शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

प्रेमी जोडों को दबोचने गए क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोंकझोंक

मुजफ्फरनगर। वैलेन्टाइन डे पर विरोध कर रहे क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कमल सिनेमा बिल्डिंग में स्थित एक गेस्ट हाउस पर कुछ जोड़ों को पकड लिया। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रांति शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 
14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे का विरोध कर रहे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता आज सवेरे से ही विभिन्न रेस्टोरेंटों व होटलों पर निगाहे जमाये बैठे थे। क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कमल सिनेमा स्थित चर्चित गेस्ट हाउस राज में कुछ जोडे मौजूद है इस जानकारी पर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता गेस्ट हाउस पर पहुंच गये और गेस्ट हाउस मालिक से कमरे दिखाने के लिए कहा। इस बीच गेस्ट हाउस मालिक ने दो जोडों से वहां से निकाल दिया जिस पर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि गेस्ट हाउस में अभी भी ओर जोडे मौजूद हे। हंगामे की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी पाकर सीओ सिटी हरीश भदौरिया भी शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये और हंगामा कर रहे क्रांति शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।


जानसठ कोतवाली के नए भवन का उद्घाटन किया

मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली में नवनिर्मित कार्यालय का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने उद्घाटन किया। 
आज इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सभी लोगों के सहयोग से समाज में शांति व्यवस्था बनाने के लिए कार्य कर रही। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से आपराधिक तत्वों पर बेहतर तरीके से लगाम लगाई जा सकती है।


गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

आज का पंचाग 14 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 
⛅ *दिनांक 14 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - षष्ठी शाम 06:21 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 07:28 तक तत्पश्चात विशाखा*
⛅ *योग - गण्ड शाम 04:51 तक  तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:17 से दोपहर 12:41 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:11*
⛅ *सूर्यास्त - 18:34* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - मातृ-पितृ पूजन दिवस*
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 
🌷 *अनिद्रा के रोग में* 🌷
🍉 *३ ग्राम तरबूज के सफ़ेद बीज पीस के उसमें ३ ग्राम खसखस पीस के सुबह अथवा शाम को १ हफ्ते तक खाएं ।*
🍸 *६ ग्राम खसखस २५० ग्राम पानी में पीस के छान लें और उसमें २०-२५ ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह या शाम पियें ।*
🍎 *मीठे सेब का मुरब्बा खाएं ।*
🍼 *रात को दूध पियें ।*
🙏🏻 *रात को सोते समय ॐ का लम्बा उच्चारण १५ मिनट तक करें ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *क्रोधी व्यक्ति के लिए* 🌷
😬 *जिन्हें गुस्सा आता हो, वे सुबह २ मीठे सेब खूब चबा -चबा कर खाएं ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कोई भी ग्रह विपरीत हो तो*🌷 
🙏🏻 *नौ ग्रहों में से कोई भी ग्रह*
 *किसी का विपरीत हो या कष्टदायी हो रहा हो तो शिवजी की पूजा करने से सब शांत रहते हैं | सब ग्रहों के स्वामी हैं शिवजी*।
🙏🏻 - 💐🙏🏻
पंचक
       26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
            5फरबरी बुधवार 
             19फरबरी बुधवार
प्रदोष 
          6फरबरी शुक्रवार
          20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
            9फरबरी रविवार
अमावस्या
            23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
                  21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
                     1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
                      1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
                      14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
                     1;14;24;26;28फरबरी


मेष
पॉजिटिव - दूसरे लोग आपकी योग्यताओं की प्रशंसा करेंगे। इस समय आप लोगों से अधिक मिलना और बातचीत करना चाहेंगे। आप किसी भी गृहकार्य के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभी आपके पिता या पिता के समान किसी व्यक्ति को आपकी मदद की ज़रूरत होगी या वो आपकी सहायता कर सकते हैं।
नेगेटिव - आपके जीवन के आलोचक जो आपका अच्छा नहीं चाहते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करना बेहतर होगा। आप उन चीज़ों के बारे में चिंता कर सकते हैं जिनकी ज़रूरत भी नहीं है। अगर चीज़ें आपकी अपेक्षाओं की मुताबिक नहीं होती हैं तो आप निराश महसूस करेंगे। 
लव - इस समय आपका ध्यान केवल अपने काम पर है, इसलिए प्यार या रोमांस आपकी प्राथमिकता नहीं है। आपके रोमांटिक विचार चीजों के उग्र बना सकते हैं इसलिए थोड़ा सब्र रखें।
व्यवसाय - आपका व्यवसायिक साझेदार भी अपनी चतुर बुद्धि का इस्तेमाल कर आपको भी लाभ पहुँचाएगा और स्वयं भी लाभ अर्जित करेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और पीड़ित होने की संभावना रहेगी। अतः अच्छा खान पान और नियमित दिनचर्या ही आपके लिए कारगर उपाय साबित होगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक
वृष
पॉजिटिव - इस समय जो लोग विवाह या दोस्तों के माध्यम से आपसे जुड़े हुए हैं, वो आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह लोग आपको नए विचारों या आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि से भी जोड़ेंगे। आप नयी यात्रा को शुरू करने के लिए तैयार हैं जो विदेश यात्रा या औपचारिक हो सकती है।
नेगेटिव - अवास्तविक योजनाएं बनाने से बचें और वो करे जिन्हे आप कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें पूरा करने का यह अच्छा मौका है। बेहतर परिणाम देकर अपने साथियों को यह दिखा दें कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं। एक दुर्घटना या गलती आपको अकेला महसूस कराएगी या आलोचना का कारण बनाएगी।
लव - आप जीवन के सांसारिक पहलुओं के बीच संतुलन बनाये रखने में इच्छुक हैं लेकिन ऐसे में इस शारीरिक आकर्षण को न भूलें जो आप किसी खास व्यक्ति के लिए महसूस कर रहे हैं।
व्यवसाय - यदि आप व्यापार करते हैं, तो राहु की स्थिति आपके कामकाज को चौगुना करने में सहायक साबित होगी और इसके लिए आपकी सूझबूझ ही जिम्मेदार होगी।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य की बाधा चाहे वो अपनी हो या किसी प्रियजन की, आपको अस्पताल में जाने के लिए मजबूर कर सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: छ


मिथुन
पॉजिटिव - इस समय आपके बॉस और अधिकारी सभी आपके विचारों को सुनने के लिए तैयार हैं। यह अच्छे भाग्य से भरपूर क्षण हैं जिनका प्रयोग आप अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान कर सकते हैं। आपको नए विश्वासों का विस्तार करने या नए अवसरों को सीखने में मदद मिलेगी।
नेगेटिव - कड़ी मेहनत करना जारी रखें और प्रतिस्पर्धा को अनदेखा करें। अपने विचारों के साथ अकेले रहने के लिए समय निकालें। ध्यान करें और अपने बुजुर्गों और समझदार रिश्तेदारों से बातचीत करें। मन की शांति आवश्यक है, लेकिन केवल तभी जब आप परिवर्तन और आलोचना को स्वीकार करते हैं।
लव - रोमांस और यौन सुख की सुरक्षित तलाश के कारण अपने आपको मौजूदा देखरेख से विचलित होने दें। अपने दोस्तों के समूह से बाहर निकले और नए व दिलचस्प लोगों से बातचीत करें।
व्यवसाय - आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे और उसके बदले में आपको कुछ नई सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है, जिसमें कंपनी द्वारा प्रदत्त घर अथवा वाहन मिल सकता है।
स्वास्थ्य - डॉक्टर या सलाहकार से मिलें और अपनी खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: चार
कर्क
पॉजिटिव - जो भी साधन उपलब्ध हैं, उनके माध्यम से प्रभावी ढंग से संवाद करें। अपनी रचनात्मकता को दूसरे लोगों तक पहुंचाए। करियर में वास्तविक बदलाव की भी संभावना है। आपको इस चरण में अपने अध्यापक या सलाहकार की कंपनी में यात्रा कर सकते है। अच्छी बात यह है कि अभी आपको अपने नकारात्मक दृष्टिकोण से छुटकारा मिलेगा।
नेगेटिव - इस अवधि में चर्चा और बहस की भी संभावना है। कोई दुर्घटना या कोई कानूनी समस्या अभी आपको तनाव देगी। आप चिंताओं से हताश महसूस कर सकते हैं और प्रतिष्ठा को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं। उन लोगों के बारे में भी सोचें जो आप पर निर्भर हैं जैसे आपके पालतू जानवर और बच्चे। 
लव - दिल के मामले इस समय आपके लिए मुख्य हैं। इस समय आप स्वयं को स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे आपके आकर्षण की शक्ति इस समय उच्च स्तर पर हैं किंतु जिसे आप चाहते हैं उसके पास जाएँ, न की उसके आने का इंतज़ार करें।
व्यवसाय - आप अपनी तीव्र बुद्धि का प्रदर्शन अपने कार्य क्षेत्र में करेंगे, जिससे कठिन से कठिन कामों को भी आप अच्छे से संपादित कर पाएंगे और आपके काम की प्रशंसा होगी।
स्वास्थ्य - नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार यह कहा जा सकता है कि आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: नौ
सिंह
पॉजिटिव - आध्यात्मिक और पेशेवर दोनों रूप में, अपने क्षितिज का विकास करने के लिए इस अनुभव का उपयोग करें। इस अवधि में आपको अपनी बढ़ी हुई एकाग्रता का लाभ उठा सकते हैं। आप अधिक समय सोचने में व्यतीत करते हैं। कोई अप्रत्याशित धन विरासत या किसी नयी आय के रूप में प्राप्त होगा।
नेगेटिव - शिक्षक या पिता के समान किसी व्यक्ति की समस्याओं के कारण आपकी यात्रा की योजना रद्द या देरी हो सकती हैं। अपनी परेशानियों से निपटने के लिए बुराइयों से बचे, इसके बजाय आध्यात्मिक रास्तों का सहारा लें। भाई बहनों, पड़ोसियों या सहयोगियों सहित उन सब की मदद करें जिन्हे ज़रूरत है।
लव - अपने रिश्ते के लक्ष्यों पर काम करें और आप जो चाहते हैं उस पर अटल रहें। याद रखें, दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को देखा या अनुभव नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें केवल दिल से महसूस किया जा सकता है।
व्यवसाय - आपके सहकर्मी भी आपके करियर को मजबूती देने में आपका पूरा सहयोग करेंगे, क्योंकि वे एक मित्र की भांति आपके सुख दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे।
स्वास्थ्य - उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता की चाबी कही गई है, इसलिए अपनी इस चाबी को संभाल कर रखना आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: एक


कन्या
पॉजिटिव - यह समय आपको उत्सुकता, शब्दों का उचित उपयोग और एक साथ कई काम करने की क्षमता प्रदान कर रहा है। आप अपना समय फ़ोन पर बात करने, ईमेल लिखने, यात्रा, चैटिंग, लोगों से बातचीत करने, आदि में व्यतीत कर सकते हैं। आप सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।और अपने शब्दों से किसी को भी प्रभावित कर लेंगे।
नेगेटिव - खर्चों और भावनाओं दोनों में संतुलन बनाये रखें। बुद्धिमानी से निवेश करें। फालतू बातों पर आपकी बहस भी हो सकती है। लोगों के बारे में आसानी से राय न बनाएं क्योंकि दूसरे भी आपके बारे में ऐसी राय बनाने में देरी नहीं करते। काम में अनावश्यक प्रतियोगिता में शामिल होने से बचे।
लव - यात्रा मुख्य रूप से आपके दांपत्य जीवन में प्यार का रस घोलने में अहम् भूमिका निभाएगी, क्योंकि ये एक निजी यात्रा होगी जिसमें आप अपने जीवन साथी को बहुत ही खुश रखने का प्रयास करेंगे और चाहेंगे की उनके चेहरे पर वो मुस्कान आये, जिसमें आपका दिल छुपा है।
व्यवसाय - आपके खर्चे अपेक्षाकृत कम रहेंगे और इसकी वजह से आप विजेता की स्थिति में रहेंगे। यदि आप किसी कलात्मक अभिरुचि को आगे बढ़ाएंगे तो उससे भी आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है।
स्वास्थ्य - उत्तम दिनचर्या रखकर और अपने शरीर के प्रति सजग रहकर आप अनेक स्वास्थ्य समस्याओं से बचे रह पाएंगे।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
तुला
पॉजिटिव - आपके पास अच्छा मौका है अपने काम के परिणाम को दोगुना या तीन गुना करने का। शब्दों के साथ जिज्ञासा और सुविधा आपको कई काम पहले ही करने की अनुमति दे देगी। फ़ोन वार्तालाप, लिखित पत्राचार और चैट की इस हफ्ते संभावना है। यह आपके लिए निस्संदेह व्यस्त अवधि होगी। 
नेगेटिव - अभी परिवार की उस चिंता को नज़रअंदाज़ करें जिनके कारण आप जल्दबाज़ी में निर्णय ले सकते हैं। मद्यपान, जुआ या असुरक्षित यौन सम्बन्ध आपके लिए हानिकारक हैं, इनकी बजाय उन गतिविधियों पर ध्यान दें जो आपके जीवन को उद्देश्य की भावना प्रदान करें।
लव - अगर आप अधिक उत्साहित महसूस कर रहे हों तो परेशान न हों क्योंकि यह स्वाभाविक है। रोमांस इस हफ्ते आपके कार्ड में है। उस व्यक्ति पर ध्यान दें जो आपके दिल के सबसे करीबी हो।
व्यवसाय - इस दौरान आपको प्रॉपर्टी में थोड़ा निवेश जरूर करना चाहिए क्योंकि यह आने वाले समय में आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है।
स्वास्थ्य - आपको काफी हद तक परेशानियों से निजात मिलेगी।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो
वृश्चिक
पॉजिटिव - कला एवं आध्यात्मिक कार्य इस हफ्ते आपको संतुष्ट रखेंगे और आपके लिए प्रेरणा का स्रोत होंगे। मल्टीटास्किंग हमेशा आसान नहीं होती है, लेकिन आपके लिए यह बहते हुए पानी की तरह है। आपमें आया बदलाव और विश्वास आपको भी हैरान कर देगा।
नेगेटिव - इस चरण में अपने या किसी खास व्यक्ति के परिवार को हुई हानि या बीमारी के कारण आपकी योजनाओं में देरी हो सकती है। अपने जीवन के खास व्यक्ति से अपने विचारों और चिंताओं को शेयर करने से पीछे न हटें। जल्दबाज़ी में कार्य न करें। 
लव - कामुकता और फ़ंतासी इस सप्ताह आपके लिए सपनों की नयी दुनिया की तरह है। दिल में जागी इस असाधारण भावना को प्यार कहते है, इससे आप खुशी, उत्साह व नयी उमंग महसूस करेंगे। आप पाएंगे कि आपकी दुनिया ही बदल गयी है।
व्यवसाय - जो लोग सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम करते हैं अथवा सरकारी नौकरी करते हैं उनके आज का दिन किसी सौगात से कम नहीं होगा क्योंकि इस दौरान उन्हें अत्यधिक लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
स्वास्थ्य - बीमारी या नुकसान आपकी यात्रा की योजनाओं में व्यवधान पैदा कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार


