सोमवार, 1 जून 2020

आखिर सड़कों पर उतरी रोडवेज बसें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सोमवार से अनलॉक-1.0 शुरू हो गया है. इसके तहत तमाम तरह की रियायतें दी गई हैं. ऐसे में अब उत्‍तर प्रदेश में बसों का संचालन शुरू हो गया है. यूपी रोडवेज ने लगभग 7500 बसों को सड़कों पर उतारा है. जाहिर सी बात है कि इससे लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत मिलेगी. यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थितियों का निरीक्षण किया. उन्होंने लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंचकर बसों के संचालन की स्थितियों का जायज़ा लिया.


 राजशेखर ने कहा कि बस अड्डे पर आने वाले हर यात्री का थर्मल स्कैन किया जा रहा है, जिसके बाद उसको सैनिटाइज किया जा रहा है. हैंड सैनिटाइजेशन के बाद यात्रियों को बसों में बैठने की इजाजत दी जा रही है. राजशेखर ने कहा कि जिन बसों को सेवा में लगाया गया है, वे सभी बसें पूरी तरह सैनिटाइज्ड हैं यानी डिपो से पूरी बस को सैनिटाइज करने के बाद ही सफर के संचालन में लगाया जा रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...