मुज़फ्फरनगर। कृष्णा पुरी स्थित अनस नसीर इंटर कॉलिज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलिज के छात्र छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। यहां बालिकाओं ने फैशन शो का भी आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलिज के प्रबंधक हाजी जमीर अहमद ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय का वातावरण एवं टीचर्स की मेहनत के चलते विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है। यहां विद्यालय के गत वर्ष के मेधावी छात्रो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी ज़िया सिद्दीकी ने कहा कि आज के दौर में बच्चो को तालीम की लाया जाए, बिना शिक्षा के बच्चो का भविष्य अधूरा है। उन्होंने कहा कि अनस नसीर इंटर कॉलिज जैसी संस्थाओं की वजह से घर घर मे शिक्षा का प्रकाश फैल रहा है। यहां मिस्टर फ्रैशर शादाब व मिस फ्रैशर इकरा रहे। जजेस की भूमिका बिनिश, चमन व राजीव राणा रहे। यहाँ अर्शी,राबिया,शुमाइला, शबनूर, सालेहा, कशिश, बुशरा,माहींन, लाइबा, अनम, सबा, मंतशा,अलीशा,सानिया,तानिया, हुमैरा,शादाब,कैफ,समीर,
मुजययना, गुलफिशा,आयशा,गुड़िया,गुलनाज, मुस्कान,नाजमीन व सादिया के प्रॉग्राम सराहे गए। यहां कॉलिज के प्रबंधक हाजी ज़मीर अहमद, प्रिंसिपल नेहा नसीर, शमा सिद्दीकी, गुलफ़ाम अहमद राजीव राणा, अनस नसीर,शादा नसीर,शुमाइला,शीबा, गुलाफ्शां, अलीना, ईशा, मीनू,रुबीना,मिथलेश,विपिन,मोनिका व अन्नपूर्णा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें