रविवार, 31 मई 2020

शामली में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l  जिले में लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को भी शामली शहर में दो कोरोना पॉजेटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया है। जबकि जिस स्थान से ये दोनों केस मिले हैं उसे सील करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से बचाव को देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है। जनपद शामली की बात करे तो लगातार कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जहां कोरोना पॉजेटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको घरों के लिए भेज दिया गया है वही अब शामली नगर में एक बार फिर दो केस सामने आने से हडकंप मच गया है। ये दोनों लोग नगर के दयानंद नगर मौहल्ले के बताये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को झिंझाना में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया है। डीएम जसजीत कौर का कहना है कि जिले में अब एक्टिव केस 9 हो गए हैं। जिले में अब तक 37 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 28 ठीक होकर आपने घर जा चुके हैं।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...