धनु
पॉजिटिव - अप्रत्याशित धन जैसे जुए में जीत, टैक्स रिफंड, शेयर बाजार में अच्छा सौदा इस हफ्ते आपको मिल रहा है। अपने बजट को संतुलित करने और ऋण चुकाने के लिए इसका प्रयोग करें। चीजों के बारे में बात करना और सोचना भविष्य में आपकी सफलता का कारण बनेगा।
नेगेटिव - इस समय आप किसी ऐसे सलाहकार या गुरु की कमी महसूस करेंगे जिन पर अतीत में आपने विश्वास किया था या जिससे अक्सर सलाह लिया करते थे। सट्टेबाज़ी या अधिक ख़रीददारी से बचे। अपने विचारों के साथ अकेले रहने और भविष्य के लिए अच्छी योजनाओं को बनाने के लिए तैयार रहें।
लव - आपका बहुत सारा खर्च भी हो जायेगा, लेकिन जीवन में अपनों और उनकी ख़ुशी से बढ़ कर क्या कुछ और महत्वपूर्ण है? आप घर पर ही सभी सुख सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे और आपके ध्यान का मुख केंद्र आपका जीवन साथी रहेगा।
व्यवसाय - प्रॉपर्टी के माध्यम से धन आने की संभावना रहेगी और आपके बड़े भाई बहन भी आपको आर्थिक तौर पर मदद करेंगे। सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की अच्छी संभावना है।
स्वास्थ्य - कटे-फटे फल भी ना खाएं। ऐसा करके आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात
मकर
पॉजिटिव - आपकी रुचियां अलग अलग चीज़ों में हो सकती हैं, इसलिए आप बोर महसूस नहीं करेंगे। लोगों को बेहतर तरीके से जानने के लिए यह एक शानदार समय है और आपको पता होना चाहिए जो भी और जिसे भी आप जानते हैं वही महत्वपूर्ण है।
नेगेटिव - पारिवारिक मामलों पर ध्यान दें और मतभेदों को दूर करने की लिए काम करें। दादा या दादी की तरह किसी को आपकी मदद या सेवा की आवश्यकता हो सकती है। अपनी शक्तियों और सीमाओं के बारे में जानने के लिए खुद का मूल्यांकन करें। अपनी और दूसरों की ख़ुशी को प्राथमिकता दें।
लव - अभी आपका साथी आपकी प्राथमिकता है। यह रोमांटिक भागीदारी भी हो सकती है जिसमे आपका अधिक समय व्यतीत होगा। आसपास के परिवेश में बदलाव संभव है।
व्यवसाय - कुछ लोगों को अधिक धन प्राप्ति की इच्छा परिवार से दूर ले जा सकती है, ऐसी स्थिति में आपको अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान देना आवश्यक होगा।
स्वास्थ्य - आपको ध्यान देना होगा कि बुखार या किसी प्रकार का इन्फेक्शन आपको परेशान ना करें अन्यथा स्थिति बिगड़ती सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो
कुंभ
पॉजिटिव - आप अपनी नकदी, आय और खर्चे पर नजर रखेंगे और फायदे के बारे में विचार करेंगे। आप अभी पैसे और अपनी सम्पति के साथ साथ व्यक्तिगत मूल्यों पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और अधिक आमदनी के बारे में सोच सकते हैं।
नेगेटिव - कोई क़ानूनी समझौता आपके लिए समस्या बन सकता है और आपके रिश्तों को प्रभावित कर सकता है। अभी नयी बड़ी योजनाएं बनेंगी जिनके लिए कई बैठकों और अनुबंधों की ज़रूरत है।
लव - आपका जीवन साथी इतना खुश होगा की वो भी आप पर दिल खोल कर अपना प्यार लुटायेगा और आपको खुश रखने में कोई कसार बाकी नहीं रखेगा।
व्यवसाय - यदि आप व्यवसायिक साझेदारी में कार्य कर रहे हैं तो आपका अच्छा समय शुरू होगा और इस काम में आपको पहले से अधिक मुनाफ़ा प्राप्त होने लगेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: छ


मीन
पॉजिटिव - प्रोजेक्ट और नयी शुरुआत की योजना का मज़ा लें क्योंकि यह आपको सामान्य वातावरण से किसी आकर्षक स्थान पर ले जा सकता है। उन सब लोगों पर ध्यान दें जो आपको भावनात्मक रूप से सहयोग करते हैं और आपके परिवार या साथी के परिवार की ख़ुशियों को बढ़ाने में सहायता करते हैं। 
नेगेटिव - लोगों से किसी प्रकार की कोई उम्मीद न करें नहीं तो आपको निराश होना पड़ सकता है। अच्छे से सोच विचार कर के महत्वपूर्ण निर्णय लें जिससे आने वाले समय में आपकी स्थिति मजबूत होगी।
लव - आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियों की बहार छायी रहेगी और आप अपने जीवनसाथी के प्रेम पाश में गिरफ्तार रहेंगे। प्रेम ऊपर वाले की वह नियामत है जो हर किसी को नसीब नहीं होती।
व्यवसाय - आपकी आमदनी में आंशिक वृद्धि होने लगेगी और आपको धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त आपको निवेश के जरिए धन प्राप्ति होने की भी संभावना दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य - शनि और सूर्य की युति भी थोड़ी परेशानी दे सकती है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: नौ



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2021, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


जिले की बेटियों का दुबई में डंका

मुजफ्फरनगर।  स्वर्गीय मेहताब खान और सरताज बेगम की बेटियों को कला के क्षेत्र में उनकी शानदार उपलब्धि के लिए महामहिम सुहेल अल जरोनी द्वारा दुबई में सम्मानित किया गया है।


शीबा खान और फ़राह खान दोनों ने प्रारंभिक शिक्षा होली एंगेल्स कान्वेंट स्कूल से अर्जित की है। शीबा खान वर्ष 2008 और फ़राह खान वर्ष 2012 में दुबई शिफ़्ट हो गए थे। हिज एक्ससिलेंसी दुबई के पैलेस में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें उपलब्धि के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
फुनुन कला के रूप में, खान बहनों द्वारा स्थापित कला समुदाय कला के माध्यम से समाज के विभिन्न सामाजिक कारणों के लिए लगन से काम कर रहा है। फ़नुन आर्ट्स सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश करता है। दृढ़ संकल्प के बच्चों के साथ कलाकारों का सहयोग, प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों के लिए कला प्रदर्शनी के माध्यम से धन जुटाना, ये सभी गतिविधियाँ हैं जो फुनूनो के संस्थापकों को सच्ची खुशी देती हैं।
कला के माध्यम से वे समाज के उस क्षेत्र को सामने ला रहे हैं जो सबसे ज्यादा उपेक्षित है। जैसा कि खान बहनों का मानना ​​है कि कला व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है और दिल की सबसे शुद्ध भावना है। यह पुरस्कार समारोह संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले विभिन्न देशों की कई अग्रणी हस्तियों की उपस्थिति में किया गया था। फ़नुन की स्थापना 2016 में ख़ान बहनों शीबा ख़ान और फ़राह ख़ान ने खूबसूरत सोच के साथ की थी:


“एक साथ आना शुरुआत है,
एक साथ रखना प्रक्रिया है,
साथ काम करना सफलता है। ”


डॉ कुल्श्रेश्ठ को मिला बड़ा अवार्ड

मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमेंन डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ को ‘‘एक्जम्पलेरी लीडर इन एजूकेशन इन इंडिया’’ अवार्ड से सम्मानित किया। 


बाद (गुजरात) स्थित होटल प्राइड प्लाजा इंटरलेशनल, बोडकदेव में आयोजित 8वें नेशनल एजूकेशन एक्सीलेंस सम्मिट एवं तीसरे एशिया पैसिफिक एजूकेशन एण्ड टैक्नोलोजी अवार्डस 2020 कार्यक्रम में श्रीराम गुु्रप आॅफ काॅलेजेज के संस्थापक चेयरमेंन डाॅ0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिये ‘‘एक्जम्पलेरी लीडर इन एजूकेशन इन इंडिया’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ को यह अवार्ड श्री धवल रावल, प्रेजीडेंट, एसोचैम गुजरात, डाॅ0 पी0 मन्नार जवाहर, कुलपति, टैक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर,  श्री जितेन्द्र दास, डायरेक्टर, फोर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली एवं श्री भूपेन्द्र पटेल विधायक के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। 
अहमदाबाद (गुजरात) स्थित होटल प्राइड प्लाजा इंटरनेशनल, बोडकदेव में एसोचैम, एजूकेशन पोस्ट एवं नाॅलेज चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे एशिया पैसिफिक एजूकेशन एण्ड टैक्नोलोजी अवार्डस 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवार्ड्स कार्यक्रम में ‘‘इंडस्ट्री 4.0: द न्यू चैलेंज फाॅर यूनिवर्सिटी करीकूलम’’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
सर्वप्रथम सम्मिट में पधारे डाॅ0 जितेन्द्र दास डायरेक्टर, फोर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली एवं श्री अरविन्द पासे, एडिटर-एजूकेशन पोस्ट आदि अतिथिगणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अवार्ड्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमेंन डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ को ‘‘एक्जम्पलेरी लीडर इन एजूकेशन इन इंडिया’’ अवार्ड प्रदान किया गया। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ को यह अवार्ड श्री धवल रावल, प्रेजीडेंट, एसोचैम गुजरात, डाॅ0 पी0 मन्नार जवाहर, कुलपति, टैक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर, श्री जितेन्द्र दास, डायरेक्टर, फोर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली एवं श्री भूपेन्द्र पटेल विधायक के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
अवार्ड्स कार्यक्रम के उपरान्त ‘‘इंडस्ट्री 4.0: द न्यू चैलेंज फाॅर यूनिवर्सिटी करीकूलम’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित वक्ताओं एवं अतिथिगणों ने अपने विचार व्यक्त किये। टैक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी, कोयम्बटूर के कुलपति डाॅ0 पी0 मन्नार जवाहर ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त रखते हुये कहा कि इंडस्ट्री के क्षेत्र में चैथी क्रान्ति आने वाली है परन्तु शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों की संरचना उद्योग जगत की मांग के अनुरूप नहीं है। इस कारण भारतीय पद्धति से औद्योगिक विकास न होकर विदेशी निवेश पर आधारित औद्योगिक विकास हो रहा है। उन्होंने संगोष्ठी में आंकड़े प्रस्तुत कर यह बताने का प्रयास किया कि विश्व के जिन देशों में शिक्षा पद्धति एवं औद्योगिक विकास के मध्य समन्वय पाया जाता है, उन्हीं में समुचित विकास स्तर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर विश्व के बदलते शिक्षा परिदृश्य पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई। अडानी इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फ्रास्ट्रक्चर, अहमदाबाद के प्रोफेसर डाॅ0 कमल किशोर शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा की बढ़ती आॅनलाईन प्रवृत्ति, नये-नये सोफ्टवेयर एवं एप्लीकेशन्स विकसित होने से सदियों पुरानी क्लासरूम व्यवस्था विलुप्त होती दिख रही है, जिस पर गहन मंथन की आवश्यकता है। संगोष्ठी के दौरान शिक्षा पद्धति में नई तकनीकियों जैसे फ्लिप क्लासेस, होम एक्जामिनेशन, टीम टीचिंग, आॅनलाईन लर्निंग आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर आई0सी0एफ0ए0आई0 विश्वविद्यालय, देहरादून के वाईस चांसलर डाॅ0 मुड्डू विनय ने शिक्षा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुये बताया कि वर्तमान व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य मात्र ज्ञान अर्जन करना नहीं है अपितु इन पाठ्यक्रमों में छात्र बड़ी फीस देकर प्रवेश इसी उद्देश्य से लेता है कि उसे या तो उच्च स्तरीय नौकरी चाहिये अथवा अपना उद्यम विकसित कर सके क्योंकि ज्ञान उपार्जन मात्र का उद्देश्य केवल रूढ़ीगत पाठ्यक्रमों में होता है।
संगोष्ठी में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त डाॅ0 डी0एन0 पाण्डेय, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, नोयडा, डाॅ0 एम0 वेणुगोपाल राव, डायरेक्टर, मोदी यूनिवर्सिटी आॅफ साईंस एण्ड टैक्नोलोजी, लक्ष्मणगढ़, डाॅ0 सपना राकेश, डायरेक्टर, आई0एम0एस0-यू0सी0, गाजियाबाद द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
श्रीराम संस्थानों के निदेशकगणों, शिक्षक सदस्यों, कर्मचारियों एवं संस्थान से जुड़े अन्य लोगों द्वारा डाॅ0 कुलश्रेष्ठ को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये संस्थापक चेयरमेंन को अपनी ओर से शुभकामनायें देते हुये कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज संस्था डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ के सफल मार्गदर्शन में नित नई ऊचाईयों को छू रही है। राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस पुरूस्कार से जनपद मुजफ्फरनगर गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि से शिक्षा गुरू से विख्यात डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हुई है। 
इस अवसर पर डाॅ0 आदित्य गौतम, डाॅ0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डाॅ0 पंकज गर्ग, डाॅ0 गिरेन्द्र गौतम, डाॅ0 आर0पी0सिंह, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 मनोज धीमान एवं डाॅ0 पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।


नगरपालिका चेयरमैन ने किया आरो मशीन का उदघाटन

मुजफ्फरनगर आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने 14 वित्त आयोग द्वारा लोहिया बाजार वार्ड नंबर 38 में ठंडे पानी की आरो मशीन का उद्घाटन किया लोहिया बाजार के व्यापारियों द्वारा हर्ष जताया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा इस तरह की मशीनें लगने से आने जाने वाले राहगीरों को एवं लोहिया बाजार के व्यापारियों को शुद्ध पानी मिल सकेगा आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा पानी भगवान का दिया गया हम लोगों को वह अनमोल तोहफा है इसके लिए भगवान का जितना चाहे शुक्र अदा करें कम है हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है पानी की बचत करें ताकि आने वाली जनरेशन को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े लोहिया बाजार के व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का फूल मालाओं से एवं पालिका अध्यक्ष जिंदाबाद के नारे लगाकर धन्यवाद किया गया इसके बाद पालिका अध्यक्ष नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज पहुंची वहां पर लगाए गए सीसी कैमरा का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए आने वाले एग्जाम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सीसी कैमरा की मदद से एग्जाम अच्छी तरह से संपन्न कराए और एग्जाम के समय है बच्चे पर नजर रखी जाए की बच्चा किसी तरह की कोई नकल तो नहीं कर रहे है इसके बाद पालिका अध्यक्ष शिव चौक पर लगाए गए ठंडे पानी की आरो मशीन पर पहुंची और वहां पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया संबंधित  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए की जैसे सफाई आज यहां की है रोज ऐसे ही रहनी चाहिए पानी की मशीन के पास नगरपालिका की मार्केट है जब दुकानदारों को सूचना मिली पालिका अध्यक्ष आई है वह लोग भी पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद करने के लिए वहां पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष द्वारा लगाई गई ठंडे पानी की आरो मशीन के लिए पालिकाध्यक्ष का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और वहां पर एक बेंच बनवाने के लिए कहा पालिका अध्यक्ष ने तुरंत संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया कि यहां पर एक बेंच बनवा दी जाए सभी नगरपालिका के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़े इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  सभासद अमित कुमार बॉबी पूनम शर्मा हनी पाल राहत सरफराज बड़े बाबू पूरन चंद लिपिक विजेंद्र सिंह विकास संजय  नगरपालिका के दुकानदार एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे


लूट के माल समेत चार शातिर दबोचे

मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 4 शातिरों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।
आज पत्रकार वार्ता में  एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना मन्सूरपुर पुलिस ने शाहपुर की ओर से आ रही स्कूटी व होण्डा अकोर्ड कार में सवार 04 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को बाद पुलिस कार्यवाही  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण रात्रि के समय जगह-जगह आराम हेतु खडे ट्रकों की बैट्रियां चोरी करना एवं लूट की घटना कारित करते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण पर करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में नवीन कुमार पुत्र नानकचन्द नि0 म0नं0 844 सैक्टर 09 पुराना विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद,   अमित शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम डूंगरा जाट थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर हाल पता अकबरपुर बहरामपुर गली नं0 6 बुद्ध विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद,  उदय सिंह उर्फ करन उर्फ लाला पुत्र प्रताप सिंह नि0 406 ग्रीन होटल के पास अपार्टमेन्ट ग्रीन बेल्ट ग्राम बहरामपुर थाना विजयनगर तथा  सचिन पुत्र जसवन्त नि0 म0नं0 242 गली नं0 2 गौशाला फाटक गऊपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद शामिल हैं।
उनके कब्जे से 2 तमंचा 03, जिन्दा कारतूस 01 खोका कारतूस 315 बोर,  2 चाकू, 4  फर्जी आधार कार्ड, 02 तार कटरव पाना चाबी,  6 मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद, छः बैटरी, 1 होण्डा अकोर्ड गाडी फर्जी नम्बर प्लेट तथा  1 स्कूटी एक्टिवा बरामद की है।


पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने आज भी कचहरी परिसर समेत शहर मेंकई स्थानों पर  जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।
कचहरी परिसर में एसपी सिटी तथा सिटी मजिस्टेªट और सीओ सिटी अभियान में जुटे। नई मंडी थाना क्षेत्र भोपा रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की गई।  सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और मंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी खुद मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने बैंको की सुरक्षा का भी  जायजा लिया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली।
दूसरी ओर थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मदनी चैक पर थाना प्रभारी हरशरण शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दर्जनों वाहनों की व्यक्तियों की तलाशी ली गई।


