रविवार, 31 मई 2020

उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सोपे भोजन के पैकेट

 


 


मुजफ्फरनगर l सेवा के *63वे दिन* व *लॉक डाउन 4 के अंतिम दिन* की कड़ी में 


*प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल  के मार्गदर्शन में *जरूरतमंद लोगों* के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के व्यापारी वासु गोयल(विशाल ट्रेडर्स)* द्वारा की गयी,


भोजन के पैकिट वितरण के लिए सौंपे प्रशासन को सौपे गए,


इस अवसर पर *प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल* ने कहा कि संगठन द्वारा पहले लॉक डाउन से जारी निरन्तर भोजन सेवा का आज समापन कर दिया गया है,पूरे लॉक डाउन के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों एव व्यपारियो के सहयोग से निरन्तर भोजन सेवा के अलावा, जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराना, एवं हमारे कोरोना योद्धा जिसमें सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी एवं हमारे मीडियाकर्मियों को भी संगठन के द्वारा सम्मानित एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया,


 


 *नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी* ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी *व्यपारियो, पदाधिकारियों* का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से *चारो लॉक डाउन* में निरन्तर सेवा का यह क्रम जारी रहा,भोजन सौपने के दौरान तरुण मित्तल,वासु ग़ोयल,शिवकुमार सिंघल,अनिल सिंघल,अभिलक्ष मित्तल उपस्थित रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

चौधरी नरेश टिकैत ने की लाठीचार्ज की निंदा

 सिसौली। देहरादून जा रहे किसानों पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुई लाठी चार्ज के संबंध में व आगामी 24 तारीख को डिप्टी चीफ मिनिस्टर जम्मू कश्मीर...