गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

डॉ कुल्श्रेश्ठ को मिला बड़ा अवार्ड

मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमेंन डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ को ‘‘एक्जम्पलेरी लीडर इन एजूकेशन इन इंडिया’’ अवार्ड से सम्मानित किया। 


बाद (गुजरात) स्थित होटल प्राइड प्लाजा इंटरलेशनल, बोडकदेव में आयोजित 8वें नेशनल एजूकेशन एक्सीलेंस सम्मिट एवं तीसरे एशिया पैसिफिक एजूकेशन एण्ड टैक्नोलोजी अवार्डस 2020 कार्यक्रम में श्रीराम गुु्रप आॅफ काॅलेजेज के संस्थापक चेयरमेंन डाॅ0 सुभाष चन्द्र कुलश्रेष्ठ को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिये ‘‘एक्जम्पलेरी लीडर इन एजूकेशन इन इंडिया’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ को यह अवार्ड श्री धवल रावल, प्रेजीडेंट, एसोचैम गुजरात, डाॅ0 पी0 मन्नार जवाहर, कुलपति, टैक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर,  श्री जितेन्द्र दास, डायरेक्टर, फोर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली एवं श्री भूपेन्द्र पटेल विधायक के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। 
अहमदाबाद (गुजरात) स्थित होटल प्राइड प्लाजा इंटरनेशनल, बोडकदेव में एसोचैम, एजूकेशन पोस्ट एवं नाॅलेज चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे एशिया पैसिफिक एजूकेशन एण्ड टैक्नोलोजी अवार्डस 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवार्ड्स कार्यक्रम में ‘‘इंडस्ट्री 4.0: द न्यू चैलेंज फाॅर यूनिवर्सिटी करीकूलम’’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
सर्वप्रथम सम्मिट में पधारे डाॅ0 जितेन्द्र दास डायरेक्टर, फोर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली एवं श्री अरविन्द पासे, एडिटर-एजूकेशन पोस्ट आदि अतिथिगणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अवार्ड्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमेंन डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ को ‘‘एक्जम्पलेरी लीडर इन एजूकेशन इन इंडिया’’ अवार्ड प्रदान किया गया। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ को यह अवार्ड श्री धवल रावल, प्रेजीडेंट, एसोचैम गुजरात, डाॅ0 पी0 मन्नार जवाहर, कुलपति, टैक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर, श्री जितेन्द्र दास, डायरेक्टर, फोर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली एवं श्री भूपेन्द्र पटेल विधायक के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
अवार्ड्स कार्यक्रम के उपरान्त ‘‘इंडस्ट्री 4.0: द न्यू चैलेंज फाॅर यूनिवर्सिटी करीकूलम’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित वक्ताओं एवं अतिथिगणों ने अपने विचार व्यक्त किये। टैक्नोलाॅजी यूनिवर्सिटी, कोयम्बटूर के कुलपति डाॅ0 पी0 मन्नार जवाहर ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त रखते हुये कहा कि इंडस्ट्री के क्षेत्र में चैथी क्रान्ति आने वाली है परन्तु शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों की संरचना उद्योग जगत की मांग के अनुरूप नहीं है। इस कारण भारतीय पद्धति से औद्योगिक विकास न होकर विदेशी निवेश पर आधारित औद्योगिक विकास हो रहा है। उन्होंने संगोष्ठी में आंकड़े प्रस्तुत कर यह बताने का प्रयास किया कि विश्व के जिन देशों में शिक्षा पद्धति एवं औद्योगिक विकास के मध्य समन्वय पाया जाता है, उन्हीं में समुचित विकास स्तर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर विश्व के बदलते शिक्षा परिदृश्य पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई। अडानी इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फ्रास्ट्रक्चर, अहमदाबाद के प्रोफेसर डाॅ0 कमल किशोर शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा की बढ़ती आॅनलाईन प्रवृत्ति, नये-नये सोफ्टवेयर एवं एप्लीकेशन्स विकसित होने से सदियों पुरानी क्लासरूम व्यवस्था विलुप्त होती दिख रही है, जिस पर गहन मंथन की आवश्यकता है। संगोष्ठी के दौरान शिक्षा पद्धति में नई तकनीकियों जैसे फ्लिप क्लासेस, होम एक्जामिनेशन, टीम टीचिंग, आॅनलाईन लर्निंग आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर आई0सी0एफ0ए0आई0 विश्वविद्यालय, देहरादून के वाईस चांसलर डाॅ0 मुड्डू विनय ने शिक्षा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुये बताया कि वर्तमान व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य मात्र ज्ञान अर्जन करना नहीं है अपितु इन पाठ्यक्रमों में छात्र बड़ी फीस देकर प्रवेश इसी उद्देश्य से लेता है कि उसे या तो उच्च स्तरीय नौकरी चाहिये अथवा अपना उद्यम विकसित कर सके क्योंकि ज्ञान उपार्जन मात्र का उद्देश्य केवल रूढ़ीगत पाठ्यक्रमों में होता है।
संगोष्ठी में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त डाॅ0 डी0एन0 पाण्डेय, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, नोयडा, डाॅ0 एम0 वेणुगोपाल राव, डायरेक्टर, मोदी यूनिवर्सिटी आॅफ साईंस एण्ड टैक्नोलोजी, लक्ष्मणगढ़, डाॅ0 सपना राकेश, डायरेक्टर, आई0एम0एस0-यू0सी0, गाजियाबाद द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
श्रीराम संस्थानों के निदेशकगणों, शिक्षक सदस्यों, कर्मचारियों एवं संस्थान से जुड़े अन्य लोगों द्वारा डाॅ0 कुलश्रेष्ठ को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये संस्थापक चेयरमेंन को अपनी ओर से शुभकामनायें देते हुये कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज संस्था डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ के सफल मार्गदर्शन में नित नई ऊचाईयों को छू रही है। राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस पुरूस्कार से जनपद मुजफ्फरनगर गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि से शिक्षा गुरू से विख्यात डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हुई है। 
इस अवसर पर डाॅ0 आदित्य गौतम, डाॅ0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डाॅ0 पंकज गर्ग, डाॅ0 गिरेन्द्र गौतम, डाॅ0 आर0पी0सिंह, डाॅ0 अश्वनी, डाॅ0 मनोज धीमान एवं डाॅ0 पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...