मंत्री संजीव बालियान की भी हुई कोर्ट परिसर में तलाशी

मुजफ्फरनगर। 2013 के दंगे में मंत्री संजीव बालियान व अन्य आरोपी एडीजे 4 की कोर्ट में पेश हुए। न्यायालय परिसर में घुसते समय पुलिस ने बाकायदा उनकी तलाशी ली।
 पेशी से पहले गेट पर मंत्री संजीव बालियान की पुलिसर्किर्मयों ने तलाशी ली।2013 के दंगे में कोर्ट में पेश हुए मंत्री संजीव बालियान साथ मे रही वकीलों की भारी मौजूदगी एडीजी कोर्ट में हड़ताल होने के बावजूद नही हो पाई सुनवाई अब अगली तारीख पर होगी। आज पूर्व प्रमुख विरेंद्र सिंह तथा शिवसेना नेता बिट्टू सिखेडा भी भडकाऊ भाषण के मामले को लेकर कोर्ट में पेश हुए। संप्रदायिक दंगे में 65 से ज्यादा लोगों की  मौत हुई थी। कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।


अवैध होर्डिंग और पाॅलीथिन के खिलाफ चला अभियान

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका की टीम के द्वारा पाॅलिथीन अभियान चलाकर 87 किलो पाॅलिथीन जब्त गई। इसके साथ ही शहर में लगे अवैध होर्डिंग पर अभियान चलाकर उनको हटाया गया। टीम में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र सिंह राठी, कर अधीक्षक आर डी पोरवाल, राजस्व निरीक्षक विजय कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उमाकांत शर्मा आदि व नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।


गंगनहर में एक और कार डूबने से हादसे में हरियाणा के एक युवक की मौत, दो बचे

मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार वाहनों के लिए गंग नहर पटरी मौत का मार्ग बन गई है। गुरुवार सुबह तेज गति से आ रही एक ब्रेजा कार पुरकाजी धमाल पुल के नजदीक गंग नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार हरियाणा निवासी चार युवक नहर में डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में डूबे लोगों की तलाश की। इस दौरान दो युवक तैरकर सुरक्षित बाहर आ सके। पुलिस के गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया। कार सवार चैथा युवक लापता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पलवल के निवासी 28 वर्षीय मोहित पुत्र अमरपाल निवासी फुलवाड़ी पलवल ,  तीस वर्षीय अनुज पुत्र राजेंद्र निवासी कुशलीपुर, 25 वर्षीय भरत पुत्र बाबूराम निवासी कुशलीपुर तथा 28 वर्षीय अनिल पुत्र विजयपाल निवासी बहरौला, पलवल बुधवार रात एक बजे में ब्रेजा कार द्वारा पलवल से घूमने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि कार भरत चला रहा था।  नहर पटरी पर तेज गति से चलते हुए पुरकाजी क्षेत्र में धमात पुल के पास कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। मोहित और अनुज किसी तरह बचकर बाहर आ गए जबकि भरत और अनिल गंग नहर में डूब गए। बचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुरकाजी पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकाला। पुलिस के प्रयास से अनिल का शव बरामद हो गया, जबकि भारत का पता नहीं चला। पीएसी के जवान गोताखोर उसकी तलाश में लगे हुए थे।  पुलिस ने चारों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।परिजन सूचना मिलते ही  घटनास्थल पहंुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



सीएए और एनआरसी पर केंद्रित है फिल्म मुद्दा

 मुजफ्फरनगर। हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री की क्षेत्रीय फिल्मों की कड़ी में   पश्चिम उत्तर प्रदेश में शूट फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली है और जो एनआरसी, एनपीआर, सीएए, ओसीआर जैसे मुद्दों के साथ तीन तलाक, दहेज, पानी की बर्बादी आदि विषयों को भी  जनता के सामने  लाने वाली है।
हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले उत्तर कुमार और देहाती फिल्मों की बड़ी स्टार कविता जोशी को लेकर निर्देशक दिनेश चैधरी ने एक फिल्म मुद्दा नाम से बनाई है। फिल्म की एडिटिंग हो चुकी है डबिंग जारी है और अगले कुछ दिनों में यह यूट्यूब पर राजलक्ष्मी चैनल तले प्रदर्शित हो जाएगी।  इससे पहले दिनेश चैधरी ने 2004 में धाकड़ छोरा फिल्म मात्र साढ़े चार लाख रुपये के बजट में बनाई थी जिसने लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपए का बिजनेस उस वक्त किया था।  मुद्दा नाम से बनी फिल्म भी एक तरह से  विकास की बहु  नाम की फिल्म का ही अगला पड़ाव है। इस फिल्म में भी अभिनेत्री कविता जोशी, किरण नामक पात्र का किरदार निभा रही है जो गांव में तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ गांव को तरक्की की राह पर ले जाने का प्रयास भी करती है। फिल्म में जहां तीन तलाक, दहेज, पानी की बर्बादी, पेड़ का कटान, वृक्षारोपण के साथ महिला को आगे कर चुनाव लड़ा खुद प्रधानी आदि करने वालों पर काफी तंज कसे गए है। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें एनआरसी, एनपीआर, सीएए, ओसीआर आदि कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। इस फिल्म में निर्देशक दिनेश चैधरी ने पात्र चयन में काफी सावधानी बरती है।
 अपने स्वार्थ, लाभ, नेताओ को खुश करने के लिए एक किरदार किस तरह अपने मजहब के लोगों को भड़काता है और किस तरह एक युवक के निकाह के टूटने को साजिश के तहत इतना बड़ा मुद्दा बना देता है कि क्षेत्र में दंगे के आसार बन जाते हैं। लोग एक दूसरे के खून के प्यासे होने लगते है। फिल्म एनआरसी आदि को लेकर उभर रहे कई सवालों का जवाब है।  फिल्म के कई डायलाॅग लोगो को झकझोर देंगे। फिल्म में पांच वक्त की नमाज अदा करने वाले एक अल्पसंख्यक जो व्यवस्था की लापरवाही, रिश्वतखोरी का शिकार बन अपना अमन चैन खो चुके है। उनके परिवार की वेदनाओं, परिस्थितियों को दिखाया गया। किस तरह उनके कांधे पर बंदूक रख कुछ ठेकेदार अपने मनसूबे पूर्ण करने का प्रयास करते है। फिल्म के कई डायलाॅग दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे।
उत्तर कुमार, कविता जोशी की एक्टिंग फिल्म की जान रहेगी। इस फिल्म की शूटिंग गजरौला क्षेत्र के मंडी धनोरा के पास स्थित बछरावां और सरकडा गांव में हुई है। फिल्म में लकी अली मेकअप मैन है।  कैमरामैन अंकित चैधरी, गिरीश गौतम है। फिल्म में उत्तर कुमार, कविता जोशी, विकास बालियान, मोनू धनकड़, दीपक भारद्वाज, संतोष जांगरा, उषा देवी, रामवीर तोमर, रीना, सुरजीत सिरोही, राजीव सिरोही, अमित भरु, अमित सहोटा, मुस्तकीम, देवराज, चमन सिंह आयशा खान, मोनू सहरावत, अभिषेक, प्रमोद कुमार, बिजेंद्र, विकास देवगन आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों, सियासी हलकों को भी बेसब्री से इंतजार है।
सफलता की गारंटी बन चुकी उत्तर कुमार और कविता जोशी की फिल्मों का दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि क्षेत्रों में खासा इंतजार रहता है। हाल फिलहाल यूट्यूब पर प्रदर्शित हो रही उत्तर कुमार की लगभग सभी फिल्में करोड़ो दर्शकों द्वारा देखी जाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल है। मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गजरौला देहाती फिल्म शूटिंग के गढ़ बन सकते है। अगर सरकार चाहे तो ये क्षेत्र माॅलीवुड फिल्म सेंटर बना इस क्षेत्र के युवाओं को फिल्म लाइन में आगे बढ़ने का मौका दिला सकते है। एक फिल्म ही एक वक्त में सैंकड़ो लोगो को काम देती है। कलाकार से ले तकनीशियन तक, निर्माता से निर्देशक तक फिल्म लाइन में काफी संभावनाएं है।


बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

जब पुलिस ने ली एसपी सिटी व सिटी मजिस्टे्रट की तलाशी

मुजफ्फरनगर।  अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज एसपी सिटी सतपाल ऑतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की मौजूदगी में कचहरी में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की जांच की गई। एसपी सिटी ने कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि बगैर चैकिंग के किसी भी व्यक्ति को कोटज़् परिसर में न जाने दिया जाए। कचहरी सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। देर रात जिले भर में भी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया।
 आज एसपी सिटी ने कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर उनकी गहन  तलाशी ली। इसके बाद पुलिस ने  कोर्ट परिसर व कचहरी में कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।  कचहरी सुरक्षा में फोर्स भी बढाया गया है। एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों को कोर्ट में आने वाले लोगों के सामान की तलाशी कराने के आदेश दिए है। 


अबोध के दुष्कर्मी को 25 साल की कैद

मुजफ्फरनगर।  थाना खतौली के ग्राम अहमदगढ़ में एक 5  वर्षीय  बालिका के साथ वलात्कार करने के आरोप में आरोपी रूपेशी को 25 वर्ष की सज़ा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 25 हज़ार रुपए पीडि़ता के परिजनों को दिए जाने के आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो अदालत एडीजे 8 संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पोक्सो दिनेश कुमार शर्मा ने पैरवी की। गत 11 अक्टूबर 2013 को घर के बाहर खेल रही बालिका के साथ गन्ने के खेत मे बलात्कार किया गया था।
दहेज हत्या के मामले में  उम्र कैद
गत 13 अक्टूबर 2012 को थाना कोतवाली के ग्राम सुजडू में दहेज हत्या के मामले में आरोपी नासिर को उम्र कैद व 50 हज़ार जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 25 हज़ार वादी बाबू को दिलाए जाने के आदेश हुए हैं। मामले की सुनवाई फास्ट टीक कोर्ट दो निशांत देव की कोर्ट में हुई। अभियोजन के अनुसार   हसरती पत्नी नासिर  की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। 
 
 बलात्कारी को कैद
गत 5 जनवरी2014 को एक युवती का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में  आरोपी नीटू को दस वर्ष की  सजा व 50 हज़ार का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से 25 हजार रुपए पीडि़त परिजन को दिलाने के आदेश हुए है मामले की सुनवाई फेस्ट ट्रैक कोर्ट एक के जज़़ अंकुर शर्मा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से  एडी जी सी ऋतु चौधरी ने पैरवी की ।


दस लाख के माल से भरा ट्रक बदमाशों ने लूटा

मुजफ्फरनग। शामली रोड पर लालूखेड़ी के पास कार सवार बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर करीब दस लाख के माल से भरा ट्रक लूट लिया। बदमाशों ने ड्राइवर का मोबाइल लूटकर उससे पीनना रजवाहे के पास फेंक दिया। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने रात्रि में काफी देर भागदौड़ की, लेकिन पुलिस ट्रक को बरामद नहीं कर सकी। 
पंजाब के जिला पटियाला का निवासी निवासी ट्रक ड्राइवर मीहा सिंह मंगलवार रात 11 बजे अपने ट्रक में टेपला पंजाब से लगभग 10 लाख का परचून का सामान भरकर बरेली के लिए चला था। ट्रक तितावी थाना क्षेत्र के गांव लालूखेड़ी के पास फौजी ढाबे के पास सुबह 4 बजे पहुंचा। वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर रहा था। अचानक सफेद रंग की कार सवार चार बदमाशों उसे तमंचों की नोंक पर ट्रक से नीचे उतार लिया। बदमाशों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया। उनके दूसरे साथी  ट्रक लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से उसका मोबाइल भी लूट लिया। बदमाश उसे पीनना के पास रजवाहे पर फेंककर फरार हो गए। किसी तरह से ड्राइवर ने बंधनमुक्त होकर तितावी थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की जानकारी दी। परचून से भरे ट्रक की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रात्रि में बदमाशों की तलाश में दौड़ भाग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।  


चढऩा था घोड़ी पहुंच गया हवालात

मुजफ्फरनगर।  एक युवक को घोडी चढने से पहले ही पुलिस के हाथों थाने की हवा खानी पड़ी। कथित पत्नी और  प्रेमिका की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने उसे घोडी चढऩे से पहले ही हिरासत में ले लिया। 
सूत्रों के अनुसार चरथावल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक मोहित दिल्ली नोएडा में नौकरी करता है। बताया गया है कि वहां किसी लड़की से उसे प्रेम हो गया। कथित तौर पर उसने युवती से शादी भी कर ली। इस बीच युवक के परिजनों ने उसका रिश्ता हरियाणा में तय कर दिया। उसकी शादी 12 फरवरी को होनी तय हुई थी। आज युवक की हरियाणा बारात जानी थी। जैसे ही युवक की प्रेमिका को पता चला कि मोहित दूसरी लड़की से शादी कर रहा है तो वह  पुलिस लेकर उसके गांव पहुंच गयी और युवक पर धोखाधड़ी से शादी का आरोप लगाया। इस मामले में समझौते के प्रयास भी किये गए, लेकिन समझौता न होने पर प्रेमिका ने युवक के खिलाफ नोएडा में एक होटल में रखकर रेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। नोएडा पुलिस युवक को हिरासत में लेकर बिरालसी चौकी ले आई। बाद में पुलिस उसे अपने साथ पकड़कर नोएडा ले गई।  थानाध्यक्ष सूबे का कहना है कि नोएडा सेक्टर 58 पुलिस युवक को अपने साथ ले गयी है उसके खिलाफ वहां 376 का मुकदमा दर्ज है।  शादी का मामला उनके संज्ञान में नहीं है।


