मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार वाहनों के लिए गंग नहर पटरी मौत का मार्ग बन गई है। गुरुवार सुबह तेज गति से आ रही एक ब्रेजा कार पुरकाजी धमाल पुल के नजदीक गंग नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार हरियाणा निवासी चार युवक नहर में डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में डूबे लोगों की तलाश की। इस दौरान दो युवक तैरकर सुरक्षित बाहर आ सके। पुलिस के गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया। कार सवार चैथा युवक लापता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पलवल के निवासी 28 वर्षीय मोहित पुत्र अमरपाल निवासी फुलवाड़ी पलवल , तीस वर्षीय अनुज पुत्र राजेंद्र निवासी कुशलीपुर, 25 वर्षीय भरत पुत्र बाबूराम निवासी कुशलीपुर तथा 28 वर्षीय अनिल पुत्र विजयपाल निवासी बहरौला, पलवल बुधवार रात एक बजे में ब्रेजा कार द्वारा पलवल से घूमने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि कार भरत चला रहा था। नहर पटरी पर तेज गति से चलते हुए पुरकाजी क्षेत्र में धमात पुल के पास कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। मोहित और अनुज किसी तरह बचकर बाहर आ गए जबकि भरत और अनिल गंग नहर में डूब गए। बचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुरकाजी पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकाला। पुलिस के प्रयास से अनिल का शव बरामद हो गया, जबकि भारत का पता नहीं चला। पीएसी के जवान गोताखोर उसकी तलाश में लगे हुए थे। पुलिस ने चारों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल पहंुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020
गंगनहर में एक और कार डूबने से हादसे में हरियाणा के एक युवक की मौत, दो बचे
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें