रविवार, 31 मई 2020

रात्रि कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालो पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई :- अभिषेक यादव

टीआर ब्यूरों l


 मुजफ्फरनगर l जिले में लॉकडाउन में सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं दिन में पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे। बगैर मास्क लगाए सडक पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने नसीहत भी किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉकडाउन के दृष्टिगत शहर के मुख्य चौराहों महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अस्पताल तिराहा का निरीक्षण कर डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने हेतु निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शाम 7 बजे के बाद लॉकडाउन में अनावश्यक घूमने वाले लोगों के वाहनों का चालान काटे जाए। रात्रि में पुलिस को बैरियर लगाकर सख्त चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल मैडिकल इमरजेंसी को छोडकर अन्य किसी भी वाहन के सड़क पर मिलने पर उसका चालान कर दिया जाए। रविवार को पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मास्क को लेकर भी अभियान चलाया। पुलिस ने मिनाक्षी चौक, रामपुरी गेट व अन्य कई स्थानों पर चैकिंग चलाते हुए जुर्माना किया। उन्होंने लोगों को दोबारा बगैर मास्क लगाए घूमने पर चेतावनी भी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...