प्रतिभा खोज में बेटियों का जलवा

मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ- बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के लिए एक “प्रतिभा खोज“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज सरस्वती इण्टर काॅलेज, जानसठ में योजना के अन्तर्गत दूसरा सेमीफाइनल कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विकास खण्ड खतौली, मोरना एवं जानसठ से पूर्व में लिये गये ओडिशन में चयनित बालिकाओ का पुनः ओडिशन लिया गया। कार्यक्रम में 70 बालिकाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें से 20 बालिकाओ को फाइनल कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया। बालिकाओं में विद्यमान प्रतिभाओं की खोज के लिए 10 जनवरी, 2020 से विकास खण्डवार आॅडिशन लिये गये थे। कार्यक्रम में बालिकाओ ने नृत्य, सिंगिंग, नाटक, पेंटिंग, मेंहदी, अभिनय, समूह गायन इत्यादि की प्रस्तुति की। फाइनल राउण्ड अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मार्च, 2020 में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु बालिका की आयु 05 वर्ष से कम न हो तथा 18 वर्ष से अधिक न हो। कार्यक्रम में ऐसी सभी प्रतिभाएं सम्मिलित की गयी है, जिनका मंच पर दिखाया जाना संभव हो। 
   बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान में भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (CSR) 889 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
  प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत अगला सेमीफाइनल कार्यक्रम  15 फरवरी को मुजफ्फरनगर के Radio SD कैम्पस, मण्डी रोड में आयोजित होगा, जिसमें विकास खण्ड मुजफ्फरनगर, पुरकाजी एवं चरथावल से पूर्व में लिये गये ओडिशन में चयनित बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम प्रातः 10ः30 से प्रारम्भ होगा।


वलेंटाइन डे पर नो बद्तमीजी

मुज़फ्फरनगर । क्रांति शिव सेना ने आज पूर्व घोषणा के के अनुसार नगर के अनेक रेस्टोरेंट व होटल संचालको से पत्र देकर आग्रह किया कि वे वेलेंटाइन डे के नाम पर अपने संस्थानों पर कोई अश्लीलता न होने दे । क्रांति शिव सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के आह्वान पर आज  नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में क्रांति शिव सेना का एक दस्ता नगर के अनेक रेस्टोरेंट व होटल संचालको से मिला व उन्हें पत्र देकर आग्रह किया कि वेलेन्टाइन डे की आड़ में अपने यहाँ आपत्तिजनक प्रेमी जोड़ों को न बैठने दे व कोई भी अश्लीलता ने होने दे आज कई रेस्टोरेंट में कुछ युवक युवती आपत्ति जनक स्थिति में बैठे मिले तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कि दोबारा ऐसी गलती करने पर पुलिस के हवाले कर दिए जाओगे , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि हम प्यार करने वालो के विरोधी नही है पर वेलेन्टाइन डे के नाम पर अश्लीलता व छेड़खानी बर्दाश्त नही की जायेगी उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग करी की एन्टी रोमियो दल को एक्टिव करके  वेलेन्टाइन डे के नाम पर होने वाली अश्लीलता,छेड़खानी व लव जिहाद को रोका जाए पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर क्रांति शिव सैनिक अपने स्टाइल से काम करेंगे / इस अवसर पर :- देवेन्द्र चौहान,  वैभव यादव, एडवोकेट, अनुज चौधरी ,आशीष मिश्रा, बंटी चौधरी, उज्ज्वल पंडित, ललित रोहिला, कमलदीप, शैलेन्द्र शर्मा, अखिलेश मिश्रा, अखिलेश पूरी, जोनी पंडित, प्रदीप जैन, ओंकार पंडित ,मंगत राम, अमित कश्यप, सचिन पासी आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे


धूमधाम से मना अनस नसीर इंटर कॉलिज का वार्षिकोत्सव  शादाब मिस्टर व इकरा बने मिस फ्रेशर

 


मुज़फ्फरनगर। कृष्णा पुरी स्थित अनस नसीर इंटर कॉलिज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलिज के छात्र छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। यहां बालिकाओं ने फैशन शो का भी आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलिज के प्रबंधक हाजी जमीर अहमद ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय का वातावरण एवं टीचर्स की मेहनत के चलते विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है। यहां विद्यालय के गत वर्ष के मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी ज़िया सिद्दीकी ने कहा कि आज के दौर में बच्चो को तालीम की लाया जाए, बिना शिक्षा के बच्चो का भविष्य अधूरा है। उन्होंने कहा कि अनस नसीर इंटर कॉलिज जैसी संस्थाओं की वजह से घर घर मे शिक्षा का प्रकाश फैल रहा है। यहां मिस्टर फ्रैशर शादाब व मिस फ्रैशर इकरा रहे। जजेस की भूमिका बिनिश, चमन व राजीव राणा रहे। यहाँ अर्शी,राबिया,शुमाइला, शबनूर, सालेहा, कशिश, बुशरा,माहींन, लाइबा, अनम, सबा, मंतशा,अलीशा,सानिया,तानिया, हुमैरा,शादाब,कैफ,समीर,
मुजययना, गुलफिशा,आयशा,गुड़िया,गुलनाज, मुस्कान,नाजमीन व सादिया के प्रॉग्राम सराहे गए। यहां कॉलिज के प्रबंधक हाजी ज़मीर अहमद, प्रिंसिपल नेहा नसीर, शमा सिद्दीकी, गुलफ़ाम अहमद राजीव राणा, अनस नसीर,शादा नसीर,शुमाइला,शीबा, गुलाफ्शां, अलीना, ईशा, मीनू,रुबीना,मिथलेश,विपिन,मोनिका व अन्नपूर्णा आदि मौजूद रहे।


एसडी काॅलेज आॅफ लाॅ में स्पोर्टस मीट प्रारंभ

मुजफ्फरनगर।  एसडी कॉलेज ग्रुप के लॉ कॉलेज में आज स्पोर्ट्स 2020 का शुभारंभ फीता काटकर प्रिंसिपल आलोक गुप्ता ने किया। ये स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम 4 दिन तक चलेगा। स्पोर्ट्स में तरह तरह के खेल छात्र व छात्राओ द्वारा किये जायेंगे, जिसका 4 दिन बाद समापन होगा। अंतिम दिन बाद विजेताओं को चयन करके ट्रॉफी प्रदान कि जाएगी। आज स्पोर्ट्स मीट पर प्रिंसिपल आलोक गुप्ता, प्रिंसीपल सचिन गोयल ,प्रिंसिपल डॉ रेणु व कॉलेज मीडिया प्रभारी देवेश कुमार मोजूद रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...