सोमवार, 1 जून 2020

पुलिस मुठभेड़ के बाद 10 हजार का इनामी लुटेरा  गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर।  मंसूरपुर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के बाद 10000 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दरअसल करीब 1 वर्ष पूर्व 16 मई को थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम रुकनपुर निवासी  रामकरण से पल्सर मोटर साईकिल सवार  दो बदमाशों मुकेश  व राहुल ने  गन्ना भवन सामने कस्बा खतौली में  1 लाख रुपये लूट लिए लिए थे। जिसका थाना खतौली पर मुकदमा पंजीकृत था जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त राहुल को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी मुकेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मुकेश तभी से फरार चल रहा था देर रात्रि सीओ खतौली आशीष प्रताप के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में  एसआई शिव कुमार,कांस्टेबल मुकेश आदि ने मुठभेड़ के बाद बदमाश मुकेश उर्फ मुल्ला भातू पुत्र कैलाश चंद उर्फ  रामचंद्र निवासी आदर्श कॉलोनी भातु लाइन थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मुकेश एक शातिर किस्म का लुटेरा है जिस पर एसएसपी मुजफ्फरनगर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित था और वह 1 वर्ष से पुलिस मुठभेड़ व लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे मुठभेड़ के बाद देर रात से गिरफ्तार कर लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...