई कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय मौजूद नहीं थी। लिहाजा यह दोनों मंत्री क्वारंटाइन होने से बच गए।
जबकि सूबे के मुख्य सचिव, सचिव, समेत कई आला अधिकारी जो इस कैबिनेट में मौजूद थे, उन सभी को होम क्वारंटाइन किए जाएंगे।
यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देते हुए बताया कि सरकर के सभी मंत्री और अधिकारी होम क्वारंटाइन के दौरान केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे।
शामली में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l जिले में लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को भी शामली शहर में दो कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया है। जबकि जिस स्थान से ये दोनों केस मिले हैं उसे सील करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से बचाव को देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है। जनपद शामली की बात करे तो लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जहां कोरोना पॉजेटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको घरों के लिए भेज दिया गया है वही अब शामली नगर में एक बार फिर दो केस सामने आने से हडकंप मच गया है। ये दोनों लोग नगर के दयानंद नगर मौहल्ले के बताये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया है। डीएम जसजीत कौर का कहना है कि जिले में अब एक्टिव केस 9 हो गए हैं। जिले में अब तक 37 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 28 ठीक होकर आपने घर जा चुके हैं।
कोरोना पॉजिटिव का इलाज करने पर शहर के तीन डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
टीआर ब्यूरों I
मुजफ्फरनगर lकोरोना संक्रमित मिली दाल मंडी निवासी महिला शिक्षिका की कांटेक्ट चेन में आने पर नगर में तीन चिकित्सकों के क्लिनिक/अस्पताल प्रशासन ने सील कर दिए हैं। चिकित्सकों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ कार्यालय को बिना सूचना दिए बुखार पीड़ित महिला व उसके परिजनों का उपचार करने वाले तीनों चिकित्सकों के खिलाफ सीएमओ ने इन्फैक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल (आईपीसी) के प्रशिक्षण में कोविड-19 के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर सीएमओ ने एपिडेमिक एक्ट एवं विधियों के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर महिला के परिजनों समेत उसकी फर्स्ट कांटेक्ट में आए कुल 15 लोगों को प्रशासन ने उनके घरों से बुलाकर इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन कर दिया है।
मुजफ्फरनगर में दाल मंडी में निवासी नगर के एक डिग्री कॉलेज में कार्यरत शिक्षिका के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। दरअसल महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्य को लगातार खांसी व बुखार बना हुआ था। यह कोरोना का लक्षण होता है। उसने सबसे पहले चौधरी चरण सिंह मार्किट में वरिष्ठ फिजीशियन डा.एमएल गर्ग को दिखाया। हालांकि वह करीब दस दिन पूर्व उन्हें दिखाने गई थी। महिला के खांसी बुखार के लक्षण देखकर उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इसके बाद महिला ने भगत सिंह रोड पर डा. अरूण अरोरा से भी अपने पुत्र के बुखार का उपचार कराया। इसके बाद वह अपने पुत्र को दिखाने के लिए सदर बाजार में डा. हेमंत कुमार के यहां भी गई। बताया जाता है कि उसे तीन दिन से तो तेज बुखार था इसलिए चिकित्सकों ने उसका कोरोना टेस्ट कराया। उसके कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया। एसपी सिटी सतपाल अंतिल और नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की टीम ने महिला से उसकी कांटेक्ट चेन की जानकारी ली तो उसने बताया कि वह अपने बच्चे को दिखाने सदर बाजार में डा. हेमंत के हॉस्पिटल में गई थी। उसने डा.एमएल गर्ग से स्वयं व परिवार के अन्य सदस्य का उपचार कराया और डा. अरूण अरोरा से भी बेटे के बुखार का उपचार कराने की बात कही तो प्रशासन ने इन तीनों डाक्टरों के क्लीनिक फिलहाल सील कर दिए हैं। चिकित्सकों को फिलहाल होम क्वारंटाइन पर रहने को कहा गया है। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपडा ने नगर कोतवाली में तीनों चिकित्सकों के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कोविड-19 के संबंध में इन्फेक्शन प्रिवेंशन कंट्रोल (आईपीसी) के प्रशिक्षण में समस्त निजी चिकित्सकों को अवगत करा दिया गया था कि किसी भी निजी नर्सिंग होम, निजी हॉस्पिटल या क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब में अगर कोई खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई आदि लक्षणों वाला मरीज उपचार कराने को आता है तो उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपलबध कराई जाएं। तीनों चिकित्सकों ने महिला व उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों का उपचार किया। (तहरीर में तीनों के नाम दिए गए हैं) पर इनकी सूचना सीएमओ कार्यालय को नही दी गई। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से उक्त तीनों चिकित्सकों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट एवं विधियों के तहत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने को कहा है।
उधर महिला के परिवार के करीब 11 सदस्यों समेत फर्स्ट कांटेक्ट के 15 सदस्यों को प्रशासन ने उनके घर से हटाकर इंस्टीटयूशनल क्वारंटाइन सैंटर में भेज दिया है। अभी तक यह स्पस्ट नही हुआ कि महिला किस कोरोना संक्रमित की चेन में आकर कोरोना पॉजिटिव मिली है। यही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता का कारण हैं क्योंकि महिला की ट्रैवल्स हिस्ट्री भी ऐसी नही हैं कि वह कोरोना संक्रमित हो। इसी को लेकर अधिक सतर्कता करती जा रही है। --मोबाइल की दुकान भी सील की गईमुजफ्फरनगर। अग्रवाल मार्किट में एक मोबाइल की दुकान पर भी संक्रमित मिली दाल मंडी की महिला मोबाइल खरीदने गई थी। उसकी कांटेक्ट चेन का पता लगने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मोबाइल विक्रेता से बात करने पहुंची तो रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण यह बाजार बंद मिला। हालांकि मोबाइल की दुकान को भी फिलहाल सील किया गया है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...